Dainik Ranveer Rajasthan

Dainik Ranveer Rajasthan दैनिक रणवीर राजस्थान
खबर है तो छपेगी

    सिंधी समाज आबूरोड ने निकाली जन आक्रोश रैली, अहमदाबाद के सिंधी युवक की हुई थी हत्या, हो जल्द कठोर कार्यवाही , कही मच ...
22/08/2025



सिंधी समाज आबूरोड ने निकाली जन आक्रोश रैली, अहमदाबाद के सिंधी युवक की हुई थी हत्या, हो जल्द कठोर कार्यवाही , कही मच न जाए तबाही !

- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- छात्र द्वारा नयन गिरिश कुमार सनतानी को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी

आबूरोड। अहमदाबाद के खोखरा इलाके के सेवेंथ डे स्कूल में बीते मंगलवार को दसवीं क्लास के छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी । पूरे प्रदेश व देश में इस मामले के खिलाफ भारी आक्रोश है , सिंधी समाज द्वारा इस हादसे की कड़ी निंदा व आक्रोश जताया जा रहा है । देशभर में सिंधी समाज द्वारा दसवीं क्लास के छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी के समर्थन में रैली निकाल अपने अपने क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कहा जा रहा है कि इस मामले में कठोरतम दण्डक कार्यवाही हो। वहीं इसी विषय में शुक्रवार को सिंधी समाज आबूरोड ने पूरे शहर में जन आक्रोश रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी आबूरोड को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

चाकू गोंपकर की निर्मम हत्या,कड़े शब्दों में की निंदा -

ज्ञापन में बताया गया एक छात्र द्वारा सिन्धी समाज के लाल 10वी कक्षा छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी की चाकू गोंपकर निर्मम हत्या कर दी गयी। दिल झकझोरने वाली इस घटना का पूज्य सिन्धी पंचायत संस्थान आबूरोड कड़े शब्दों में निंदा करती है। आबरोड का समस्त सिन्धी समाज हर प्रकार के संघर्ष में पीड़ित परिवार और अहमदाबाद के सिन्धी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

कठोरतम दण्डक कार्यवाही की मांग -
सिंधी समाज आबूरोड ने कहा कि हम गुजरात सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों एवं स्कुल प्रशासन पर शीघ्र अतिशीघ्र कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर कठोरतम दण्ड की मांग करते है, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हों। अतः आबूरोड का समस्त सिन्धी समाज गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार की मांगों को अधिशीध्र स्वीकार करने के लिए कहता है, जिससे पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सकें।

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में मंगलवार (19 अगस्त) को एक छात्र ने दूसरे छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी पर चाकू से हमला कर दिया था। 10वीं के एक छात्र द्वारा किए गए हमले से इसी क्लास का छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत से लोग गुस्से में आ गए और स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।

यह रहे उपस्थित -
इस जन आक्रोश रैली में सिंधी समाज अध्यक्ष श्याम संगतानी, उपाध्यक्ष नंदलाल मोतियानी, महासचिव मोहन भूरानी, कोषाध्यक्ष ललित हिरानी, चिराग तहिलरमानी, हिंगलाज माता कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण भोजवानी, सिंधी समाज युवा अध्यक्ष दिलीप पारवानी,जितेन्द्र भोजवानी , भागचंद लालवानी, कारण लालवानी , पीयूष लालवानी , रमेश रतनानी,विजय टहलानी,राजेश लालवानी,गोविंद माखीजा, मुरली करमचंदानी,गोपाल दास,हरीश जगवानी,अशोक नेभनानी,राजकुमार आसुदानी,खेमचंद तेजवानी,मनोहर झामनानी, बसंत झामनानी, ईश्वर कलवानी, अनिल सामतानी,सुरेश लालवानी,विजय नेभनानी मनीष तहलारामानी,ललित जेठवानी,कुणाल कमलानी,परेश अमरनानी, मोहन सिद्दानी, दीपक थावानी,रमेश जगवानी,रमेश जैसवानी,तरुण मोटवानी,विनीत पारवानी,संजय कलवानी,मुकेश वाधवानी,प्रदीप माखीजानी चिराग तहलारामानी,आशीष आडवाणी,सुंदर लालवानी,बेबु भाई,कन्हैयालाल फुलवानी,मनोज हेमनानी,ललित आसवानी और अन्य सिंधी समाज के सदस्य आबूरोड उपस्थित रहे ।

