02/08/2025
बॉक्स ऑफिस की जंग जितनी दिलचस्प होगी, अगस्त वाली फिल्मों के लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी. यूं तो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ की टक्कर देखने को मिल रही है. पर अहान पांडे की पिक्चर अपना काम कर चुकी है. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले ही काफी पैसा छाप लिया है. दुनियाभर से 400 करोड़ छाप चुकी अहान पांडे की फिल्म को सबसे बड़ा झटका अब लगा है. 4 करोड़ में बनी एक साउथ की फिल्म ने इस पिक्चर को धूल चटा दी है. छठे दिन में ही इतने करोड़ कमाकर आगे निकल गई है.
यूं तो पिछले हफ्ते एक और बड़े साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हुई थी. ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के पहले पार्ट को भारत से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. पर जिस फिल्म ने ‘सैयारा’ को पछाड़ा है. उसे लोग क्यों इतना तगड़ा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. आइए बताते हैं. लेकिन सबसे पहले जानिए दोनों फिल्मों की कमाई में कितना अतंर है.