Jagga News

Jagga News press reporter Danik svera times : खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें प्रवीण जग्गा मोब: 9876484660
(1)

25/10/2025
 #ढींगांवाली की अंडर-14  #लड़कियों की टीम  #राज्यभर में  #अव्वल  #विजेता टीम में से 4  #खिलाड़ियों का  #राष्ट्रीय खेल  #प्...
25/10/2025

#ढींगांवाली की अंडर-14 #लड़कियों की टीम #राज्यभर में #अव्वल

#विजेता टीम में से 4 #खिलाड़ियों का #राष्ट्रीय खेल #प्रतियोगिता के लिए #चयन

#रिपोर्टर #प्रवीण #जग्गा : #दैनिक #सवेरा_टाइम्स मोब: 098764 84660

*👉अरोड़ा विकास मंच ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर मेला आयोजकों से की बातचीत**अबोहर शहर के Aabha Square में चल रहे मेले को ...
25/10/2025

*👉अरोड़ा विकास मंच ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर मेला आयोजकों से की बातचीत*

*अबोहर शहर के Aabha Square में चल रहे मेले को लेकर युवा अरोड़ा विकास मंच, अबोहर की टीम ने आज आयोजन ने मेला ग्रुप से मुलाकात कर बच्चों की सुरक्षा और मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जागरूकता की बात रखी*।

*मंच के सदस्यों ने आयोजकों से आग्रह किया कि मेले में लगाए गए बड़े झूलों, बिजली की वायरिंग और फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाए।*
टीम ने बताया कि *पिछले वर्षों में विभिन्न स्थानों पर झूले टूटने और करंट लगने जैसी घटनाओं से गंभीर हादसे हुए हैं, इसलिए अबोहर में इस तरह का कोई हादसा न हो, इसके लिए सभी एहतियात बरतना बेहद ज़रूरी है*।

*इस मौके पर मेला आयोजन टीम ने अरोड़ा विकास मंच को भरोसा दिलाया कि वे सभी सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे, झूलों की तकनीकी जांच करवाएंगे, और फायर सेफ्टी समेत बिजली की ओपन वायरिंग को सुरक्षित करेंगे।*

*मंच की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि संगठन का उद्देश्य किसी भी आयोजन का विरोध करना नहीं, बल्कि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है।*

*आयोजन टीम को एक लिखित भरोसा पत्र (मांग पत्र) भी सौंपा और आयोजन सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।*

*युवा अरोड़ा विकास मंच ने इस संवाद को अबोहर की सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है और शहरवासियों से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता में रखें।* *इस मौके पर इशांत कटारिया, सुमित नारंग, आशीष सीडाना, अंकुश कालड़ा,पंकज मुटनेजा उपस्थित थे*

25/10/2025

*👉महाजन : अरजनसर में 3 मंदिरों पर चो-रों का धावा*

चांदी के छत्र सहित मूर्तियों के आभूषण चोरी, त्रिवेणी मंदिर, वाटर वर्क्स में स्थित खेतरपाल मंदिर और, करणी माता मंदिर में रात को हुई चोरी, तीनों मंदिरों से चांदी के छत्र, चांदी की थाली, त्रिशूल व अन्य सामान चोरी।

■ *"शिक्षकों और उनके परिवारों के सम्मान में आधारशिला स्कूल में थैंक्सगिविंग पार्टी आज"* ■ *रौशनी, संगीत और मुस्कान से सज...
25/10/2025

■ *"शिक्षकों और उनके परिवारों के सम्मान में आधारशिला स्कूल में थैंक्सगिविंग पार्टी आज"* ■

