Vijendra Singh Rathod

Vijendra Singh Rathod Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vijendra Singh Rathod, Digital creator, Agar.

त्याग, बलिदान, अदम्य साहस और स्वाभिमान प्रतीक, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महारा...
19/01/2025

त्याग, बलिदान, अदम्य साहस और स्वाभिमान प्रतीक, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।
#महाराणा_प्रताप

कोई कुछ भी कह ले पर कोई आपसा नहीं हो सकता ।जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई  दादाभाई  #करनीसेनापरिवार जीवनसिंहशेरपुर
15/01/2025

कोई कुछ भी कह ले पर कोई आपसा नहीं हो सकता ।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दादाभाई
#करनीसेनापरिवार
जीवनसिंहशेरपुर

 #स्वाभिमान_दिवसजन संघर्ष के ऐतिहासिक दिन  8 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 भोपाल के जंबूरी मैदान में सर्व समाज एंवम अनेकों...
08/01/2025

#स्वाभिमान_दिवस
जन संघर्ष के ऐतिहासिक दिन

8 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 भोपाल के जंबूरी मैदान में सर्व समाज एंवम अनेकों सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर करणी सेना परिवार के नेतृत्व में जन आंदोलन को आज दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे है ।

आंदोलन को रोकने के लिए उस समय प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए गए थे फिर भी जन आंदोलन सफल हुआ था, प्रदेश सरकार को सदन से सड़क पर आना पड़ा था और भुख हड़ताल को समाप्त करवाकर हमारे मांग पत्र को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए 18 सूत्रीय मांगो को पूरा करने का लिखित विश्वास दिलाया गया था।
किंतु चंद राजनेताओं और कुछ लोगो के व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण हमारी सभी मांगे तय सीमा में पूरी नहीं हो सकी लेकिन जन आंदोलन का प्रभाव ही ऐसा रहा कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समाज और सर्व समाज को इसका लाभ मिला। तमाम अटकलों और आरोपों को दरकिनार करते हुए जन सहयोग से हुए इस अनुशासनात्मक आंदोलन ने सम्पूर्ण देश में एक मिशाल पेश की थी। ये हर एक करणी सैनिक के लिए गौरव का दिन है क्योंकि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए लाखो युवाओं ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था और एक होकर ये साबित कर दिया था कि अन्याय के विरोध में आज भी न्याय के लिए लड़ने वाले जीवित हे जो परिणाम की फिक्र नहीं करते ।

हमे आशा है की वर्तमान प्रदेश सरकार हमारी शेष मांगों को भी जनहित में पूरा करेगी।

करणी सेना परिवार समाज सर्व समाज के हक और अधिकारो के लिए अपने संघर्ष को जारी रखेगा।
#करणी_सेना_परिवार_सर्व_समाज

करणी सेना परिवार के प्रदेश संगठन मंत्री कुंवर शैलेंद्र सिंह जी झाला बडे दादाभाई  को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां ...
27/12/2024

करणी सेना परिवार के प्रदेश संगठन मंत्री कुंवर शैलेंद्र सिंह जी झाला बडे दादाभाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां करणी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे और करणी सेना परिवार को हमेशा आगे बडाते रहो
टीम_जीवन_सिंह_शेरपुर

करनी सेना परिवार प्रदेश उपाध्यक्ष्य गीरू दादाभाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई टीम_जीवन_सिंह_शेरपुर
24/12/2024

करनी सेना परिवार प्रदेश उपाध्यक्ष्य गीरू दादाभाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
टीम_जीवन_सिंह_शेरपुर

विशेष सूचनाबांग्लादेश मैं हिंदू अल्पसंख्यको पर कट्टरपंथियों द्वारा मानव अधिकार का उल्लंघन कर किए जा रहे जघन्य एवं अमानवी...
03/12/2024

विशेष सूचना
बांग्लादेश मैं हिंदू अल्पसंख्यको पर कट्टरपंथियों द्वारा मानव अधिकार का उल्लंघन कर किए जा रहे जघन्य एवं अमानवीय अत्याचारों के विरुद्ध संपूर्ण भारतवर्ष में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस विरोध का करणी सेना परिवार ( जीवन सिंह शेरपुर )पूर्ण रूप से समर्थन करता हे व समस्त करणी सैनिकों और हिन्दू भाइयों से निवेदन करता हे कि अपने क्षेत्र में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना कर्तव्य निभाए।
जय श्री राम
जय मां करणी
#करणी सेना परिवार

शुभ जन्मदिन राहुल बना ठिकाना फूलखेड़ी
22/03/2024

शुभ जन्मदिन राहुल बना ठिकाना फूलखेड़ी

19/03/2024

शोक संदेश

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि स्वर्गीय भेरू सिंह जी राठौड़ के छोटे भाई एवं सुपुत्र छत्रपाल सिंह राठौड़ के पिताजी कमल सिंह राठौड़( पूर्व सरपंच) का स्वर्गवास दिनांक 19/03/2024 मंगलवार आज को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा स्वनिवास ठिकाना अरनी से दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी

ॐ शांति💐💐💐

शुभ जन्मदिन गोविन्द बनाबाबा बैजनाथ की कृपा हमेशा आपके उपर रहे
19/03/2024

शुभ जन्मदिन गोविन्द बना
बाबा बैजनाथ की कृपा हमेशा आपके उपर रहे

बड़े दादाभाई गजराज सिंह ठिकाना तनोडीया आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
18/03/2024

बड़े दादाभाई गजराज सिंह ठिकाना तनोडीया आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई

दादाभाई होकम कुंवर देवेन्द्र सिंह ठिकाना गुणाखेड़ी आपको अवतरण दिवस की अनंत शुभकामनाए
12/03/2024

दादाभाई होकम कुंवर देवेन्द्र सिंह ठिकाना गुणाखेड़ी आपको अवतरण दिवस की अनंत शुभकामनाए

Address

Agar

Telephone

+919770871919

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vijendra Singh Rathod posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vijendra Singh Rathod:

Share