Bhupendra Patel District Collector & Magistrate - Sirohi Narendra Modi Gujrat Police Gujarat Police

    यूआईटी एवं पंचायत के अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण आबूरोड सांतपुर तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अभी तक चालू नहीं ह...
18/08/2025



यूआईटी एवं पंचायत के अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण आबूरोड सांतपुर तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ , 1 करोड़ 28 लाख का बजट भी पारित हो चुका है, 2 दिन में काम चालू करें सांसद ने दिए निर्देश

- आबूरोड के सांतपुर तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर सांसद हुए सक्रिय, संबंधित अधिकारियों के साथ ली बैठक, नाराजगी भी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य चालू करवाकर पूर्ण करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया

आबूरोड। सांतपुर तालाब के सौंदर्य करण को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने यूआईटी कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। ज्ञात रहे कि सांतपुर तालाब का कार्य टेंडर होने के बावजूद भी बंद पड़े थे, जिसको लेकर सांसद चौधरी ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अधिकारियों से बैठक की एवं अधिकारी को दो दिन में कार्य चालू करवाकर अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया।

1 करोड़ 28 लाख का बजट भी पारित हो चुका है -
चौधरी ने बताया कि यह तालाब आबूरोड सिटी के माध्यम होने के कारण इसका कार्य अतिआवश्यक हे।
इस तालाब के सौंदर्य करण के लिए करीब 1 करोड़ 28 लाख का बजट भी पारित हो चुका है उसके बावजूद भी यूआईटी एवं पंचायत के अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण यह कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ है,जिसको लेकर सांसद ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त करते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द चालू करवाकर पूर्ण करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

ये रहे उपस्थित -
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं यूआईटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश कोठारी,पूर्व राज्यमंत्री भूपेंद्र देवासी,जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल, भूपेंद्र सांभरिया,मनीष परसाई,अजय ढाका,दीपेश अग्रवाल,दुर्गेश राव एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

Bhajanlal Sharma District Collector & Magistrate - Sirohi Lumbaram Choudhary

    अब लगेंगे सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर नए स्मार्ट मीटर , पुराने मीटर हटेंगे, आबूरोड में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की शुरु...
13/08/2025


अब लगेंगे सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर नए स्मार्ट मीटर , पुराने मीटर हटेंगे, आबूरोड में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की शुरुआत

पीयूष लालवानी .आबूरोड। जोधपुर डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बुधवार से मीटर इंस्टॉलेशन कार्य का शुभारंभ किया गया। परियोजना के प्रथम चरण में कार्यालय अधिशासी अभियंता एवं कार्यालय सहायक अभियंता में स्मार्ट मीटर लगाए गए, वही आबूरोड में सभी जगह घर, प्रतिष्ठाओं पर नए मीटर लगेगे और पुराने हटेंगे, इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है ।

यह होंगे स्मार्ट मीटर के फायदे -
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिलिंग, रियल टाइम खपत की जानकारी तथा पारदर्शी सेवा उपलब्ध होगी। डिस्कॉम प्रशासन ने इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया है।

यह रहे उपस्थित -
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता शहजाद खान, सहायक अभियंता जगदीश चारण, सहायक राजस्व अधिकारी नीरज जैन कनिष्ठ अभियंता शुभम जोशी एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर की विशेषताओं एवं लाभों की जानकारी ली।

Bhajanlal Sharma

10/08/2025



आबूरोड के सदर बाजार स्थित दो दुकानदार में जमकर हुआ विवाद , चले लात घुसे आपस में भिड़े दोनों ने दुकान में पड़े समान को फेंका , जमकर चले लात घुसे , सूत्रों के अनुसार आपसी कहा सुनी और दुकान का सामान बाहर रखने को लेके हुआ विवाद, वीडियो जमकर हो रहा वायरल ।

