03/07/2025
मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है, जिसमें अध्ययनरत युवाओं से खास करके 18 से 28 के वर्ष ऊपर के युवाओं से, आपके मां- बाप अपने शौक को त्यागकर बड़ी मुश्किल से खुद परेशानियां उठाकर आपका पालन- पोषण करके आपको बड़ा करती हैं, और इसी उम्मीद से पढ़ाते हैं लिखते हैं, कि मेरा बेटा पढ़ लिख कर नौकरी करेगा, एक बड़ा डॉक्टर, बड़ा अफसर बनेगा।
परन्तु बच्चे अपने माता - पिता की परिवाह न करते हुए ऐसे आंदोलनों भाग लेने चले में जाते है, जिसमें उनके मां बाप के अरमानों पर पानी फिर जाता और आपका भविष्य बर्बाद होता है।
और जो बच्चे आंदोलन में जा रहे हैं वह कोई अमीर खानदान के नही आते है, बहुत ही मध्यम वर्ग से आते है, आप किसी भी दल में काम रहे हो नेता आपका उपयोग करेगा, भड़काऊ भाषण देकर नेता तो चले जाएंगे, फिर आपके ऊपर FIR होगी, और एक FIR आपका भविष्य बर्बाद कर देगी।
आप युवा है इसलिए आप अभी जोश में आकर ये नेता ज़िंदाबाद, बो नेता जिन्दाबाद बोल कर अपना समय बर्बाद कर रहे हो।
इस जोश को आप सही जगह स्तेमाल करो शिक्षा पर जोर दो, जिससे आप अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार ला सको।
यहीं समय आप के पास या तो नेता की जय जयकार निकाल दो यह फिर मां बाप का नाम रोशन करके उनका सपना साकार बनकर उनका उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दो।
अगर आपको क्रान्ति करने का इतना ही शौक है तो आप बहुजन महापुरुषों की किताब पढ़े उनके विचार अपने जीवन में उतारे यही सबसे क्रांति होगी।
और राजनीति में क्रांति करनी है, तो आप अपनी बुद्धि और विवेक से अपने बड़े बुजुर्गों से पूछकर, और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे नेता को चुने जिनसे बहुजन समाज के लोगों के लिए अपना पूरा जीवन नौछावर कर दिया हो, अपनी राजनीति में आपका भविष्य दाव पर नहीं लगाया हो। जिसे हर वक्त आपके भविष्य चिंता रहती हो।
जय भीम🙏
कृष्णा बौद्ध
अनिल कुमार