Uttam india news ggc

Uttam india news ggc reports

अंतरिक्ष में 2 उपग्रहों की डॉकिंग कर ISRO ने रचा इतिहासBody: इसरो ने एक बार फिर भारत का नाम अंतरिक्ष इतिहास के सुनहरे अक...
18/01/2025

अंतरिक्ष में 2 उपग्रहों की डॉकिंग कर ISRO ने रचा इतिहास

Body:

इसरो ने एक बार फिर भारत का नाम अंतरिक्ष इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है! 30 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किए गए SpaDex मिशन के तहत, इसरो ने दो उपग्रहों [जो 28,800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चक्कर लगा रहे हैं] को 16 जनवरी, 2025 को अंतरिक्ष में डॉकिंग - यानी जोड़ने का कारनामा कर दिखाया। यह एक ऐसा कारनामा है जिसे अब तक अमेरिका, रूस और चीन ही कर पाए थे। भारत अब इस प्रतिष्ठित क्लब का चौथा सदस्य बन गया है।

गंगापुर शहर के ठिकरिया परिवार के श्री मुरारी लाल गुप्ता जी के सुपुत्र, मुकेश कुमार गुप्ता, जो ISRO में रेडियो नेविगेशन विभाग के प्रमुख के पद पर कार्यरत [Division Head] और एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं जिन्होंने SpaDex मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत गंगापुर शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 से की थी।एमएनआईटी जयपुर [MNIT Jaipur] से BE एवं ME की डिग्री हासिल करने के बाद, वे पिछले 24 वर्षों से इसरो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस मिशन में उनकी टीम ने RODP [Relative Orbit Determination & Propagation] तकनीक का प्रयोग करके एक नई उपलब्धि हासिल की है, जिसके माध्यम से दोनों उपग्रहों को निकटता से लाकर उनके बीच डॉकिंग स्थापित की गई।

इससे पहले 7 और 9 जनवरी को दो बार डॉकिंग का प्रयास किया गया था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह संभव नहीं हो सका। हालांकि, 12 जनवरी को उपग्रहों को 15 मीटर और फिर 3 मीटर की दूरी तक लाने का प्रयास किया गया। इसके बाद उपग्रहों को कुछ समय के लिए अलग रखा गया और विश्लेषण के बाद डॉकिंग प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया। आगामी कुछ दिनों में अनडॉकिंग और पावर ट्रांसफर का परीक्षण किया जाएगा।

इसरो ने मुख्यतः अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए SpaDex मिशन का शुभारंभ किया। इस तकनीक की आवश्यकता इसरो के आगामी मिशनों जैसे चंद्रयान-4 में भी होगी, जहां चंद्रमा से सैंपल पृथ्वी पर लाए जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के प्रक्षेपण के लिए भी इसकी आवश्यकता होगी, जिसका प्रक्षेपण 2028 में नियोजित है। SpaDex मिशन के सफल डॉकिंग परीक्षण ने भारत को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद की है।

रक्तदान महादान गंगापुर सिटी के रिया अस्पताल में भर्ती मरीज गोरन्ती देवी निवासी - सेवा को (B-)  ब्लड की जरूरत पड़ी। ब्लड ब...
18/01/2025

रक्तदान महादान

गंगापुर सिटी के रिया अस्पताल में भर्ती मरीज गोरन्ती देवी निवासी - सेवा को (B-) ब्लड की जरूरत पड़ी। ब्लड बैंको में ब्लड की कमी के चलते मरीज के परिजन ब्लड की व्यवस्था नही कर पा रहे थे। तब उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन व देव फाउंडेशन सोसायटी गगापुर सिटी की टीम से सम्पर्क किया। लाईब्रेरी का विधार्थी धर्मसिंह अपने साथ रक्तवीर चौथमल सैनी एवं अनिल वर्मा को साथ लेकर अस्पताल पहुँचे। वहां चौथमल सैनी अपने जीवन काल का 5वां एवं अनिल वर्मा ने अपने जीवनकाल का 6 वां ब्लड डोनेशन किया।
हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
*

17/01/2025
लायंस क्लब गंगापुर सिटी द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर कललांयस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 1 के प्रांतपा...
17/01/2025

लायंस क्लब गंगापुर सिटी द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर कल

लांयस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 1 के प्रांतपाल पी एम जे एफ लायन सुनील अरोड़ा के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार लायंस क्लब गंगापुर सिटी द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी को निःशुल्क विशाल मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है जो की बिल्कुल पूर्ण रूपेण निःशुल्क रहने वाला है। यह शिविर पल्लीवाल मैरिज हॉल, होंडा शोरूम के पास उदेई मोड पर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेश चन्द गुप्ता ने बताया कि इस निःशुल्क विशाल मेगा शिविर मैं डॉक्टर राहुल गुप्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ रोहित गोयल हड्डी रोग विशेषज्ञ,और डॉक्टर कुश मल्होत्रा हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श दिया जाएगा ।कार्यक्रम के संयोजक लायन राजीव पल्लीवाल, जॉन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन रीना पल्लीवाल और लायन सुनील गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में डायबिटीज और बीपी की निशुल्क जांच भी की जावेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो हृदय रोग या कैंसर रोग या हड्डी रोग से ग्रसित है वह इस विशाल मेगा शिविर में आकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। लायंस क्लब गंगापुर सिटी द्वारा पीडि़त मानव की सेवा करने के लिए इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहते हैं।

[मोहन सिंह गुर्जर और दीपिका गुर्जर पंडित श्रीराम शर्मा अवार्ड-2025 से हरियाणा के रोहतक में सम्मानित] हरियाणा में रोहतक क...
16/01/2025