*रौशनी, संगीत और मुस्कान से सजेगी थैंक्सगिविंग नाइट"* ■

*आधारशिला परिवार का आभार उत्सव — समर्पण, मुस्कान और मस्ती की शाम"* 25 अक्टूबर की शाम आधारशिला स्कूल में शिक्षकों और उनकी फैमिलीज़ के लिए एक भव्य थैंक्सगिविंग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्कूल के स्पोर्ट्स पार्क में किया जाएगा, जहाँ करीब 500 से अधिक लोग एक साथ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के साथ-साथ उनकी फैमिलीज़ को भी धन्यवाद देना है। स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता एवं एजुकेशन डायरेक्टर अनामिका गुप्ता तथा प्रिंसिपल मनी वधवा ने बताया कि-“शिक्षकों की सफलता और समर्पण के पीछे उनकी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान होता है। उनके सहयोग और समझदारी के लिए हम सभी फैमिलीज़ को हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं।” पार्टी में स्नैक्स और डिनर की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, खूबसूरत गिफ्ट्स और ट्रॉफीज़ देकर शिक्षकों के प्रयासों को सम्मानित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में फन गेम्स, 1 मिनट एक्टिविटीज़, डांस, म्यूज़िक और मस्ती से भरपूर माहौल रहेगा। बच्चों के लिए हॉर्स राइडिंग और मूवी शो की अलग व्यवस्था भी की गई है। यह शाम आधारशिला परिवार के लिए खुशियों, कृतज्ञता और एकजुटता का प्रतीक बनेगी, जहाँ हर मुस्कान धन्यवाद की कहानी कहेगी।

 #हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्मे  #जस्टिस श्री सूर्यकांत जी देश के 53वें मुख्य  #न्यायाधीश होंगे। वे वर्तमान मुख्य...
25/10/2025

#हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्मे #जस्टिस श्री सूर्यकांत जी देश के 53वें मुख्य #न्यायाधीश होंगे।

वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के आगामी 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर यह पद सँभालेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे!

10 फ़रवरी, 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए। 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में हिसार ज़िला न्यायालय में वकालत शुरू की। 1985 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए चंडीगढ़ चले गए। 7 जुलाई 2000 को हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता नियुक्त होने का गौरव प्राप्त किया। मार्च 2001 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 09 जनवरी 2004 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश बने।
5 अक्टूबर 2018 से 23 मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद पर रहे! 24 मई, 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए।

25/10/2025

#बीकानेर के पूर्व #राजघराने का संपत्ति विवाद एक बार फिर आज सुर्खियों में आ गया है।

शुक्रवार को पूर्व #राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी अपने पुस्तैनी #जूनागढ़ किले में स्थित मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्हें दर्शन से रोका गया

*घटना की सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि किले से जुड़े ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।*

*राज्यश्री कुमारी ने कहा कि वे केवल अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई थीं, उन्हें रोकना गलत है। वहीं, उनके वकील का कहना है कि न्यायालय ने हाल ही में राज्यश्री कुमारी के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्हें प्रवेश से रोका जा रहा है*।

*उधर, विधायक सिद्धि कुमारी के वकील ने कहा कि कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं, और वर्तमान में किले का पजेशन सिद्धि कुमारी के पास है, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति का अंदर जाना गलत है।*

*दोनों पक्षों के वकील मौके पर मौजूद रहे और बहस का दौर देर तक चलता रहा*।
*फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और कोर्ट आदेशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।*

*राजश्री कुमारी ने कहा कि*
*“मैं सिर्फ अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई हूं, किसी विवाद की मंशा नहीं है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है*।”

*विधायक सिद्धि कुमारी पक्ष का तर्क*:*कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्थिति यथावत रखी जानी चाहिए, इसलिए मंदिर में प्रवेश गलत है।*

25/10/2025

🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*
*📜 25 अक्टूबर 2025*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* चतुर्थी - 27:49 तक
*🗒पश्चात्-* पंचमी
*🌠नक्षत्र-* अनुराधा - 07:51 तक
*🌠पश्चात्-* ज्येष्ठा
*💫करण-* वणिज - 14:36 तक
*💫पश्चात्-* विष्टि
*✨योग-* शोभन - पूर्णरात्रि
*🌅सूर्योदय-* 06:27
*🌄सूर्यास्त-* 17:42
*🌙चन्द्रोदय-* 09:50
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:27
*🤖राहुकाल-* 09:16 से 10:40
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 कार्तिक सुदी चतुर्थी 27:49 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , दुर्वा गणपति व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध गणेश मन्दिर में अभिषेक , सूर्य षष्ठी व्रत का प्रथम संयम (नहाय खाय) , सर्वदोषनाशक रवियोग 07:52 से , विघ्नकारक भद्रा 14:34 से 27:49 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:52 से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री घनश्यामभाई ओझा जयन्ती , श्री बरकतुल्लाह ख़ान जयन्ती , कैप्टन विसलियमसन अम्पांग संगमा स्मृति दिवस , श्री दिलीप रमणभाई पारिख स्मृति दिवस व विश्व बौनापन जागरूकता दिवस।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 कार्तिक सुदी पंचमी 30:06 (यानी अगले दिन सुबह 06:06) तक पश्चात् षष्ठी शुरु , सौभाग्य पंचमी व्रत , जया पंचमी , ज्ञान पंचमी (जैन) , सूर्य षष्ठी व्रत का द्वितीय संयम (एक मुक्त खरना)।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*वाक्संयमो हि नृपते!*
*सुदुष्करमतो मतः ।*
*अर्थवच्च विचित्रं च*
*न शक्यं बहु भाषितुम्।।*
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३४-७६
*अर्थात्👉*
_राजन्! वाणी का पूर्ण संयम तो बहुत कठिन माना ही गया है, परंतु विशेष अर्थयुक्त और चमत्कारपूर्ण वाणी भी अधिक नहीं बोली जा सकती (इसलिए अत्यन्त दुष्कर होने पर भी वाणी का संयम करना ही उचित है)।_
🌹

