Dainik Ranveer Rajasthan

Dainik Ranveer Rajasthan दैनिक रणवीर राजस्थान
खबर है तो छपेगी

   चोरों की आंखों में बसता जा रहा आबूरोड का रीको थाना क्षेत्र , पुलिस की फिर भी नहीं खुल रही नेत्र , सिरोही एसपी साहब थो...
21/04/2025


चोरों की आंखों में बसता जा रहा आबूरोड का रीको थाना क्षेत्र , पुलिस की फिर भी नहीं खुल रही नेत्र , सिरोही एसपी साहब थोड़ा ध्यान दो इधर, वरना हो जाएगा किसी दिन मर्डर

- खुलेआम सड़कों पे चोर लहरा रहे तलवार , पुलिस ले रही बस एप्लीकेशन , कब पकड़ोगे चोरों का कनेक्शन

- होटलों में प्रवेश कर रहा चोरों का गिरोह ,ओर कर रहा तलवारों से हमला, पर्यटकों की गाड़ियों को रोक जा रहा

आबूरोड/ सिरोही । आबूरोड जो कि सिरोही जिले का सबसे बड़ा शहर माना जाता है यही नहीं पूरे जिले में सबसे अधिक थाना क्षेत्र वाला शहर आबूरोड है जहां तीन थाना है एक रीको थाना, दूसरा शहर थाना और तीसरा सदर थाना , उसके बावजूद आबूरोड क्राइम का अड्डा बना वा है जहां चोरों का आतंक चरम पर है सुबह 5 बजे चोरों का धावा सभी तरह के प्रतिष्ठानों पे पड़ने लगता है फिर चाहे वह होटल हो जहां पर्यटक रुकता है , या सियावा की पुलिया हो जहां चोर लोगों की गाड़ियों पर पत्थर मारते है लूट के लिए या फिर चाहे ग्रोथ सेंटर या मार्बल फैक्ट्रियों हो हर जगह चोरों का आतंक है । अभी हाल ही में दो घटना हुई जो काफी खौफनाक थी 9/4/2025 को हैप्पी डे होटल में सुबह करीब 5 बजे चोरों ने धावा बोल दिया तलवार, धारियां, सरिया सब लेके , उसके बाद होटल मालिक के पहुंचने के बाद उनपर हमला किया तलवारों से हालांकि बचाव करते हुए उन्होंने खुदको सुरक्षित रखा , उसके बाद चोर होटल में प्रवेश करते गए लूट के लिए ये आतंक नहीं तो किया है , इतना ही नहीं उसके 12 दिन बाद ही रीको थाना क्षेत्र में ही सियावा में सोमवार यानी 21/04/2025 को स्टार क्वीन पैलेस पर चोरों ने तलवार के साथ होटल में प्रवेश कर कई वस्तुएं ले गए जिससे पूरा क्षेत्र भय मय हो रखा है । ये कब तक चलता रहेगा और तलवार से चोर वार करते है किसी दिन मर्डर हो सकता है तब कार्यवाही करके किया मिलेगा पुलिस बस एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन ले रही है कार्यवाही कब होगी ? सिरोही जिले के एसपी को मुद्दे पर एक्शन ले कर मिसाल कायम करनी चाहिए ताकि लोगों के मन से डर निकले व सभी थाना अधिकारियों को पाबंद कर कड़ी कार्यवाही का ऑर्डर देना चाहिए । कब तक चोरों के मंसूबे कायम रहेंगे , कब चोरों में डर और पुलिस का राज होगा ? यही नहीं शहर थाना क्षेत्र में भी आय दिन घरों के बाहर से बाइक चोरी हो रही है , घरों में चोर प्रवेश कर डर का माहौल बना रहे है , ऐसा ही सदर थाना क्षेत्र का हाल है। आमजन में डर का माहौल फैलाने वाले चोरों पर अब प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे पुलिस का राज हो और चोरों में डर आ सके , अब देखते है पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने का काम करेगा या बस एप्लीकेशन जमा करके खानापूर्ति करेंगे ।

Sirohi Police Rajasthan Police

    सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, जिले के भाजपा पदाधिकारियों की छवि की धूमिल , शहर के एक बड़े व्यवसाई द्वारा पोस्ट ...
20/04/2025


सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, जिले के भाजपा पदाधिकारियों की छवि की धूमिल , शहर के एक बड़े व्यवसाई द्वारा पोस्ट करवाने का अंदेशा !

