amgmedu.com

amgmedu.com Learn new technology & grow your careere

काम की खबर
27/09/2025

काम की खबर

अपने व्यापार के लिए एड बनवाए फोटो विडियो डिजिटल कार्ड
26/09/2025

अपने व्यापार के लिए एड बनवाए
फोटो विडियो डिजिटल कार्ड

  https:/wa.me/917000511183
26/09/2025


https:/wa.me/917000511183

टेक्नोलोजी का जमाना है सोच समझ कर कम उम्र के बच्चो को मोबाइल दे मोबाइल का डाटा सुरक्षित रखने व बच्चे मोबाइल मे क्या चला ...
26/09/2025

टेक्नोलोजी का जमाना है सोच समझ कर कम उम्र के बच्चो को मोबाइल दे
मोबाइल का डाटा सुरक्षित रखने व बच्चे मोबाइल मे क्या चला रहे हे ये जानने के लिए संपर्क करे

अब आप स्मार्टफोन के बिना अंगूठे से स्मार्ट पेमेंट कर सकते हैं, इसके लिए एक नया डिवाइस ThumbPay लॉन्च किया गया है। यह डिव...
22/09/2025

अब आप स्मार्टफोन के बिना अंगूठे से स्मार्ट पेमेंट कर सकते हैं, इसके लिए एक नया डिवाइस ThumbPay लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस Aadhaar और UPI को जोड़कर काम करता है, जिससे आप आसानी से डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं।

*कैसे काम करता है ThumbPay?*

- आप डिवाइस पर अपना अंगूठा रखते हैं, जिससे आपकी पहचान वेरिफाई होती है और पैसा सीधे आपके आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट से कट जाता है।
- इसमें एक सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वेरिफिकेशन के लिए एक छोटा कैमरा भी है, जो धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है।
- डिवाइस में UV लाइट है जो हर इस्तेमाल के बाद खुद को स्टेरलाइज कर लेता है, जिससे हाइजीन बनी रहती है।

*क्या है ThumbPay की खासियतें?*

- *बैटरी-पावर्ड*: यह डिवाइस बैटरी पर चलता है, जिससे इसे छोटी दुकानों और ग्रामीण बाजारों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- *कनेक्टिविटी*: यह 4G, Wi-Fi और LoRaWAN टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे यह उन इलाकों में भी काम करेगा जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है।
- *आसान पेमेंट*: इसमें QR और NFC पेमेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं।

*कितनी है कीमत और कब से उपलब्ध होगा?*

- ThumbPay की कीमत 2,000 रुपये से कम है, जिससे यह आम लोगों के लिए सुलभ हो सकता है।
- कंपनी ने इसके पायलट ट्रायल पूरे कर लिए हैं और अब UIDAI और NPCI से जरूरी मंजूरियां लेने की प्रक्रिया में है। इसके बाद, यह डिवाइस चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारा जाएगा



amgmedu.com

मप्र में अब ट्रेनिंग घोटाला सामने आया है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनिंग देने के दावे तो किए गए लेकिन न ...
20/09/2025

मप्र में अब ट्रेनिंग घोटाला सामने आया है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनिंग देने के दावे तो किए गए लेकिन न ट्रेनिंग देने वालों के पास इसका कोई प्रमाण है, न लेने वालों के पास को सर्टिफिकेट। हालांकि इसके एवज में भुगतान पूरा हुआ। अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 48 करोड़ की धांधली हुई है

#धोका

📚🖥️📱📖👀
18/09/2025

📚🖥️📱📖👀

ये हो रहा हैं गेमिंग apps से कमैंट्स मे आपकी राय दीजिये 🙏🙏**जिंदगी - 13 लाख : लखनऊ में सुसाइड से पहले दोस्त से कहा था- ज...
17/09/2025

ये हो रहा हैं गेमिंग apps से कमैंट्स मे आपकी राय दीजिये 🙏🙏
**जिंदगी - 13 लाख : लखनऊ में सुसाइड से पहले दोस्त से कहा था- जिंदा रहा तो कल फिर मिलेंगे**
'यश पहले हर छोटी-छोटी बात दोस्तों से बताता था, लेकिन पिछले एक महीने से बहुत कम मुलाकात की। ज्यादा समय घर में ही बिताने लगा, तो मैंने सोचा कि शायद स्कूल का काम ज्यादा हो, इसलिए नहीं निकल रहा है। जब घटना की जानकारी हुई, तो पता चला कि गेम में पैसे हारने की वजह से उसने जान दी है।वह गेम काफी लंबे समय से खेल रहा था।
**बैंक जाने पर पिता को पता चला कि अकाउंट खाली है**

मोहल्लालगंज के धनुवासाड़ गांव निवासी यश यादव (14) पुत्र सुरेश यादव ने सोमवार शाम करीब 6 बजे घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। यश ने ऑनलाइन में गेम में 13 लाख रुपए लगाए थे, जिसे वो हार गया था। पिता सुरेश सोमवार को बैंक गए तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। इस पर पिता ने यश से इसके बारे में पूछा तो वह रोने लगा।

इस पर पिता उसे समझाकर चले गए। रोज की तरह वह ट्यूशन गया। शाम को ट्यूशन से छूटने के बाद यश घर पहुंचा और कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Address

Sarangpur Road Chwani Naka City Center, AGAR MALWA
Agar Malwa
465441

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Telephone

+919329032444

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when amgmedu.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to amgmedu.com:

Share