
08/09/2024
भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट नोंक-झोंक पर सुशील दोशी जी की किताब में एक क़िस्सा है कि जब भारत की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गयी तो वहाँ बड़ौदा के महाराजा एक महिला से बात कर रहे थे। तभी वहाँ एक खिलाड़ी आए तो उन्होंने परिचय कराया, “इनसे मिलिए। इनको तो आप जानती ही होंगी। मशहूर खिलाड़ी…”
उन्होंने बीच में रोक कर हँसते हुए कहा, “अजी कहाँ! हम तो सिर्फ़ एक ज़हीर अब्बास और दूजे इमरान ख़ान को जानते हैं”
बड़ौदा महाराजा ने कहा, “ये सुनील गावस्कर हैं। सुनील! आप तो मल्लिका-ए-तरन्नुम को पहचानते ही होंगे”
गावस्कर ने मुस्कुरा कर कहा, “अजी कहाँ! हम तो सिर्फ़ लता मंगेशकर को जानते हैं