
01/07/2025
दरभंगा: रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर, NH-27 पर शाहपुर के पास सुबह 5 बजे हुआ हादसा
दरभंगा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (NH-27) पर शाहपुर के पास आज सुबह लगभग 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई—उसके परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन RTO कार्यालय का था और यह घटना चेकिंग के दौरान हुई। हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में चल रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।