Jang-E-Samachar

Jang-E-Samachar भारत, पाकिस्तान, चीन समेत दुनियाभर की राजनीति, समसामयिक, विज्ञान, खेल और मनोरंजन की ख़बरें
(6)

देशभर की ख़बरों का ठिकाना है Jang-e-Samachar, राजनीति की ख़बरो पर भी है हमारी तगड़ी पकड़।

19/07/2025

पंजाब पुलिस की वर्दी में देख रहे सरदार जी से रहे बचकर... लोगों से मार रहा है ठगी,,, गांव बल्लूआना के एक फोटो स्टूडियो वाले से हो गई हजारों रुपए की थड़ी सुनिए पूरी बात

19/07/2025

ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਵਰਦੀ ‘ਚ ਆਏ ਸ਼ਖ਼ਸ਼ ਨੂੰ ਪੈਸੇ ਦੇਣੇ ਪਏ ਦੁਕਾਨਦਾਰ ਨੂੰ ਮਹਿੰਗੇ, ਹੱਥ ਮਲਦਾ ਰਹਿ ਗਿਆ ਦੁਕਾਨਦਾਰ..

*💥जिला फाजिल्का के बल्लूआना में अमीरवेस स्टूडियो के संचालक अमीर चंद को महंगा पड़ा किसी की मदद करना,हो गई 5 हजार की ठगी*
*👉खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाले शख्स ने जाली ट्रांजेक्शन करके लिए 5 हजार कैश,लेकिन मोबाइल में नहीं पहुंचे पैसे,पूछा तो बहाना मारकर हुआ फरार*
ठगों द्वारा आजकल ठगी के नए नए तरीके ईजाद कर लिए गए हैं,जिसका शनिवार को जिला फाजिल्का के बल्लूआना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बल्लूआना में फोटोस्टेट की दुकान व कैफे अमीरवेस स्टूडियो संचालक अमीरचंद हो गए।जिनकी गलती ये थी कि उन्होंने दुकान पर मदद मांगने आए एक शख्स की इंसानियत के नाते हेल्प कर दी।जो अमीर चंद को भारी पड़ी और ठग उन्हें पांच हजार का फटका लगा गया।अमीर चंद ने बताया कि आज उनके पास शॉप पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी डालकर आया और उसने खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए बिल्कुल ऐसे बातें करनी शुरू की जैसे वो उन्हें बहुत अच्छी तरहं से जानता हो।अमीर चंद के अनुसार उक्त शख्स ने उनसे उनका और परिवार का हाल चाल पूछा और पानी भी मांगा।पानी पीकर उक्त शख्स ने कहा कि बाहर मुलाजम है मेरे साथ उसका बेटा पीजीआई में एडमिट है और पैसों की इमरजेंसी आ गई तो मैने उसे कहा कि अपने जानकार हैं कैफे वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके इनसे 5 हजार कैश ला देता हूं।अमीर चंद के अनुसार उन्होंने इंसानियत दिखाते हुए उक्त कथित पुलिस कर्मी को कहा कि ट्रांजेक्शन करने हेतु स्कैनर दे दिया,पुलिस कर्मी ने उनसे यह भी पूछा कि अलग से कितने पैसे देने पड़ेंगे तो उसने कहा कि नहीं कोई बात नहीं,रहने दीजिए आप।अमीर चंद के अनुसार इस दौरान बात करते हुए उक्त शख्स ने उनसे यह पूछा कि क्या वो उनकी बालिग बेटी का पैन कार्ड बना देंगे जिसका हां में जवाब देने पर उसने किसी को कॉल किया और कहा कि संदीप बेटे पैन कार्ड बन जाएगा अपना आधार कार्ड लेकर अभी इस शॉप पर आ जाओ,शख्स ने बताया कि उसकी बेटी यही पास बस स्टैंड पर ही खड़ी है।इसके बाद उसने स्कैनर पर पांच हजार की रकम लिखकर यह पूछा कि क्या ये इस नाम से अकाउंट है तो हां में जवाब देने पर उसने ट्रांजेक्शन किया और फोन दिखा दिया कि ये हो गए,अमीर चंद के अनुसार वो पैसे पहले निकाले हुए थे और उन्होंने उक्त कथित पुलिस कर्मचारी को पैसे दे दिए लेकिन साथ ही फोन चेक करके यह भी कहा कि अभी तक पैसे उसके अकाउंट में नहीं आए।जिस पर उक्त शख्स ने कहा कि अभी आ जाते हैं,मैं बाहर मुलाजम को पैसे देकर आया और मेरी बेटी आए तो उसे बिठा लेना।जिसके बाद पैसे लेकर बाहर गया उक्त शख्स वापिस नहीं आया और इधर अमीर चंद ने जब दोबारा अपना गूगल पे और पेटीएम अकाउंट चेक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे।जिससे उसको अंदाजा लग गया कि उसके साथ ठगी हो गई है।अमीर चंद के अनुसार उसने जब उक्त शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की तो पता चला कि ये किसी और के साथ भी ऐसे ठगी कर चुका है।अमीर चंद ने यह सारी जानकारी मीडिया को बताते हुए उक्त शख्स की सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज भी जारी की ताकि उसका पता चल सके और लोग इससे सतर्क रहें।अमीर चंद ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उक्त शख्स के बारे में कोई जानकारी मिले या कोई उसे पहचानता हो तो कृप्या इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर 9815309526 पर दे।

