07/11/2025
प्रकाश करड़ ने हमीरपुर में की लघु बचत योजनाओं की समीक्षा
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हमीरपुर 07 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करड़ ने शुक्रवार को हमीरपुर के अपने दौरे के दौरान जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके लघु बचत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। क्योंकि, ये अभिकर्ता सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़े हुए होते हैं और बचत योजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं।
उपायुक्त कार्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर बोर्ड की परिसंपत्तियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रकाश करड़ ने कहा कि लघु बचत पुरस्कार राशि से निर्मित परिसंपत्तियों के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अगर किसी भवन या परिसर की मरम्मत की आवश्यकता है तो ये कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने चाहिए, ताकि इन परिसंपत्तियों का भरपूर उपयोग हो सके तथा इनके माध्यम से अच्छी आय अर्जित हो सके। उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाने चाहिए, ताकि आम लोगों तक इनकी जानकारी पहुंच सके।
बैठक में लघु बचत योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर अभिकर्ताओं के साथ भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर और एसडीएम संजीत सिंह ने लघु बचत योजनाओं और बोर्ड की विभिन्न परिसंपत्तियों की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में लघु बचत योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला के अभिकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इसके बाद प्रकाश करड़ ने उपायुक्त कार्यालय परिसर और बचत भवन परिसर में जारी निर्माण एवं मरम्मत कार्याें का जायजा भी लिया। उन्होंने बचत भवन परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा इनके सदुपयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्याें की सराहना भी की।