16/09/2025
कार्यबल आरएएफ प्लाटून की टीम ने सोमवार को सीआरपी सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर थाना पहुंचे जहां इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने और उपद्रवियों पर नजर रखने आदि मामलों को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। झंझारपुर नगर परिषद के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। अचानक फोर्स को देखते हुए लोगों ने सड़क खाली कर बगल में खड़े होकर देखना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार परिचायकता अभ्यास के लिए ए/ 114 बटालियन द्रुत कार्य के एक प्लाटून मुजफ्फरपुर बिहार से सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार इस द्रुत कार्य बल्कि भूमिका के बारे में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकताओं को अवगत कराते हुए इस इलाके में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है ताकि भविष्य में सांप्रदायिक जैसी घटना को घटित होने से पूर्व ही रोका जाए। सीआरपी की रैपिड सहायक कमाण्डेण्ट अभिषेक कुमार ने बताया कि उनकी टीम का गठन पूरे राज्य में दंगा को रोकने, सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने, उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि बटालियन अभी आरा स्थित मुख्यालय में रहता है। झंझारपुर थाना उपस्थित लोगों से कहा कि हर गांव, मोहल्ले के समाज गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी भूमिका होती है। अगर समाज में अराजक तत्वों पर नजर रखना हम सबों कर्तव्य है। जो भी सामाजिक माहौल बिगाड़ने की सूचना आपको मिले, आप तत्क्षण सूचना अपने निकटतम पुलिस पदाधिकारियों से साझा करें ताकि समय रहते समाज के माहौल को बिगड़ने से रोका जा सके। सिर्फ सीमा पर लड़ने वाले जवान ही देशभक्त नहीं होते, समाज में अच्छे कार्य करने वाले भी देशभक्त होते हैं। सहायक कमाण्डेण्ट ने उपस्थित गणमान्य लोगों से इलाका के बावत जानकारी ली। इस वक्त झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिंहा, पुलिस इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह से भी उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की। बटालिएन के सहायक कमाण्डेंट के साथ इंस्पेक्टर जगवेंद्र सिंह, प्रेमचंद प्रसाद और फोर्स ने स्थानीय पुलिस एवं गणमान्य लोगों के साथ आम लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सड़क पर फ्लैग मार्च भी निकाला। बताया कि राज्य में कहीं भी आवश्यकता होने पर जिलाधिकारी स्तर से रिक्यूजीशन प्राप्त होने के आधा घंटा के अंदर उनकी टीम रवाना हो जाती है।