Sabguru Sirohi news

Sabguru Sirohi news Because fact matters

06/10/2025

सिरोही में केंद्रीय विद्यालय को लेकर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। पूर्व विधायक संयम ने अपनी x वाल पर इसे लेकर पोस्ट किया। उन्होंने इसे तीन साल के अनवरत प्रयास की पूर्णता करार दिया। साथ में उन्होंने उनके काल में किए पत्राचार और खबरों की कटिंग भी पोस्ट की। इससे भाजपा को वो अप्रत्यक्ष रूप से संदेश देने को प्रयासरत दिखे कि इसका श्रेय वो लेना चाहते हैं।
उन्होंने भाजपा सांसद के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को भी प्रयासरत बताते हुए धन्यवाद दिया। इसी मुद्दे पर जब लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी से संयम लोढ़ा के प्रयास शामिल होने का सवाल किया तो उनकी ये प्रतिक्रिया आई।
#सिरोही #लुंबारामचौधरी #कॉन्ग्रेस #भाजपा #राजस्थानसरकर #आबूरोड #वायरलपोस्ट2025シ #वायरल #संयमलोढ़ा #आत्मनिर्भरभारत

आबूरोड नगर पालिका दशहरा पर्व ओर 70 लाख रुपए खर्च कर रही है। दावते है कि बोर्ड का अंतिम साल होने के कारण ये किया जा रहा ह...
29/09/2025

आबूरोड नगर पालिका दशहरा पर्व ओर 70 लाख रुपए खर्च कर रही है। दावते है कि बोर्ड का अंतिम साल होने के कारण ये किया जा रहा है। लेकिन, इसकी प्रक्रियागत खामियां सवालों के घेरे में ला रही है।
#कांग्रेस #सिरोही #भाजपा #आबूरोड #दशहरा2025 #राजस्थानसरकर #वायरल #वायरलपोस्ट2025シ #माउंटआबू #नवरात्रि2025 #नवरात्रोत्सव #गरबा

परीक्षित मिश्रा सबगुरु न्यूज-आबूरोड। राम नाम की लूट मची है लूट सके तो लूट ये कहावत धार्मिक लाभ से जुडी हुई है। इसका ...

रानीवाड़ा के कांग्रेस विधायक रत्न देवासी की X पोस्ट ने ग्राम की राजनीतिक चर्चा।देवासी ने अपने परिवार पर खतरा बताया।पिछली...
23/09/2025

रानीवाड़ा के कांग्रेस विधायक रत्न देवासी की X पोस्ट ने ग्राम की राजनीतिक चर्चा।
देवासी ने अपने परिवार पर खतरा बताया।
पिछली सरकार, जो कि अशोक गहलोत की थी, के पूर्व मंत्री और उनके बेटे के प्रति जताई आशंका ।
#कांग्रेस #रानीवाड़ा #जालौर #

विधानसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान चोटिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष, तुरंत ले गए पालनपुर  #सिरोही  #अंबाजी  #आबूरोड        #वास...
16/09/2025

विधानसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान चोटिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष, तुरंत ले गए पालनपुर
#सिरोही #अंबाजी #आबूरोड #वासुदेवदेवनानी #राजस्थान #गुजरात #राजस्थानविधानसभा #राजस्थानसरकर #बीजेपीसरकार

सबगुरु न्यूज- सिरोही। आबूरोड में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अभिनंदन समारोह में कई नेता गैर मौजूद थे। ये देखकर ये उनकी अनुपस्थिति की चकल्लस शुरू हो गई। लेकिन, यहां गैरमौजूद अधिकांश नेता भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के चोटिल होने ओर उनके उपचार के लिए हवाले गए थे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सिरोही जिले के प्रवास के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित चोटिल हो गए थे।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के रविवार और सोमवार को दो दिन के दौरे पर सिरोही जिले के प्रवास पर थे। इसी दौरान वो अंबाजी दर्शन के लिए गए थे। उनके साथ जिला भाजपा के नेता भी थे। सभी गाड़ियां मंदिर के ठीक पीछे वीआईपी पर रुकी। यहां की सड़कें भी सकडी हैं। वहां पहुंचते ही नारायण पुरोहित अपनी गाड़ी से उतरकर तेजी से गेट की ओर बढ़ने लगे। इष्ट में आगे वाली गाड़ी के दरवाजे अचानक खुले। इससे टकराकर वो सिर के बल गिर गए। सिर के बल गिर से कुछ देर सदमे में रहे आ गए। सिर पर चोट लगने के कारण सभी उनको लेकर गंभीर हो गए और उन्हें तुरंत पालनपुर लेकर गए। वहां सिटी स्कैन और एक्स - रे आदि करने पर सिर पर गंभीर अंदरूनी चोट नहीं दिखी तो सांस राहत महसूस की। चिकित्सक ने स्थिति सामान्य बताई। सावधानी बरतते हुए उन्हें अभिनंदन कार्यक्रम की जगह घर रेवदर ही ले गए।

