24/08/2025
सांसद चौधरी का पुणे में प्रवासी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पुणे से भगत की कोठी ट्रेन चालू करवाने को लेकर प्रवासियों ने सांसद चौधरी को दिया धन्यवाद
सबगुरु न्यूज - पुणे।सांसद लुम्बाराम चौधरी सांसद बनने के बाद प्रथम बार पुणे आगमन पर एवं पुणे प्रवासियों ने उनका अभिनंदन किया। लंबे टाइम से चली आ रही ट्रेन की माँग को पूरा करने के लिए सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रवासियों ने पिंडवाड़ा, आबूरोड और सूरत होते हुए जोधपुर से हड़पसर (पुणे) तक संचालित होने वाली ट्रेन की चिंचवड़ स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की थी। ये प्रयास भी पूर्ण हैं पर प्रवासियों ने खुशी जताई। पुणे दोरे पर पुणे पिंपरी -चिंचवड़ के प्रवासियो द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यकम जालौर-सिरोही के सांसद लुम्बारामजी चौधरी का सभी समाज के अलग अलग पदाधिकारियो ने भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।
इस नई नियमित ट्रेन के लिए सांसद नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह तथा चौधरी का प्रवासियों ने आभार जताया। सांसद ने प्रवासियो को संकट की घड़ी में हमेशा साथ देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राजपूत समाज ,राजपुरोहित समाज ,देवासी समाज ,बिश्नोई समाज ,सुथार समाज ,जैन समाज,मारू प्रजापतत समाज,माली समाज.जाट चौधरी समाज,रावण राजपूत समाज,भोमिया राजपूत समाज,सीरवी समाज ,अग्रवाल समाज,घासी समाज ,भारती गोस्वामी समाज ,चौधरी आँजना समाज, पुरबिया प्रजापत ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाविन पाठक ,बलदेव राजपुरोहित ,परभूराम सुथार,ओमप्रकाश जाट,हीरालाल प्रजापत , हरीश वर्मा सोनी, चंदूलाल भायल,विनोद k चौधरी, सालासर हनुमान मंदिर प्रचार समिती MIDC भोसरी पुणे के अध्यक्ष बाबुलाल जी, निर्वाण खेताराम बिश्नोई , देवासी समाज अध्यक्ष नगााराम, शंकर कुमार बांगडी
विजूभाई चौधरी ,दिनेश चौधरी, घांची समाज के अध्यक्ष पोलाराम ,मोती बोराणा ,रतन भाटी व सभी 36 समाज के लोगो ने समाज द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया।
Lumbaram Choudhary CMO Rajasthan Pune City
#प्रवासीराजस्थानी #सिरोही