
25/09/2025
खराब टायर बेचने का धंधा मलोट में अंधाधुंध जारी
टायर हमेशा भरोसमंद दुकान से ही खरीदें.
ऑथोराइज्ड डीलर से टायर लेना रहता है सही.
सस्ते के चक्कर में लूट सकते हैं आप.
अबोहर/मलोट। टायर किसी भी गाड़ी का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है. टायर में कुछ दिक्कत होने पर न केवल गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है, बल्कि इससे दुर्घटना का खतरा भी रहता है. इसलिए यह जरूरी है कि टायरों पर खास गौर की जाए. अगर आपको भी अपनी गाड़ी के टायर लेने हैं तो यह काम आपको काफी सोच-समझकर करना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ लोग पुराने टायरों को भी मरम्मत करके नया जैसा रूप देकर बेच रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कारीगर कैसे पुराने टायरों को नया रूप दे रहे हैं.ओर इन्ही में से एक टायर विक्रेता मलोट से जो खराब टायर बेचने में लगा हुआ है। 250 रुपये किलोग्राम टायर तोलकर बेचने में अंधाधुंध मुनाफा कमाया जा रहा। परन्तु लोगो की जिदंगी से सरासर खिलवाड़ किया जा रहा। ग्राहक अपने बजट के अनुसार टायर सस्ते के चक्कर में खरीद तो लेते है। परन्तु 15,20 दिनों में ही ये टायर फुस हो जाते है।