
22/08/2025
सिंधी समाज आबूरोड ने निकाली जन आक्रोश रैली, अहमदाबाद के सिंधी युवक की हुई थी हत्या, हो जल्द कठोर कार्यवाही , कही मच न जाए तबाही !
- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- छात्र द्वारा नयन गिरिश कुमार सनतानी को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी
आबूरोड। अहमदाबाद के खोखरा इलाके के सेवेंथ डे स्कूल में बीते मंगलवार को दसवीं क्लास के छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी । पूरे प्रदेश व देश में इस मामले के खिलाफ भारी आक्रोश है , सिंधी समाज द्वारा इस हादसे की कड़ी निंदा व आक्रोश जताया जा रहा है । देशभर में सिंधी समाज द्वारा दसवीं क्लास के छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी के समर्थन में रैली निकाल अपने अपने क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कहा जा रहा है कि इस मामले में कठोरतम दण्डक कार्यवाही हो। वहीं इसी विषय में शुक्रवार को सिंधी समाज आबूरोड ने पूरे शहर में जन आक्रोश रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी आबूरोड को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
चाकू गोंपकर की निर्मम हत्या,कड़े शब्दों में की निंदा -
ज्ञापन में बताया गया एक छात्र द्वारा सिन्धी समाज के लाल 10वी कक्षा छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी की चाकू गोंपकर निर्मम हत्या कर दी गयी। दिल झकझोरने वाली इस घटना का पूज्य सिन्धी पंचायत संस्थान आबूरोड कड़े शब्दों में निंदा करती है। आबरोड का समस्त सिन्धी समाज हर प्रकार के संघर्ष में पीड़ित परिवार और अहमदाबाद के सिन्धी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
कठोरतम दण्डक कार्यवाही की मांग -
सिंधी समाज आबूरोड ने कहा कि हम गुजरात सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों एवं स्कुल प्रशासन पर शीघ्र अतिशीघ्र कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर कठोरतम दण्ड की मांग करते है, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हों। अतः आबूरोड का समस्त सिन्धी समाज गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार की मांगों को अधिशीध्र स्वीकार करने के लिए कहता है, जिससे पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सकें।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में मंगलवार (19 अगस्त) को एक छात्र ने दूसरे छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी पर चाकू से हमला कर दिया था। 10वीं के एक छात्र द्वारा किए गए हमले से इसी क्लास का छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत से लोग गुस्से में आ गए और स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।
यह रहे उपस्थित -
इस जन आक्रोश रैली में सिंधी समाज अध्यक्ष श्याम संगतानी, उपाध्यक्ष नंदलाल मोतियानी, महासचिव मोहन भूरानी, कोषाध्यक्ष ललित हिरानी, चिराग तहिलरमानी, हिंगलाज माता कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण भोजवानी, सिंधी समाज युवा अध्यक्ष दिलीप पारवानी,जितेन्द्र भोजवानी , भागचंद लालवानी, कारण लालवानी , पीयूष लालवानी , रमेश रतनानी,विजय टहलानी,राजेश लालवानी,गोविंद माखीजा, मुरली करमचंदानी,गोपाल दास,हरीश जगवानी,अशोक नेभनानी,राजकुमार आसुदानी,खेमचंद तेजवानी,मनोहर झामनानी, बसंत झामनानी, ईश्वर कलवानी, अनिल सामतानी,सुरेश लालवानी,विजय नेभनानी मनीष तहलारामानी,ललित जेठवानी,कुणाल कमलानी,परेश अमरनानी, मोहन सिद्दानी, दीपक थावानी,रमेश जगवानी,रमेश जैसवानी,तरुण मोटवानी,विनीत पारवानी,संजय कलवानी,मुकेश वाधवानी,प्रदीप माखीजानी चिराग तहलारामानी,आशीष आडवाणी,सुंदर लालवानी,बेबु भाई,कन्हैयालाल फुलवानी,मनोज हेमनानी,ललित आसवानी और अन्य सिंधी समाज के सदस्य आबूरोड उपस्थित रहे ।
Bhupendra Patel District Collector & Magistrate - Sirohi Narendra Modi Gujrat Police Gujarat Police