Sirohi Police Rajasthan Police

    अधिशाषी अभियंता कार्यालय के अधीन एफआरटी  टीम के भ्रष्टाचार की हो जांच एक ही एफआरटी टीम कर रही काम, नहीं हो रहा शिकाय...
07/08/2025


अधिशाषी अभियंता कार्यालय के अधीन एफआरटी टीम के भ्रष्टाचार की हो जांच एक ही एफआरटी टीम कर रही काम, नहीं हो रहा शिकायतों का निस्तारण, जनता हो रही परेशान

- पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने अध्यक्ष , जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , अजमेर को लिखा पत्र

आबूरोड। गुरुवार को नगरपालिका परिषद शमशाद अली अब्बासी ने भंवरलाल अध्यक्ष , जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर को पत्र लिख बताया कि अधिशाषी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन एवं क्षेत्राधिकार मे ग्रामीण क्षेत्र में दो एफआरटी टीम एवं शहरी क्षेत्र में दो एफआरटी टीम लगानी है जिसमें अलग-अलग वाहन एव 15 -15 कार्मिक लगाने हैं वही प्राप्त शिकायत को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर अधिकतम 4 घंटे में निस्तारित करना है, पर नहीं हो रहा ऐसा कुछ नहीं है टीम ना तो है कोई कर्मिक जनता हो रही है परेशान।

निर्धारित शर्तों एवं कार्यों के विपरीत हो रहा कार्य -
पार्षद ने बताया उक्त क्षेत्र में एफआरटी टीम द्वारा अपनी निर्धारित शर्तों एवं कार्यों के विपरीत कार्य किया जा रहा है केवल एक ही एफआरटी टीम पूरे क्षेत्र में काम कर रही है और निश्चित संख्या में कार्मिक भी नहीं लगे हुए हैं आम जनता रखरखाव के कार्य से भारी परेशान है औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी जो राज्य सरकार को अच्छी खासी कमाई देते हैं वह भी इससे भारी परेशान है।

कई बार हो चुका प्रदर्शन -
पार्षद ने कहा पिछले एक महीने में ही तीन चार बार विद्युत वितरण कार्यालय आबूरोड पर जोरदार प्रदर्शन कर चुके हैं फिर भी इनकी कार्यशाली में कोई सुधार नहीं आया है । इसके बावजूद भी इनका नियमित रूप से भुगतान हो रहा है स्पष्ट है ठेकेदार एवं स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत के चलते भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। एफ आर टी टीम की संख्या एवं कार्मिकों की संख्या के विपरीत कार्य होने एवं शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने के बावजूद भी लगातार नियमित रूप से पूरा पूरा भुगतान किया जा रहा है विद्युत विभाग के कार्यालय में मचे भ्रष्टाचार से आम जनता भारी परेशान है जो कर्मचारी है वह भी मनमाने तरीके से काम करते हैं जनता से विवाद करते हैं ।

शिकायतों के निस्तारण की जांच करावे -
उन्होंने कहा उच्च स्तर पर एक टीम गठित कर अधिशासी अभियंता कार्यालय आबूरोड के क्षेत्राधिकार में एफ आर टी टीम की संख्या उनमें लगाए गए कार्मिकों की संख्या , शिकायतों के निस्तारण की जांच करावे एवं जांच में दोषी पाए जाने पर एफआरटी टीम ठेकेदार के विरुद्ध एवं भारी भ्रष्टाचार कर बिल पास करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी विभागीय कार्यवाही करें।

Bhajanlal Sharma Narendra Modi District Collector & Magistrate - Sirohi Heeralal Nagar

    फर्नीचर खरीदने के लिए पिछले 6 महीने में 20 लाख रुपए का टेंडर किया , भुगतान भी हो गया , आबूरोड नगर पालिका में कुछ नही...
04/08/2025



फर्नीचर खरीदने के लिए पिछले 6 महीने में 20 लाख रुपए का टेंडर किया , भुगतान भी हो गया , आबूरोड नगर पालिका में कुछ नहीं आया , 15 साल से एक ही कर्मचारी स्टोर व लेखा शाखा का प्रभारी , फिर भ्रष्टाचार तो होगा न भारी ?

