Mahender Punia

Mahender Punia समाज और आज की राजनीति की हर अपडेट पाने के लिए फॉलो करें 🙏

01/09/2025
अश्विनी बिश्नोई और रचना बनीं अंडर-17 विश्व चैंपियन, ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।एथेंस:: भारत की बेटी रचना और अश्विनी बिश...
01/08/2025

अश्विनी बिश्नोई और रचना बनीं अंडर-17 विश्व चैंपियन, ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

एथेंस:: भारत की बेटी रचना और अश्विनी बिश्नोई बनीं अंडर-17 विश्व चैंपियन, मोनी उपविजेता अंडर-17 कुश्ती एथेंस, एजेंसी। भारतीय पहलवान रचना (43 किग्रा) और अश्विनी विश्नोई (65 किग्रा) गुरुवार को अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में चैंपियन बन गईं। हालांकि मोनी महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक से चूक गईं। रचना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन की शिन हुआंग को 3-0 से हराया जबकि अश्विनी ने उज्बेकिस्तान की मुखय्यो राखिमजोनोवा को इसी अंतर से मात दी। मोनी को कजाकिस्तान की मदखिया उस्मानोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 5-6 से मिली हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोमल वर्मा ने 49 किग्रा वर्ग में देश को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में एनहेलिना बुर्किना को 8-3 से हराया। दो और पदक पक्के : भारत के कम से कम दो और पदक पक्के हो गए हैं। इनमें यशिता (61 किग्रा) और काजल (73 किग्रा) खिताबी मुकाबले में उतरेंगी जबकि मनीषा 69 किग्रा में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी। हालांकि गुरुवार को सभी भारतीय पहलवान पोडियम तक नहीं पहुंच पाए। प्रीति यादव (40 किग्रा) और कशिश गुर्जर (46 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में क्रमशः मैसी अन्ना क्लेयर इलियट और जैकलिन रोज़ बुज़ाकिस से हारकर बाहर हो गईं। सारिका 53 किग्रा भार वर्ग में जापान की रियोन ओगावा से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं।

गांव सदलपुर जिला हिसार से आशीष ( IFS ) s/o हंसराज खिचड़ को अभी हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी उत्तराखंड ( द...
01/08/2025

गांव सदलपुर जिला हिसार से आशीष ( IFS ) s/o हंसराज खिचड़ को अभी हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी उत्तराखंड ( देहरादून ) में आयोजित दीक्षांत समारोह में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन के द्वारा सम्मानित किया गया है l

बेटे की मौत के बाद पिता ने सदमे में तोड़ा दम..😰😰
01/08/2025

बेटे की मौत के बाद पिता ने सदमे में तोड़ा दम..😰😰

30/07/2025

राजू कांवा बने बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष: हिसार में रजिस्टर्ड है संगठन, जल्द बनेगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी

27/07/2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल

🌹🌺 खिलते पुष्प 🌹 🌺 गांव सदलपुर  ( हिसार ) की होनहार जुड़वां बेटियांपूनम व पुष्पा, सुपुत्रियां श्री हंसराज जी खिचड़ —ने U...
24/07/2025

🌹🌺 खिलते पुष्प 🌹 🌺

गांव सदलपुर ( हिसार ) की होनहार जुड़वां बेटियां
पूनम व पुष्पा, सुपुत्रियां श्री हंसराज जी खिचड़ —
ने UGC-NET JRF में ऑल इंडिया रैंक 1 व 4 प्राप्त कर
गांव, परिवार, समाज और पूरे देश का नाम किया रोशन 🇮🇳✨

💐 शानदार उपलब्धियों हेतु हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 💐

🏅 स्कूली शिक्षा से ही निरंतर
टॉपर रही ये बेटियां आज पूरे समाज के लिए बनी हैं प्रेरणा।

"जिनके हौसले बुलंद होते हैं,
वो मंज़िलें खुद कदम चूमती हैं।"

🙏 पूनम व पुष्पा जैसी बेटियों पर हमें गर्व है।
ईश्वर इन्हें और ऊंचाइयों तक पहुंचाए – यही कामना है।
बेटियों को पढ़ाएं, बढ़ाएं – यही सच्ची बधाई है।

आज 21जुलाई 2025 जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल व ओमप्रकाश सदलपुर ओर कृष्ण सदलपुर की अध्यक्षता में पगड़ी संभाल ...
21/07/2025

आज 21जुलाई 2025 जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल व ओमप्रकाश सदलपुर ओर कृष्ण सदलपुर की अध्यक्षता में पगड़ी संभाल जट्टा की अध्यक्षता में सैकड़ों की हाजरी में तहसीलदार आदमपुर के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें कृष्ण , राजेश, लेखराज, सूबे सिंह, बलराज, छोटू राम गढ़वाल, राजेन्द्र, राजरूप, धर्मवीर, सुनील, वेदपाल सहू, रामफल, सुभाष फौजी, संतलाल, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।
किसान जिंदाबाद और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं:-
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के किसान और मजदूरों के बीच काम करने वाला संगठन है आज प्रदेश भर के किसान मजदूर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं इस बाबत हमारा संगठन अनेक बार सबिदित अधिकारियों के संज्ञान में समस्याएं ला चुका है परंतु अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हुआ है।
1. डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ व किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करो।
2. बिजली के बढ़े हुए रेट वापस लो व स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगाओ।
3. नहरो में दो सप्ताह पानी सुनिश्चित करो।
4. ज्यादा बारिश के कारण खेतों में पानी की तुरंत निकासी हो और खराब फसलों का किसानों का पचास हजार रुपए एकड़ दिया जाए।
5. एच. टी. लाइनों भिवानी, हिसार, यमुनानगर ,झज्जर और सोनीपत पूरे हरियाणा में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
6. नई खेती नीति रद करो कॉर्पोरेट की लूट बंद करो।
7. मेवात, झज्जर व अन्य जिलों में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को पूरा करो।
8. प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी व नशाखोरी पर रोक लगाओ।
9. शामलात देह, शामलात ठोला ,मुस्तरका मालखाना व जुमला मालखाना जमीन का हक काश्तकार किसानों को दिया जाए।
10. एमएसपी की गारंटी व किसान मजदूर को कर्ज मुक्त करो।
11. भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन बिना देरी जारी करो।

Address

Mandi Adampur

Telephone

+919466536299

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahender Punia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahender Punia:

Share