Dharmendra Singh k video

Dharmendra Singh k video Ek kadam itihasik Bharat ki taraf

20/10/2024

पहले और अब
बात तो सही है ❤️💯

06/09/2024

अपनी रसोई को प्लास्टिक और एल्यूमिनम मुक्त बनाएं और आने वाली पीढ़ी को रोगों से बचाएं 😊👏👏

28/08/2024

एक चाट वाला था। जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।

एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।

तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी भी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया।

मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि, आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?

और उसने जो जवाब दिया उसके जवाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।

वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा?

मैंने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा कि उस लाकर की चाबियां ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं। एक आपके पास होती है और एक मैनेजर के पास।

आपके पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली चाबी भाग्य है।

जब तक दोनों चाबियां नहीं लगती लाॅकर का ताला नहीं खुल सकता।

आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान।

आपको अपनी चाबी भी लगाते रहना चाहिये। पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाबी लगा दे । कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाबी लगा रहा हो और हम अपनी परिश्रम वाली चाबी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये।

राधे राधे
28/07/2024

राधे राधे

22/07/2024
07/06/2024

बहुत ही सटीक विश्लेषण

नदी से - पानी नहीं, रेत चाहिए।
पहाड़ से - औषधि नहीं, पत्थर चाहिए।
पेड़ से - छाया नहीं, लकड़ी चाहिए।
खेत से - अन्न नहीं, नकद फसल चाहिए।

उलीच ली रेत, खोद लिए पत्थर,
काट लिए पेड़, तोड़ दी मेड़़।

रेत से पक्की सड़क , पत्थर से मकान बनाकर लकड़ी के नक्काशीदार दरवाजे सजाकर

अब भटक रहे हैं।

सूखे कुओं में झाँकते,
रीती नदियाँ ताकते,
झाड़ियां खोजते लू के थपेड़ों में,
बिना छाया के ही हो जाती सुबह से शाम।
और गली-गली ढूंढ़ रहे हैं आक्सीजन।

फिर भी सब बर्तन खाली l

सोने के अंडे के लालच में, मानव ने मुर्गी मार डाली।

Address

Mai
Agra
283101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharmendra Singh k video posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharmendra Singh k video:

Videos

Share