[मोहन सिंह गुर्जर और दीपिका गुर्जर पंडित श्रीराम शर्मा अवार्ड-2025 से हरियाणा के रोहतक में सम्मानित]
हरियाणा में रोहतक के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में संविधान निर्माण समिति सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच रोहतक द्वारा पंडित श्रीराम शर्मा की आदमकद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनम प्रजापति भारतीय के नेतृत्व में करौली जिले के सपोटरा नगरपालिका के तुरसंगपुरा निवासी समाजसेवी अध्यापक मोहन सिंह गुर्जर एवं उनकी पत्नी दीपिका गुर्जर को पंडित श्रीराम शर्मा अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। साथ ही रामकरण प्रजापति प्रदेश सचिव, सिंगर रोशनी नायक, मनीषा सारसर, सपना प्रजापति, रविना बागड़ी, नायरा मेघवाल, आईना बागड़ी, माया वर्मा, जगदीश थालोड़, दीपाराम नायक, अध्यापक अनोख सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह, मोनिका सुथार, पुष्पा मेघवाल, भीमसिंह पटीर, डिम्पल वर्मा, रविन्द्र वर्मा, कांता सिवल, सीमा हिसार, प्रियंका प्रजापत इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। मोहन सिंह गुर्जर और दीपिका गुर्जर दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों ही राजकीय सेवा में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। दीपिका गुर्जर ने बताया हैं कि समाज सेवा के किसी भी कार्य को करने के लिए सही समय का इंतजार नहीं किया जा सकता हैं, बल्कि समाज सेवा करके समय को सही बनाया जा सकता हैं। मोहन सिंह गुर्जर का विचार हैं कि लोगों की सेवा करना ही मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए। समाज सेवा विकसित भारत के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक दीक्षित, सचिव मुकेश भोगल, कल्लू प्रजापत, रियांश डागुर, भूरसिंह, देशराज इत्यादि ने सभी अवार्डी को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।

सपोटरा में हो रहे अवैध खनन को लेकर वन विभाग बेखबर ,नारौली डांग में खनन, मालवा वन क्षेत्र में।वन विभाग द्वारा कार्यवाही क...
15/01/2025

सपोटरा में हो रहे अवैध खनन को लेकर वन विभाग बेखबर ,

नारौली डांग में खनन, मालवा वन क्षेत्र में।

वन विभाग द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं, वन विभाग पर उठने सवालिया का जवाब मिला तो पता लगा कि वन विभाग की मिली भगत से ही हो रहा है अवैध खनन।

दिनांक 11/1/2025 से 15/1/2025 तक डॉ विवेक जागा (lSA) s/o महेश चंद जागा (विनेगा)द्वारा पंछियों का फ्री इलाज किया जा रहा ह...
14/01/2025

दिनांक 11/1/2025 से 15/1/2025 तक डॉ विवेक जागा (lSA) s/o महेश चंद जागा (विनेगा)द्वारा पंछियों का फ्री इलाज किया जा रहा हैं। जो पंछी पतंगों के मंजे के कारण घायल हो गए हो

स्थान - ankit vet clinic s.no.30, sector -6,pratapnagar,sanganer,jaipur(302033)

13/01/2025

पत्रकार को कवरेज के दौरान धमकी देने की शिकायत दर्ज।
सपोटरा . उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवेन्द्र सेहरा को कवरेज कर घर वापस लौटते समय गाली गलौच कर जान से मारने की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है।
थानाधिकारी अनिल कुमार गौत्तम ने बताया कि सपोटरा के राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवेन्द्र कुमार सेहरा ने थाना मे उपस्थित होकर परिवाद सौपा है। जिसमे आरोप लगाया है कि लखन मीणा निवासी गोरेहार ने सरकारी विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर गाडी रोककर गाली गलौच कर मोबाइल फोन छीन लिया। जहां पर पत्रकार ने आरोप लगया कि उन्होने वन विभाग मे प्लाटेशन के कार्य के श्रमिको के भुगतान को वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की थी। जिसके उपरान्त लखन मीणा निवासी गोरेहार ने रास्ते मे रोककर धमकी दी है जिसे लेकर के पुलिस ने परिवाद दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

12/01/2025

*जिले के राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में 13 से लेकर 16 जनवरी तक अवकाश*
*-शीतलहर के मध्यनजर पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित*
*सवाई माधोपुर, 12 जनवरी।* मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये 13 से 16 जनवरी 2025 तक सवाई माधोपुर जिले में संचालित कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर एवं ठंड के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्यनजर विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा एवं प्रबंधन आपदा प्राधिकरण सवाई माधोपुर अध्यक्ष शुभम चौधरी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सवाईमाधोपुर जिले में संचालित कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 13 से 16 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा। इस दौरान अध्यापक एवं स्टाफ यथावत निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा।
आदेश के अनुसार जिले के समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्थाप्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

09/01/2025
सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन गगापुर सिटी मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नववर्ष के पावन पर्व पर सर्वश्रेष्ठ लाईब्रेरी के सभी छात्र...
01/01/2025

सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन गगापुर सिटी मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नववर्ष के पावन पर्व पर सर्वश्रेष्ठ लाईब्रेरी के सभी छात्र-छात्राएं के मोटिवेशन प्रोग्राम किया जिसे CA नईम अल्ताफ जी, जेपी मीना Pnb बैक, राजेश मीना जी लाईब्रेरी मे पहुच कर बच्चो से रूबरू हुए व सभी लाईब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने सामुहिक खाने का भी प्रोग्राम रखा है
आज ही नववर्ष पर लाईब्रेरी से एक विधार्थी रजनीश मीना का बैक मे सलेक्शन भी हुआ है

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Uttam india news ggc publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager