
21/04/2025
चोरों की आंखों में बसता जा रहा आबूरोड का रीको थाना क्षेत्र , पुलिस की फिर भी नहीं खुल रही नेत्र , सिरोही एसपी साहब थोड़ा ध्यान दो इधर, वरना हो जाएगा किसी दिन मर्डर
- खुलेआम सड़कों पे चोर लहरा रहे तलवार , पुलिस ले रही बस एप्लीकेशन , कब पकड़ोगे चोरों का कनेक्शन
- होटलों में प्रवेश कर रहा चोरों का गिरोह ,ओर कर रहा तलवारों से हमला, पर्यटकों की गाड़ियों को रोक जा रहा
आबूरोड/ सिरोही । आबूरोड जो कि सिरोही जिले का सबसे बड़ा शहर माना जाता है यही नहीं पूरे जिले में सबसे अधिक थाना क्षेत्र वाला शहर आबूरोड है जहां तीन थाना है एक रीको थाना, दूसरा शहर थाना और तीसरा सदर थाना , उसके बावजूद आबूरोड क्राइम का अड्डा बना वा है जहां चोरों का आतंक चरम पर है सुबह 5 बजे चोरों का धावा सभी तरह के प्रतिष्ठानों पे पड़ने लगता है फिर चाहे वह होटल हो जहां पर्यटक रुकता है , या सियावा की पुलिया हो जहां चोर लोगों की गाड़ियों पर पत्थर मारते है लूट के लिए या फिर चाहे ग्रोथ सेंटर या मार्बल फैक्ट्रियों हो हर जगह चोरों का आतंक है । अभी हाल ही में दो घटना हुई जो काफी खौफनाक थी 9/4/2025 को हैप्पी डे होटल में सुबह करीब 5 बजे चोरों ने धावा बोल दिया तलवार, धारियां, सरिया सब लेके , उसके बाद होटल मालिक के पहुंचने के बाद उनपर हमला किया तलवारों से हालांकि बचाव करते हुए उन्होंने खुदको सुरक्षित रखा , उसके बाद चोर होटल में प्रवेश करते गए लूट के लिए ये आतंक नहीं तो किया है , इतना ही नहीं उसके 12 दिन बाद ही रीको थाना क्षेत्र में ही सियावा में सोमवार यानी 21/04/2025 को स्टार क्वीन पैलेस पर चोरों ने तलवार के साथ होटल में प्रवेश कर कई वस्तुएं ले गए जिससे पूरा क्षेत्र भय मय हो रखा है । ये कब तक चलता रहेगा और तलवार से चोर वार करते है किसी दिन मर्डर हो सकता है तब कार्यवाही करके किया मिलेगा पुलिस बस एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन ले रही है कार्यवाही कब होगी ? सिरोही जिले के एसपी को मुद्दे पर एक्शन ले कर मिसाल कायम करनी चाहिए ताकि लोगों के मन से डर निकले व सभी थाना अधिकारियों को पाबंद कर कड़ी कार्यवाही का ऑर्डर देना चाहिए । कब तक चोरों के मंसूबे कायम रहेंगे , कब चोरों में डर और पुलिस का राज होगा ? यही नहीं शहर थाना क्षेत्र में भी आय दिन घरों के बाहर से बाइक चोरी हो रही है , घरों में चोर प्रवेश कर डर का माहौल बना रहे है , ऐसा ही सदर थाना क्षेत्र का हाल है। आमजन में डर का माहौल फैलाने वाले चोरों पर अब प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे पुलिस का राज हो और चोरों में डर आ सके , अब देखते है पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने का काम करेगा या बस एप्लीकेशन जमा करके खानापूर्ति करेंगे ।
Sirohi Police Rajasthan Police