bkmu express news

bkmu express news baudh kalyankari mahila utthan trust

22/07/2025

गाजीपुर के मरदह और गोविंदपुर में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: गाजीपुर जिले के मरदह और गोविंदपुर गांवों में इन दिनों असहनीय बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही कटौती से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी समस्या उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।
जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार यादव ने अपने साथियों के साथ इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में बिजली की यह स्थिति असहनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से उनके रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
ओवरलोड के कारण आपूर्ति में समस्या: SDO
बिजली विभाग के SDO ने बताया है कि यह समस्या ओवरलोड के कारण उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते आपूर्ति बनाए रखने में दिक्कत आ रही है।
धान की रोपाई में बाधा
बिजली कटौती का सीधा असर किसानों पर भी पड़ रहा है। इस समय धान की रोपाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है, लेकिन बिजली न होने से किसान अपने खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे रोपाई का काम रुका हुआ है ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध:  बदहाल सड़क पर फूटा लोगो का गुस्सागाजीपुर। जनपद गाजीपुर के आदर्श बाजार की जर्जर ...
20/07/2025

गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध: बदहाल सड़क पर फूटा लोगो का गुस्सा

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के आदर्श बाजार की जर्जर सड़कों को लेकर लोगों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। ब्लू बर्ड स्कूल के सामने की सड़क पर जलभराव और गड्ढों से परेशान स्थानीय लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों में धान की रोपाई कर अपनी पीड़ा जाहिर की। बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, बाइक सवारों और टेंपो चालकों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की ओर आंख मूंदे बैठे हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि जब स्थानीय विधायक और राज्यसभा सांसद का आवास भी इसी क्षेत्र में स्थित है, तो फिर जनता की इस बुनियादी समस्या को अब तक क्यों अनदेखा किया गया?
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सुरेश कुमार कुशवाहा, उपेन्द्र यादव, कुनिल, बृजेश कुमार ने कहा, “हमने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब जब हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सड़क, सड़क नहीं रह गई, बल्कि धान की खेती लायक हो गई है, तो हम लोगों ने गड्ढों में धान रोप कर अपना विरोध दर्ज कराया है।”
समाजसेवी संगठन मानव उदय फाउंडेशन के अजीत कुमार सिंह ने बताया, यह रास्ता मौत का फंदा बन गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इस रास्ते पर गिर जाते है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लगता है कि उन्हें आम जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं।”
इस विरोध प्रदर्शन में उपेंद्र यादव, फौजदार मोहन, एम. राजू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से और जल निगम के अवर अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता हुई इन दोनों अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा यह टालमटोल करते रहे जिससे समस्या का निदान हो पाना अभी फिलहाल समझ से परे है। सभी का कहना था कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। लोग अब सोशल मीडिया पर इस समस्या को उजागर कर रहे हैं, और स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों के घेराव की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आदर्श बाजार गाजीपुर का व्यस्ततम इलाका है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इस इलाके में ब्लू बर्ड जैसे नामचीन स्कूल होने के बावजूद बुनियादी ढांचे की यह हालत चिंताजनक है।
लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी अविलंब संज्ञान लें और इस गड्ढा युक्त सड़क की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराएं, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जनता का भरोसा लोकतंत्र पर बना रहे।

वकील राजभर बने बिरनो मंडल, बूथ संख्या 83 के नए बूथ अध्यक्षगाजीपुर,बिरनो मंडल के शक्ति केंद्र बूथ संख्या 83 पर सर्वसम्मति...
20/07/2025

वकील राजभर बने बिरनो मंडल, बूथ संख्या 83 के नए बूथ अध्यक्ष
गाजीपुर,बिरनो मंडल के शक्ति केंद्र बूथ संख्या 83 पर सर्वसम्मति से वकील राजभर को बूथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री अवधेश राजभर और वर्तमान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. नए मंडल अध्यक्ष बनने के बाद सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार मंडल का विकास हो रहा है ।
इस अवसर पर कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, जिला सह मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद राय, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज भारती, मंडल के शक्ति केंद्र संयोजक हरि गौड़, बूथ अध्यक्ष 82 श्री मृत्युंजय सिंह, और बूथ संख्या 81 के श्री सोनू गुप्ता शामिल थे.
इस चुनाव के साथ, भारतीय जनता पार्टी ने बिरनो मंडल में अपनी सांगठनिक गतिविधियों को और मजबूत किया है.