*25 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1415 - इंग्लैंड ने उत्तरी फ्रांस में एजिनकोर्ट की लड़ाई जीती।
1711 – इटली के दो प्राचीन ऐतिहासिक नगरों पॉम्पी तथा हरकुलेनम के अवशेषों का एक ग्रामवासी ने पता लगाया।
1747 - एडमिरल सर एडवर्ड हॉक के तहत ब्रिटिश बेड़े ने केप फिनिस्टरर की दूसरी लड़ाई में फ्रेंच को हराया।
1812 - युद्ध के दौरान अमेरिका फ्रिगेट यूनाइटेड स्टेट्स ने ब्रिटिश पोत मैसिडोनिया पर कब्जा कर लिया।
1870 – पहली बार अमेरिका में पोस्टकार्ड का प्रयोग किया गया। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1917 - बोल्शेविक (कम्युनिस्टों) व्लादिमीर इलिच लेनिन ने रूस में सत्ता हथिया ली।
1924 - भारत में ब्रिटिश अधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर दो साल के लिए जेल भेज दिया।
1940 – बेंजामिन ओ डेविस, सीनियर अमेरिकी सेना के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी जनरल बने।
1945 – जापान के गठबंधन सेनाओं के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद च्यांग काई-शेक ने ताईवान को अपने नियंत्रण में लिया।
1951 - भारत में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई।
1955 – पहली बार घरेलू इस्तेमाल के लिए माइक्रोवेव ओवन की ब्रिकी टप्पन नामक कंपनी ने शुरू की।
1960 – न्यूयॉर्क में पहली इलेक्ट्रॉनिक कलाई घड़ी बाजार में आई।

1962 - अमेरिकी लेखक जॉन स्टीनबेक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
1964 - अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण किया गया।
1971 - संयुक्त राष्ट्र महासभा में ताइवान को चीन में शामिल करने के लिए मतदान हुआ।
1995 - तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ सत्र को संबोधित किया।
2000 - अंतरिक्ष यान डिस्कवरी (यू.एस.ए.) 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल वापस।
2001 – माइक्रोसॉफ्ट ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी को रिलीज किया।
2005 - ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में बहुमत के साथ मंजूरी मिली।
2007 - तुर्की के युद्ध विमानों ने उत्तरी इराक के पहाड़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र में भारी बमबारी की।
2007 - मध्य इण्डोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में माउंट सोपुटान ज्वालामुखी फटा।
2008 - सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को छह माह की सज़ा सुनाई गई।
2009 - बगदाद में दो बम धमाकों से 155 लोगों की मौत तथा लगभग 721 घायल हुए।
2012 - क्यूबा और हैती में ‘सैंडी’ तूफान से 65 लोगों की मौत तथा आठ करोड़ डाॅलर का नुकसान हुआ।
2013 - नाइजीरिया में सेना ने आतंकवादी संगठन बोको हराम के 74 आतंकवादियों को मार गिराया।
2019 - गिरीश चन्‍द्र मुर्मू, जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल नियुक्‍त किए गए, आर.के.माथुर लद्दाख के उपराज्‍यपाल बनाए गए, सत्‍यपाल मलिक को गोवा के राज्‍यपाल का कार्यभार सौंपा गया।
2020 - पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके से चार सुरक्षाकर्मियों की मौत व लगभग 20 लोग घायल हो गए।
2021 - महान अभिनेता रजनीकांत को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।
2021 - सऊदी अरब ने अगले दशक में परियोजनाओं में 200 अरब रियाल निवेश करने के लिए “नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” लॉन्च किया।
2021 - उज्बेकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव को दोबारा दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया गया।
2022 - अरूणाचल प्रदेश में ईटानगर के बाजार में लगी भीषण आग से 700 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक व करोड़ों का नुकसान हुआ।
2023 - भारतीय सेना की पहली ऊर्ध्वाधर पवन सुरंग हिमाचल प्रदेश के विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में स्थापित की गई। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उद्घाटन किया।
2023 - श्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा को 124 पीएम-श्री स्कूल समर्पित किए।
2024 - इस्राइली हमले: गाजा में 72 नागरिकों और लेबनान में तीन पत्रकारों की मौत हुई।
2024 - मालदीव के सिविल सेवकों के लिए 34वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम एनसीजीजी, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
2024 - भारत और जर्मनी ने उन्नत सामग्रियों में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

