The Depth

The Depth Short Videos Cricket Political issues History Stories

प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले पर जेजेपी के राष्ट्रीय अजय सिंह चौटाला ने भाजपा से स्पष्टीकरण मांगा ह...
15/09/2025

प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले पर जेजेपी के राष्ट्रीय अजय सिंह चौटाला ने भाजपा से स्पष्टीकरण मांगा है. अजय ने कहा कि, गाली आखिर किसने दी है ? राहुल, तेजस्वी या फिर अखिलेश यादव ने ? जिसने भी गाली दी है उसकी गर्दन पकड़कर जनता के सामने लाए भाजपा, लेकिन बेवजह राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

बेल्जियम देश के ब्रूज शहर में शनिवार रात करीब 9:30 बजे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना ग्रुप और देविंदर बंबीहा ग्...
15/09/2025

बेल्जियम देश के ब्रूज शहर में शनिवार रात करीब 9:30 बजे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना ग्रुप और देविंदर बंबीहा ग्रुप ने संयुक्त रूप से हमला किया। नीरज बवाना गैंग ने सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में दावा किया गया कि कार वॉश व्यवसायी अनिल चौधरी के घर पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि वह फिरौती के लिए की गई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था.

मंडी आदमपुर जनसमस्याएं जानने पहुंचे पंचायतमंत्री श्री कृष्ण लाल पवार, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई। उमड़ा जनसैलाब।  Bhavya ...
15/09/2025

मंडी आदमपुर जनसमस्याएं जानने पहुंचे पंचायतमंत्री श्री कृष्ण लाल पवार, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई। उमड़ा जनसैलाब। Bhavya Bishnoi Kuldeep Bishnoi

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 15 सितंबर,2025 : मौसम : हरियाणा राज्य में मानसून ...
15/09/2025

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
15 सितंबर,2025 :
मौसम : हरियाणा राज्य में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई। एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
मौसम पूर्वानुमान :- मानसून टर्फ़ श्री गंगानगर, रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितम्बर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है परंतु राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिससे मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है।
# # # # # # # # # #$$$ # # # #
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों को लेकर RJD और कांग्रेस को भरे मंच से चु...
15/09/2025

बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों को लेकर RJD और कांग्रेस को भरे मंच से चुनौती दे दी. पीएम मोदी ने कहा कि, RJD और कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले, चाहे कितने भी चक्कर और यात्राएं कर लो, जो भी घुसपैठिया है उसे देश के बाहर जाना ही होगा.

  दो हफ्ते बाद खुले सुलखनी के स्कूल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर पहुंचे बच्चे
15/09/2025

दो हफ्ते बाद खुले सुलखनी के स्कूल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर पहुंचे बच्चे

कैथल में खुलेआम गुंडागर्दी
15/09/2025

कैथल में खुलेआम गुंडागर्दी

15/09/2025

अभय चौटाला का सरकार पर आरोप, बोले -बदमाशों को मिल रहा फुल सपोर्ट

भारतीय सेना ने पहली बार अपनी फॉरवर्ड पोस्ट के लिए विंटर स्टॉकिंग यानी सर्दियों के लिए जरूरी सामान जुटाने की खातिर मालगाड...
15/09/2025

भारतीय सेना ने पहली बार अपनी फॉरवर्ड पोस्ट के लिए विंटर स्टॉकिंग यानी सर्दियों के लिए जरूरी सामान जुटाने की खातिर मालगाड़ी का इस्तेमाल शुरू किया है। अब तक सिर्फ सड़क मार्ग से या फिर हवाई मार्ग से ही विंटर स्टॉकिंग होती रही है।

15/09/2025

पंचकूला के बीपीएड लेक्चरर पर पंजाब में हमला, कार में आए युवक, तलवार और डंडों से किए लेक्चरर पर ताबड़तोड़ वार

राजस्थान के 2 दोस्तों को हनीट्रैप में फंसाकर पहले फरीदाबाद बुलाया, फिर अचानक कमरे में घुसे कुछ युवक VIDEO बनाने लगे, तो ...
15/09/2025

राजस्थान के 2 दोस्तों को हनीट्रैप में फंसाकर पहले फरीदाबाद बुलाया, फिर अचानक कमरे में घुसे कुछ युवक VIDEO बनाने लगे, तो पीड़ित युवक बिना कपड़े पहने छत से कूद गए और अपनी जान बचाई

ब्रिटेन में सिख महिला के नस्लीय यौन उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को, स्थानीय सिख समुदाय ने एकजुटता दिखाने के लिए हमले वाली ज...
15/09/2025

ब्रिटेन में सिख महिला के नस्लीय यौन उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को, स्थानीय सिख समुदाय ने एकजुटता दिखाने के लिए हमले वाली जगह पर रोष मार्च निकाला और पीड़िता और उसके परिवार के लिए प्रार्थना की। जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस ने दुष्कर्म के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास है जिसे रविवार को हिरासत में लिया गया था और वह गत मंगलवार को इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के ओल्डबरी में हुए ‘नस्लीय भावना के चलते किए गए बलात्कार' की जांच के सिलसिले में अब भी हिरासत में है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि 20 से 25 साल उम्र की महिला को जांच के दौरान लगातार सहयोग मिल रहा है।

Address

Adampur

Telephone

+918398080029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Depth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Depth:

Share