- नगर पालिका आबूरोड की स्टोर शाखा की जांच की मांग

- पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने स्टोर शाखा प्रभारी प्रवीण सिंह चारण के विरुद्ध कार्यवाही करने को महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही को लिखा पत्र

आबूरोड। सोमवार को आबूरोड नगरपालिका के पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही को पत्र लिख बताया कि , हाल ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा नगर पालिका शिवगंज जिला सिरोही मैं कार्यरत स्टोर शाखा प्रभारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था जो नगर पालिका शिवगंज में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है । शिवगंज नगर पालिका से भी बढ़कर नगर पालिका आबूरोड में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है विशेष कर नगर पालिका आबूरोड की भी स्टोर शाखा में भारी भ्रष्टाचार है इसका प्रमुख कारण यह है कि पिछले लगभग तीन बोर्ड के लगभग 15 वर्ष के कार्यकाल से एक ही कर्मचारी प्रवीण सिंह चारण स्टोर शाखा के साथ ही लेखा शाखा का प्रभारी है ।

स्टोर शाखा में भारी भ्रष्टाचार -
पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने पत्र में बताया कि प्रवीण सिंह चारण ने अपने कार्यकाल में स्टोर शाखा में भारी भ्रष्टाचार किए हैं उदाहरण के तौर पर पिछले 6 महीने में नगर पालिका आबूरोड द्वारा फर्नीचर खरीदने के लिए 20 लाख रुपए का टेंडर किया गया सूत्रों के अनुसार भुगतान भी हो गया लेकिन पूरे नगर पालिका परिसर में एक कुर्सी टेबल तक नहीं आई है तो फिर 20 लाख रुपए का फर्नीचर कहां गया किसके घर पर लग गया कहीं ऐसा तो नहीं की नगर पालिका में फर्नीचर आया ही नहीं लिया ही नहीं गया और पूरी राशि का ठेकेदार के साथ मिली भगत कर गबन कर लिया गया यह एक गंभीर जांच का विषय है।

सेनेटरी नैपकिन मशीन का हुआ भुगतान, मशीन नगर पालिका क्षेत्र में कहीं नहीं लगी -
पार्षद ने बताया या तो कोटेशन , सीमित निविदा, अल्पकालीन निविदा के जरिए ऑफलाइन निविदाए कर बाजार दरों से दुगनी तिगुनी चार गुनी दरों पर खरीदी जा रही है फर्नीचर की तरह ही कई सामग्री नगर पालिका से गायब है या आई ही नहीं है। पूर्व में भी इस कर्मचारी द्वारा नगर पालिका में सेनेटरी नैपकिन मशीन का भुगतान कर दिया गया है और आज तक भी वह मशीन नगर पालिका में तो क्या पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कहीं नहीं लगी है , लगभग 10 लख रुपए की राशि का इस कर्मचारी और ठेकेदार द्वारा मिली भगत कर गबन कर लिया गया है ।

कई मामले में कर्मचारी हुआ है निलंबित -
पार्षद ने बताया कि कई मामलों में यह कर्मचारी दो-तीन बार निलंबित भी हुआ है लेकिन भारी भ्रष्टाचारी होने एवं नगर पालिका अधिकारियों का कमाउ भूत होने से स्टोर शाखा और लेखा शाखा में ही लगाकर रखा जाता है ।

पिछले 18 महीने से नगरपालिका की स्टोर शाखा द्वारा किए गए टेंडरों की जांच व सत्यापन हो -
पार्षद ने कहा नगर पालिका की स्टोर शाखा के भारी भ्रष्टाचार की जांच के लिए जनवरी 2024 से अब तक पिछले 18 महीने की नगरपालिका की स्टोर शाखा द्वारा किए गए सभी टेंडर की जांच एवम क्रय की गई सभी वस्तुओं का भौतिक सत्यापन किया जाए तो एक बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है और एक बड़ी राजस्व की हानि सामने आ सकती है ।