माउंट आबू में छोटे वाहनों से पर्यटको के प्रवेश से पाबंदी हटाई। 12 यात्रियों की कैपेसिटी वाले वाहनों का प्रवेश होगा। इससे...
10/09/2025

माउंट आबू में छोटे वाहनों से पर्यटको के प्रवेश से पाबंदी हटाई। 12 यात्रियों की कैपेसिटी वाले वाहनों का प्रवेश होगा। इससे ज्यादा यात्रियों के वाहन और भारी मालवाहक वाहनों पर पाबंदी बरकरार। रात्रि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छोटे और बड़े वाहनों के प्रवेश की पाबंदी यथावत।

राजस्थान बोर्डर पर भी कांग्रेस का गुजरात की तरह भाजपा का पोषण करने वाला मॉडल! Rahul Gandhi Indian National Congress Raja...
08/09/2025

राजस्थान बोर्डर पर भी कांग्रेस का गुजरात की तरह भाजपा का पोषण करने वाला मॉडल!
Rahul Gandhi Indian National Congress Rajasthan Congress Supriya Shrinate Priyanka Gandhi Vadra Ashok Gehlot Sachin Pilot Govind Singh Dotasara


#राजस्थान #कांग्रेस #गुजरात

राहुल गांधी ने जो गुजरात में महसूस किया क्या उस व्याधि से राजस्थान गुजरात सीमा स्थित सिरोही जिले के कई स्थानों में...

2015 में भी क्षतिग्रस्त हुआ था माउंट आबू आबूरोड मार्ग, फिर क्षतिग्रस्त हुआ, इस समय में नहीं जा सकेंगे माउंट आबू https://...
07/09/2025

2015 में भी क्षतिग्रस्त हुआ था माउंट आबू आबूरोड मार्ग, फिर क्षतिग्रस्त हुआ, इस समय में नहीं जा सकेंगे माउंट आबू

https://youtube.com/shorts/SK9RWuMXOCU?feature=share

#माउंटआबू #जवाईबांध आबूपर्वत-आबूरोड़ सड़क मार्ग सात घूम के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण उपख...

07/09/2025

इस साल इस मामले में माउंट आबू सिरोही के इन सूखे इलाकों से पिछड़ा

सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउंट आबू सिरोही ही नहीं बल्कि राजस्थान में सबसे ज्यादा सालाना बारिश के लिए जाना जाता है। रविवार को भी माउंट आबू में पिंडवाड़ा के बाद सिरोही जिलों की शेष तहसीलो से ज्यादा हुई है लेकिन, बारिश की प्रतिशतता के मामले में रविवार को ये आम तौर पर सिरोही जिले के सबसे कम बारिश वाली तहसील शिवगंज और सिरोही से पिछड़ गया है।

सिरोही जिले में पहले पांच तहसीलों के साथ माउंट आबू के बारिश के आंकड़े जारी होते थे। बाद में देलदर को अलग करने से छह तहसीलों और माउंट आबू का बारिश के कुल सालाना औसत 904.80 मिलीलीटर यानि की करीब 36 इंच है। इसमें माउंट आबू की सालाना औसत बारिश सबसे ज्यादा 1765 मिलीमीटर है। वहीं आबूरोड की सालाना औसत बारिश 904.8 मिलीमीटर, रेवदर 783.7, सिरोही 689.7, शिवगंज 664.7 , पिंडवाड़ा 776.4 और देलदर का 975 मिलीमीटर है।

