UDYAN Xpress

UDYAN Xpress Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UDYAN Xpress, News & Media Website, st. no. 10, Abohar.
(2)

ਅਬੋਹਰ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਆਸ ਪਾਸ ਦੀ ਖਬਰਾਂ ਲਈ ਇਹ ਪੇਜ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਤੁਸੀਂ ਸਾਨੂੰ ਫੋਲੋ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ ਅਤੇ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਨੰਬਰ 9261403000 ਉੱਪਰ ਮੈਸੇਜ ਕਰਕੇ ਆਪਣੇ ਕੀਮਤੀ ਸੁਝਾਅ ਵੀ ਦੇ ਸਕਦੇ ਹੋ, ਪ੍ਰਮੋਸ਼ਨ ਲਈ ਵੀ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ

01/10/2025

ਰਮਾਇਣ ਬਾਰੇ ਤਾਂ ਸਾਰੇ ਹੀ ਜਾਣਦੇ ਹੈ। ਤਾਂ ਇਹ ਦੱਸੋ ਰਾਵਣ ਦਾ ਪਿਤਾ ਕੌਣ ਸੀ ? ਉਸਦਾ ਨਾਮ ਕੀ ਸੀ ?

01/10/2025

ਸ੍ਰੀ ਬਾਲਾ ਜੀ ਲੰਗਰ ਸੇਵਾ ਸਮਤੀ ਅਬੋਹਰ ਦਾ ਲੰਗਰ ਸਮਾਪਤ

Opening Soon
01/10/2025

Opening Soon

01/10/2025
01/10/2025

ਮਿਤੀ ‌:01.10.2025
ਮਾਰਕਿਟ ਕਮੇਟੀ ਦਾ ਨਾਮ: ਅਬੋਹਰ

Cotton
ਅੱਜ ਦੀ ਆਮਦ: 1800 Q
ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਰੇਟ: 7310
ਘੱਟ ਤੋਂ ਘੱਟ ਰੇਟ: 6400
ਔਸਤਨ ਰੇਟ: 7150

Kapah
ਅੱਜ ਦੀ ਆਮਦ: 150 Q
ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਰੇਟ: 7005
ਘੱਟ ਤੋਂ ਘੱਟ ਰੇਟ: 6300
ਔਸਤਨ ਰੇਟ: 6940

01/10/2025

149 ਚ Unlimited Food
Dawat Unlimited
Baba Namdev Chowk, Hanumangarh Road Abohar

*भारतीय किसान यूनियन शेर-ए-पंजाब को झटका, मुख्य प्रवक्ता समेत ज़िला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारती किसान यूनियन खोसा में श...
01/10/2025

*भारतीय किसान यूनियन शेर-ए-पंजाब को झटका, मुख्य प्रवक्ता समेत ज़िला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारती किसान यूनियन खोसा में शामिल*