Bhajanlal Sharma District Collector & Magistrate - Sirohi Sirohi Police Rajasthan Police

    ग्रेनाइट व नेचुरल स्टोन पर जीएसटी दरें कम करके 5 प्रतिशत करे : सांसद - जालौर - सिरोही सांसद मिले वित्त मंत्री निर्मल...
02/08/2025


ग्रेनाइट व नेचुरल स्टोन पर जीएसटी दरें कम करके 5 प्रतिशत करे : सांसद

- जालौर - सिरोही सांसद मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से

जालौर / आबूरोड । शुक्रवार को जालौर - सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी मिले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से, सांसद ने ग्रेनाइट पर जीएसटी की दर को कम करने के लिए आग्रह किया , उन्होंने बताया कि ग्रेनाइट उद्योग को बढ़ावा देने के मद्देनजर ग्रेनाइट व नेचुरल स्टोन पर जीएसटी की दर को घटा कर 5 प्रतिशत करने की आवश्यकता है ताकि जालोर - सिरोही तथा प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार मिल सके और उद्योग को बढ़ावा मिल सके ।

स्थानीय ग्रेनाइट व मार्बल विलासिता की वस्तु नहीं है-

जीएसटी काउंसिल ने भारत के ग्रेनाइट व मार्बल को विलासिता की वस्तु मानकर आयातित इटालियन मार्बल की श्रेणी में रख कर उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी की अधिकतम दर लगाई है। स्थानीय ग्रेनाइट आयातित मार्बल व ग्रेनाइट से काफी सस्ता है तथा इसका उपयोग आम उपभोक्ताओं, मध्यम वर्ग के नागरिकों तथा सार्वजनिक स्थलों पर किया जाता है तथा अब स्थानीय ग्रेनाइट व मार्बल विलासिता की वस्तु नहीं है।

उद्योग पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव -
सांसद ने कहा स्थानीय ग्रेनाइट उद्योग लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। कच्चे माल पर खनन रॉयल्टी एवं तैयार माल पर अधिकतम जीएसटी की दर से इस उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । ऊंची जीएसटी दर के कारण स्थानीय घरेलू ग्रेनाइट उद्योग आयातित मार्बल व ग्रेनाइट से प्रतियोगिता नहीं कर पा रहा है तथा इसे संरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है।

जीएसटी की दरें 5 प्रतिशत करे -
सांसद ने कहा कि स्थानीय ग्रेनाइट उद्योग को बढ़ावा देने के मद्देनजर ग्रेनाइट व नेचुरल स्टोन पर जीएसटी की दर को कम करके 5 प्रतिशत करवाने को कहा ताकि जालोर सिरोही तथा प्रदेश के लाखों परिवारों की आजिविका देने वाले इस प्रमुख उद्योग को बचाया जा सके ।

Bhajanlal Sharma Nirmala Sitharaman Narendra Modi Amit Shah BJP Rajasthan

    माही एवं कडाना बांध  का पानी जालौर-सिरोही को उपलब्ध कराएं, सांसद चौधरी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा आबूरोड । माही एवं ...
30/07/2025



माही एवं कडाना बांध का पानी जालौर-सिरोही को उपलब्ध कराएं, सांसद चौधरी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

आबूरोड । माही एवं कडाना बांध का पानी जालौर सिरोही को उपलब्ध कराने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में आज मुद्दा उठाया। सांसद चौधरी ने कहा कि जालोर और सिरोही दोनो जिला डार्क जोन घोषित है यहां पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नही है । खोसला कमेटी की रिपोर्ट 1 सितम्बर 1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान के बीच बोर्डर पर कडाणा बांध बनाना प्रस्तावित था। उस समय दिनांक 01 अक्टूबर 1966 को राजस्थान एवं गुजरात सरकार के बीच माही जल बंटवारा समझौता में कडाणा बांध का निमार्ण हुआ ।

