Veerbaba Janakalyan Soceity

Veerbaba Janakalyan Soceity @वीरबबजनकल्याणसोसाइटी

                                                                                                                        ...
06/10/2025









Satyam.Babu Satyam.Babu Satyam.Babu

Please like and suscribe ...

05/10/2025

*करेंट अफेयर्स : 05 अक्टूबर 2025*

*आज का सुविचार*
"हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं"।

*(Multiple Choice Q & A)*
--------------------------------------

*1.Which city has recently become India's 'first slum-free city'?*
हाल ही में कौन-सा शहर भारत का ‘पहला झुग्गी-झोपड़ी मुक्त शहर’ बन गया है?
*Answer: - Chandigarh/चंडीगढ़*

*2.According to the Asian Development Bank (ADB), India's GDP is projected to grow by what percentage in 2026?*
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अनुसार भारत की GDP वर्ष 2026 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है?
*Answer: - 6.7%*

*3.In which state did Union Home Minister and Cooperation Minister Shri Amit Shah inaugurate the "Sabar Dairy Plant"?*
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किस राज्य में “साबर डेयरी प्लांट” का उद्घाटन किया है?
*Answer: - Haryana/हरियाणा में*

*4.Recently, when did the Ministry of Road Transport propose making acoustic warning systems (AVAS) mandatory in all electric vehicles?*
हाल ही में सड़क परिवहन मंत्रालय ने कब से सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में ध्वनिक चेतावनी प्रणाली (AVAS) अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है?
*Answer: - October 1, 2027/1 अक्टूबर, 2027*

*5.Where did Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya recently launch the My Bharat mobile application?*
हाल ही में केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहाँ माई भारत मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत की है?
*Answer: - New Delhi/नई दिल्ली*

*6.Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupendra Yadav recently laid the foundation stone for "Namo Van" in Manesar, in which state?*
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस राज्य के मानेसर में ‘नमो वन’ का शिलान्यास किया है?
*Answer: - Haryana/हरियाणा*

*7.When did the Reserve Bank of India (RBI) announce which scheme for promptly returning inactive accounts and unclaimed funds?*
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कब से निष्क्रिय खातों और दावा न की गई राशि को त्वरित रूप से वापस करने के लिए योजना की घोषणा की है?
*Answer: - 01 October, 2025/01 अक्टूबर 2025*

*8.When has the Reserve Bank of India (RBI) announced a scheme for quick refund of inoperative accounts and unclaimed amounts?*
हाल ही में किस कंपनी ने सितंबर, 2025 में 10.3% उत्पादन वृद्धि हासिल कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है?
*Answer: - MOIL Limited/मॉयल लिमिटेड*

*9.What is the current per capita availability of milk per day in India?*
वर्तमान में भारत में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता प्रतिदिन कितनी है?
*Answer: - 471 grams per day/471 ग्राम प्रतिदिन*

*10.Where will the United Nations Conference of Heads of Troop Contributing Countries be hosted by the Indian Army from October 14-16?*
संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों का सम्मेलन 14 -16 अक्टूबर तक कहाँ भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया जाएगा?
*Answer: - New Delhi/नई दिल्ली में*

*11.Recently, the Ministry of Mines issued guidelines for the 'Critical Mineral Recycling Promotion Scheme' worth how many crore rupees?*
हाल ही में खान मंत्रालय ने कितने करोड़ की ‘महत्वपूर्ण खनिज पुनर्चक्रण प्रोत्साहन योजना’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं?
*Answer: - ₹1,500 crore/₹1,500 करोड़*

*12.How many countries' ambassadors presented their credentials to the President of India in October 2025?*
अक्टूबर 2025 में कितने देशों के राजदूतों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए हैं?
*Answer: - Four countries/चार देश*

*13.Which sector of India has currently become the fastest-growing sector in the world?*
वर्तमान में भारत का कौन-सा क्षेत्र दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है?
*Answer: - Dairy Sector/डेयरी क्षेत्र*

*14.Which phase of the Biomedical Research Career Programme (BRCP) has been approved by the Cabinet recently?*
हाल ही में कैबिनेट ने बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम (बीआरसीपी) के किस चरण को मंजूरी दी है?
*Answer: - Third/तीसरे*

*15.In which country did INS Sutlej recently arrive in Port Louis for the 18th Joint Hydrographic Survey Mission?*
हाल ही में आईएनएस सतलुज किस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा?
*Answer: - Mauritius/मॉरीशस में*

-------------------------------------
*🎯 Static GK MCQ*
-------------------------------------