अबोहर। आज भारतीय किसान यूनियन खोसा ज़िला फाज़िल्का की बैठक अरोड़वंश धर्मशाला अबोहर में हुई जिसमें पंजाब अध्यक्ष स सुखजिंदर सिंह खोसा और पंजाब टीम के अन्य पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पिछले दिनों अबोहर और अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण लगभग एक दर्जन गाँव बाग़ को हुए नुकसान, कपास की फ़सलों के नष्ट होने और एक बड़े क्षेत्र पर मानसून की मार पड़ने पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में गुणवंत सिंह पंजावा महासचिव पंजाब, कुलदीप सिंह शेरगढ़ मुख्य प्रवक्ता पंजाब, कुलवंत सिंह दलमीर खेड़ा उपाध्यक्ष, सोना संधू ज़िला अध्यक्ष फाज़िल्का, परगट सिंह और पंजाब के ज़िलों के अन्य नेता शामिल हुए। इसके साथ ही किसान नेता बब्बल बुटर के प्रयासों से किसान यूनियन शेर-ए-पंजाब के संगठन को अलविदा कहते हुए अजय वधवा को उपाध्यक्ष पंजाब, बब्बल बुटर को सचिव पंजाब और रविंदर सिद्धू को जिला उपाध्यक्ष, गुरप्रीत ढिल्लों को जिला सचिव, जसवीर सिंह सेखो को जिला उपाध्यक्ष, बॉबी नागपाल को जिला उपाध्यक्ष, रंजीव रहेजा, प्रेस सचिव परम पाल, सुखजीत पंजावा गुरसेवक सिंह पंजावा प्रेस सचिव गुरभेज सिंह को महासचिव पंजाब का सलाहकार बनाया गया और अन्य साथियों को विभिन्न पद दिए गए। हुसनप्रीत सिंह को अध्यक्ष अबोहर यूथ, मिलन चुघ को सचिव अबोहर, राजकुमार को उपाध्यक्ष ब्लॉक खुहियां सरवर, विनोद सहारण, रवि सहारण को ब्लॉक पदाधिकारी बनाया गया। आज की बैठक में सैकड़ों किसान भारतीय किसान यूनियन खोसा में शामिल हुए। अगर सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो जल्द ही संघर्ष शुरू किया जाएगा और किसानों को उनका बनता हक दिलाया जाएगा।

01/10/2025

ਅਬੋਹਰ ਵਿੱਚ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਈ ਝੋਨੇ ਦੀ ਸਰਕਾਰੀ ਖਰੀਦ

एडवोकेट रोहित भठेजा बार.एसो. अबोहर के मैंबर बनेबार एसो. के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ व एडवोकेट जीएस कालड़ा ने मुंह मीठा कर...
01/10/2025

एडवोकेट रोहित भठेजा बार.एसो. अबोहर के मैंबर बने
बार एसो. के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ व एडवोकेट जीएस कालड़ा ने मुंह मीठा करवाया व बधाई दी
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार कौंसिल द्वारा रोहित भठेजा को एडवोकेट का लाईसेंस जारी किया गया। बार एसोसिएशन अबोहर में पहुंच कर एडवोकेट रोहित भठेजा ने बार एसो. अबोहर की मैंबरशिप ली। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ व जीएस कालड़ा ने मुंह मीठा करवाया व बधाई दी। इस मौके पर कैशियर पवन चौधरी, एडवोकेट राघव डोडा आदि मौजूद थे।

*जेपी पार्क अबोहर में 16वां मां नवचंडी महायज्ञ संपन्न**💫 पूर्ण आहुति कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पटेल कुम...
01/10/2025

*जेपी पार्क अबोहर में 16वां मां नवचंडी महायज्ञ संपन्न*

*💫 पूर्ण आहुति कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पटेल कुमार घुल्ला, विशिष्ट अतिथि गगन चुघ ने भी की शिरकत*

*💫आयोजको ने दोनों मेहमानों को किया सम्मानित*

अबोहर,1 अक्टूबर –
जेपी पार्क अबोहर में आयोजित 16वें मां नवचंडी महायज्ञ की पूर्ण आहुति का भव्य समारोह धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समारोह में शिरोमणि अकाली दल के जनरल काउंसिल सदस्य पटेल कुमार घुल्ला बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, जबकि अरोड़ा विकास मंच के अध्यक्ष गगन चुघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान दोनों अतिथियों ने महामाई के दरबार में आशीर्वाद लिया और विधिवत पूजन करवाकर महायज्ञ में आहुति अर्पित की। इस पावन अवसर पर वातावरण में भजन, मंत्रोच्चारण और धार्मिक ध्वनियां गूंजती रहीं, जिससे पूरा परिसर श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम के आयोजकों आचार्य राहुल भारद्वाज,श्री कन्हैया लाल शर्मा, हरिराम,प्रदीप शर्मा, पवन जी तुषार शर्मा, अनमोल गांधी,अरुण, सौरव, दीपक व मोहित ने मुख्यातिथि पटेल कुमार घुल्ला और विशिष्ट अतिथि गगन चुघ का मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा दोनों मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से महायज्ञ का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और सहयोगियों का भी धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत और सेवा भावना से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*💫धार्मिक और सामाजिक महत्व*