समझौता के अनुसार सिरोही जालोर को पानी मिलना था -
समझौते के अनुसार गुजरात के खेडा जिले को कडाणा बांध से पानी तब तक मिलेगा जबतक नर्मदा का पानी खेडा जिला मे नही आता है चुकि अब 2005 नर्मदा का पानी गुजरात के खेडा जिले को मिल रहा है तो स्वत ही समझौते के अनुसार कडाना और माही बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान के सिरोही जालोर तय हो चुका था। जो समझौता के अनुसार सिरोही जालोर को पानी मिलना था ।

नहर को सुदृढिकरण कर नर्मदा कैनाल में जोड़ा जाए-
कडाना बांध का ओवर फलो हो कर सुफलान सुजलाम नहर के द्वारा पानी समुद्र मे जा रहा है वापकॉस कम्पनी गुडगाव द्वारा सर्वे किया गया है जिसमे बताया गया कि 37 साल में 27 बार ओवरफलो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र में बहकर बर्बाद हो गया है। सांसद ने कहा कि सुजलाम सुफलाम नहर को सुदृढिकरण कर नर्मदा कैनाल में जोड़ा जाए जिससे की जालोर सिरोही को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए।

Bhajanlal Sharma Narendra Modi Amit Shah Lumbaram Choudhary BJP Rajasthan Om Birla

    विद्यालय हो रहा जर्जर , बच्चे गली में बैठने को मजबूर , शिक्षा अधिकारी जी अब लेलो कोई एक्शन , वरना हो न जाए झालावाड़ ...
29/07/2025


विद्यालय हो रहा जर्जर , बच्चे गली में बैठने को मजबूर , शिक्षा अधिकारी जी अब लेलो कोई एक्शन , वरना हो न जाए झालावाड़ जैसा रिएक्शन

- पार्षद अंजली जोशी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासन को कराया अवगत

आबूरोड । सिरोही जिले के आबूरोड जूनी खराडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालवास भवन जर्जर अवस्था में हो रहा है पूरा विद्यालय भवन, डर के साये में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी , वार्ड पार्षद अंजली जोशी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के ध्यान में भी विद्यालय की दुर्दशा के बारे में बताया है , हाली में राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई व करीब 21 बच्चे घायल हो गए , झालावाड़ में इतना बड़ा हादसा हुआ जिससे पूरा प्रदेश दहला हुआ है , विद्यालय की जर्जर हालत को अनदेखा किया जाना कितना भयानक साबित होता है ये तो सभी ने देख हे लिया है , ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तुरंत एक्शन ले इस विद्यालय की मरम्मत का कार्य करवाना चाहिए जिससे बड़ा हादसा ना हो।

छत से रिस रहा पानी : पार्षद -
वार्ड पार्षद अंजलि जोशी ने बताया की भवन में कक्षाओ के छत पर से पानी रिसता है, दीवारों में दरारे आ गई है जिससे छात्र-छात्राओं पर बड़ा हादसे का खतरा मंडराता रहता है, विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकता है, लाइट के बोर्ड टूट गए है कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी तक नही है, विद्यार्थियों के पानी पीने की टंकी फूट गई एवं पानी रिसता रहता है।

टूटा पड़ा फर्श , अधिकारी को कराया अवगत : पार्षद -
पार्षद अंजली जोशी ने बताया कि क्लासरूमो में फर्श टूटा पड़ा है एवं सीलन की बदबू , कक्षाओ की बदहाल स्थिति को देख कर बच्चे स्कूल की गैलेरी में बैठ कर पढने को मजबूर है । पार्षद अंजलि जोशी ने गंभीरता दिखाते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया ।

प्रशासन की अनदेखी, विद्यार्थियों में डर -
शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की अनदेखी के चलते विद्यालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, विद्यार्थियों के मन में डर और भय का माहौल है। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे विद्यालय का मरम्मत कार्य करवाना चाहिए जिससे बड़े हादसा को न्योता न मिल सके और स्कूल जाने के लिए बच्चों के मन में संकोच और भय का विचार न आए ।