इस बार रविवार सुबह तक सिर्फ माउंट आबू, सिरोही, पिंडवाड़ा और शिवगंज ही अपना सालाना औसत पूरा कर पाया है। माउंट आबू में सालना औसत की 106 प्रतिशत, सिरोही में 116 प्रतिशत, शिवगंज में 108 प्रतिशत और पिंडवाड़ा में 119 प्रतिशत बारिश हुई है। आबूरोड और देलदर अभी भी अपने सालाना वर्षा औसत को पार नहीं कर पाए हैं। यहां पर रविवार सुबह तक क्रमशः 88 और 71 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा सकी है।

जिले में जल संसाधन खंड सिरोही के अंतर्गत कुल 30 बांध हैं इनमें से 15 ओवरफ्लो हो गए हैं। बरोलिया, भूला और वाजना जैसे बांधो की तलछट में मिट्टी का डिपॉजिट होने से इनकी भरवा क्षमता कम हो गई है जिससे ये दूसरी और तीसरी अच्छी बारिश में ही ओवरफ्लो हो जाते हैं।

जिला कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में पिंडवाड़ा तहसील में सबसे ज्यादा साढ़े पांच इंच बारिश दर्ज की गई। इसका परिणाम ये हुआ कि पिंडवाड़ा नगर पालिका के कई इलाकों में पानी भर गया। माउंट आबू में करीब साढ़े चार इंच, देलदार में सच चर इंच, रेवदर में साढ़े तीन इंच, सिरोही और शिवगंज में में करीब सवा तीन इंच और आबूरोड में सबसे अधिक कम ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विवमभग के द्वारा जारी की गई चेतावनी के नौसे रविवार को भी जिले में बारिश का दौर जारी रहा। उदयपुर क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई इसकी वजह से जवाई बांध और आबूरोड और पिंडवाड़ा क्षेत्र में नदी नालों में भी तेज पानी बह रहा है।

सिरोही में पानी-पानी, माउंट आबू की बारिश से नदियों - बंधों में आया पानी सबगुरु न्यूज-सिरोही। अपने अंतिम दौर में मानसून क...
25/08/2025

सिरोही में पानी-पानी, माउंट आबू की बारिश से नदियों - बंधों में आया पानी

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अपने अंतिम दौर में मानसून के फिर से सक्रिय होने से सिरोही जिले में चारों ओर पानी बरसा। कोई विशिष्ट पर्यावरणीय घटना नहीं हो तो सिरोही जिले में आम तौर ओर सिरोही जिले में मानसून अगस्त के अंतिम सतह में सक्रिय होता है।

अपनी इसी नियमित परिपाटी को निभाते हुए मानसून ने इस बार भी सिरोही को एक ही रात में जबरदस्त ट्रीक से भिगोया। इसकी वजह से अब जाकर सिरोही जिले के अधिकांश बांधों और नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है।
जल संसाधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में हुई है। यहां पर करीब पांच इंच बारिश द्रजनकी गया है। माउंट आबू हुई बारिश का असर पूरे जिले में दिखा।

सिरोही के अंगूर बांधने जल स्तर बढ़ा गया तो आबूरोड, रेवदर कई बांधों में अच्छा खासा पानी आया। आबूरोड की बनास नदी में भी जल स्तर बढ़ा और तेज गति से पानी बहने लगा। सुबह सुबह लोग रजवाड़ा पुल पर बना नदी में बहते तेज रफ्तार पानी का वीडियो बनाने में जुट गए। नदी के पुल पर खड़े होकर इसमें बहते पानी को निहारने का भी लोगों ने आनंद लिया। सिरोही में साढ़े तीन इंच बारिश हुई।

शिवगंज में 3 इंच, पिंडवाड़ा में 2.50 इंच, देलदर में दो इंच तो आबूरोड में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बगेरी, वासा, वेलेरिया और चनार बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में उसकी क्षमता का 68% पानी आ चुका है। टोकरा ओवरफ्लो होने की स्थिति में पहुंच चुका है।
#मानसून #बारिश #बनासनदी #सिरोही #माउंटआबू #आबूरोड #रेवदर #पिंडवाड़ा #शिवगंज

सांसद चौधरी का पुणे में प्रवासी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागतपुणे से भगत की कोठी ट्रेन चालू करवाने को लेकर प्रवासियों...
24/08/2025

