Janta Ka Faisla

Janta Ka Faisla I will always be with the true one, I will never be ready to be with the false one.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के मालरोड स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधि...
25/12/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के मालरोड स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवभूमि में आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। रिज और मालरोड पर पर्यटकों से बातचीत की और आईजीएमसी में चिकित्सकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

हमीर उत्सव का फिर से करेंगे आगाज : सुनील शर्मा बिट्टूहमीरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, बड़े स्तर पर किया जाएगा आयोजनहमीरपुर ...
25/12/2025

हमीर उत्सव का फिर से करेंगे आगाज : सुनील शर्मा बिट्टू
हमीरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, बड़े स्तर पर किया जाएगा आयोजन

हमीरपुर 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि हमीरपुर में कई वर्षों से बंद किए गए हमीर उत्सव के आयोजन को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से दोबारा शुरू किया जाएगा और यह आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा। सुनील शर्मा बिट्टू ने वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हमीरपुर के अन्य गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट के बाद यह जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के समक्ष हमीर उत्सव को दोबारा शुरू करने की मांग रखी।
इस मांग पर स्वयं भी पूर्ण सहमति जताते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि जिला हमीरपुर विकास के सभी मानकों और राजनीतिक दृष्टि से अग्रणी जिलों में शुमार है तथा इसकी अपनी एक अलग सांस्कृतिक पहचान भी है। इसलिए, यहां हमीर उत्सव के आयोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करने की मांग के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा और उनके आशीर्वाद से हमीरपुर में एक भव्य उत्सव मनाने की शुरुआत की जाएगी।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शीघ्र ही इस उत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसमें स्थानीय सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला के लिए बड़े-बड़े विकासात्मक प्रोजेक्ट मंजूर कर रहे हैं और इनके लिए करोड़ों रुपये का बजट भी दे रहे हैं। जिला की लोक संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भी मुख्यमंत्री सदैव कृतसंकल्प हैं। लिहाजा, हमीर उत्सव के भव्य आयोजन के लिए भी वह अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, कामगार कल्याण कांग्रेस के राजीव राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश आनंद, राजेश चौधरी, मनोज शर्मा, सुनील ठाकुर, निशांत शर्मा, पवन छिंदी, राजीव राजू, कुलदीप शर्मा, अनिल श्याम, रजनीश गांधी, व्यापार मंडल डिडवीं टिक्कर के प्रधान सुनील रणौत और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

नेरवा तहसील ग्राम पंचायत पौड़िया की अक्षरा चौहान पुत्री राकेश चौहान व पुष्पा चौहान ने ' मिस नार्थ इंडिया 2025 प्रतियोगित...
25/12/2025

नेरवा तहसील ग्राम पंचायत पौड़िया की अक्षरा चौहान पुत्री राकेश चौहान व पुष्पा चौहान ने ' मिस नार्थ इंडिया 2025 प्रतियोगिता का खिताब जीता । जीतने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात की है

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज रिज शिमला में नगर निगम शिमला द्वारा आयोजित शिमला विंटर कार्निवाल का शुभार...
24/12/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज रिज शिमला में नगर निगम शिमला द्वारा आयोजित शिमला विंटर कार्निवाल का शुभारम्भ किया तथा सांस्कृतिक परेड को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने गेयटी में चित्रकला प्रदर्शनी और टाउन हॉल के समीप महानाटी एवं होम गार्ड इंटर बटालियन बैंड प्रतिस्पर्धा का अवलोकन किया। उन्होंने चिट्टा मुक्त हिमाचल थीम पर आधारित कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी। यह कार्निवाल हिमाचल के युवाओं तथा देश-विदेश के पर्यटकों को हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मनमोहक वादियों के अद्भुत अनुभव से रू-ब-रू करवाता है। आप सभी का हिमाचल में हार्दिक स्वागत है – आइए हम सब इस उत्सव का आनंद लें।


 #मण्डी भड़याल गांव में जानलेवा  हमला करने बाला तेंदुआ भी मारा गया
24/12/2025

#मण्डी भड़याल गांव में जानलेवा हमला करने बाला तेंदुआ भी मारा गया

ग्राम पंचायत  नालटी में 24 दिसंबर को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की जनसमस्याएँ सुनी गईं...
24/12/2025

ग्राम पंचायत नालटी में 24 दिसंबर को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की जनसमस्याएँ सुनी गईं। कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष 3 शिकायतों को आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। इसके साथ ही प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत 35 इंतकाल भी किये गए।

 #विलासपुर : घुमारवीं के दधोल कलां से डॉ हिमांशु शर्मा हुए भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर चयनित।
24/12/2025

#विलासपुर : घुमारवीं के दधोल कलां से डॉ हिमांशु शर्मा हुए भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर चयनित।

23/12/2025

#दियोटसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों की बैठक में तहसीलदार के ये कहने पर की आप केवल सुझाव दे सकते हैं, फैसला सरकारी अधिकारियों का विषय है, जब हमारी बात का कोई महत्व नहीं तो हम चाय पकोड़े खाने आए हैं क्या ? गैरसरकारी ट्रस्टियों ने किया बैठक का बहिष्कार,,,,,

23/12/2025

दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में ट्रस्टियों की बैठक के दौरान कर्मचारियों की अनियमिताओं के सवाल से बचते दिखे ट्रस्टी

 #भोरंज को एक और ताजपोशी, राजीव राणा को हि प्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य नियुक्सुखविंदर सिंह सुक्खू भोरंज की आवाज...
23/12/2025

#भोरंज को एक और ताजपोशी,
राजीव राणा को हि प्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य नियुक्
सुखविंदर सिंह सुक्खू भोरंज की आवाज सीएमओ हिमाचल डॉ. उदित राजराहुल गांधीअसंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी)मुकेश अग्निहोत्रीएनएसयूआई #हिमाचलप्रदेश कुलदीप सिंह राठौड़राजीव राणा फैनक्लबविक्रमादित्य सिंहप्रतिभा सिंहडॉ. उदित राज जी फैन क्लबप्रेम कौशलरवि प्रशर

23/12/2025

#बिलासपुर : महिला मंडल प्रधान व उसके सहयोगियों ने संदिग्ध लोगों को पकड़ा, पुलिस कार्यवाहीं पर सवाल, उल्टा उन्ही महिलाओं पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज,,🔥🔥🔥

मनाली पुलिस की मुस्तैदी के चलते नए साल की तैयारी के साथ देह व्यापार का भांडा फूटा, तीन लड़कियां और दो युवक गिरफ्तार ,,,,
23/12/2025

मनाली पुलिस की मुस्तैदी के चलते नए साल की तैयारी के साथ देह व्यापार का भांडा फूटा, तीन लड़कियां और दो युवक गिरफ्तार ,,,,

Address

Rajshahi Division

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ka Faisla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ka Faisla:

Share