Bhajanlal Sharma MADAN DILAWAR

18/07/2025


आबूरोड सीएमआई के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित , नए सीएमआई का हुआ स्वागत
- सीएमआई ने फीता काट किया ऐसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन

आबूरोड । आबूरोड रेलवे स्टेशन पर काफी समय से उत्कृष्ट सेवा देने वाले रघुवीर सिंह खटाना सीएमआई का स्थानांतरण फालना रेलवे स्टेशन होने पर वेंडर एसोसिएशन आबूरोड व रेल कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह रखा गया । इस अवसर पर वेंडर एसोसिएशन द्वारा कहा गया कि सीएमआई खटाना ने आबूरोड स्टेशन पर निष्पक्ष रूप से सेवाएं दी व अधिकारी के रूप में बहुत अच्छा काम किया वही रेलवे कर्मचारियों ने भी उनकी प्रशंसा कर उनके अच्छे कामों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा कहा । इस मौके पर नए सीएमआई राधेश्याम सोनी के आगमन पर उनका वेंडर्स एसोसिएशन व रेल कर्मचारियों द्वारा माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया । इस बीच रेलवे स्टेशन पर ऐसी वेटिंग हॉल के नए टेंडर के बाद वेटिंग हॉल के खुलने पर समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सीएमआई राधेश्याम सोनी द्वारा फीता काट वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया ।
North Western Railway Ministry of Railways, Government of India Ashwini Vaishnaw

    सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द करे  : सांसद - उत्तर पश्चिम रेल महाप्रबंधक ने ज...
17/07/2025


सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द करे : सांसद
- उत्तर पश्चिम रेल महाप्रबंधक ने जालौर - सिरोही सांसद को गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत व अभिनंदन
- 2 करोड 40 लाख रूपय हुए मंजूर

जयपुर / आबूरोड । गुरुवार को जालौर - सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक अमिताभ से मुलाकात की , महाप्रबंधक ने सांसद लुंबाराम चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया । इस अवसर पर सांसद ने संसदीय क्षेत्र सिरोही के रेल संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द करने को कहा , सांसद ने महाप्रबंधक को बताया कि सिरोही जिला केन्द्र आजादी के 76 वर्षो के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नही जुड पाया हैं। सिरोही वासियो को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुडने का इंतजार है ,सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य को जल्द से जल्द करवाकर सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़े।

कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है -
सांसद ने बताया कि सिरोही की जनता को ट्रेन पकडने के लिए 30 कि.मी दूर पिण्डवाडा रेलव स्टेशन अथवा राजधानी और सुपर फास्ट ट्रेन पकड़ने के लिए आबूरोड 75 कि. मी दूर जाना पड़ता है । वही दूसरी तरफ बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 60 कि.मी है ।

2 करोड 40 लाख रूपय हुए मंजूर, जल्द करवाए सर्वे -
सांसद ने कहा बागरा - सिरोही - स्वरूपगंज नई रेललाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 2 करोड 40 लाख रूपय मंजुर हो गया है। इस सर्वे कार्य को जल्द से जल्द करवाए।

उद्योगो को निर्यात करने में होगी काफी सुविधा -
सांसद ने कहा रेलवे लाइन के बनने से अल्ट्राटेक सिमेंट जे.के सीमेंट सहित पंन्द्रह बडी उद्योगो को निर्यात करने मे काफी सुविधा होगी । इस रूट मे सिरोही पंचायत , शिवगंज पंचायत और रेवदर पंचायत पर लगभग आठ हजार लघु और मध्यम उद्योग प्रस्तावित है।

ग्रेनाइट उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा, युवाओं को मिलेगा रोजगार -
सांसद ने कहा बागरा में बड़ी संख्या में ग्रेनाइट कटाई और प्रसंस्करण इकाइयां हैं, यह देश का ग्रेनाइट उद्योग का महत्वपूर्ण केंद्र है। बागरा रेलवे स्टेशन पर एक नया गुड्स प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिससे ग्रेनाइट उद्योग को माल परिवहन में सुविधा होगी। वही दुसरी तरफ स्वरूपगंज रेलवे फ्रेट कॉरिडोर, जिसे वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है अतः बागरा से स्वरूपगंज रेलवे लाइन होने से ग्रेनाइट उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा । यहां के युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । इस रेलवे लाइन से रेलवे के राजस्व मे अत्यधिक वृद्वि होगी ।

