vlogs video

vlogs video health tips

25/04/2025

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।

25/04/2025

बीवी से परेशान पति पंडित के पास पहुंचा।
पति : पंडित जी, एक बात बताइए ये शादी के बाद सात जन्म के साथ वाली बात सच है?
पंडित : जी, सौ फीसदी सच है।
पति : मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी?
पंडित : जी बिल्कुल।
पति : हे भगवान, फिर तो खुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं।

21/01/2024
21/01/2024

Jai shree Ram 👏 👏👏👏

61 साल की उम्र में शादी करने वाले आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की दि...
11/01/2024

61 साल की उम्र में शादी करने वाले आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की दिखाई देती है। दोनों कई मोको पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं, जब भी आशीष विद्यार्थी को मौका मिलता है वह अपनी पत्नी रूपाली बरुआ पर प्यार लूटाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं, जिसकी गवाही उनका सोशल मीडिया अकाउंट देता है सोशल मीडिया पर आए दिन आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं।

नई नवेली मॉडल एमी एला की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर खो बैठेंगे होश। एमी एला की फिटनेस के आगे कैटरीना कैफ भी खाती है मात...
09/01/2024

नई नवेली मॉडल एमी एला की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर खो बैठेंगे होश। एमी एला की फिटनेस के आगे कैटरीना कैफ भी खाती है मात। एमी एला की हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश महसूस कर रहे हैं, एमी एला खूबसूरत होने के साथ-साथ ही उनकी फिटनेस पर लाजवाब है।

Address

Assandh

Telephone

+919728579338

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when vlogs video posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to vlogs video:

Share