News Punjab Abohar

News Punjab Abohar Sharma crime reporter

03/09/2025
धूमधाम से मनाया दादा-पौता का जन्मदिनअबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : प्रेम नगर निकट माता चिंतपूर्णी मंदिर निवासी पूर्व एस...
03/09/2025

धूमधाम से मनाया दादा-पौता का जन्मदिन
अबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : प्रेम नगर निकट माता चिंतपूर्णी मंदिर निवासी पूर्व एसडीओ सुरिंद्र बहल व उनके पौते एकम बहल का आज जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरप्रीत बहल, दिप्ती बहल व समस्त बहल परिवार, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, पंजाब की एकता और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
फोटो:4, 4ए एकम बहल

--
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Virus-free.www.avast.com

सीआईए स्टाफ अबोहर-2 ने 15 ग्राम हैरोइन सहित शाना को काबू किया, पुलिस रिमांड परअबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर क...
03/09/2025

सीआईए स्टाफ अबोहर-2 ने 15 ग्राम हैरोइन सहित शाना को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी हरमनवीर सिंह गिल, फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी मुख्तयार राय के दिशा निर्देशों पर डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रशपिंद्र पाल व एडीशनल एसएचओ अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त नई अनाजमंडी की तरफ जा रही थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पैदल आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान निशान सिंह उर्फ शाना पुत्र धर्म सिंह वासी सीडफार्म पक्का अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

सिटी 2 पुलिस ने 370 ग्राम अफीम सहित जशनप्रीत सिंह को काबू कियाअबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी हरमनवीर...
03/09/2025

सिटी 2 पुलिस ने 370 ग्राम अफीम सहित जशनप्रीत सिंह को काबू किया
अबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी हरमनवीर सिंह गिल, फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी मुख्तयार राय के दिशा निर्देशों पर डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सिटी-2 के प्रभारी प्रमिला रानी, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव बहावलवासी ढाणी के निकट एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उससे 370 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जशनप्रीत सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह वासी कटियांवाली श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज कर किया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

जीता मैंटल को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : नगर थाना पुलिस ने गुरजीत सिंह उर्फ जीता मैंटल ...
03/09/2025

जीता मैंटल को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 03 सितंबर (शर्मा/सोनू) : नगर थाना पुलिस ने गुरजीत सिंह उर्फ जीता मैंटल वासी वरियाम नगर अबोहर को रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किए। अब पुलिस आरोपी को हिमाचल शिमला पुलिस के हवाले करेगी। शिमला पुलिस ने जीता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि अबोहर की नई अनाजमंडी के बैक साईड 12.9.23 को दो ग्रुपों में मुठभेड़ हुई थी। इस मामले में नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मुकद्मा नं.183, 12.9.23 भांदस की धारा 336, 160, 148, 149, 427 आईपीसी के तहत गुरजीत सिंह उर्फ जीता मैंटल वासी वरियाम नगर अबोहर, सुमन सिंह पुत्र नादर सिंह, जिंदर सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर, सवरनजीत सिंह उर्फ सवरन, मनीष कुमार उर्फ मोनू, संजय कुमार, गुरदेव सिंह, परविंंदर सिंह उर्फ पप्पी, अरजन सिंह उर्फ अज्जू, सतविंद्र सिंह उर्फ कुक्की, जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कुछ लोगों को काबू किया था।
फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

न्यायाधीशों के घर को जाने वाले रास्ते पर भरा पानी, न्यायाधीश व लोगों को परेशानीअबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू):  अबोहर तह...
02/09/2025

न्यायाधीशों के घर को जाने वाले रास्ते पर भरा पानी, न्यायाधीश व लोगों को परेशानी
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर तहसील कम्पलैक्स के साथ न्यायाधीशों के घरों को जाने वाले रास्ते पर भारी मात्रा में पानी भरा होने के कारण यहां न्यायाधीशों को परेशानी आ रही है वहीं आम लोगों को भी भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब जजों के घर को जाने वाले रास्ते का यह हाल है आम लोगों की समस्या का समाधान कैसे होगा। उन्होंने कहा कि तहसील में काम कराने आने वाले लोगों को भी पानी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन यहां जल निकासी का पुख्ता प्रबंध करे ताकि आगे से ऐसी समस्या न आए।
फोटो : 4, जजों के घरों को जाने वाले रास्ते पर भरा पानी।

