
12/07/2025
दुखद
थाना भोरंज की ग्राम पंचायत दिम्मी में 12 जुलाई 2025 को ग्राम दसमल दिम्मी की निवासी श्रीमती शरबी देवी पत्नी श्री दुलची राम, उम्र लगभग 54 वर्ष, अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान आंगन में खड़ा एक पेड़ अचानक गिर पड़ा, पेड़ के नीचे दबने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ! मृतका के पुत्र व अन्य गवाहों के बयानात कलमबंद किए गए। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का अन्य कोई कारण प्रतीत नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु डॉ. आर.के.एम.सी. हमीरपुर भेजा गया है। मामले की जांच जारी,,