01/10/2025
*👉🏻सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल अबोहर की छात्रा 'जाह्नवी' ने अंडर-17 जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में रचा इतिहास*
*👉🏻"जहां समर्पण हो संकल्प से जुड़ा, वहाँ सफलता निश्चित है!"*
*👉🏻"जाह्नवी ने किया नाम रोशन — योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिमिगो को दिलाया गौरव!"*
*👉🏻"शारीरिक लचीलापन के साथ मानसिक दृढ़ता का संगम — जाह्नवी बनी योग की चमकती मिसाल!"*
शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होती, वह तब संपूर्ण होती है जब विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास समान रूप से हो। इसी उद्देश्य को साकार करते हुए सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं की प्रतिभाशाली छात्रा जाह्नवी ने अंडर-17 कलात्मक योग (Artistic Yoga) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता डी ए वी स्कूल अबोहर के प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत प्रतिस्पर्धी था, लेकिन जाह्नवी ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति से सभी को पीछे छोड़ दिया। जाह्नवी की प्रस्तुति ने न केवल निर्णायकों को, बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित किया। उन्होंने योग के जटिल और चुनौतीपूर्ण आसनों को अत्यंत सहजता, संतुलन और लयबद्धता के साथ मंच पर प्रस्तुत किया। उनकी हर मुद्रा में अनुशासन, आत्मविश्वास और गहराई स्पष्ट दिख रही थी।
*👉🏻सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी शर्मा ने जाह्नवी को बधाई देते हुए कहा* — “जाह्नवी हमारे विद्यालय की गौरवशाली प्रतिभा है। उसकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि कोई विद्यार्थी लगन, अनुशासन और समर्पण के साथ मेहनत करे, तो वह किसी भी मंच पर सफलता प्राप्त कर सकता है। यह उपलब्धि हमारी शिक्षण प्रणाली की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रमाण है।”
*👉🏻विद्यालय के चेयरमैन श्री नरेश कुमार गोयल ने भी गर्वपूर्वक कहा* — “सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल का हमेशा प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की शिक्षा भी दें। जाह्नवी की यह सफलता हमें इस मार्ग पर और दृढ़ बनाती है। हम उसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।”
जाह्नवी की यह सफलता अचानक नहीं आई। वह पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से योगाभ्यास कर रही हैं और प्रतिदिन घंटों कठिन अभ्यास करती हैं। उन्होंने कई बार योग वर्कशॉप और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपने कौशल को निखारा। जाह्नवी का अब चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हो चुका है, जो अगले महीने आयोजित की जाएगी। और यह उम्मीद है की वह आगामी मंचों पर भी अपने कौशल का परचम लहरा सकें। जाह्नवी की इस विजय ने यह सिद्ध कर दिया है कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा की समग्र एकता है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और उस तक पहुँचने का जुनून हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
*रजनी शर्मा, प्रिंसिपल*
*सिमिगो इंटरनेशनल स्कूल*