23/07/2025
जहां सरकार करवा रही है निवेशक सम्मेलन, उस आबूरोड में उद्यमी विद्युत अव्यवस्था से परेशान
सबगुरू न्यूज-आबूरोड। राजस्थान सरकार ने राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए थे। सिरोही जिले का निवेशक सम्मेलन 23 अक्टूबर को आबूरोड के रीको ग्रोथ सेंटर में हुआ था। लेकिन, इस निवेशक सम्मेलन में मौजूद उद्यमियों को ही यहां संघर्ष करना पड़ रहा है। इस को लेकर बुधवार को परेशान उद्यमियों को आबू चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रहलाद चौधरी नेतृत्व में ज्ञापन देने को मजबूर होना पड़ा। ज्ञापन उन्हें देना पड़ा है उद्योगों के लिए आवश्यक विद्युत व्यवस्था के रखरखाव को लेकर।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को भेजे ज्ञापन में संस्थान ने बताया कि अंबाजी औद्योगिक क्षेत्र, अर्बुदा औद्योगिक क्षेत्र एवं रीको कॉलोनी, आबू रोड में कार्यरत FRT टीम के कारण उद्यमियों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
ज्ञापन में बताया कि इस क्षेत्र में वर्तमान में FRT (Fault Repair Team) के अंतर्गत केवल दो कर्मचारी 24 घंटे के लिए तैनात हैं, जो अक्सर क्षेत्र से अनुपस्थित रहते हैं। परिणामस्वरूप, जब भी फीडर में कोई फॉल्ट आता है, तो सप्लाई 4 से 5 घंटे तक बंद रहती है। कई बार तो शिकायतों का निपटारा 8 से 10 घंटे तक नहीं होता, और कुछ मामलों में 24 घंटे तक का विलंब भी देखा गया है।
उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक क्षेत्रों में प्रतिदिन लगभग 6-7 शिकायतें आती हैं और विद्युत आपूर्ति दिन में कई बार बाधित होती है। टीम में कार्यरत लाइनमैन जब भी संपर्क किया जाता है, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं, जिससे उपभोक्ताओं में असंतोष है।
ज्ञापन में बताया गया कि इस लाचार व्यवस्था के चलते स्थानीय उद्योगों के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व में जब निगम के नियमित कर्मचारी इस कार्य में संलग्न थे, तो समस्याओं का समाधान त्वरित होता था और सप्लाई में इतनी देरी नहीं होती थी।
ज्ञापन में इन संगठन ने इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक संख्या में योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति करने , नियुक्त कर्मचारियों के नाम एवं संपर्क नंबर संबंधित संगठन को उपलब्ध कराने, कर्मचारियों की उपस्थिति अंबाजी औद्योगिक क्षेत्र में ही सुनिश्चित करने, यदि संभव हो तो पूर्व की भांति निगम के कर्मचारियों से ही उक्त कार्य पुनः करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में भी इस विषय पर कई बार निवेदन किया गया है। पूर्व में इस समस्या के संदर्भ में 29 जुलाई 2024 को पत्राचार किया गया था। अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं हुआ है। व्यापारियों ने इसके स्थाई समाधान की मांग की है।
#आबूरोडसमाचार #निवेशकसम्मेलन #सिरोहीसमाचार #माउंटआबू #आबूचेम्बर्स #अंबाजी