16/10/2025
आयुष लोहारूका के शानदार दोहरे शतक (226 रन) की बदौलत बिहार ने अरुणाचल प्रदेश पर 343 रनों की बढ़त बनाई।
पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अरुणाचल की टीम पहली पारी में 105 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बिहार ने 542 रन बनाए।
आयुष के अलावा साकिबूल गनी (59), सचिन सिंह (75) और बीपीन सौरभ (52) ने भी अहम योगदान दिया।
दूसरी पारी में अरुणाचल ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 94 रन बनाए।
बिहार की ओर से साकिब हुसैन और हिमांशु सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
अब बिहार पूरी तरह हावी नजर आ रहा है।