सांसद चौधरी का पुणे में प्रवासी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पुणे से भगत की कोठी ट्रेन चालू करवाने को लेकर प्रवासियों ने सांसद चौधरी को दिया धन्यवाद

सबगुरु न्यूज - पुणे।सांसद लुम्बाराम चौधरी सांसद बनने के बाद प्रथम बार पुणे आगमन पर एवं पुणे प्रवासियों ने उनका अभिनंदन किया। लंबे टाइम से चली आ रही ट्रेन की माँग को पूरा करने के लिए सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रवासियों ने पिंडवाड़ा, आबूरोड और सूरत होते हुए जोधपुर से हड़पसर (पुणे) तक संचालित होने वाली ट्रेन की चिंचवड़ स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की थी। ये प्रयास भी पूर्ण हैं पर प्रवासियों ने खुशी जताई। पुणे दोरे पर पुणे पिंपरी -चिंचवड़ के प्रवासियो द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यकम जालौर-सिरोही के सांसद लुम्बारामजी चौधरी का सभी समाज के अलग अलग पदाधिकारियो ने भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।
इस नई नियमित ट्रेन के लिए सांसद नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह तथा चौधरी का प्रवासियों ने आभार जताया। सांसद ने प्रवासियो को संकट की घड़ी में हमेशा साथ देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राजपूत समाज ,राजपुरोहित समाज ,देवासी समाज ,बिश्नोई समाज ,सुथार समाज ,जैन समाज,मारू प्रजापतत समाज,माली समाज.जाट चौधरी समाज,रावण राजपूत समाज,भोमिया राजपूत समाज,सीरवी समाज ,अग्रवाल समाज,घासी समाज ,भारती गोस्वामी समाज ,चौधरी आँजना समाज, पुरबिया प्रजापत ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाविन पाठक ,बलदेव राजपुरोहित ,परभूराम सुथार,ओमप्रकाश जाट,हीरालाल प्रजापत , हरीश वर्मा सोनी, चंदूलाल भायल,विनोद k चौधरी, सालासर हनुमान मंदिर प्रचार समिती MIDC भोसरी पुणे के अध्यक्ष बाबुलाल जी, निर्वाण खेताराम बिश्नोई , देवासी समाज अध्यक्ष नगााराम, शंकर कुमार बांगडी
विजूभाई चौधरी ,दिनेश चौधरी, घांची समाज के अध्यक्ष पोलाराम ,मोती बोराणा ,रतन भाटी व सभी 36 समाज के लोगो ने समाज द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया।
Lumbaram Choudhary CMO Rajasthan Pune City
#प्रवासीराजस्थानी #सिरोही

23/08/2025

आदिवासी बच्चों की शिक्षा के भी दुश्मन बने सिरोही के प्रशासनिक अधिकारी
- प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया शिक्षक
- जुगाड के चक्कर में बच्चों की शिक्षा का बिगाड़

