Krishna Boddh DASFI

Krishna Boddh DASFI 123

रविंद्र भवन  भोपाल
27/08/2025

रविंद्र भवन भोपाल

मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है, जिसमें अध्ययनरत युवाओं से खास करके 18 से 28 के वर्ष ऊपर के युवाओं से, आपके मां- बाप अपने...
03/07/2025

मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है, जिसमें अध्ययनरत युवाओं से खास करके 18 से 28 के वर्ष ऊपर के युवाओं से, आपके मां- बाप अपने शौक को त्यागकर बड़ी मुश्किल से खुद परेशानियां उठाकर आपका पालन- पोषण करके आपको बड़ा करती हैं, और इसी उम्मीद से पढ़ाते हैं लिखते हैं, कि मेरा बेटा पढ़ लिख कर नौकरी करेगा, एक बड़ा डॉक्टर, बड़ा अफसर बनेगा।
परन्तु बच्चे अपने माता - पिता की परिवाह न करते हुए ऐसे आंदोलनों भाग लेने चले में जाते है, जिसमें उनके मां बाप के अरमानों पर पानी फिर जाता और आपका भविष्य बर्बाद होता है।

और जो बच्चे आंदोलन में जा रहे हैं वह कोई अमीर खानदान के नही आते है, बहुत ही मध्यम वर्ग से आते है, आप किसी भी दल में काम रहे हो नेता आपका उपयोग करेगा, भड़काऊ भाषण देकर नेता तो चले जाएंगे, फिर आपके ऊपर FIR होगी, और एक FIR आपका भविष्य बर्बाद कर देगी।

आप युवा है इसलिए आप अभी जोश में आकर ये नेता ज़िंदाबाद, बो नेता जिन्दाबाद बोल कर अपना समय बर्बाद कर रहे हो।

इस जोश को आप सही जगह स्तेमाल करो शिक्षा पर जोर दो, जिससे आप अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार ला सको।

यहीं समय आप के पास या तो नेता की जय जयकार निकाल दो यह फिर मां बाप का नाम रोशन करके उनका सपना साकार बनकर उनका उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दो।

अगर आपको क्रान्ति करने का इतना ही शौक है तो आप बहुजन महापुरुषों की किताब पढ़े उनके विचार अपने जीवन में उतारे यही सबसे क्रांति होगी।

और राजनीति में क्रांति करनी है, तो आप अपनी बुद्धि और विवेक से अपने बड़े बुजुर्गों से पूछकर, और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे नेता को चुने जिनसे बहुजन समाज के लोगों के लिए अपना पूरा जीवन नौछावर कर दिया हो, अपनी राजनीति में आपका भविष्य दाव पर नहीं लगाया हो। जिसे हर वक्त आपके भविष्य चिंता रहती हो।

जय भीम🙏
कृष्णा बौद्ध
अनिल कुमार

19/10/2023

भारत में मानसिक दिवालियापन इतना है कि कांग्रेस वाले INDIA गठबंधन मे केजरीवाल भी हैं और अखिलेश यादव भी, फिर भी अभी राजस्थान व मध्यप्रदेश में एक दूसरे के आमने सामने उम्मीदवार उतार रहे हैं। केजरीवाल तो पाँचो राज्यो में ही उम्मीदवार उतार रहे हैं। सब पार्टियाँ एक दूसरे की वोट काटेंगें और फिर अपने सर्मथको से ये भी कहलवायेंगें कि मायावती भाजपा की बी टीम है और वो भाजपा को जीताने के लिए लड़ती हैं जबकि वो इनके गठबंधन का हिस्ता तक नही है । शास्त्रों में इसे ही जातिवादी सोच वालो का लिचड़पन कहते हैं। कांग्रेस वाले तो इतने महान हैं कि वो हर विपक्षी दल से ये उम्मीद करते है कि वो भाजपा हराने में उनका साथ दे लेकिन कोई सीट न बाँटने की सोचे, विधायक सांसद बनने का हक सिर्फ कांग्रेसियो का ही है।

23/08/2023
27/07/2023
लिखा था जो आपने अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,आपके लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा ।आपकी शहादत भूलेंगे नही ये प्रण है जातिवाद...
17/01/2023

लिखा था जो आपने अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
आपके लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा ।

आपकी शहादत भूलेंगे नही ये प्रण है जातिवाद को मिटाएंगे ये ली हमने कसम है ।

भाई रोहित वेमुला को भावभीनी श्रंद्धाजंली😢😢😢
जय भीम जय भारत जय संविधान

 #भारतरत्न_बाबा_साहब_डॉ_भीमराव___अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन हजारों सालों से तिरस्कृत, बहिष्कृत अशिक्षित, निर्धन, कमजों...
26/11/2022

#भारतरत्न_बाबा_साहब_डॉ_भीमराव___अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन हजारों सालों से तिरस्कृत, बहिष्कृत अशिक्षित, निर्धन, कमजोंर प्रताड़ित शोषित समाज को हक अधिकार, मान-सम्मान, बराबरी, न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिये समर्पित कर दिया और भारत को संविधान देकर आधूनिक भारत का निर्माण किया। ऐसे ज्ञान के प्रतिक करोड़ो लोगों के उध्दारक💐💐💐 #संविधान_निर्माता_को__कोटि_कोटि_नमन एंव
ी_को_संविधान_दिवस_की_बधाईं💐💐💐

21/11/2022
वंचित जमात के महापुरुषों को अनुकूल परिस्थितियां कभी नहीं मिलीं। संकट का समय हर काल में रहा है। चुनौतियां हमेशा से खड़ी रह...
09/10/2022

वंचित जमात के महापुरुषों को अनुकूल परिस्थितियां कभी नहीं मिलीं। संकट का समय हर काल में रहा है। चुनौतियां हमेशा से खड़ी रही हैं। बना-बनाया रास्ता कभी किसी को नहीं मिला। लेकिन इनके पास दृढ़ता थी, सपने थे, आकांक्षाएं थीं, ज़ज़्बा था, प्रतिबद्धताएं थीं, परिवर्तन लाने की ज़िद थी।समाज से इन लोगों ने अपने लिए कुछ नहीं लिया। हाँ, समाज के लिए अपना सब कुछ जरूर दे दिया। लेकिन आप सब के सपने अभी पूरे नहीं हुए। आपका कारवां मंज़िल तक नहीं पहुंचा। सफ़र अभी जारी है...
साहब को नमन 💐💐💐🙏🙏🙏

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Krishna Boddh DASFI publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Krishna Boddh DASFI:

Partager