--
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Virus-free.www.avast.com

मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुम...
02/09/2025

मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई भूपिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल मनिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट करने के आरोप में दो भाईयों मुहब्बतपाल सिंह, प्रिंसपाल सिंह पुत्रान मक्खन सिंह वासी गली नं.11 धर्म नगरी को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने साजन कुमार पुत्र राजिंद्र कुमार वासी धर्मनगरी गली नं.9 अबोहर के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा नं. 158, 5.8.24 धारा 118 (1), 3 (5), 238बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।

नई आबादी गली नं. 8 में बाबा रामदेव मंदिर में लंगर का आयोजनअबोहर, 02 सितम्बर : नई आबादी गली नं. 8 में स्थित बाबा रामदेव म...
02/09/2025

नई आबादी गली नं. 8 में बाबा रामदेव मंदिर में लंगर का आयोजन
अबोहर, 02 सितम्बर : नई आबादी गली नं. 8 में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भगत लक्ष्मण दास के नेतृत्व में पूजा अर्चना के बाद लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया व बाबा के दरबार में माथा टेका। इस दौरान बाबा का गुणगान किया गया। पुजारी लक्ष्मण दास ने बताया कि यहां आने वाले हर भगत की मुराद पूरी होती है। इस मौके पर ओमप्रकाश बागड़ी, राधेश्याम, घनश्याम, बनवारी लाल, विनोद कुमार, बबलू, सत्यनारायण शर्मा, बिमला देवी, कौशल्या रानी, देवकी, सुनीता रानी, अनीता देवी, जमना देवी, राधा रानी, पूजा, नीलम, बिमला देवी व अन्य भगतजन मौजूद थे।
फोटो: 2, बाबा का गुणगान करते भगतजन व लंगर ग्रहण करते श्रद्धालु।

सांझ केंद्र के बाहर पशुओं का जमावड़ा, लोग परेशानअबोहर, 02 सितम्बर : स्थानीय नगर थाना के साथ बने सांझ केंद्र के बाहर पशुओं...
02/09/2025

सांझ केंद्र के बाहर पशुओं का जमावड़ा, लोग परेशान
अबोहर, 02 सितम्बर : स्थानीय नगर थाना के साथ बने सांझ केंद्र के बाहर पशुओं का जमावड़ा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह आवारा पशु यहां गंदगी फैलाते है वहीं सांझ केंद्र में आने वाले लोगों को टक्कर मारकर घायल कर देते हैं। लोगों का कहना है कि यह आवारा पशु आपस में लड़ जाते हैं तो सांझ केंद्र के बाहर खड़े वाहनों को भी भारी नुक्सान हो जाता है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को यहां से हटाकर गौशाला भेजा जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:1, सांझ केंद्र के बाहर खड़े पशु।

जन्मदिन मुबारकअबोहर, 01 सितंबर (शर्मा/सोनू) : प्रेम नगर अबोहर निवासी आशु सेतिया पुत्र भजन लाल सेतिया के आज जन्मदिन पर डि...
01/09/2025

जन्मदिन मुबारक
अबोहर, 01 सितंबर (शर्मा/सोनू) : प्रेम नगर अबोहर निवासी आशु सेतिया पुत्र भजन लाल सेतिया के आज जन्मदिन पर डिट्टी फैज कोठी अबोहर, राघव नागपाल, लोकेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) व समस्त शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई।
फोटो:10, आशु सेतिया।UT

--
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Virus-free.www.avast.com

30/09/2024

Address

Nai Abadi Street 11
Abohar
152116

Telephone

+919815075201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Punjab Abohar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share