- भाजपा जिला सिरोही युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ने दर्ज करवाई एफआईआर ।
- सूत्र अनुसार किसी बड़े व्यवसायी द्वारा राजनीति द्वेष के चलते करवाई गई पोस्ट ।

आबूरोड। सोशल मीडिया पर 10/04/2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट आई जिससे आबूरोड शहर के साथ साथ जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल बन गया चूंकि पोस्ट में सिरोही जिले के भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के बारे में अभद्र टिप्पणी सहित अश्लील वीडियो व फोटो पोस्ट किए गए । एक इंस्टाग्राम आई डी जो कि नरेश अग्रवाल RSS के नाम से अकाउंट है उसने स्टोरी में पोस्ट डाली गई जिसमें पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सतीश सेठी, नेमीचंद अग्रवाल, मनीष लखारा व अजय ढाका की फोटो लगाकर सबकी फोटो पे अलग अलग कमेंट लिखे गए जो साफ दिखाई दे रहा है कि ये सब उनकी छवि धूमिल करने के लिए कहा जा रहा है । उसके बाद वह अकाउंट डिलीट कर दिया गया ,वहीं आबूरोड शहर के गुप्त सूत्र अनुसार अंदेशा लगाया जा रहा है कि राजनीति द्वेष की चलते ये पोस्ट करवाए जा रहे है और आबूरोड के किसी बड़े व्यवसायी और नेता द्वारा ये करवाया जा रहा है , हालांकि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
हुआ कुछ यू की रविवार को यानी 20/04/2025 को आबूरोड शहर थाने में प्रार्थी अजय ढाका पुत्र धर्मेन्द ढाका जाति. नाथ निवासी गांधीनगर, आबुरोड जिला सिरोही द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें में बताया गया कि वे भारतीय जनता पार्टी जिला सिरोही युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष है दिनांक 10.04.2025 को उनके भाई विजय ढाका का फोन आया ओर अजय ढाका को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपके विरूद्ध सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम पर किसी नरेश अग्रवाल RSS के नाम से फर्जी आई डी बनाकर आपकी अश्लील ओर आपत्तिजनक तस्वीरे संपादित फोटो पोस्ट कि गई तभी मैने फोन पर देखा तो अश्लील ओर आपत्तिजनक तस्वीरे के साथ देह व्यापार का सबसे बड़ा दलाल व अन्य अपमानजनक, चरित्रहिन जैसे शब्दो से उनकी सामाजिक छवी को नुकशान पहुंचाया है, तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मेरी मानहानि कारित कि है यह उन्होंने एफआईआर में बताया ।
उन्होंने बताया कि आरोपी के इस प्रकार कृत्य से न केवल उनकी छवी धुमिल हुई है बल्कि वे मानसिक तनाव का भी शिकार हुए है। उन्होंने एफआईआर में बताया कि उनका उनके समाज, दोस्तो परिवार व रिश्तेदारों के मध्य उठना बैठना मुशकिल हो गया वही उनका व उनके परिवार का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है ।
उन्होंने एफआईआर में बताया कि उसके बाद उनके मित्रो व मिलने वालो के फोन आये तो पता चला कि उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति ने सतीश सेठी , मनीष लखारा, नेमिचंद अग्रवाल, सुरेश कोठारी आदी के बारे में भी अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरे के साथ सोशल मिडिया पर प्रसारित कर उनकी प्रतिष्ठा को भारी नुकशान पहुंचाया है। उन्होंने बतायां की उनको व उनके परिचित को पुर्ण अदेशा है कि इस प्रकार का एक गिरोह योजनाबध्द तरीके से अवैधानिक कृत्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त घटना कि रिपोर्ट उन्होंने दिनांक 13.04.2025 को व मनिष लखारा ने दिनांक 11.04.2025 को दी थी जिस रिपोर्ट पर थानाधिकारी ने पोर्टल पर ही कार्यवाही की थी जिसके नम्बर 22704250014445 है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके मित्र सतीश सेठी का हमारी तरह आपत्ति जनक विडियो सोशल मिडिया पर प्रसारित किया था जिसकी रिपोर्ट दिनांक 10.03.2025 को पुलिस थाना रिको में दी थी।
एफआईआर में उन्होंने आरोपी उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सोशल मिडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर किसी नरेश अग्रवाल RSS के नाम से फर्जी आई डी बनाकर अश्लील ओर आपत्तिजनक तस्वीरे के साथ प्रसारित कर प्रतिष्ठा को भारी नुकशान पहुंचाने के विरूद्ध कार्यवाही करवाकर अनुग्रहित करवाने को कहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा धारा 319(2), 61(2) बीएनएस 2023 व 66डी आई.टी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

