Ding Dong Penting

Ding Dong Penting I provided entertainment video so you can follow my page

DOUBLE TAP ❣️ IF YOU LIKE THIS POSTपोस्ट को लाइक करें ✅👍 और दोस्तों के पास शेयर करें                                    ...
17/06/2025

DOUBLE TAP ❣️ IF YOU LIKE THIS POST
पोस्ट को लाइक करें ✅👍 और दोस्तों के पास शेयर करें






17/06/2025

> मोटी रुपा 🤣

एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय अपनी पति से पूछती —
*मोटी रूपा साथ में है ...ले लिए हैं कि नहीं...?*

और पति हँसते हुवे उत्तर देता— *हाँ बाबा ले लिया है... ।*

एक पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती थी, आखिर एक दिन उसने जाकर पड़ोसन से पूछ ही लिया कि ये मोटी रूपा कौन है। जिसके बारे में तू रोज अपने पति ...से ऑफिस जाते समय रोज-रोज पूछती है ? हमने तो आज तक नहीं देखा। किसी मोटी रूपा को भाई साहब के साथ......!!!
उत्तर मिला :
*मो* _ मोबाइल
*टी* _ टिफिन
*रु*_ रूमाल
*पा* _ पर्स (बटुआ)
वो ये चीजें भूलें नहीं इसीलिए एक तकिया-कलाम बनाया है, वे भी पलटकर हँसकर जवाब देते हैं। तो अच्छा लगता है।
😂😜😂😜😂😜😂

17/06/2025

> बेपनाह इश्क 🤣

अ।दमी अपनी बेगम की कब्र पर हाथो से पंखा
चला
के रो रहा था..

*किसी ने कहा* : इतनी मोहब्बत,
या अल्लाह...

*अ।दमी बोला* : बेगम कह गई थीं,
मेरी कब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निक़ाह करना...

पता नहीं कौन साला रोज
2 बाल्टी पानी डाल जाता है..?

🤣😂😅😁

17/06/2025

> मानसिक अत्याचार 😂
*दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.*

*जज ने पूछा*- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

*महिला बोली*- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
*जज ने पूछा*- वो कैसे?

*महिला ने कहा*- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं अपने *कान की मशीन* निकाल देते हैं.

🤣😅😂

17/06/2025

> बुद्धिमान पति😃

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है

कि कभी कभी चुप 😷 भी रहा करो ।

मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि

*तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है*

🤣😂😅😀

17/06/2025

> फिर से सोच लो 🤣😂

*शर्मा जी (वकील से)* -मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए,

वो मुझसे पिछले छ: महीने से बात ही नहीं कर रही है।

*वकील* - एक बार फिर से सोच लो..ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती..!!

😂🤣😅😆😁

Address

Guangzhou

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ding Dong Penting posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share