Asheesh Patel

Asheesh Patel "Questioning the world, one thought at a time."

शुक्र मनाइए कि पंडिताईन ने ये आरोप नहीं लगाई कि इसने मुझे आंख मारी!!
27/06/2025

शुक्र मनाइए कि पंडिताईन ने ये आरोप नहीं लगाई कि इसने मुझे आंख मारी!!

27/06/2025

जब धंधे पर चोट आई तो शंकराचार्य से लेकर सारे विरोधी बाबा संत सब एक होकर एक धुन में बोलने लगे.... सोचो ये शंकराचार्य आम जनता का भला कैसे कर सकता है.....

25/04/2025
26/02/2025

NEWS 🚨 ब्राह्मण नही तो कथा नही कर सकती. OBC महिला कथावाचक को कथा करने से रोका गया.

देविका पटेल कथावाचक हैं लेकिन उन्हें यह कहकर कथा करने से रोक दिया गया कि वो ब्राह्मण नही हैं.

देविका पटेल को कथा करने रोकने वाला पाकिस्तान, चीन या औरंगजेब नही है. इस बात को समझिए OBC SC ST का बुरा कौन चाहता है.

सवाल आपसे है, जब संविधान नही था. जब अंग्रेज नही थे. जब मुसलमान शासक नही थे. जब दिल्ली की सल्तनत नही थी. मोहम्मद कासिम, ग़ज़नी घुरी, खिलजी नही आए थे.

तब आपकी सामाजिक हैसियत क्या थी. गुप्तकाल के दौरान शुरू जाति वर्ण अव्यवस्था ने सबसे ज्यादा नुकसान किसका किया ?

क्या कथावाचक, बाबा, गुरु या संत बनने का विशेषाधिकार केवल धीरेंद्र शास्त्री जैसों द्विजों को है.

24/02/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रक्रिया पर क्या कहा?

Shame on akhilesh yadav ji...😓जो शंकराचार्य हमारे PDA समाज के आरक्षण का विरोध करता हो.... शिक्षा और अध्यात्म को त्रेवर्ण...
28/01/2025

Shame on akhilesh yadav ji...😓

जो शंकराचार्य हमारे PDA समाज के आरक्षण का विरोध करता हो.... शिक्षा और अध्यात्म को त्रेवर्णिक बताता हो तो फिर आप अपने स्वाभिमान को भूलकर इस राजनीतिक बाबा के पास क्यों गए..? इसके पास जाने से क्या फायदा हुआ बताओ.... इस जातिवादी वर्णवादी के पास जाना ही था तो कह देते कि हम राजनीति में PDA का सम्मान गिरवी रख चुके है तो कम से कम इतना बुरा तो नहीं लगता.....

23/12/2024

बाबा साहब अमर रहे...
जय भीम जय संविधान..

22/12/2024
22/12/2024

योगी बाबा इस समय तो तुम मुख्यमंत्री हो लिस्ट को सार्वजनिक करने में काहे डर रहे हो.... अगर हिम्मत है तो...

26/11/2024

वो कथा के पैसे से अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं और तुम बच्चों की पढ़ाई के पैसों से कथा करवा रहे हो...

दिलीप मंडल आरक्षण के कट्टर समर्थक हैं.दिलीप मंडल जाति जनगणना कराने के पक्ष में हैं.दिलीप मंडल संविधान के रक्षक हैं.दिलीप...
28/08/2024

दिलीप मंडल आरक्षण के कट्टर समर्थक हैं.

दिलीप मंडल जाति जनगणना कराने के पक्ष में हैं.

दिलीप मंडल संविधान के रक्षक हैं.

दिलीप मंडल कोलेजियम व्यवस्था के खिलाफ हैं.

दिलीप मंडल प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण चाहते हैं.

दिलीप मंडल हर एक क्षेत्र में OBC SC ST समाज की भागीदारी चाहते हैं.

क्या गलत किया है दिलीप मंडल ने ?

आरक्षण विरोधी कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी में एडजस्ट हो सकता है.

लेकिन आरक्षण और सामाजिक न्याय का अगुआ दिलीप मंडल सूचना प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार नही बन सकता ?

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Asheesh Patel publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Asheesh Patel:

Partager