jiyo devi siyag

  • Home
  • jiyo devi siyag
Good night all friends to you आप सभी को शुभ रात्रि 🙏🙏
18/12/2025

Good night all friends to you
आप सभी को शुभ रात्रि 🙏🙏

राजस्थान : अय्याशी का अड्डा बना हुआ था ये होटल, चल रही थी ‘खास पार्टी’, अंदर थे 8 युवतियां और 31 युवक, अचानक पुरी जानकार...
18/12/2025

राजस्थान : अय्याशी का अड्डा बना हुआ था ये होटल, चल रही थी ‘खास पार्टी’, अंदर थे 8 युवतियां और 31 युवक, अचानक पुरी जानकारी कमेंट बॉक्स में 👇👇

Rajasthan: अय्याशी का अड्डा बना हुआ था ये होटल, चल रही थी ‘खास पार्टी’, अंदर थे 8 युवतियां और 31 युवक, अचानक…
Udaipur Police Raid: पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और दो फोर व्हीलर गाड़ियां भी जब्त की हैं। इस काले धंधे को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने होटल के दो संचालक को भी अरेस्ट किया है।

Rajasthan News: राजस्थान के सबसे फेमस शहरों में शामिल उदयपुर में पुलिस ने बड़ी रेड की है। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में पुलिस ने रेड की है और वहां से बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है। इस रेड में 31 युवक और 8 युवतियों को अरेस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतर एमपी के रहने वाले हैं और राजस्थान में अय्याशी करने के लिए आए थे। पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में जानकारी दी है। माना जा रहा है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सैक्स रैकेट पकड़ने का यह उदयपुर में पहला मामला है। होटल सायरा थाना इलाके में स्थित एक गांव में बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे गिर्वा डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया कि मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। कई बार स्थानीय लोगों ने भी जानकारी दी। सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस के सहयोग से एक टीम बनाई गई और बिना मौका दिए होटल को चारों तरफ से घेर लिया गया। जब पुलिस कमरों के अंदर दाखिल हुई, तो वहां 31 युवक और 8 युवतियां आपत्तिजनक और संदिग्ध हालत में मिले।

पुलिस की शुरुआती जांच में जो खुलासा हुआ है वह चौंकाने वाला है। पकड़े गए सभी 39 युवक-युवतियां मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और दो फोर व्हीलर गाड़ियां भी जब्त की हैं। इस काले धंधे को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने होटल के दो संचालक को भी अरेस्ट किया है

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया कि गुरुवार को इस पूरे नेक्सस का विस्तृत खुलासा किया जाएगा कि ये युवतियां कहां से लाई गई थीं और होटल में यह खेल कब से चल रहा था, इस बारे में भी जांच कर रहे हैं।

40000 सैलरी महीने की 5 करोड़ का बंगला बर्खास्त सिपाही के घर ईडी का छापा 🚨💰यूपीः कफ सिरप के अवैध कारोबार में अहम भूमिका40...
18/12/2025

40000 सैलरी महीने की 5 करोड़ का बंगला बर्खास्त सिपाही के घर ईडी का छापा 🚨💰

यूपीः कफ सिरप के अवैध कारोबार में अहम भूमिका

40 हजार सैलरी, 5 करोड़ का बंगला, बर्खास्त सिपाही के घर ईडी का छापा
लखनऊ
कफ सिरप के अवैध कारोबार की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के आलीशान बंगले पर छापा मारा। यह बंगला लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के पास अहिमामऊ इलाके में 7 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसकी निर्माण लागत करीब 5 करोड़ रुपए है। इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है।

ईडी की टीम बंगले में करीब पांच घंटे तक रही। इस दौरान मकान की कीमत और निर्माण लागत का आकलन किया गया।

बर्खास्त सिपाही का आलीशान बंगला।

बंगले से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। यूपी एसटीएफ ने 2 दिसंबर को आलोक को उसके घर के पास

से गिरफ्तार किया था। वह कोडीन सिरप के अवैध नेटवर्क का हिस्सा था और यूपी व झारखंड में दो थोक दवा यूनिट्स चला रहा था।

🏠
#लखनऊ

घर चलाने के लिए स्कूल में करती थी नौकरी..पति को हुआ चरित्र पर शक, तो मिली दर्द&नाक मौ*त... पढ़िए पूरी खबर कमेंट बॉक्स मे...
18/12/2025

घर चलाने के लिए स्कूल में करती थी नौकरी..पति को हुआ चरित्र पर शक, तो मिली दर्द&नाक मौ*त... पढ़िए पूरी खबर कमेंट बॉक्स में 👇👇

हाथ-पैरों की नसें खराब होने पर प्राइवेट पार्ट पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे युवा, आधा दर्जन की हो चुकी है मौ*तमौ*त के इंजेक...
18/12/2025

हाथ-पैरों की नसें खराब होने पर प्राइवेट पार्ट पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे युवा, आधा दर्जन की हो चुकी है मौ*त

मौ*त के इंजेक्शन...
गुहला के बाद कलायत में बढ़ रहा है नशा, इंजेक्शन की ओवरडोज में दम तोड़ रहे युवा, चोरी की वारदातों को देते हैं अंजाम
हाथ-पैरों की नसें खराब होने पर प्राइवेट पार्ट पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे युवा, आधा दर्जन की हो चुकी है मौत
नशेड़ी नशा पूर्ति के लिए अपने घर का सामान तक भी बेच रहे
कुलदीप परमार | कलायत
कांपते हाथ, डगमगाते पांव और कुछ महीने बाद सुनसान जगह पर औंधे मुंह पड़ा मिलता है शव. आजकल ये हालात कलायत क्षेत्र के हो गए हैं. पंजाब से सटे गुहला के बाद कृषि प्रधान इस एरिया को नशा पूरी तरह अपने आगोश में ले चुका है. युवाओं को न अपनी चिंता है और न परिवार को फिक्र. कांपते हाथों के साथ खुद को नशे के इंजेक्शन लगाकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने में लगे हैं. हाथ-पैरों की नसें खत्म हो जाए तो प्राइवेट पार्ट पर इंजेक्शन लगाते हैं.
कुछ महीने या साल नशा करने के बाद ओवरडोज में दम तोड़ देते हैं. बीते कुछ महीने में ही कलायत, शिमला, चौशाला के आधा दर्जन युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है. ज्यादातर के शव झाड़ियों के पास या सुनसान जगहों पर पड़े मिले. क्योंकि नशे की लत में फंसे युवा सुनसान जगहों पर जाकर इंजेक्शन लगाते हैं और ओवरडोज से वहीं दम तोड़ देते हैं. एक दिन पहले ही कलायत के सूखे तालाब में युवक का शव मिला, जिसकी नशे की ओवरडोज से ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम करके विसरा लैब में भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.
हे पुलिस ! कब तक ढकते रहेंगे ये कफन... अब तो नशे को रोको
कलायत में नशे से युवक की ओवरडोज के बाद कपड़े से ढका शव. फाइल फोटो
कुछ महीने से बढ़ा सूखे नशे का चलन, युवाओं की संख्या ज्यादा
पिछले कुछ महीनों में कलायत व ग्रामीण क्षेत्र में नशे का प्रचलन खतरनाक ढंग से बढ़ा है. झाड़ियों और खाली सुनसान जगह में प्रतिदिन युवा टोलियों में बैठकर नशा करते हैं. जो युवा नशे के आदी हो चुके हैं, उनमें 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. यह वे युवा हैं जो दोस्ती या स्टेटस सिंबल के कारण नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. युवा शारीरिक रूप से बीमार हो रहे हैं, वहीं अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं. जो युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, वे नशा पूर्ति के लिए घर का सामान को अंजाम दे रहे हैं. नशेड़ियों द्वारा सामान बेचने वालों में सोने चांदी, पीतल के बर्तन, धार्मिक स्थलों का अपना पुराना निशान व समाज में शरीर आत्मा दान आदि संवेदनशील मामलों पर भी चोरी हो चुकी है. बीते सप्ताह खबर की सूचना से पहले कलायत शहर आरपीएफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनसे ये कुछ नशे के आदी हैं. नशेड़ी नशा पूर्ति के लिए अपने घर का सामान तक भी बेच देते हैं.
पंजाबी कलायत पहुंच रहा नशा, शिकायत पर नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय निवासी कुलदीप राणा, शिवनारायण ने बताया कि नगर कलायत के यहां 2 मैरिज महलों में नशा माफिया लंबे समय से सक्रिय है, जो पंजाब क्षेत्र से तस्करी कर यहां युवाओं को सरेआम नशे की सप्लाई बेच रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार उनकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थानीय पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. उन्होंने बताया कि नगर में नशेड़ियों ने निर्जन/सुनसान परशुराम स्कूल रोड, सदपुरा रोड के नजदीक तालाब की जगह, श्मशान घाट के नजदीक, श्री कपिल मुनि कीर्तन के नजदीक पार्क को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया हुआ है. अक्सर लोगों यहां नशा करते नहीं हैं और यहां नशे के इंजेक्शन खाली रैपर, सिरिंज, शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी हैं.
पुलिस द्वारा लगभग नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के लिए एक संवाद गोष्ठी कैंप कर ली गई है. जहां-जहां नशे की बिक्री की संभावना है. वहां गश्त बढ़ाने के साथ-साथ टीम द्वारा नजर रखी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति आसपास नशे की सप्लाई बेच रहा है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.
जय भगवान, एसएचओ थाना कलायत.

