16/04/2025
2019-22
2020-23
2021-24
2022-25
पार्ट-2 Promoted Exam (Special)
छात्रहित को देखते हुए अब ये सभी सत्र के छात्र एवं छात्राएं जो पार्ट-2 परीक्षा के रीजल्ट में Promoted/Absent हुए थे। उनसभी का परीक्षा फॉर्म 17अप्रैल तक कॉलेज द्वारा भरा जाएगा।
#ध्यान रहे 3 साल वाला ग्रेजुएशन का पार्ट-2 का अंतिम बार स्पेशल परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके बाद बाद पार्ट-2 का कोई परीक्षा का आयोजन नहीं होगी।
आपलोग निर्धारित समय में अपना परीक्षा फॉर्म जरूर भर लें। आगे परीक्षा फॉर्म कि तिथि में कोई परिवर्तन नहीं होगी।
परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।