नवचंडी महायज्ञ को क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करता है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। आयोजकों का कहना है कि हर साल यह महायज्ञ लगातार श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाता है और क्षेत्र के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

*💫समापन समारोह में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*

महायज्ञ की पूर्ण आहुति के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जेपी पार्क में जुटनी शुरू हो गई थी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी श्रद्धापूर्वक महामाई के दरबार में पहुंचे और अपने परिवार तथा समाज की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
अबोहर के जेपी पार्क में हुआ यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामुदायिक सहभागिता और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बना।

*👉🏻सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल अबोहर  की छात्रा 'जाह्नवी' ने अंडर-17 जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में रचा इतिहास**👉🏻"जहां समर्...
01/10/2025

*👉🏻सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल अबोहर की छात्रा 'जाह्नवी' ने अंडर-17 जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में रचा इतिहास*

*👉🏻"जहां समर्पण हो संकल्प से जुड़ा, वहाँ सफलता निश्चित है!"*

*👉🏻"जाह्नवी ने किया नाम रोशन — योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिमिगो को दिलाया गौरव!"*

*👉🏻"शारीरिक लचीलापन के साथ मानसिक दृढ़ता का संगम — जाह्नवी बनी योग की चमकती मिसाल!"*

शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होती, वह तब संपूर्ण होती है जब विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास समान रूप से हो। इसी उद्देश्य को साकार करते हुए सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं की प्रतिभाशाली छात्रा जाह्नवी ने अंडर-17 कलात्मक योग (Artistic Yoga) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता डी ए वी स्कूल अबोहर के प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत प्रतिस्पर्धी था, लेकिन जाह्नवी ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति से सभी को पीछे छोड़ दिया। जाह्नवी की प्रस्तुति ने न केवल निर्णायकों को, बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित किया। उन्होंने योग के जटिल और चुनौतीपूर्ण आसनों को अत्यंत सहजता, संतुलन और लयबद्धता के साथ मंच पर प्रस्तुत किया। उनकी हर मुद्रा में अनुशासन, आत्मविश्वास और गहराई स्पष्ट दिख रही थी।

*👉🏻सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी शर्मा ने जाह्नवी को बधाई देते हुए कहा* — “जाह्नवी हमारे विद्यालय की गौरवशाली प्रतिभा है। उसकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि कोई विद्यार्थी लगन, अनुशासन और समर्पण के साथ मेहनत करे, तो वह किसी भी मंच पर सफलता प्राप्त कर सकता है। यह उपलब्धि हमारी शिक्षण प्रणाली की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रमाण है।”

*👉🏻विद्यालय के चेयरमैन श्री नरेश कुमार गोयल ने भी गर्वपूर्वक कहा* — “सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल का हमेशा प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की शिक्षा भी दें। जाह्नवी की यह सफलता हमें इस मार्ग पर और दृढ़ बनाती है। हम उसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।”

जाह्नवी की यह सफलता अचानक नहीं आई। वह पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से योगाभ्यास कर रही हैं और प्रतिदिन घंटों कठिन अभ्यास करती हैं। उन्होंने कई बार योग वर्कशॉप और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपने कौशल को निखारा। जाह्नवी का अब चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हो चुका है, जो अगले महीने आयोजित की जाएगी। और यह उम्मीद है की वह आगामी मंचों पर भी अपने कौशल का परचम लहरा सकें। जाह्नवी की इस विजय ने यह सिद्ध कर दिया है कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा की समग्र एकता है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और उस तक पहुँचने का जुनून हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

*रजनी शर्मा, प्रिंसिपल*
*सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल*

अबोहर से दिल्ली जम्मू के लिए लग्जरी बस
01/10/2025

अबोहर से दिल्ली जम्मू के लिए लग्जरी बस

Address

St. No. 10
Abohar
152116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UDYAN Xpress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UDYAN Xpress:

Share