BJP Rajasthan Ajay Nath Dhaka SP Sirohi

  जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर तीन दिवसीय प्रदर्शनी 16 अक्टूबर से, सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया ब्राउज़र का विमोचन आबूरो...
17/09/2024


जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर तीन दिवसीय प्रदर्शनी 16 अक्टूबर से, सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया ब्राउज़र का विमोचन

आबूरोड। भारत सरकार की जनकल्याणकारी, सामाजिक व आर्थिक विकास को लेकर चल रही योजना के संदर्भ में आगामी 16 अक्टूबर को तीन दिवसीय सशक्त राजस्थान नामक प्रदर्शनी आबूरोड में आयोजित होगी। इसको लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने आज ब्राउज़र का विमोचन किया। इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य देश के कल्याण और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सर्वाेच्च मार्गदर्शन में सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलुओं, योजनाओं और कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। फ्रेंड्स एक्‍जीबिशन के डायरेक्टर आनंदपाल ने बताया की इस प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक हमारे समाज के विकास और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। संस्था मैनेजर अखिला श्रीनिवासन ने बताया कि कृषि से लेकर जल प्रबंधन तक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति से लेकर बैंकिंग, बीमा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र तक हम उन सभी पहलों को प्रदर्शित करने के लिए हम प्रतिबद्ध है जो समर्थन और उत्थान के लिए डिज़ाइन की गई है।
कृषि के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे जिनका उद्देश्य खेती के तरीकों को आधुनिक बनाना, सतत विकास सुनिश्चित करना और हमारे किसानों को बेहतर पैदावार और अधिक लाभप्रदता प्राप्त करने में सहायता करना है। संस्था मैनेजर पीआर साक्षी सैनी ने बताया कि जल संसाधनों से संबंधित लोगों के लिए, प्रदर्शनी हमारे पर्यावरण और समुदायों को बनाए रखने के लिए आवश्यक जल संरक्षण और प्रबंधन में सुधार के प्रयासों को उजागर करेगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारी भविष्य की समृद्धि के पीछे प्रेरक शक्तियाँ हैं, और हम उन नवाचारों और सहायक प्रणालियों को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं, जो हमें उन्नति के एक नए युग में आगे बढ़ा सकती हैं।
प्रोजेक्ट हेड दीपक सिंह ने बताया कि इसी तरह, बैंकिंग और बीमा में, हम उन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो वित्तीय सुरक्षा और विकास के अवसर प्रदान करती हैं, जो हर घर और व्यवसाय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई हैं। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी पर आपको डिजिटल उपकरणों और संसाधनों से परिचित कराया जायेगा। जो सभी के लिए कनेक्टिविटी, शिक्षा और आर्थिक अवसरों को बढ़ा सकते हैं। यह प्रदर्शनी पारदर्शिता, पहुँच और प्रगति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आयुष नेमा ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य कौशल को बढ़ाना और युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों और सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में जागरूक करना भी है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रदर्शनियों का पता लगाने, प्रश्न पूछने और उपलब्ध संसाधनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
" खुशी की बात है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र सिरोही के आबुरोड में ‘सशक्‍त राजस्‍थान’ विषय पर आगामी 16 से 18 अक्‍तूबर 2024 तक एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का आयोजन ‘फ्रेंड्स एक्‍जीबिशन नाम कि संस्‍था कर रही है।

