09/07/2025
अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम के संचालक संजय वर्मा के बड़े भाई जगत वर्मा और परिवार की ओर से मीडिया के लिए जारी बयान। उन्होंने कहा कि कल मेरे भाई के अंतिम संस्कार के समय जो कुछ हुआ, वो केवल एक भावनात्मक क्षण था। जगत वर्मा बोले कि- "मैं तो कल शिवभूमि में आने वाले हर व्यक्ति से पूछ रहा था कि क्या आपको पता है कि मेरे भाई का कातिल कौन है? जगत वर्मा ने कहा कि- "हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, कृपया मीडिया इस तरह हमारे दुख को बढ़ाने का काम ना करे।
🙏