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। झालावाड़ में स्कूल भवन की छत गिरने से मासूम काल का ग्रास बन गए। इसके बाद सिरोही जिले प्रशासन ने राज्य सरकार आदेशानुसार सिरोही जिले में भी स्कूलों की जर्जर भवनों का से करवाया। जो भवन जर्जर निकले उसकी मरम्मत के लिए विधायक कोष से राशि जारी हुई। लेकिन इस कोलाहल में जी के आदिवासी बच्चों भविष्य से खिलवाड़ करने वाले सिरोही के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों पर किसी की नजर ही नहीं गई। जिला कलेक्टर के मातहत अधिकारी इन बच्चों को नियमित शिक्षा से वंचित रखकर इनके भविष्य से जो खिलवाड़ कर रहे हैं वो नजरअंदाज कर दिया गया। आबूरोड तहसीलदार के द्वारा आदिवासी बच्चों शिक्षकों को छीनकर किए जाने वाले इसी काम पर कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लखमाराम गरासिया आपत्ति जताई।
लखमाराम गरासिया ने आबूरोड़ तहसीलदार को पत्र प्रेषित कर आदिवासी जनजाति क्षेत्र के विद्यालय रा उ. प्रा वि तेलपुरफली के शिक्षक को वर्षा ऋतु के मद्देनज़र सूचना आदान -प्रदान के गैर शैक्षणिक कार्य में आबूरोड के उपनियंत्रण कक्ष में लगाने पर आपत्ति जताते हुए शिक्षक को तुरंत कार्यमुक्त करने की मांग की है।
गरासिया ने अपने पत्र में बताया कि रा उ प्रा वि तेलपुर फली में पूर्व में ही शिक्षकों की कमी है l शिक्षकों के स्वीकृत 10 पदों के विरुद्ध मात्र 5 शिक्षक व संस्था प्रधान कार्यरत है। जिनमे से भी एक शिक्षक बीएलओ है। एक शिक्षक एमएलई पायलट प्रोजेक्ट में एसआरजी लगाया हुआ है l इसमें लिखा कि विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी अध्ययनरत हैँ और तहसील मुख्यालय से 18 किमी की दूरी पर स्थित है l विद्यालय के परीक्षा प्रभारी को सूचनाओ के आदान -प्रदान के लिए एक माह से उपनियंत्रण कक्ष आबूरोड़ में 18 किमी दूर स्थित विधालय से प्रति नियुक्त किया गया है। उन्होंने इसे अनिवार्य एवं निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाने के प्रावधानो के विपरीत बताया l उन्होंने लिखा कि इस प्रतिनियुक्ति से विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य व पाँचवी बोर्ड की पूरक परीक्षाओ एवं प्रथम परख का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रवेशोत्सव का कार्य भी बकाया है l एस टी प्रकोष्ठ, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखमाराम ने छात्र हित में गैर शैक्षणिक कार्य में की गई उक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग की है एवं कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है l

- एक साथ इतने लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति क्यों?
यूं तो राजस्थान हाइ कोर्ट समेत सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों में लगाने से मना किया हुआ है। आबूरोड तहसीलदार के द्वारा 22 जुलाई को आदेश पारित करके वर्षा ऋतु मध्यनजर 8 शिक्षकों को तहसील नियंत्रण कक्ष में लगाया गया है। इस आदेश को एक महीना हो गया तबसे शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं। प्रशासन चाहता तो जरूरत होने पर एक-एक सप्ताह के रोटेशन में अलग अलग स्कूलों से शिक्षकों को यहां लगा सकते था। लेकिन स्कूल के शिक्षको को इतने दिन तक प्रतिनियुक्ति लगाकर उस स्कूल में आने वाले आदिवासी बच्चों के भविष्य खिलवाड़ की प्रशानिक मंशा स्पष्ट नजर आ रही है।

CMO Rajasthan District Collector & Magistrate - Sirohi Bhajanlal Sharma Dipr, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Bjp Reoder Sirohi Rajasthan

#बीजेपीसरकार #आबूरोड #भाजपासरकार #राजस्थान #माउंटआबू #सिरोही #भाजपा

आबूरोड की डूबी सड़कों ने उगला 50 लाख खर्चे का सच!- नगर पालिका आबूरोड पर कांग्रेस पार्षद  लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप - ना...
23/08/2025

आबूरोड की डूबी सड़कों ने उगला 50 लाख खर्चे का सच!
- नगर पालिका आबूरोड पर कांग्रेस पार्षद लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
- नालों की सफाई के लिए एस्टीमेट से ज्यादा का टेंडर निक के आरोप में घिरी आबूरोड नगर पालिका

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। नगर पालिका क्षेत्र में 16 अगस्त की रात को और उसके बाद बुधवार दोपहर को कुछ मिनट के लिए ही सही लेकिन, मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश ने आबूरोड नगर पालिका पर लगाए गए कांग्रेस पार्षद शामशाद अली अब्बासी के आरोपों की तस्दीक सी कर दी। शमशाद अली ने आबूरोड नगर पालिका पर मानसून से पहले नाले सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि नालों की सफाई करवाए बिना ही नगर पालिका ने भुगतान कर दिया। दो दिनों की कुछ मिनटों की मूसलाधार बारिश में आबूरोड के पारसीचाल और आसपास के हुए जलभराव ने नालों की सफाई व्यवस्था के लिए किए गए लाखों के भुगतान की पोल खोल दी। आबूरोड के सोशल मीडिया ग्रुपोें में आबूरोड शहर में थोडी देर की बारिश में ही जलभराव होने की फोटोज वायरल होने लगी और लोग नगर पालिका सफाई व्यवस्था को आडे हाथों लेने लगे।