इनका कहना -
प्रदर्शनी में दर्शकों को विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे आदिवासी कल्‍याण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प, शिक्षा और कौशल्‍य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्‍तृत जानकारी उपलब्‍ध किए जाने के साथ ही साथ दर्शकों को विभिन्‍न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों से मिलने तथा विचार-विमर्श करने का अवसर भी मिलेगा। " - लुंबाराम चौधरी, सांसद जालौर सिरोही

25/08/2024

स्टाफ आवश्यकता
आबूरोड में होटल में वेटर व किचन हेल्पर की जॉब के लिए संपर्क करे.
082097 72248

29/07/2024


मेडिकल पर फेके पत्थर, अंबाजी में खौफ का मंजर
- 007 गैंग का आतंक
- खौफ में अंबाजी के व्यापारी, क्या ऐसे ही होती रहेगी चोरी , डकैती और पथराव की वारदाते ?
आबूरोड/ अंबाजी। सोमवार यानी आज अंबाजी में मेन मार्केट स्थित एक खौफनाक मंजर देखने को मिला भीड़ भाड़ में आमजन की मौजूदगी में एक मैडिकल स्टोर पर पथराव किया गया , आशंका जताई जा रही है इस वारदात को 007 गंगा के लोगो ने अंजाम दिया है , आमजन में दर का माहौल पैदा हो गया है क्या यही है पुलिस का अपराधियोंमें डर, आमजन में विश्वास' सिर्फ स्लोगन तक सिमट गया है । दरअसल अंबाजी स्थिति महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर के कर्ता ईश्वर भाई का कहना है की 007 गैंग के कुछ आदिवासी लोग एक राह चलते आदमी से झगड़ रहे थे उनकी मेडिकल स्टोर के सामने जिससे उन्होंने अप्पति जताते हुए रोकने , मारपीट करने से मना करने को कहा , जिसके बाद 007 गैंग के लोगो ने उनकी मेडिकल स्टोर को टारगेट बनाते हुए पथराव चालू कर दिया वही लूटपाट की धमकी देने लगे , जिससे पूरे अंबाजी की व्यापारियों के एक खौफ देखने को मिल रहा है , आखिर कब तक 007 गैंग का आतंक चलता रहेगा , दुकानदार के अनुसार उन्होंने अंबाजी पुलिस स्टेशन में अर्जी दी है । अब देखना ये है की अंबाजी पुलिस इसपर ठोस कार्यवाही करती है या फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डालेगी।
Gujrat Police

  सिरोही - जालोर सांसद का हैप्पी डे होटल आबूरोड पर भव्य स्वागतआबूरोड। बुधवार को सिरोही जिले के बहुचर्चित नेता व सांसद जि...
12/06/2024


सिरोही - जालोर सांसद का हैप्पी डे होटल आबूरोड पर भव्य स्वागत
आबूरोड। बुधवार को सिरोही जिले के बहुचर्चित नेता व सांसद जिनके द्वारा लोकसभा चुनाव में बहुत शानदार प्रदर्शन किया गया जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को दो लाख से अधिक मतों से हराकर विजय प्राप्त की , जिसके कारण प्रदेश ही नहीं दिल्ली तक सिरोही - जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी के चर्चे है वही बुधवार को सांसद लुंबाराम चौधरी के आबूरोड आगमन पर हैप्पी डे होटल सियावा पहुंचना हुआ , जहा रणवीर राजस्थान के संपादक द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर , सुरेश लालवानी, राजेश लालवानी, भागचंद लालवानी, करण लालवानी , पीयूष लालवानी ,अजय ढाका व भाजपा सिरोही मीडिया प्रभारी व कार्यकर्ताओं समेत कई व्यक्ति मौजूद रहे ।
Lumbaram Choudhary BJP Rajasthan Bhajanlal Sharma

