Rohit Yadav

Rohit Yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rohit Yadav, Création digitale, Greater Noida.

27/06/2025
25/06/2025
25/06/2025

यदि यादव ब्राह्मण के गांव में
कथा नही कह सक्ता, तो पंडित
भी यादव के किसी भी काम में
भागीदार नही बन

सकता

इटावा

Rohit yadav ✍️

यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पे...
24/02/2024

यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।

युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।

#अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ
#भाजपा_हटाओ_संकट_मिटाओ


23/02/2024

UP पुलिस ,RO-ARO की परीक्षा रद्द करने व पुनः परीक्षा कराने की माँग को लेकर लोकसेवा आयोग का घेराव करते हुए प्रतियोगी छात्र !! Akhilesh Yadav Samajwadi Party

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. बुधवार को सीट बंटवारे का आधिकारि...
22/02/2024

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. बुधवार को सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान भी हो गया है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं.

इस घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को सपा ने कहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

पूरी ख़बर- https://intdy.in/ejz4u0

Samajwadi Party Akhilesh Yadav

80 M 80
21/02/2024

80 M 80

बदायूं से धर्मेंद्र नहीं शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव, सपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की तीसरी सूची आगामी लोकसभा चुनाव के लिए...
20/02/2024

बदायूं से धर्मेंद्र नहीं शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव, सपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है. पार्टी ने पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था.

20/02/2024

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपाई पीठासीन अधिकारी द्वारा चुनाव में धांधली करने का जुर्म क़बूल किया जाना दिखाता है कि भाजपा किस तरह से सत्ता की भूखी है। वैधानिक और सांविधानिक आधार पर भाजपा को पूरे देश से माफ़ी माँगकर हर जगह सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

सरेआम लोकतंत्र की हत्या जैसे इस शर्मनाक कृत्य के लिए भाजपा समर्थकों को सिर झुका लेना चाहिए। उन्हें समझ लेना चाहिए कि भाजपा किस प्रकार हर चुनाव चोरी और घपलों से जीत रही है। ऐसे लोगों के हाथ में न देश सुरक्षित है न उनका अपना वर्तमान और न ही उनके बच्चों का भविष्य। आज का दिन भाजपाई समर्थकों के लिए नैतिक-शोक का दिन है।

इस घटना से वो अधिकारी भी सबक लें जो सरकार के दबाव में आकर आपराधिक काम करते हैं। इससे उनका और उनके परिवारों का जीवन बर्बाद हो जाएगा क्योंकि ऐसे अपराध किसी देशद्रोह से कम नहीं है, जिसकी सख़्त सज़ा उन्हें मिलेगी ही। अब अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि भाजपाई उनका इस्तेमाल करके उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे और हमेशा के लिए शर्म और अपमान भरी ज़िंदगी जीने के लिए सलाखों के पीछे अकेला छोड़ देंगे। वो अपने बच्चों और समाज के सामने मुँह दिखाने लायक़ नहीं रहेंगे। अधिकारी याद रखें फ़रेबी किसी के सगे नहीं होते हैं।

निंदनीय!

#नहीं_चाहिए_भाजपा

Address

Greater Noida

Telephone

+917042053200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit Yadav:

Share