*16.Which war is important in the context of the beginning of British rule in India?*
भारत में ब्रिटिश शासन की शुरुआत के संदर्भ में कौन सा युद्ध महत्वपूर्ण है?
*Answer: - Battle of Plassey/प्लासी का युद्ध*

*17.When was the Life Insurance Corporation of India established?*
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी?
*Answer: - Year 1956/वर्ष 1956 में*

*18.The Economic Survey of India is officially published every year by?*
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
*Answer: - Ministry of Finance of the Government of India/भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा*

*19.Where among the following was India's first hydro-electric project established in the year 1902?*
भारत की सबसे पहली जल-विद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई थी?
*Answer: - Shivasamudra/शिवसमुद्रम*

20.*Which Governor General banned the practice of Sati?*
किस गवर्नर जनरल ने सती प्रथा पर पाबंदी लगाई थी?
*Answer: - Lord William Bentinck/लॉर्ड विलियम बैंटिक*

Double Tap ❤️ if this helped you!

Satyam.Babu Satyam.Babu Satyam.Babu

04/10/2025
04/10/2025

*करेंट अफेयर्स : 04 अक्टूबर 2025*

*आज का सुविचार*
आज की मेहनत आपके भविष्य की नींव है।

*(Multiple Choice Q & A)*
--------------------------------------

*1.Who recently became the first person to achieve a net worth of over $500 billion?*
हाल ही में कौन 500 अरब डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं?
*Answer: - Elon Musk/एलन मस्क*

*2.The RBI has raised India's GDP growth forecast for the fiscal year 2025-26 from 6.5% to what percentage?*
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के जीडीपी विकास अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
*Answer: - 6.8%*

*3.Which country was recently awarded the prestigious ISSA Award 2025 for 'Outstanding Achievement in Social Security'?*
हाल ही में किस देश को 'सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि' के लिए प्रतिष्ठित ISSA पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है?
*Answer: - India/भारत*

*4.Where did the 11th World Green Economy Summit (WGES) recently begin at the World Trade Centre?*
हाल ही में कहाँ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन-डब्ल्यूजीईएस शुरू हुआ है?
*Answer: - Dubai/दुबई के*

*5.With which country will India jointly host the first Women's T20 Cricket World Cup for the Blind, to be held from November 11 to 23?*
भारत किस देश के साथ संयुक्त रूप से 11 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले पहले दृष्टिबाधित महिला T-20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा?
*Answer: - Sri Lanka/श्रीलंका*

*6.Which country was recently re-elected to Part II of the Council of the International Civil Aviation Organization?*
हाल ही में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की परिषद के भाग-II के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है?
*Answer: - India/भारत*

*7.Which ministry recently concluded the Freedom is Service 2025 campaign, recognizing friendly nations?*
हाल ही में किस मंत्रालय ने मित्र राष्ट्रों को मान्यता देते हुए स्वतंत्रता ही सेवा-2025 अभियान का समापन किया है?
*Answer: - Ministry of Industry/औद्योगिक मंत्रालय*

*8.The RBI released its Monetary Policy Report (October 2025) after which meeting of the Monetary Policy Committee, held from September 29 to October 1, 2025?*
RBI ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित मौद्रिक नीति समिति की किस बैठक के बाद अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट (अक्टूबर 2025) जारी की है?
*Answer: - 57th/57वीं*

*9.In which state is the 'Bathukamma festival' celebrated by women?*
किस राज्य में ‘बथुकम्मा उत्सव’ महिलाओं द्वारा मनाया जाना जाता है?
*Answer: - Telangana and Andhra Pradesh/तेलंगाना और आंध्र प्रदेश*

*10.India's social security coverage has increased from 19% in 2015 to what percentage in 2025?*
भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज को वर्ष 2015 में 19% से बढ़कर वर्ष 2025 में कितना प्रतिशत हो गया है?
*Answer: - 64.3%*

*11.Which ministry recently launched the 'All India E-Waste Recycling Campaign' under Special Operations 5.0?*
हाल ही में किस मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के तहत ‘अखिल भारतीय ई-कचरा पुनर्चक्रण अभियान’ शुरू किया है?
*Answer: - Ministry of Mines/खान मंत्रालय*

*12.The Prime Minister will launch the centrally sponsored scheme PM-SETU with an investment of how many crore rupees?*
प्रधानमंत्री कितने करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु का शुभारंभ करेंगे?
*Answer: - ₹60,000 crore/60,000 करोड़*

*13.The 'National Critical Minerals Mission' launched by the central government aims to obtain 1,000 patents by when?*
केंद्र सरकार द्वारा शुरू ‘राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन’ का लक्ष्य कब तक 1000 पेटेंट प्राप्त करना है?
*Answer: - Year 2030/वर्ष 2030 तक*

*14.India's current account deficit has been reduced to what percentage of GDP in the first quarter of fiscal year 2025-26?*
भारत का चालू खाता घाटा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद के कितना प्रतिशत तक कम हो गया है?
*Answer: - 0.2%*

*15.Which country recently ranked first in the Index of Economic Freedom 2025?*
हाल ही में आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2025 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
*Answer: - Singapore/सिंगापुर*

-------------------------------------
*🎯 Static GK MCQ*
-------------------------------------

*16. Which is the largest desert in the world?*
विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?
*Answer: - Sahara Desert/सहारा मरुस्थल*

*17.Which strait separates the Chukchi Peninsula of Russia from the Seward Peninsula of Alaska?*
कौन-सी जलडमरूमध्य रूस के चुकची प्रायद्वीप को अलास्का के सीवार्ड प्रायद्वीप से अलग करती है?
*Answer: - Bering Strait/बेरिंग जलडमरूमध्य*

*18.Who invented the world wide web?*
वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था?
*Answer: - Tim Berners-Lee/टिम बर्नर्स-ली*

*19.Which is the highest mountain peak in the world?*
विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन-सा है?
*Answer: - Mount Everest/माउंट एवरेस्ट*

*20. In which article of the Indian Constitution is there a provision for the Election Commission?*
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
*Answer: - Article 324/अनुच्छेद 324*

Double Tap ❤️ if this helped you!
📌सबसे जास्ती गंदे होते हैं, किस बात से?
सिनेमा से सबसे जास्ती गंदे होते हैं और सिनेमा भी आजकल तो मोबाइल में देखते हैं। पहले वो सिनेमा हॉल में जा के देखते थे, अब तो मुट्ठी में रहता है। चाहे जो कुछ देखते रहे, कुछ भी और कोई पकड़ेगा भी नहीं।
यह बायोस्कोप जो है ना, चाहे छोटा हो, छोटी स्क्रीन हो, बड़ी स्क्रीन हो, ये सबसे जास्ती गंदा बनाने वाला है। यह बायोस्कोप बड़ी गंदी बीमारी है। जो कोई अच्छा बच्चा भी हो तो संग के रंग में जाने से बिल्कुल खराब हो जाता है। क्योंकि देह के प्यार की बातें हैं ना, गंद की बातें होती हैं। एक दूसरे की गिलानी की बातें सुनते सुनाते रहते हैं। तो बाइस्कोप में जाना, गोया, हेल में जाना है।

क्यों हेल में क्या होता है? हेल माने क्या? हेल माने भाड़, जिसमें चबेना भूना जाता है। भाड़ में, लकड़ी, इंधन झोंकते हैं। जहन्नुम है। वो जहन्नुम तो नाम मुसलमानों ने दिया है। हेल माने भाड़। तो, समझा नरक देखने को जाना है कि स्वर्ग देखने को जाना है?
अभी तो बड़े-बड़े लोगों ने भी अखबार में डाला है, बायोस्कोप में कभी भी जाना नहीं चाहिए। वहां जाने से, जो पवित्र है, कुमार और कुमारी, वो भी वहां जाने से एकदम खराब हो जाती है तो वहां,
बायस्कोप में बच्चों को जाना सख्त मना है।
बाबा ने आर्डिनेंस निकाल दिया है। सख्त मना है ऐसी जगह में जाना। गंदी जगह में जाना ही नहीं है बिल्कुल। क्योंकि खराब हो पड़ते हैं।*



वीसीडी 2742
Satyam.Babu Satyam.Babu Satyam.Babu

02/10/2025

📌 *2 अक्टूबर: सादगी और संकल्प का संगम, दो महामानवों को राष्ट्र का नमन।*

आप सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएँ। यह दिन हमें सत्य, सादगी और राष्ट्रसेवा के उन महान आदर्शों की याद दिलाता है जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।"

2 अक्टूबर की तारीख भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित है। यह केवल एक तारीख नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। यह वह दिन है जब भारत की धरती पर दो ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया, जिन्होंने अपने जीवन और कर्मों से न केवल भारत का भविष्य गढ़ा, बल्कि पूरी दुनिया को मानवता के सच्चे मूल्यों का पाठ पढ़ाया। एक थे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, और दूसरे थे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री।