Bhajanlal Sharma Lumbaram Choudhary Narendra Modi Ministry of Railways, Government of India North Western Railway

09/07/2025


सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकार पर हमले के खिलाफ गरजा जनआक्रोश
- पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के साथ कई सामाजिक संगठनों का एकजुट प्रदर्श
- दोषियों की बर्खास्तगी की उठी मांग

आबूरोड/माउंट आबू। राजस्थान के माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ आज जनसैलाब उमड़ पड़ा। सिरोही जिले के समस्त पत्रकारों ने 1 जुलाई को पत्रकार हरिपाल सिंह उखरडा पर नगरपालिका के निलंबित कर्मचारियों द्वारा किए गए हमले, मारपीट और लूट की घटना को लेकर आज माउंट आबू में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान के प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करणोत ने किया ।प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम डॉ. अनुप्रिया को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

कई संगठनों का समर्थन -
मामला केवल पत्रकार समुदाय तक सीमित नहीं रहा। पत्रकारों के समर्थन में श्री राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज, स्ट्रीट वेंडर संघ, मोटरसाइकिल रेंटल एसोसिएशन और कांग्रेस पार्टी सहित कई संगठनों ने भी इस आंदोलन में भागीदारी निभाई।

उपखंड कार्यालय का घेराव -
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी ने माउंट आबू एसडीएम कार्यालय को घेराव के रूप में तब्दील कर दिया और साफ संकेत दिया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि सरकार इस जनआक्रोश को कितनी गंभीरता से लेती है और दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती है।

ये रहे मौजूद -
जिला प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आईएफडब्लूजे संगठन के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह करणोत, जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत, जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह बालिया, माउंट आबू ब्लॉक अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद लालवानी, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लेहरचन्द पुरोहित, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष जैसाराम माली, जिला सचिव सुनील आचार्य, अनिल एरन, प्रशांत क्षोत्रिय, अकरम मेहर, मनोज चौरसिया, मगन प्रजापत, आबिद खान, प्रवीण पुरोहित, विक्रम रावल, किशन वासवानी, किशन दहिया, बीके सुशील, यूसुफ हुसैन, राहुल रावल, मुकेशपाल सिंह राव, आरिफ पठान, तरुण मीणा, हकीम खान नींबज ,विकास पटेल, शौकीन खोखर, मांगीलाल भारजा, योगेश टांक, अनिल चतुर्वेदी, दर्शन शर्मा, अनिल जैन, नितिन जैन, महावीर सिंह भटाना, नासिर भाटी, पहाड़सिंह देवड़ा, रमेश माली, कुंदन मल राठी, जगदीश कुमार,पत्रकार हड़मतसिंह पंवार सहित राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय प्रभारी पहलाद सिंह खींची,जोधपुर संभाग प्रभारी मनमोहन सिंह बिसलपुर, सिरोही जिला प्रभारी बलवत सिंह राठौड़, करणी सेना जिलाध्यक्ष सुजान सिंह वडवज, माउंट आबू राजपूत समाज अध्यक्ष दलपत सिंह, कांग्रेस नेता गुमान सिंह मेऱ मांडवाड़ा, राजपूत युवा परिषद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रोड़ा खेड़ा, भाजपा कालंदरी मंडल अध्यक्ष हिरेन्द्र पाल सिंह, भाजपा नेता मांगू सिंह बावली,,सुनील आचार्य, साबू सिंह वेळागरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान, पार्षद मंगल सिंह, युवा अध्यक्ष नारायण सिंह समेत कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Bhajanlal Sharma Sirohi Police

Address

Singha Colony, Abu Road
Abu Road
307026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Ranveer Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Ranveer Rajasthan:

Share