
06/06/2025
कोडरमा की बेटी मुस्कान ने रचा इतिहास, 469 अंक के साथ बनीं जिला टॉपर, झारखंड में पाया 8वां स्थान
👇👇👇👇
https://youtu.be/Or0_Ja0T7q8
डोमचांच प्रखण्ड के मसमोहना गांव की होनहार बेटी मुस्कान कुमारी ने झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (विज्ञान संकाय) में 469 अंक लाकर न सिर्फ कोडरमा जिला टॉप किया, बल्कि पूरे राज्य में 8वां स्थान हासिल कर लिया! ये केवल एक छात्रा की नहीं, पूरे गांव और जिले की उपलब्धि है। खास बात यह है कि मुस्कान की बड़ी बहन संतोषी कुमारी ने भी 2022 में बिना कोचिंग के जिला टॉपर बनकर सबको चौंकाया था। अब दोनों बहनें पूरे झारखंड के लिए मिसाल बन गई हैं।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्कान के पिता ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं और मां एक गृहिणी हैं। इन परिस्थितियों में भी परिवार ने बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी।
मुस्कान का सपना है इंजीनियर बनना और समाज की सेवा करना – और वो इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं।
मसमोहना गांव में जश्न का माहौल है। शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुस्कान को ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए हैं।
हम सभी की ओर से मुस्कान और उनके परिवार को ढेर सारी बधाइयाँ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
इंटरव्यू देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें!
👇👇👇
https://youtu.be/Or0_Ja0T7q8