फ़िल्म, धुरंधर को खाड़ी देशों में बैन कर दिया है। इस फ़िल्म में पाकिस्तान, प्रेम को ना दिखाने के कारण खाड़ी देशों ने बैन...
18/12/2025

फ़िल्म, धुरंधर को खाड़ी देशों में बैन कर दिया है। इस फ़िल्म में पाकिस्तान, प्रेम को ना दिखाने के कारण खाड़ी देशों ने बैन किया है।

फ़िल्म धुरंधर को खाड़ी देशों में बैन कर दिया है। इस फ़िल्म में पाकिस्तान प्रेम को ना दिखाने के कारण खाड़ी देशों ने बैन किया है।

जनरल डब्बे में नोटों से भरा बैग लिए बैठा था यात्री, दरोगा ने पूछा तो बनाई कहानी, गिनती हुई आगे की खबर कमेंट बॉक्स में 👇👇...
18/12/2025

जनरल डब्बे में नोटों से भरा बैग लिए बैठा था यात्री, दरोगा ने पूछा तो बनाई कहानी, गिनती हुई आगे की खबर कमेंट बॉक्स में 👇👇

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली नेताजी एक्सप्रेस में वेंडरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान आरपीएफ को एक यात्री के पास से 38.20 लाख रुपये के नोटों से भरा बैग मिला। इतनी बड़ी रकम के बारे में जब यात्री से पूछा गया और इससे जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद आरपीएफ ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी। अब आयकर विभाग की टीम ने रकम को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दोगलापन किसे कहते हैं उदाहरण के तौर पर समझ लीजिए जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक महिला का घूंघट हटाया गय...
18/12/2025

दोगलापन किसे कहते हैं उदाहरण के तौर पर समझ लीजिए
जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक महिला का घूंघट हटाया गया तब किसी को कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का था और महिला हिंदू थी
अब बिहार के मुख्यमंत्री ने एक महिला का हिजाब हटाया तो संपूर्ण विपक्ष के साथ अनेक लोगों को तकलीफ़ हो गयी क्योंकि यहां मुख्यमंत्री कांग्रेस का नहीं था और महिला मुस्लिम थी
दोनों मामले बिल्कुल एक जैसे ही है फर्क इतना है कि जिस महिला का घूंघट राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उतारा वो कोई सरकारी कर्मचारी नहीं थी जबकि बिहार में जिस महिला का हिजाब मुख्यमंत्री ने उतारा वो महिला एक सरकारी कर्मचारी डाक्टर थी
अगर नीतीश कुमार गलत है तो अशोक गहलोत उससे बड़ा गुनेहगार है और अगर अशोक गहलोत बेकसूर हैं तो नीतीश कुमार गुनेहगार कैसे हो सकता....?? है
किसी महाशय के पास जवाब
क्या देश में अलग अलग धर्म के लिए अलग-अलग कानून है

