Janta Ka Faisla

Janta Ka Faisla I will always be with the true one, I will never be ready to be with the false one.

07/11/2025
07/11/2025

आपातकाल में जेल जाने वालों की पेंशन बंद होगी. बिल को मंजूरी। 105 लोगों को मिल रही थी पेंशन।

नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मझेली और कड़साई का दौरा करेंगे मुख्यमंत्रीहमीरपुर 07 नवंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिं...
07/11/2025

नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मझेली और कड़साई का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर 07 नवंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे मझेली पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह ग्राम पंचायत सरेड़ी के गांव कड़साई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह शिमला लौट जाएंगे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-0-

07/11/2025
07/11/2025
07/11/2025
शर्मा बिट्टू अणु में करेंगे राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स का उदघाटनहमीरपुर 07 नवंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील...
07/11/2025

शर्मा बिट्टू अणु में करेंगे राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स का उदघाटन

हमीरपुर 07 नवंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू शनिवार को सुबह 11 बजे अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह शिमला लौट जाएंगे।

प्रकाश करड़ ने हमीरपुर में की लघु बचत योजनाओं की समीक्षाहिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अ...
07/11/2025

प्रकाश करड़ ने हमीरपुर में की लघु बचत योजनाओं की समीक्षा
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 07 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करड़ ने शुक्रवार को हमीरपुर के अपने दौरे के दौरान जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके लघु बचत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। क्योंकि, ये अभिकर्ता सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़े हुए होते हैं और बचत योजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं।
उपायुक्त कार्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर बोर्ड की परिसंपत्तियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रकाश करड़ ने कहा कि लघु बचत पुरस्कार राशि से निर्मित परिसंपत्तियों के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अगर किसी भवन या परिसर की मरम्मत की आवश्यकता है तो ये कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने चाहिए, ताकि इन परिसंपत्तियों का भरपूर उपयोग हो सके तथा इनके माध्यम से अच्छी आय अर्जित हो सके। उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाने चाहिए, ताकि आम लोगों तक इनकी जानकारी पहुंच सके।
बैठक में लघु बचत योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर अभिकर्ताओं के साथ भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर और एसडीएम संजीत सिंह ने लघु बचत योजनाओं और बोर्ड की विभिन्न परिसंपत्तियों की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में लघु बचत योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला के अभिकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इसके बाद प्रकाश करड़ ने उपायुक्त कार्यालय परिसर और बचत भवन परिसर में जारी निर्माण एवं मरम्मत कार्याें का जायजा भी लिया। उन्होंने बचत भवन परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा इनके सदुपयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्याें की सराहना भी की।

 #सोलन सांसद अनुराग ठाकुर का सोलन पहुंचने प र स्वागत
07/11/2025

#सोलन सांसद अनुराग ठाकुर का सोलन पहुंचने प र स्वागत

Address

Rajshahi Division

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ka Faisla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ka Faisla:

Share