12/04/2024
क्षत्रिय समाज सबसे बड़ा भुलक्कड़ है।
1. सुखदेव सिंह हत्याकांड को बीजेपी ने शांत करवा दिया-20 दिन में भूल गया।
2. धनंजय सिंह को BJP ने जेल में डाला- 3 दिन में भूल गया।
3. कैथल में मिहीरभोज प्रकरण में बीजेपी ने क्षत्रिय युवाओं पर लाठिया चलवाई कैस लगवाए - 25 दिन में भूल गया।
4. सहारनपुर में मिहीरभोज मूर्ति प्रकरण - 10 दिन में भूल गया।
5. नोएडा में बीजेपी के महेश शर्मा द्वारा क्षत्रिय इतिहास के साथ छेड़ छाड़ - 7 दिन मेंभूल गया..
6. भाजपा द्वारा क्षत्रियों को राम मंदिर ट्रस्ट से बाहर रखा गया।
7. भाजपा द्वारा क्षत्रिय इतिहास को खंडित किया गया भाजपा द्वारा ही क्षत्रिय समाज की राजनीति लगातार समाप्त की जा रही है और भाजपा द्वारा ही क्षत्रिय समाज के टिकट भी लगातार काटे जा रहे।
8. भाजपा द्वारा ही राजस्थान के भामाशाह मेघराज सिंह शेखावत रॉयल्स पर ED की कार्यवाही करवाई थी।
9. भाजपा द्वारा ही क्षत्रिय महापंचायत पर पाबंद लगाई गई थी।
10. और गुजरात में भाजपा के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला क्षत्रिय समाज पर विवादित बयान भी देता है और भाजपा उसे टिकट देती है।
11. EWS सरलीकरण नहीं ।
12 सुहेल देव राज बैश राजपूत को राजभर बना दिया l
13. बिहार मे वीर कुँवर सिंह के वंशज को घर मे नजर बंद किया।
14. सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिला l
15. महिपाल सा मकराना की टोपी सरबस पुलिस ने उतार कर अपमान किया ओर राज शेखावत जी का साफ़ा गिरा कर महिपाल सा राज शेखावत का नही किया अपितु सम्पूर्ण देश के क्षत्रिय के स्वाभिमान पर रुपाला की बीजेपी सरकार ने गहरी चोट की है। अब हमें यह देखना हैकि द्वारका से कामख्या तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक के क्षत्रिय को अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी है या नही ?
16. Bharatiya Janata Party (BJP) मजबूत हुई गुजरात में और वहां की राजपूत राजनीति को खत्म कर दिया इन्होने।
17. यही हरियाणा ,पश्चिम यूपी, ब्रज , मध्यप्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ ,झारखंड में किया है।
ये और ताकतवर हुए तो इनके निशाने पर अवध ,पूर्वांचल और बिहार के राजपूत भी आएंगे।
जो समाज के बड़े बुजुर्ग है है वो चाहते है क्षत्रिय युवा भविष्य में किसी आंदोलन में न जाए।
तो इन्ही सभी मुद्दो ध्यान में रखकर वोट करना और BJP को उसकी औकात दिखा देना l