🎉 मैंने इस हफ़्ते फ़ैन फ़ेवरेट बैज हासिल किया है, जो यह बताता है कि मैंने अपने फ़ैन्स के साथ लागातार सार्थक बातचीत की है...
17/12/2025

🎉 मैंने इस हफ़्ते फ़ैन फ़ेवरेट बैज हासिल किया है, जो यह बताता है कि मैंने अपने फ़ैन्स के साथ लागातार सार्थक बातचीत की है और यूनीक और जुड़ाव महसूस कराने वाला कंटेंट शेयर किया है!

बहुत दुःखद हादसा 13 लोगों की मौ*त 😭😭😭😭यमुना एक्सप्रेसवे हा दसाः बस का शीशा तोड़कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला, मगर खुद न...
17/12/2025

बहुत दुःखद हादसा 13 लोगों की मौ*त 😭😭😭😭यमुना एक्सप्रेसवे हा दसाः बस का शीशा तोड़कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला, मगर खुद नहीं निकल पाई 😭😭😭😭

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण एक भयानक सड़क हा•दसा हुआ। इस हा•दसे में सात बसें और तीन कारें एक के बाद एक टकरा गईं, जिससे वाहनों में भीषण आग लग गई। अब तक इस हादसे में 13 लोगों की मौ•त हो चुकी है और 96 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हा•दसे में एक मां ने अपने दोनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन खुद की जान नहीं बचा सकी। हमीरपुर राठ की रहने वाली 42 साल की पार्वती अपने दो बच्चों प्राची और शनि के साथ नोएडा से अपने पति गोविंद के पास लौट रही थी। अचानक बस टकरा गई और उसमें तेजी से आग लग गई। पार्वती ने बिना कुछ सोचे अपने दोनों बच्चों को बस का कांच तोड़कर बाहर निकाल लिया, लेकिन वह खुद नहीं निकल पाई।

😭😭😭😭बाड़मेर जिले के नांद गांव में एक विवाहित की संदिग्ध मौ!त होने का मामला सामने आया है, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगा...
17/12/2025

😭😭😭😭बाड़मेर जिले के नांद गांव में एक विवाहित की संदिग्ध मौ!त होने का मामला सामने आया है, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया ह!त्या का आरोप, मंजू को शादी के बाद परेशान करने की बात सामने आई है उनके भाई ने बताया है कि मंजू को मा*र*क*र लटकाया गया है, यह सिर्फ फां*सी का रूप दिया जा रहा है ह*त्या उनके ही स*सुराल वालों ने की है

आदित्य,धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स, ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।रणवीर सिंह, की इस फिल्म ने न सिर्फ र...
17/12/2025

आदित्य,धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स, ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
रणवीर सिंह, की इस फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, बल्कि दर्शकों, को कहानी से गहराई, से जोड़ा, भी। फिल्म की वजह से पाकिस्तान से जुड़े कई नाम और जगहें चर्चा में आ गईं—चाहे वह गैंगस्टर रहमान डकैत हो, पुलिस अफसर चौधरी, असलम हों या ल्यारी इलाका।

लेकिन, इस फिल्म का एक ऐसा, पहलू भी है, जिस पर कम ध्यान दिया गया— फिल्म का टाइटल: ‘धुरंधर’।

◆ विवाद से आगे, असल मायने,

फिल्म की रिलीज़, से पहले सोशल मीडिया, पर यह दावा किया गया कि ‘धुरंधर’ शहीद मेजर मोहित, शर्मा के जीवन से प्रेरित है।

मामला, कोर्ट तक पहुंचा, जहां यह स्पष्ट कर दिया गया कि फिल्म का सीधा संबंध मेजर मोहित शर्मा से नहीं है।