26/01/2024

#आबूरोड
लाखो का सामान चोरी , चोरों के आतंक में बढ़ोतरी

आबूरोड । आए दिनों आबूरोड में ताबड़ तोड़ चोरियो का सिलसिला जारी है , प्रतिदिन कही न कही चोरियो की खबरे सामने आती रहती है , चोर बेखौफ हो घूम रहे है और चोरियो के आंकड़े में बढ़ोतरी दर्ज करवा प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है । आबूरोड शहर वासियों के मन में खौफ बैठ चुका है । शुक्रवार यानी 26 जनवरी के दिन सुबह 4:30 बजे आबूरोड पारसी चाल मोड़ पर स्थिति करण मोबाइल पर लाखो की चोरी हुई । सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई फुटेज से साफ नजर आ रहा है की चोर बेखौफ है , चोर आराम से ताला तोड़ दुकान में प्रवेश किया और सीधा ड्रॉ में पढ़े रुपए बैग में भर दिए उसके बाद मोबाइल में लाइट के सहारे देखते हुए महंगे मोबाइल की छटनी कर सब बॉक्स निकाल कर मोबाइल बैग में भर फुर हो गया । हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है । सूत्रों के अनुसार चोर वहा से सीधा रेलवे स्टेशन गया वहा आस पास से सिरोही के लिए टैक्सी ली जिसके उसने 1400 रूप टैक्सी वाले को दिए उसके बाद वह लापता हो गया। पुलिस प्रशासन को इसपर प्रभावी कार्यवाही करनी चाइए ताकि चोरों के मन मे डर और आम जन में विश्वास हो और भरोसे की किरण जाग सके और आम जन बेखौफ चैन की नींद ले सके ।

Sirohi Police Sirohi district Bhajanlal Sharma

17/09/2023


गोदामों में बिक रही शराब , सब मिलीभगत से चल रहा है किया साहब ?
- गोदाम की तर्ज पर बन रखा है होटल में बार , कौन से नियम लागू हुए, जरा बताओगे साहब ?
- सूत्र मुताबिक एक नही अनेक गोदाम में बिक रही शराब खासकर रेवदर और आबूरोड में , खुलेगे सारे राज़
- सूत्र मुताबिक मिल रही मोटी रकम , खुले आम करो सारे गलत कर्म ?

आबूरोड / सिरोही । कहा जाता है सरकार की आंख में धूल झोंकी नही जा सकती और कानून से कभी बचा नही जा सकता , पर किया करे जब जब सरकार के अधिकारियों को शायद मिलीभगत से ही सब गलत काम चल रहा हो ऐसा इसलिए कह रहे है चूंकि आबूरोड -अंबाजी मार्ग स्थित एक होटल जिसका नाम है S9 होटल एंड रेस्टोरेंट है उसमे आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने गोदाम दे दिया जो की नियमों के मुताबिक 220 मीटर की दूरी पर नही है वोह पंचायत क्षेत्र में है , यह तो कुछ नहीं अब होटल में बार की तर्ज पर गोदाम चला रहे है , खुले आम होटल में से रास्ता दिया है , ग्राहक जाता है वहा से शराब लेता है और 50 रुपए चार्ज देकर बैठ के आराम से पिता है , अब यह किसकी शह से होरा है किया आबकारी विभाग की मिलीभगत नही तो और क्या है ?

नियमों की अनदेखी, विभाग के अधिकारियों की मिली भक्ति ? -
आबकारी के नियमों के मुताबिक पंचायत क्षेत्र में दुकान गोदाम और बार को लाइसेंस देने से पहले दूरी देखनी पड़ती है जो की 220 मीटर की होती है , अब यह तो कोई नियम नहीं कोई कायदे नही लाओ और चलाओ वाला काम है ? और गोदाम के नियमों के मुताबिक आप शराब का डिस्प्ले गोदाम में फ्रिज नही लागत सकते यहां सब चला रहा है ।

कैसे करे कार्यवाही ?
सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग को सब पता होते वे भी वोह कुछ नही कर सकते चूंकि विभाग की देख रेख में ही गोदाम की स्वीकृति हुई है , और सूत्र तो ये भी बता रहे है मोटी रकम विभाग के अधिकारियों तक पहुंची है ? तो फिर कार्यवाही करने से परहेज तो करेगे न ? अब ऐसा रणवीर राजस्थान नही कह रहा ये तो सूत्र कह रहे है ।

एक नही अनेक है -
सूत्रों के अनुसार आबूरोड , रेवदर के कई गोदामों में ये काम हो रहा है , कई गोदाम को दुकान की तर्ज पर चलाके धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है बेखौफ अंधादून शराब बिक्री है , अब तो नारे चलते है सूत्रों की माने तो ठेकेदार कमाओ अधिकारियों को मालामाल बनाओ , रणवीर राजस्थान ने हमेशा ऐसे खुलासे करे है अब रोज नए खुलासे करेगे ।

Ashok Gehlot Sirohi Police Sirohi district

05/09/2023

aburoad Job vacancy -
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर काम करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के लिए सुनहरा मौका जिस किसे भी काम की तलाश है वह संपर्क करें , रोजगार ही रोजगार , नही रहेगा कोई बेरोजगार ।
संपर्क -9460713596

03/06/2023

We have 2 tanks available of diesel and petrol for SALE:

1. 22000 KL Tank Diesel
2. 9000 KL Tank Petrol

If Anyone Interested for Purchase please Contact the details below:

Address : Hotel Happy Day, Ambaji Road, Siyawa , Abu Road Rajasthan 307026
Contact No : 9460713596
8107782572

Suresh Lalwani

  RBI का बड़ा फैसला:दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद? आपके पास है तो करना होगा यह काम , रिजर्व बैंक दो हजार रुपये के नोट वाप...
19/05/2023


RBI का बड़ा फैसला:दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद? आपके पास है तो करना होगा यह काम , रिजर्व बैंक दो हजार रुपये के नोट वापस लेगा

दिल्ली । आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।
#2000

    मार्बल से भरा ट्रक पलटा, लग सकता था राह चलते लोगो व व्यवसायों को झटका- पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, कई बार हो चुके...
20/03/2023


मार्बल से भरा ट्रक पलटा, लग सकता था राह चलते लोगो व व्यवसायों को झटका
- पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, कई बार हो चुके है हादसे , नही है बंपर व रोड लाइट
आबूरोड । आबूरोड के सियावा क्षेत्र यानी अंबाजी मार्ग पर हैप्पी डे होटल के निकट मोड़ पर मार्बल से भरा ट्रक पलट गया , यह ट्रक अंबाजी की तरफ से आ रहा था । चश्मदीदों के अनुसार हादसा इतना भयभीत करने वाला था चूंकि राह पर बनी हुई होटलों व ढाबों के निकट ही ट्रक पलट गया , आमजनों का कहना था यह ट्रक होटलों में घुस सकता था जिस हिसाब से पलटी खाया , रोड पे बने टर्न पर आए दिन हादसे होते रहते है पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने बंपर नही बना रखे हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया । ट्रक में सिर्फ चालक सवार था , जिसको ट्रक पलट ने का अंदाज होते ही ट्रक से खुद गया और अपने आप को हानि पहुंचने से बचा दिया ।

आए दिन होते है यह हादसे -
यह आज की बात नहीं है , पूर्व में भी कई हादसे हो रखे है यहां, इसका एक मुख्य कारण है हैप्पी डे होटल के बिकुल पास मोड़ है जो काफी भयभीत है , और उस मोड़ पर बंपर होने चाइए जो की नही है , जानकारी के अनुसार यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है ।

नही रोड लाइट की व्यवस्था -
पूरे सियावा में अंबाजी मार्ग पर रोड लाइट नहीं लगी जो की पीडब्ल्यूडी विभाग में आता है , विभाग को ध्यान रखना चाइए यह रोड पर्यटकों से भरा होता है , राजस्थान -गुजरात के बॉर्डर का इलाका है , इससे आने जाने वाले पर्यटकों को भी कई बार लाइट और बंपर्स नही होने के कारण एक्सीडेंट का सामना करना पढ़ता है, विभाग को लोगो की परवाह करते हुए तुरंत प्रभाव से मोड़ पर बंपर और रोड पर लाइट लगानी चाइए ।
Ashok Gehlot Sirohi District

Address

Singha Colony, Abu Road
Abu Road
307026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Ranveer Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Ranveer Rajasthan:

Share