- आखिर गए कहां पचास लाख
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार पलिकाध्यक्ष मगनदान चारण ने बताया है कि नगर पालिका ने सिर्फ नालों की सफाई के लिए नियमित सफाई ठेके के अलावा पचास लाख का ठेका अलग से किया था। जबकि सफाई के मुख्य ठेके में भी नाले-नालियों की सफाई का क्लाॅज षामिल था। पालिकाध्यक्ष के अनुसार आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र में करीब 12 बडे नाले हैं जिनमें प्रत्येक की लम्बाई करीब पांच किलोमीटर है। उनकी मानें तो शहर में बडे नालों की कुल लम्बाई करीब 60 किलोमीटर के आसपास होती है। लेकिन, गुगल अर्थ में आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र की सडकों की लम्बाई नापने पर ही वो करीब चालीस से पैंतालीस किलोमीटर से ज्यादा नहीं आती। ऐसे में पालिकाध्यक्ष के दावे के अनुसार हर गली में बडे नाले होने चाहिए और यहां पर सडकों से ज्यादा लम्बाई नालों की होनी चाहिए।

- प्रति किलोमीटर एक लाख खर्च
आबूरोड में जलभराव का आलम बता रहा है कि यहां पर बडे नालों की सफाई सही नहीं हुई है या हुई ही नहीं है। पालिकाध्यक्ष के आकडों के अनुसार ही नालों की लम्बाई मान ली जाए तो आबूरोड नगर पालिका ने प्रति किलोमीटर नाले की सफाई में करीब एक लाख रुपये खर्च कर दिए। शमशाद अली ने जो आरोप लगाए उसके अनुसार नगर पालिका ने नाले सफाई को लेकर जेसीबी और लेबर दोनों की दरें बढाकर लगाई है। उनकी दलील ये है कि अगर कचरे की सफाई और इसके परिवहन की दरें भी जोडी जाएं तो भी इतनी नहीं बैठती जितने का ठेका दिया गया है।
गणित की समान्य संक्रिया के हिसाब से साठ किलोमीटर के नालों की कुल लम्बाई करीब एक लाख 96 हजार फीट होती है। इनकी चौ डाई करीब तीन फीट हो और में दो फीट तक कचरा भरा हो तो इन साठ किलोमीटर लम्बाई के नाले में कुल 12 लाख क्यूबिक फीट कचरा हो सकता है। जेसीबी संचालकों के अनुसार जेसीबी प्रति घंटा 450 क्यूबिक फीट मिट्टी की खुदाई प्रति घंटा कर सकती है, नाले सफाई में तो हजार क्यूबिक फीट काम कर सकती है। सिर्फ इसी को आधार रखें तो 12 लाख क्यूबिक फीट कचरा निकालने का काम करने में 12 सौ से पंद्रह सौं घंटे लगेंगे।
आबूरोड में जेसीबी की प्रतिघंटा दर 1200 से 1500 रुपये हैं ऐसे में आबूरोड के साठ किलोमीटर नाले में 12 लाख क्यूबिक फीट कचरा जेसीबी से निकालने का खर्च करीब साढे 22 लाख रुपये आता है। इसमें सफाई कर्मी और कचरा परिवहन भी जोड लिया जाए तो पैंतीस लाख तक पहुंच सकता है। वो भी तब जब हर तरह से आकडों को बढाकर लिया गया है। यूं देखा जाए तो आबूरोड में न तो नालों की कुल लम्बाई 60 किलोमीटर है और न ही ये हर जगह पर खुले हुए हैं। ऐसे में नालों की सफाई का एस्टीमेट इससे भी कम आनी चाहिए।
CMO Rajasthan District Collector & Magistrate - Sirohi Dipr, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Local Self Government Department Bhajanlal Sharma Sabguru Sirohi news Pariksh*t mishra Bjp Reoder Sirohi Rajasthan

#आबूरोड #सिरोही #माउंटआबू #राजस्थान #भाजपा #भाजपासरकार #बीजेपीसरकार

Address

Housing Board, Abu Road
Abu Road

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabguru Sirohi news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabguru Sirohi news:

Share