फिर भी एक सच्चाई अपनी जगह कायम है—
अगर असल जिंदगी में किसी पर ‘धुरंधर’ शब्द सबसे ज्यादा फिट बैठता है, तो वे मेजर मोहित शर्मा ही थे।

रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर धुरंधर निभाया,
लेकिन असली जिंदगी में इस नाम को जीने वाले
मेजर मोहित शर्मा थे— जिनकी कहानी हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर देती है।

मेजर मोहित शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ।
बाद में उनका परिवार गाजियाबाद शिफ्ट हो गया,
जहां उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से पढ़ाई पूरी की।

उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया,
लेकिन मन कहीं और था— देश सेवा में।

इंजीनियरिंग के साथ-साथ उन्होंने NDA की परीक्षा दी
और 1995 में भोपाल में हुए SSB इंटरव्यू में चयनित होकर
खड़कवासला स्थित NDA पहुंचे।

1998 में देहरादून की IMA में ट्रेनिंग पूरी की
और 1999 में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया।

मेजर मोहित की पहली पोस्टिंग
5 मद्रास रेजीमेंट, हैदराबाद में हुई।

साल 2002 में वे 38 राष्ट्रीय राइफल्स (जम्मू-कश्मीर) पहुंचे,
जहां उनके साहस और नेतृत्व से प्रभावित होकर
उन्हें COAS Commendation Card से सम्मानित किया गया।

◆पैरा स्पेशल फोर्सेज: जहां बना असली ‘धुरंधर’

मेजर मोहित का लक्ष्य हमेशा बड़ा था।
2003 में उन्होंने भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित यूनिट
पैरा स्पेशल फोर्सेज जॉइन की।

दो साल की अत्यंत कठिन कमांडो ट्रेनिंग के बाद
उन्होंने साबित कर दिया कि
वे किसी भी मिशन के लिए तैयार हैं।

यहीं से शुरू हुआ उनका असली ‘धुरंधर’ अवतार।

◆ जब पहचान बदलकर मौत बन गए

साल 2004 में हिजबुल मुजाहिदीन के दो खूंखार आतंकी—
अबू तोरारा और अबू सब्ज़ार
LOC पार करने की योजना बना रहे थे।

इस बेहद संवेदनशील मिशन की जिम्मेदारी
मेजर मोहित शर्मा को सौंपी गई।

उन्होंने अपनी पहचान बदल ली—
“इख्तार भट्ट” बनकर।

कहानी गढ़ी कि 2001 में उनके भाई की मौत आर्मी चेकपोस्ट पर हुई थी और वे बदला लेना चाहते हैं।

इतनी सटीक भूमिका निभाई
कि आतंकियों को जरा भी शक नहीं हुआ।
विश्वास इतना जीता कि
आतंकियों ने अपने हथियार तक
मेजर मोहित को सौंप दिए।

और फिर…
मौका मिलते ही मेजर मोहित ने अपना असली रूप दिखाया
और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

यह ऑपरेशन भारतीय सेना के इतिहास में
स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया।

इसके बाद मेजर मोहित
हर बड़े ऑपरेशन का हिस्सा बने।

21 मार्च 2009, कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) में
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

ऊंचाई पर छिपे आतंकियों की भारी गोलीबारी में
उनकी टीम के चार जवान घायल हो गए।

मेजर मोहित ने
जान की परवाह किए बिना
सभी को सुरक्षित निकाला,
रेडियो पर पीछे हटने का आदेश दिया
और खुद मोर्चे पर डटे रहे।

अकेले उन्होंने
चार आतंकियों को मार गिराया,
लेकिन इस दौरान
वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

31 साल की उम्र में
देश के लिए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया।,

उनके अद्वितीय साहस के लिए
भारत सरकार ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया।,

फिल्म ‘धुरंधर’ मनोरंजन है।,

लेकिन मेजर मोहित शर्मा भारत की आत्मा हैं।

असल धुरंधर,
वह था—
जिसने पहचान छोड़ी,
नाम बदला,
और देश के लिए
सब कुछ न्योछावर कर दिया।

🇮🇳 सलाम उस सच्चे धुरंधर को।

Address


342022

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jiyo devi siyag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share