19/07/2025

मिर्जापुर स्टेशन पर कांवड़ियों का तांडव: फौजी को पीटने वाले 7 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

मिर्जापुर: सावन महीने में आस्था की डगर पर निकले कांवड़ यात्रियों द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। एक मामूली विवाद के बाद कांवड़ियों ने ड्यूटी पर जा रहे एक फौजी को फ़र्श पर पटक दिया और उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन परिसर में किसी बात को लेकर फौजी और कांवड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने एकजुट होकर फौजी पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फौजी खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी।

रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और फौजी को भीड़ से छुड़ाया। बाद में फौजी की तहरीर पर 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस का बयान: मिर्जापुर जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी कांवड़ यात्री बाहर से आए थे और उनके पास से कांवड़ यात्रा से संबंधित सामान भी बरामद हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर और भी आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

सवालों के घेरे में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था
इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि धार्मिक यात्राओं के नाम पर किस हद तक अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है। आस्था के नाम पर हिंसा कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। आम नागरिक और सुरक्षाबलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

---

#उत्तरप्रदेश

18/07/2025

सफाई कर्मचारियों की मनमानी और ग्राम प्रधान को पता नहीं कैसे बन रहा पेय रोल

गाजीपुर गोविंदपुर ग्रामीणों के साक्षात्कार के अनुसार, सफाई कर्मचारियों की मनमानी अपने चरम पर है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सफाई कर्मचारी नहीं बाबू है ।तभी तो गांव में सफाई करते नजर नहीं आ रहे है । ग्राम प्रधान सूबेदार यादव ने बताया कि गोविंदपुर में सफाई कर्मचारी पंकज पांडेय है जो गांव में कभी आते ही नहीं है और उनका पेय रोल ब्लाक से ही बन जाता है। ग्राम प्रधान ने अपनी नाराजगी व्यक्त की
कि ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना ही पेरोल तैयार किया जा रहा है, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।
गाँवों में नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्वच्छता अभियान को भारी धक्का लग रहा है। यह स्थिति न केवल बीमारियों को न्योता दे रही है, बल्कि सफाई कर्मचारियों के अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को भी उजागर करती है इस अनदेखी और सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर जल्द ही लगाम लगाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
मीरा देवी ,राजेश कुशवाहा,अरुण वर्मा,कालीचरण वर्मा अनिल सिंह आदि लोगों ने नाराजगी व्यक्त की

14/07/2025

गाजीपुर #मरदह #पालहीपुर सार्वजनिक शौचायल का बुरा हाल स्वच्छ भारत मिशन का घुट रहा दम

13/07/2025
09/07/2025

गोविंदपुर ग्राम सभा में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है कई महीनो से बिजली का तार जमीन से मार्च 5 फीट की ऊंचाई पर तैर रहा है बड़ी दुर्घटना को दे रहा दावत

08/07/2025

#बाबासाहेब #जखनिया

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुआ संगोष्ठीगाजीपुर ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संकठा प्र...
07/07/2025

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुआ संगोष्ठी

गाजीपुर ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा के निवास ग्राम सभा मानपुर में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर संगोष्ठी किया गया जिसके मुख्य अतिथि जखनिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामराज बनवासी जी रहे। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा एवं मारकंडे गुप्ता, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, रामलाल सिंह रहे ।मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संगोष्ठी संपन्न हुई एवं बिरनो मंडल कार्य समिति एवं शक्ति केंद्र संयोजक का सूची जारी किया गया ।मंडल अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारी का स्वागत किया गया ।इस और पर मंडल महामंत्री विपिन चौरसिया ,मंडल महामंत्री धन्ना वर्मा,
मंडल उपाध्यक्ष सरोज भारती, कौशल्या यादव, अभिनव कुमार सिंह ,रामविलास यादव ,ओमप्रकाश गुप्ता, आलोक पांडे ,
मंडल मंत्री दुष्यंत सिंह, कार्तिक प्रधान ,श्रीधर चौबे, बलिराम राम, सुरेंद्र चौहान, सिंधा देवी,
मंडल कोषाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता
शक्ति केंद्र अरखपुर शैलेंद्र तिवारी, गन्नापुर शैलेंद्र कुशवाहा, चककपिल श्याम राज पांडेय, जंगीपुर द्वितीय रामप्रताप सिंह, जंगीपुर प्रथम संदीप गुप्ता, जगदीशपुर राम अवध राजभर, तियरा जयराम यादव, देवकठिया अमरनाथ यादव, बघोल श्याम बिन्द, बाबू रायपुर मंटू मिश्रा, बिरनो हरि गोड, भडसर विजय विश्वकर्मा, सहादतपुर अजय कुशवाहा, शहाबुद्दीनपुर विनोद पटेल, शेखपुर चंद्रिका राजभर,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा एवं मुख्य अतिथि द्वारा सभी मंडल कार्य समिति एवं शक्ति केंद्र संयोजक गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एवं मंडल अध्यक्ष द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Adresse

Democratic Republic Of The

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque bkmu express news publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager