Madhuban News

Madhuban News ▫️Brahma Kumaris Official News Channel
▫️Awaring the masses to the services of Brahma Kumaris
(1)

22/09/2025

पंचतत्व में विलीन हुई अवधेश दीदी, राज्यपाल, सीएम, कृषिमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राजयोगी बीके निर्वैर भाईसाहब की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘सर्वस्नेही दिवस’ का आयोजनब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के पूर्व महासचिव राज...
19/09/2025

राजयोगी बीके निर्वैर भाईसाहब की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘सर्वस्नेही दिवस’ का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के पूर्व महासचिव राजयोगी बीके निर्वैर भाईसाहब की प्रथम पुण्यतिथि सर्वस्नेही दिवस के रूप में मनाई गई। देशभर से पहुंचे सदस्यों और अनुयायियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सेवामय जीवन को स्मरण किया।

मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने इस अवसर पर भोग अर्पित किया। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि निर्वैर भाईजी का संस्थान और समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है।

अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके करुणा भाई ने बताया कि निर्वैर भाईजी ने समाजसेवा को जीवन का ध्येय मानकर नेवी की नौकरी त्याग दी थी। उनका सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित रहा।

अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

Brahma Kumaris Medical Wing Delegation Calls on Hon’ble President of IndiaSenior members of the Medical Wing of the Brah...
18/09/2025

Brahma Kumaris Medical Wing Delegation Calls on Hon’ble President of India

Senior members of the Medical Wing of the Brahma Kumaris met Smt. Droupadi Murmu, Hon’ble President of India, at Rashtrapati Bhavan. The delegation briefed the President about the Wing’s efforts in advancing holistic health, preventive medicine, and the role of spirituality in healthcare. The meeting reflected the shared vision of promoting physical, mental, and emotional well-being for a healthier society.

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को Brahma Kumaris मुख्यालय शांतिवन और ज्ञानसरोवर का दौरा किया। उनक...
13/09/2025

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को Brahma Kumaris मुख्यालय शांतिवन और ज्ञानसरोवर का दौरा किया। उनका यह प्रवास केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने विज्ञान, खेती, ध्यान और आध्यात्म के विभिन्न आयामों को नजदीक से देखा और अनुभव किया।

राजयोगिनी मोहिनी दीदी से मुलाकात के दौरान मंत्री जी ने मेडिटेशन का अनुभव भी लिया।

ज्ञानसरोवर में मेडिकल विंग के 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन – “माइंड बॉडी मेडिसिन: लीडिंग हेल्थकेयर थ्रू सेल्फ-केयर” का उद्घाटन करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस दृष्टि से मेल खाता है जिसमें आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और भारत की शाश्वत आध्यात्मिक परंपराओं का समन्वय है।

ज्ञानसरोवर में BK Shivani बहन से चर्चा करते हुए उन्होंने मेडिटेशन डे को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तरह मनाने के संकल्प को प्रेरणादायी करार दिया और कहा कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड संस्थान के पौधारोपण अभियानों को पूरा सहयोग देगा।

अपने प्रवास के दौरान मंत्री ने शांति स्तंभ, ग्लोबल हॉस्पिटल, पांडव भवन और आर्ट गैलरी का भी अवलोकन किया। इन स्थलों की ऊर्जा को उन्होंने “आत्मिक संतुलन का अनोखा अनुभव” बताया।

डायमंड हॉल में साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट विंग की ओर से आयोजित थ्री-ई एक्सपो का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि “यह मंच समाज को ऊर्जा, पर्यावरण और सशक्तिकरण की दिशा में जागरूक करेगा। जब विज्ञान और अध्यात्म साथ चलते हैं तो एक नए भारत की तस्वीर बनती है।”

ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति सरोवर, नागपुर के 7वें वार्षिकोत्सव ने एक नए अध्याय को जन्म दिया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ...
12/09/2025

ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति सरोवर, नागपुर के 7वें वार्षिकोत्सव ने एक नए अध्याय को जन्म दिया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर अपने प्रेरक विचारों से सभा को आलोकित किया।

मंच पर ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ पदाधिकारीगण – संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके संतोष दीदी, अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय, बीके शारदा दीदी, बीके उषा दीदी तथा बीके रजनी दीदी – की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Brahma Kumaris

11/09/2025

From balance sheets to balancing life✨
CA Palak Rathi shares her soul-stirring experience at the Brahma Kumaris HQ during the Influencer Retreat.

भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के उम्मीदवार आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी को Brahma Kumaris  की ओर...
10/09/2025

भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के उम्मीदवार आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी को Brahma Kumaris की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
आपका कार्यकाल राष्ट्रहित में सफल, प्रेरणादायक और लोककल्याणकारी हो।

Brahma Kumaris योग भवन, घाटकोपर सबजोन द्वारा श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक ब्रह्माकुमारीज़...
09/09/2025

Brahma Kumaris योग भवन, घाटकोपर सबजोन द्वारा श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक ब्रह्माकुमारीज़ पीस पार्क, पंत नगर (पूर्व) में किया गया। यह 11 दिवसीय पर्व श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

महोत्सव की विशेष आकर्षण रही “चैतन्य झांकी”, जिसमें श्री गणेश जी की दिव्यता का सजीव चित्रण किया गया। इस अद्भुत झांकी के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचे और अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

पूरे उत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आध्यात्मिक प्रवचनों और सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। महोत्सव ने अध्यात्म, संस्कृति और सेवा के त्रिवेणी संगम के रूप में श्रद्धालुओं को गहन प्रेरणा प्रदान की।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में शिक्षाविद सम्मेलन हुआ, जिसमें 1100 से अधिक शिक...
09/09/2025

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में शिक्षाविद सम्मेलन हुआ, जिसमें 1100 से अधिक शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, डीईओ राकेश बुरा, बीके सुमन दीदी, राजयोगिनी सरला दीदी और बीके भारत भूषण ने किया। वक्ताओं ने शिक्षा को केवल जानकारी नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और मूल्य आधारित जीवन का माध्यम बताया। समापन पर 100 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Brahma Kumaris संस्थान के शांतिवन परिसर में प्रभावशाली प्रशासन के लिए मेडिटेशन विषय पर प्रशासक वर्ग द्वारा चार दिवसीय मह...
06/09/2025

Brahma Kumaris संस्थान के शांतिवन परिसर में प्रभावशाली प्रशासन के लिए मेडिटेशन विषय पर प्रशासक वर्ग द्वारा चार दिवसीय महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन में भारत और नेपाल से आए दो हजार से अधिक प्रशासक, सरकारी अधिकारी और मैनेजर्स भाग ले रहे हैं।

शुभारंभ सत्र में अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने कहा कि जो व्यक्ति स्वयं पर शासन करना सीख लेता है, वही प्रभावशाली प्रशासन कर सकता है। परमात्मा से जुड़कर आत्मा सर्वशक्तियों से संपन्न होती है और हर कार्य में सफलता मिलती है।

नई दिल्ली से आईं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त सचिव ए. धनलक्ष्मी ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने का मार्ग अध्यात्म ही है। एक अच्छे प्रशासक को भावनात्मक रूप से सशक्त होकर शांतचित्त निर्णय लेने चाहिए।

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि राजयोग मेडिटेशन ने उन्हें तनावपूर्ण क्षणों में संतुलित और विवेकपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति दी।

प्रशासक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष राजयोगिनी आशा दीदी ने कहा कि प्रशासन केवल प्रबंधन नहीं, बल्कि एक कला है। इसके लिए ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, अनुशासन और धैर्य जैसे गुण आवश्यक हैं। राजयोग से आत्मपहचान मिलती है, संबंध सुधरते हैं और कर्मयोगी जीवन सहज हो जाता है।

02/09/2025

When creators meet consciousness ✨ Influencer Kuldeep Singhania opens up about his visit to the Brahma Kumaris Headquarters for the Social Media Influencer Retreat. From likes and followers to peace and purpose — hear what truly touched him in this unique journey. 👉 Watch till the end to see what surprised him most! Brahma Kumaris

Address

Dadi Prakashmani Wisdom Park, Brahma Kumaris Shantivan, Abu Road
Abu Road
307510

Opening Hours

Monday 8am - 6pm
Tuesday 8am - 6pm
Wednesday 8am - 6pm
Thursday 8am - 6pm
Friday 8am - 6pm
Saturday 8am - 6pm
Sunday 8am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhuban News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhuban News:

Share