24/10/2024
ढाणी बीरबल में गुंडागर्दी करने वाले राजपाल उर्फ भाटी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
- चुनाव में रंजिश के चलते किया था हमला
: पंचायती चुनाव को लेकर निकटवर्ती ढाणी बीरबल में देवीलाल पुत्र बिहारी लाल के घर में घुसकर तोडफोड करने के आरोप में पुलिस ने राजपाल उर्फ भाटी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान कापा व अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने मुकदमा नं 218, 17-10-24, भादस की धारा 331/6 115/2-324/4, 191/3-190-61/2, 351/2 बीएनएस के तहत राजपाल उर्फ भाटी पुत्र अजीत सिंह भाटी वासी ढाणी डंडेवाली व दारा सिंह पुत्र काला सिंह ढाणी डंडेवाली, साबका पटवारी जज सिंह, उसका भाई प्यारा ङ्क्षसह व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। देवीलाल व अन्य लोगों ने थाने के बाहर धरना लगाया था। अबोहर के विधायक संदीप जाखड के प्रयासों से धरना खत्म किया था। पुलिस ने इस मामले में नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी राजपाल उर्फ भाटी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिये दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बाकी आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस द्वार छापेमारी जारी है।