Surajpura Rohtas Blocks

Surajpura Rohtas Blocks 2017

गौरव की बात, रोहतास का बेटा रमीज़ खान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता भी थे सेना में, जिला का नाम किया रौशन।बिक्रमग...
13/07/2025

गौरव की बात, रोहतास का बेटा रमीज़ खान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता भी थे सेना में, जिला का नाम किया रौशन।

बिक्रमगंज के वार्ड नंबर- 26 के निवासी जनाब क़ासिम खान साहब के पुत्र रमीज़ खान ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। रमीज़ खान के पिता क़ासिम खान साहब भारतीय सेना में Honorary Captain के पद पर सेवा दे चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। फिलहाल पूरा परिवार मेरठ में निवास करता है, लेकिन उनके इस सफलता पर पूरे वार्ड और शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

सूर्यपुरा प्रखंड में हुए उपचुनाव में सूर्यपूरा पंचायत के वार्ड 15 में (इमरीता) वार्ड सदस्य पद के लिए हुए चुनाव सोनपति दे...
11/07/2025

सूर्यपुरा प्रखंड में हुए उपचुनाव में सूर्यपूरा पंचायत के वार्ड 15 में (इमरीता) वार्ड सदस्य पद के लिए हुए चुनाव सोनपति देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 24 मतों से पराजित किया। आज प्रखंड कार्यालय पर हुआ मतगणना।

02/07/2025

ड्रीम 11 में सूर्यपुरा के छोटका पोखरा के एक लड़का 21 लाख 80 हजार रुपया जीता। T 10 क्रिकेट में।

सूर्यपुरा के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष और भाजपा नेता अजय सौंडीक बने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य।
02/07/2025

सूर्यपुरा के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष और भाजपा नेता अजय सौंडीक बने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य।

29/06/2025

सूर्यपुर प्रखंड के वासियों से आगरा है की आज से नए वोटर कार्ड के लिए फ्रॉम मिलेगा घर घर बीएलओ जाएंगे। आपको नया कार्ड बनाया जा रहा है और अब जो नया बनेगा उसी से आप वोट देंगे इसलिए सभी लोग अपना वोटर कार्ड बनवाएं और जरूरी कागज जो उसमें मांग किया गया है। कुल 11 प्रकार के कागज अपने पास रखें ताकि आपको जो फॉर्म मिलेगा उसमें लगाकर बीएलओ को देंगे उसी के आधार पर आपका वोटर लिस्ट में नाम आएगा और वोटर कार्ड मिलेगा जिससे आप इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देंगे। अगर आपका नया लिस्ट में नाम नहीं रहेगा तो आपको मौका नहीं मिलेगा वोट देने के लिए। यह अधिकार आपसे छीन सकता है।

चुनाव आयोग ने मतदाता पूर्ण निरीक्षक 2025 बिहार शुरू किया है जो आज से बिहार के घर-घर जाकर नए वोट कार्ड बनाने के लिए कार्य शुरू होगा।

26/06/2025

रोहतास के दावथ अंचल कार्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की। पटना से आई टीम ने राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और बिचौलिया सुनील कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बभनौल पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार एक जमीन से जुड़े मामले में 18 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। निगरानी विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पटना ले गया।

दावथ निवासी पुष्पा चौहान बनीं बिहार राज्य नागरिक परिषद की सदस्य, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की शिष्टाचार भेंटआज बिहार रा...
26/06/2025

दावथ निवासी पुष्पा चौहान बनीं बिहार राज्य नागरिक परिषद की सदस्य, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की शिष्टाचार भेंट

आज बिहार राज्य नागरिक परिषद की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती पुष्पा चौहान ने मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान और सेवा का अवसर है।

गौरतलब है कि पुष्पा चौहान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं तथा पूर्व में दावथ जिला परिषद सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। सामाजिक कार्यों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में उनकी सक्रियता रही है।

इस नियुक्ति को लेकर उनके समर्थकों और क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।

#राजनीति

सूर्यपुरा व संझौली में आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति___________________________सूर्यपुरा नारायणपुर ग्रिड मे मरम्मति का ...
26/06/2025

सूर्यपुरा व संझौली में आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
___________________________
सूर्यपुरा नारायणपुर ग्रिड मे मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी सूर्यपुरा फीडर का विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 11 बजे तक जबकि संझौली फीडर विद्युत आपूर्ति 12 बजे से 13 बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने दी है। बताया कि उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मत का कार्य किया जायेगा।

सूर्यपुरा प्रखंड के अलीगंज गांव के किसान अरुण सिंह कुशवाहा पत्नी आंगनबाड़ी सेविका चंचल कुमारी के पुत्र आदर्श कुमार ने नी...
23/06/2025

सूर्यपुरा प्रखंड के अलीगंज गांव के किसान अरुण सिंह कुशवाहा पत्नी आंगनबाड़ी सेविका चंचल कुमारी के पुत्र आदर्श कुमार ने नीट परीक्षा में पाया सफलता। आदर्श कुमार को ऑल इंडिया में 15596 रैंक तथा ओबीसी एनसीएल रैंक 6854 प्राप्त किया।

23/06/2025

जनता लालू-नीतीश-मोदी से मुक्ति पाना चाहती है.. रोहतास में प्रशांत किशोर ने कहा- नवंबर में बदल जाएगी सरकार

22/06/2025
मुहर्रम पर्व को लेकर सूर्यपुरा पंचायत भवन पर मुखिया के अध्यक्षता में सद्भावना कमिटी का हुआ बैठक। बैठक में जुलूस के रूट च...
22/06/2025

मुहर्रम पर्व को लेकर सूर्यपुरा पंचायत भवन पर मुखिया के अध्यक्षता में सद्भावना कमिटी का हुआ बैठक। बैठक में जुलूस के रूट चार्ट सहित अन्य विषय पर हुआ चर्चा।

Adresse

Democratic Republic Of The

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Surajpura Rohtas Blocks publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Surajpura Rohtas Blocks:

Partager