*25 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1800 - लॉर्ड मैकाले - प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ थे।
1881 – स्पेन के पैब्लो पीकासो नामक चित्रकार का जन्म हुआ।
1890 - कोतारो तनाका - जापानी न्यायविद, क़ानून और राजनीति के प्रोफेसर थे।
1896 - मुकुंदी लाल श्रीवास्तव - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक।
1911 - घनश्यामभाई ओझा- गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री।
1912 - मदुराई मणि अय्यर - कर्नाटक संगीत के गायक थे।
1920 - रिशांग कीशिंग - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ राजनेता थे।
1920 - बरकतुल्लाह ख़ान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे।
1929 - एम एन वेंकटचेलैय्या भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे।
1931 - क्लाउस फर्डिनेंड हैसलमैन एक जर्मन समुद्र विज्ञानी और जलवायु मॉडलर।
1937 - शारदा राजन आयंगर जिन्हें केवल शारदा नाम से श्रेय दिया गया, हिन्दी फिल्मों की पार्श्वगायिका रही।
1938 - मृदुला गर्ग- प्रसिद्ध लेखिका।
1965 - नवनीत निशान हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री।
1995 - गुरजीत कौर - भारत की हॉकी खिलाड़ी।

*25 अक्टूबर को हुए निधन👉*

1296 – संत ज्ञानेश्वर का निधन हुआ (कन्फर्म नहीं)।
1980 – प्रसिद्ध उर्दू लेखक और शायर साहिर लुधियानवी का निधन हो गया।
1990 - कैप्टन संगमा मेघालय के पहले मुख्यमंत्री।
2003 - पाण्डुरंग शास्त्री अठावले - प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक तथा समाज सुधारक।
2005 – हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का निधन हुआ।
2012 -जसपाल भट्टी, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता।
2018 - शिवेन्दर सिंह सिद्धू अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के महासचिव रहे व मणिपुर, गोवा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल रहे।
2019 - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिलीप पारिख का निधन।
2020 - पूर्व लोकसभा सांसद और संगीतकार महेश कनोडिया का निधन हुआ।
2020 - दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े समूह, सैमसंग समूह के अध्यक्ष ली कुन-ही (Lee Kun hee) का निधन।
2021 - फुटबॉल खिलाड़ी एलेक्ज़ैंडर शालामानोव (80) का निधन हुआ।
2022 - अमेरिकी निर्देशक, निर्माता, गीतकार, संगीतकार और लेखक जूल्स बास (87) का निधन हुआ।
2023 - चेक संवाहक ज़्देनेक माकल (87) का निधन हुआ।
2024 - पद्मश्री सम्मानित और अग्रणी कण भौतिक विज्ञानी रोहिणी गोडबोले (71) का पुणे में निधन हुआ।

*25 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🌟 श्री घनश्यामभाई ओझा जयन्ती।
🌟 श्री बरकतुल्लाह ख़ान जयन्ती।
🌟 कैप्टन विसलियमसन अम्पांग संगमा स्मृति दिवस।
🌟 श्री दिलीप रमणभाई पारिख स्मृति दिवस।
🌟 विश्व बौनापन जागरूकता दिवस।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

 #न्यूयॉर्क की इस सड़क का नाम हुआ श्री गुरु तेग  #बहादुर जी मार्ग...*सिख गुरु को मिला सम्मान*न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल इला...
25/10/2025

#न्यूयॉर्क की इस सड़क का नाम हुआ श्री गुरु तेग #बहादुर जी मार्ग...

*सिख गुरु को मिला सम्मान*

न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल इलाके की एक सड़क का नाम अब "गुरु तेग बहादुर जी मार्ग" रखा गया है. यह सिख समुदाय और गुरुद्वारा मखन शाह लुबाना के पास है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसे गौरव का पल बताया. यह नाम गुरु जी की बलिदान, करुणा और न्याय की विरासत का सम्मान है.

 #ढींगांवाली की अंडर 14 वर्षीय  #लड़कियों की टीम ने जिला  #फाजिल्का की ओर से खेलते हुए बठिंडा की टीम को हराकर राज्य भर म...
25/10/2025

#ढींगांवाली की अंडर 14 वर्षीय #लड़कियों की टीम ने जिला #फाजिल्का की ओर से खेलते हुए बठिंडा की टीम को हराकर राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

विजेता टीम में से चार #खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल #प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

सवेरा न्यूज/प्रवीण जग्गा
खुइयां सरवर/अबोहर; 69 वीं पंजाब राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढलाड़ा जिला मानसा में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में सरकारी हाई स्कूल ढींगांवाली की अंडर 14 वर्षीय लड़कियों की टीम ने जिला फाजिल्का की ओर से खेलते हुए बठिंडा की टीम को हराकर राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और टीम में से चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर सरदार सिकंदर सिंह चीमा डीएसपी बुढलाडा, सतीश कुमार सिंगला चेयरमैन मार्किट कमेटी बुढलाडा जी ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा फाजिल्का श्री अजय त्रिपाठी जी, ए. ई. ओ. पंकज कंबोज जी,जॉन प्रधान सरदार जसविंदर सिंह जी, जॉन सेक्रेटरी श्री विजय कंबोज जी और लेक्चर सप्पां वाली श्री परमजीत पाल जी और मुख्य अध्यापक श्री राम जी ने टीम इंचार्ज उमना रानी,टीम कोच राहुल खोड और राजकुमार जी तथा सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि कोच राहुल खोड के दिशा निर्देश में 63 वीं राज्य प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्षीय लड़कियों टीम ने तीसरा स्थान और 65वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्षीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर स्कूल के अंग्रेजी अध्यापक श्री भारत भूषण जी और ड्राइंग अध्यापक श्री महेंद्र पाल जी ने एक एक हजार रुपए टीम के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु दिए।

25/10/2025
*_🌷🪷🍃सद्चिन्तन🍃🪷🌷_*       *जय सियाराम जी 🙏**_🦜💫🪴आप अपने निकटवर्ती प्रियजनों से पूछिए कि आप हमको बहुत प्यारे लगते हैं, ले...
25/10/2025

*_🌷🪷🍃सद्चिन्तन🍃🪷🌷_*

*जय सियाराम जी 🙏*

*_🦜💫🪴आप अपने निकटवर्ती प्रियजनों से पूछिए कि आप हमको बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन हमारे पास जो वस्तु है, वह हम आपको नहीं दे सकते,🦚🪷_*

*_🌿⭐🌺तो आपको तुरंत उत्तर मिलेगा कि आपका प्यार भाड़ में जाय, क्योंकि यहां जो कुछ है सब लेन देन से जुड़े हैं।....केवल प्रियतामात्र से रीझने में प्रभु ही समर्थ हैं🌹🌱_*

*_🦜🍀🔔और प्रभु को केवल प्रेम चाहिए।... संसार भर कि आप खोज कीजिये, एक भी आदमी आपको ऐसा नहीं मिलेगा जो आपको यह कहे कि🌷🌿_*

*_🍃🥀🎋हम आपको अपना मानते हैं,और यदि मानता है तो आगे प्राप्त होने वाले स्वार्थ के कारण। संसार स्वार्थ से और प्रभु परमार्थ से जुड़े हैं।🌻☘️🦜_*

*_🚩🪷॥ जय श्री राम ॥🪷🚩_*

*_🪷🌷 शुभप्रभात्🌷🪷_*

Address

Abohar

Telephone

+919876484660

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagga News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share