19/07/2025

महिला ने व्यक्ति से 28.79 लाख ठगे:* फर्जी साइट बनाकर ट्रेडिंग करने को कहा, कैश मिलने ऐप बंद किया n

19/07/2025

अबोहर में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को पीटा: ग्रामीणों ने दो युवकों के बाल काटे, नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

19/07/2025

एकेडमी के बाहर से बच्चे का महंगा साइकिल चोरी
अबोहर। गली नंबर एक ए में स्थित एक एकेडमी के बाहर से दो मोटरसाइकिल सवार एक बच्चे का महंगा साइकिल चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार अक्षर आहूजा वासी कृष्णा नगरी मुख्य मार्ग रोज की तरह अपने ट्यूशन सेंटर पर ट्यूशन पढ़ने के लिए आया और अपना साइकिल सेंटर के बाहर खड़ा कर दिया। जब ट्यूशन पढ़कर बाहर आया, तो उसका साइकिल गायब था। जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए, ताे पता चला कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और एक युवक साइकिल उठाकर मोटरसाइकिल के पीछे ही बैठ गयाऔर वे चले गए।

19/07/2025

ਅੱਜ ਦੀਆਂ ਅਹਿਮ ਖ਼ਬਰਾਂ|| Bulletin News ||19-07-2025 jang-e-samachar

ਫ਼ਤਹਿਗੜ੍ਹ ਚੂੜੀਆਂ ਦੀ ਨਾਇਬ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਤੇ ਪਟਵਾਰੀ ਮੁਅੱਤਲ
19/07/2025

ਫ਼ਤਹਿਗੜ੍ਹ ਚੂੜੀਆਂ ਦੀ ਨਾਇਬ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਤੇ ਪਟਵਾਰੀ ਮੁਅੱਤਲ

19/07/2025

*अबोहर के 17 गांवों में बनेंगे आधुनिक स्पोर्ट्स ग्राउंड:* 5.84 करोड़ की आएगी लागत, नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने की पहल

LPG ਕੁਨੈਕਸ਼ਨਾਂ ਵਿੱਚ 135% ਹੋਇਆ ਵਾਧਾ
19/07/2025

LPG ਕੁਨੈਕਸ਼ਨਾਂ ਵਿੱਚ 135% ਹੋਇਆ ਵਾਧਾ

ਝੂਠੇ ਰੇਪ ਕੇਸ 'ਚੋਂ ਨੌਜਵਾਨ ਹੋਇਆ ਬਰੀ
19/07/2025

ਝੂਠੇ ਰੇਪ ਕੇਸ 'ਚੋਂ ਨੌਜਵਾਨ ਹੋਇਆ ਬਰੀ

19/07/2025

ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਸਿਆਸਤ 'ਚ ਧ.ਮਾ.ਕੇ ਮਗਰੋਂ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ Live

19/07/2025

मैं निकला गड्डी लेके

Address

Abohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jang-E-Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jang-E-Samachar:

Share