PRADUMAN PATEL

PRADUMAN PATEL 1: जन सेवा जिद है....
2 : [PROUD INDIAN PATRIOT ] WORK FOR
ALL NEEDY

ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। सरस्वती ॐ सरस्वत्यै नमः। महामाया ॐ महमायायै नमः!जय माँ सरस्वती 🙏🙏🙏🙏
03/02/2025

ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। सरस्वती ॐ सरस्वत्यै नमः। महामाया ॐ महमायायै नमः!
जय माँ सरस्वती 🙏🙏🙏🙏

 # #भव्य नामांकनआप सभी क्षेत्र वासियो , गौरा पैक्स के देवतुल्य मतदाता, सभी गर्जियन, युवा साथी आप सभी लोगो से विनम्र निवे...
17/11/2024

# #भव्य नामांकन

आप सभी क्षेत्र वासियो , गौरा पैक्स के देवतुल्य मतदाता, सभी गर्जियन, युवा साथी आप सभी लोगो से विनम्र निवेदन है की दिनाक : 18/11/2024 दिन सोमवार को समय प्रातः10: 00 #कटेया प्रखण्ड कार्यालय पर नामांकन किया जाना तय है !

आप सभी देव तुल्य जनता अपना बहुमूल्य समय निकाल कर नामांकन यात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद दे!
🙏🙏🙏🙏

आपका अपना
मुरलीधर पटेल
(पूर्व अध्यक्ष पैक्स गौरा)

परिवर्तन के इस बेला में आपसभी सहभागी बनें..........गौरा पंचायत के सम्मानित जनता से आग्रह है कि पैक्स अध्यक्ष हेतु श्री म...
25/10/2024

परिवर्तन के इस बेला में आपसभी सहभागी बनें..........
गौरा पंचायत के सम्मानित जनता से आग्रह है कि पैक्स अध्यक्ष हेतु श्री मुरलीधर पटेल जी को चुनें....... 🙏🙏🙏🙏

सहयोग, समर्थन, विश्वास........ 🙏🏼🙏
13/10/2024

सहयोग, समर्थन, विश्वास........ 🙏🏼🙏

एक ज़माने में सफलता के आसमान में उड़ने वाले   के मालिक   जेल में कितने टूटे हुए और असहाय दिख रहे हैं।उन्होंने अदालत से क...
15/01/2024

एक ज़माने में सफलता के आसमान में उड़ने वाले के मालिक जेल में कितने टूटे हुए और असहाय दिख रहे हैं।उन्होंने अदालत से कहा है कि उनकी सारी उम्मीदें टूट चुकीं हैं,इससे बेहतर है कि वो जेल में ही मर जाएँ।
मैंने उनके अच्छे दिन भी देखे हैं और अब ये तस्वीर भी देख रहा हूँ।
इस तस्वीर में जीवन की बहुत बड़ी सीख छिपी है।
कभी घमंड ना करें, जो आया है वो एक दिन जाएगा भी।समय के चक्र से उलझिए मत।इस धन दौलत, शोहरत और ताक़त को अपना समझने की भूल ना करें।

13/12/2023

प्रेरणा दायक दो वार्ता,
1- नोकिया ने एंड्रॉयड स्वीकार नही किया
2- याहू ने गूगल को खरीदने से इंकार कर दिया था
आपने क्या शिक्षा लि ?
• रिस्क लीजिये
• बदलाव को स्वीकार कीजिये
• यदि आपने वक्त के साथ खुद को नही बदला तो आपना नाश तय है

और दो वार्ताए

1- फेसबुक ने व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम को खरीद लिया
2- फ्लिप्कार्ट ने मंत्रा को खरीदा और मंत्रा ने जोबांग को खरीदा
आपने क्या शिक्षा लिया ?
• प्रतियोगियों को अपना सहयोगी बनाकर ज्यादा शक्तिशाली बने
• ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिस्पर्धा मत करे
• हमेशा नया सीखते रहे और नयापन अपनाते रहे

फिर से दो और वार्ताए
1- कर्नल सैंडर्स ने 65 वर्ष की उम्र में KFC की स्थापना की थी
2- जैक मा को KFC में नौकरी नही मिली थी और बाद में उन्होंने अलीबाबा जैसी कम्पनी खड़ी कर दी

आपने क्या सिखा ?
• उम्र मात्र एक गणितीय संख्या है
• मात्र वही सफल होता है जो सतत प्रयत्न करता रहता है

और अंत में :-

लोम्बोर्गिनी की स्थापना एक ट्रेक्टर मालिक ने बदला लेने के उदेश्य से किया था क्योकि फेरारी के मालिक एंजो फेरारी ने उसका अपमान किया था

आपने क्या सिखा ?

• किसी भी व्यक्ति को कमजोर या छोटा मत समझो
• सफल होकर खुद को साबित करना ये सबसे श्रेष्ठ बदला है
• सतत मेहनत करो
• असफलता से मत घबराइए
• सोच बदलिए, साहस करिये, आपकी दशा खुद ब खुद बदल जायेगी।

Adresse

Democratic Republic Of The
201310

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque PRADUMAN PATEL publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager