
13/07/2025
गौरव की बात, रोहतास का बेटा रमीज़ खान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता भी थे सेना में, जिला का नाम किया रौशन।
बिक्रमगंज के वार्ड नंबर- 26 के निवासी जनाब क़ासिम खान साहब के पुत्र रमीज़ खान ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। रमीज़ खान के पिता क़ासिम खान साहब भारतीय सेना में Honorary Captain के पद पर सेवा दे चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। फिलहाल पूरा परिवार मेरठ में निवास करता है, लेकिन उनके इस सफलता पर पूरे वार्ड और शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।