Janta Ka Faisla

Janta Ka Faisla I will always be with the true one, I will never be ready to be with the false one.

दुखद थाना भोरंज की ग्राम पंचायत दिम्मी में 12 जुलाई 2025 को  ग्राम दसमल दिम्मी की निवासी श्रीमती शरबी देवी पत्नी श्री दु...
12/07/2025

दुखद
थाना भोरंज की ग्राम पंचायत दिम्मी में 12 जुलाई 2025 को ग्राम दसमल दिम्मी की निवासी श्रीमती शरबी देवी पत्नी श्री दुलची राम, उम्र लगभग 54 वर्ष, अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान आंगन में खड़ा एक पेड़ अचानक गिर पड़ा, पेड़ के नीचे दबने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ! मृतका के पुत्र व अन्य गवाहों के बयानात कलमबंद किए गए। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का अन्य कोई कारण प्रतीत नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु डॉ. आर.के.एम.सी. हमीरपुर भेजा गया है। मामले की जांच जारी,,

12/07/2025

हरिद्वार में गंगा की तेज़ धार में युवक गया, NDRF टीम ने किया रेस्क्यू

हिमाचल को छोड़ बाकी राज्यों को केंद्र सरकार का आपदा राहत कोष राशि जारी
12/07/2025

हिमाचल को छोड़ बाकी राज्यों को केंद्र सरकार का आपदा राहत कोष राशि जारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुश्किल घड़ी में जनता से मांगी मदद, की यह अपील
12/07/2025

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुश्किल घड़ी में जनता से मांगी मदद, की यह अपील

12/07/2025

ढ ट वाल : बल्ह बिहाल पंचायत के द्वारा मंडी आपदा प्रभावितों के लिए भेजे गए दो पिकअप आपदा सामग्री के साथ में 31000रुपये की धन राशि, जिसमे राशन कपड़े व बर्तन भी भेजे है!

श्री कृष्ण कुमार चौधरी ने इस मौके पर कहा कि भगवान ऐसी स्थिति में किसी को ना लाए, जिस प्रकार की स्थिति आज मंडी वासियों की है ! जहां पर लोगों ने अपनों को खाया ही लेकिन अपना घर बार गवा चुके हैं ! ऐसे में इन निसहाय लोगों को आज मदद की जरूरत है ! हमें बढ़ चढ़कर आगे आकर मदद करनी चाहिए,

कृष्ण कुमार चौधरी ने ऐसे में अपने पंचायत के लोगों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया,

11/07/2025
11/07/2025

पेपरलैस हुआ राजस्व विभाग घर बैठे होगा जमीन रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण

लाहौल- स्पीति के सर्चू चेक पोस्ट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 235 पेटी अवैध शराब और 250 सीमेंट बैग किया जब्त, मंडी से लेह ...
11/07/2025

लाहौल- स्पीति के सर्चू चेक पोस्ट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 235 पेटी अवैध शराब और 250 सीमेंट बैग किया जब्त, मंडी से लेह की ओर जा रहा था ट्रक

11/07/2025

हिमाचल करसोग में 4 छात्रों ने शराब न मिलने पर ठेके पर लगा दी आग मुंह ढके हुए,

11/07/2025
बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आपदा राहत कोष के लिए 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस नेक कार्य के लि...
11/07/2025

बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आपदा राहत कोष के लिए 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

इस नेक कार्य के लिए मैं बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

11/07/2025

मंडी करसोग में शराबियों को शराब न मिलने पर ठेके में लगाई आग, घटना cc कैमरे में हुई कैद,,,,

नशे के चक्कर में इंसान की जान की भी परवाह किए बिना दिया इस घिनौने घटना को अंजाम,,,

Address

Rajshahi Division

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ka Faisla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ka Faisla:

Share