भले ही दोनों अलग-अलग पीढ़ियों के थे, लेकिन उनके जीवन दर्शन और सिद्धांतों में एक अद्भुत समानता थी। आज जब दुनिया जटिल चुनौतियों से जूझ रही है, तब इन दोनों महापुरुषों के मूल्य हमें रास्ता दिखाने वाले ध्रुव तारे की तरह हैं।

*सादगी: शक्ति का सबसे बड़ा प्रतीक*

* गाँधी और शास्त्री, दोनों के जीवन का मूलमंत्र सादगी था। गाँधीजी ने एक लंगोटी और लाठी को अपनी पहचान बनाकर यह संदेश दिया कि व्यक्ति की महानता उसके कपड़ों या बाहरी आडंबर में नहीं, बल्कि उसके विचारों और चरित्र में होती है। उनके दृढ़ विचार ब्रिटिश साम्राज्य के वैभव के खिलाफ एक शक्तिशाली नैतिक हथियार थे ।
* शास्त्री जी ने देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी सादगी को कभी नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री रहते हुए भी एक आम भारतीय की तरह जीवन जीना, निजी खर्चों के लिए बैंक से ऋण लेना और देशवासियों से भोजन बचाने की अपील करने से पहले खुद अपने घर में एक समय का भोजन त्याग देना, यह दिखाता है कि उनके लिए पद एक ज़िम्मेदारी थी, अधिकार नहीं।

उपभोक्तावाद और दिखावे की इस दुनिया में, उनकी सादगी हमें सिखाती है कि सच्ची खुशी और संतुष्टि संसाधनों के संचय में नहीं, बल्कि आवश्यकताओं को सीमित करने और संतोष में है।

*सत्यनिष्ठा और नैतिक साहस: नेतृत्व की सच्ची पहचान*

* ईमानदारी और नैतिक ज़िम्मेदारी इन दोनों विभूतियों की आत्मा थी। गाँधीजी का पूरा जीवन 'सत्य के प्रयोग' का एक अध्याय था। उनके लिए सत्य ही ईश्वर था। उनका अहिंसक सत्याग्रह नैतिक बल पर आधारित था, जिसने बिना शस्त्र उठाए एक साम्राज्य को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
* शास्त्री जी की ईमानदारी के किस्से आज भी मिसाल हैं। रेल मंत्री के पद पर रहते हुए एक रेल दुर्घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए उनका इस्तीफा देना, भारतीय राजनीति में सत्यनिष्ठा का वह शिखर है, जिसे आज भी सम्मान से याद किया जाता है।

जब समाज और राजनीति में भ्रष्टाचार और नैतिक पतन की बातें आम हैं, तब इन दोनों का जीवन हमें याद दिलाता है कि बिना ईमानदारी और नैतिक साहस के कोई भी व्यक्ति या राष्ट्र महान नहीं बन सकता।

*आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान: राष्ट्र निर्माण का आधार*

दोनों महापुरुषों ने भारत को आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी बनाने का सपना देखा।

* गाँधीजी का 'स्वदेशी' आंदोलन और चरखा केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं था, बल्कि यह भारत के आर्थिक स्वावलंबन और आत्म-गौरव का प्रतीक था। वह चाहते थे कि भारत का हर गाँव अपने आप में एक आत्मनिर्भर इकाई बने।
* शास्त्री जी ने "जय जवान, जय किसान" का नारा दिया। यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी सोच थी। उन्होंने भारत को अनाज के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने (हरित क्रांति की नींव) और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।

'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें गाँधी और शास्त्री के उन मूल सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी होगी जो सिखाते हैं कि सच्ची आत्मनिर्भरता की नींव विशाल कारखानों पर नहीं, बल्कि हमारे कर्मठ किसानों, वीर सैनिकों और स्वाभिमानी नागरिकों के चरित्र पर टिकी होती है

2 अक्टूबर का दिन केवल इन दो महापुरुषों को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का दिन है। उनकी सादगी, ईमानदारी, सेवा भावना और आत्मनिर्भरता के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने तब थे।
गाँधीजी ने हमें सिखाया कि सही रास्ते पर चलकर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है, और शास्त्री जी ने दिखाया कि विनम्र रहकर भी देश को मजबूती से नेतृत्व दिया जा सकता है। इन दोनों भारत रत्नों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जो नैतिक रूप से मजबूत, सामाजिक रूप से समरस और आत्मनिर्भर हो।

Address

Mountabu, Abu Road
Abu Road
307026

Telephone

+917508030122

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veerbaba Janakalyan Soceity posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Veerbaba Janakalyan Soceity:

Share