Agra ki Taza Khabar

Agra ki Taza Khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Agra ki Taza Khabar, Media/News Company, Agra.

आगरा : 11 वीं के छात्र  ने दी पुलिस को लूट  की सूचना, रात  में पांच  घंटे  दौड़ती रही पुलिस | आगरा में पुलिस कंट्रोल रूम ...
28/09/2021

आगरा : 11 वीं के छात्र ने दी पुलिस को लूट की सूचना, रात में पांच घंटे दौड़ती रही पुलिस |
आगरा में पुलिस कंट्रोल रूम पर रविवार रात नौ बजे एक छात्र ने फोन कर कहा कि वह 11वीं में पढ़ता है। पिता की परचून की दुकान से साइकिल पर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे 10 हजार रुपये लूट लिए। यह सूचना मिलने के बाद ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने छात्र से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस पर उसने घटना एक स्कूल के बाहर होना बताई। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी देखने शुरू तो छात्र ने घटनास्थल राजपुर चुंगी से जाने वाले सुनसान रास्ते पर बताया। यह इलाका सदर में आता था। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने साइकिल के बारे में पूछा तो छात्र ने बताया कि साइकिल बदमाशों ने तोड़कर फेंक दी। इसके बाद कहा कि साइकिल दोस्त के घर है। पुलिस ने उसके दोस्त के घर जाकर देखा तो साइकिल ठीक हालत में थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो छात्र ने फर्जी लूट सूचना देने की बात स्वीकार की। छात्र ने बताया कि पिता रुपये देने से मना करते हैं, इसलिए पिता से रुपये लेने के लिए लूट की कहानी बनाई। छात्र की झूठी सूचना पर रात दो बजे तक पुलिस को दौड़ना पड़ा। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि छात्र ने अपनी गलती मान ली है। छात्र को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है।

आगरा अदालत में हाजिर हुए राम शंकर  कठेरिया इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामशंकर कठेरिया मंगलवार को आगरा ...
28/09/2021

आगरा अदालत में हाजिर हुए राम शंकर कठेरिया
इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामशंकर कठेरिया मंगलवार को आगरा के विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने सांसद के सोमवार को हाजिर न होने पर उनके विरुद्ध दोबारा गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख नियत की थी। यह मामला 12 साल पुराना है।

यह है मामला
26 सितंबर, 2009 को हाईकोर्ट खंडपीठ आंदोलन में सांसद रामशंकर कठेरिया ने अधिवक्ताओं के साथ राजामंडी स्टेशन पर ट्रेन रोकी थी। इस मामले में तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक ने सांसद रामशंकर कठेरिया, पूर्व मंत्री चौधरी बाबूलाल, कांग्रेस की नेता इंदिरा वर्मा, संघर्ष समिति संयोजक केडी शर्मा, सचिव अरुण सोलंकी आदि के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कराया था। सांसद की अन्य लोगों से पत्रावली अलग करके सुनवाई की जा रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में बुखार जानलेवा बनता जा रहा है। 24 घंटे में बुखार से तीन मौत हो चुकी हैं। प‍िनाहट क्षेत्र ...
28/09/2021

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में बुखार जानलेवा बनता जा रहा है। 24 घंटे में बुखार से तीन मौत हो चुकी हैं। प‍िनाहट क्षेत्र में ही मंगलवार को तीन मौतें हुई हैं। यही हाल अन्‍य क्षेत्रों का है। बुखार के प्रकोप को रोकने कें ल‍िए स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग तमाम दावे कर रहा है, इसके बाद भी बुखार का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। देहात क्षेत्र में इस प्रकोप को रोकने के ल‍िए अभी तक पर्याप्‍त इंतजाम नही क‍िए गए है। दूसरी ओर 14 द‍िन में 30 मौत हो चुकी है।

पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला भरी निवासी गिर्राज की एक वर्षीय पुत्र जाह्नवी की जान भी बुखार ने ले ली। उसका एक सप्ताह से इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार शाम को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसे आगरा के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान रात करीब बारह बजे उसकी मौत हो गई। क़स्बा के मुहल्ला पूरन पुरा में बुखार से अल्‍पेश की मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार अल्पेश को दो दिन से बुखार आ रहा था। न‍िजी अस्‍पताल पर दवा ली। सोमवार शाम को अचानक तबियत ख़राब हो गयी। फतेहाबाद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। पिनाहट के गांव पुरा नत्था झोरिया (खैरडंडा) निवासी किसान भूरी सिंह उम्र 42 वर्ष की बुखार से मौत हो गई। पर‍िजनोंं के अनुसार भूरी स‍िंंह जनपद मुख्‍यालय स्‍थ‍ित जीवन रेखा हॉस्पिटल में तीन दिन से भर्ती था। मंगलवार सुबह 6 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आगरा में लगातार डेगू के मरीज म‍िल रहे है। सोमवार को भी डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीजों में तेज बुखार आने के साथ शरीर में दर्द हो रहा है। इसमें आगरा के आठ मरीज हैं। बरहन क्षेत्र में भी कल दो मौतें हुई थीं।

उधर, सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, इसमें आगरा के छह मरीज हैं। फिरोजाबाद के तीन, मैनपुरी का एक, हाथरस के दो, एटा एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। 20 मरीज भर्ती हैं, 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। और छह नए मरीज भर्ती हुए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यहां 13 मरीज भर्ती हैं।

बुखार के नाम पर हो रहा मजाक

अब तक आगरा में बुखार से 30 मौतें हो चुकी हैं। लोगों का आरोप है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तरह ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इस बार भी आंकड़ों से खिलवाड़ कर रहा है। मरीज डेंगू के भर्ती हो रहे हैं लेकिन मौत हो जाने के बाद उन्‍हें डेंगू से मृतक नहीं दर्शाया जा रहा है। बल्कि रहस्‍यमयी बुखार जताया जा रहा है। विज्ञान के दौर में आखिर ये रहस्‍यमयी बुखार है क्‍या, इसे बताने को भी कोई तैयार नहीं।

डीएम ने किया पिनाहट का निरीक्षण

पिनाहट में डेंगू का प्रकोप है। अब तक यहां बुखार से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह मंगलवार दोपहर पिनाहट सीएचसी पहुंचे और यहां व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। सीएचसी पर मौजूद मरीजों का उन्‍होंने हाल जाना। अधीक्षक से उन्‍होंने गांवों में कैंप लगाने और एन्टी लार्वा स्‍प्रे कराने का कहा है। खंड विकास अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने को कहा है।

  बदल गया घटिया का नाम ताज नगरी आगरा में घटिया आजम खां मार्ग का नाम बदलकर रामजन्म भूमि आंदोलन के पुरोधा और विश्व हिंदू प...
28/09/2021


बदल गया घटिया का नाम
ताज नगरी आगरा में घटिया आजम खां मार्ग का नाम बदलकर रामजन्म भूमि आंदोलन के पुरोधा और विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम पर कर दिया गया है. आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में कई अन्य मार्गों के नाम भी बदले गए हैं. दरअसल, 27 सितंबर को अशोक सिंघल के जन्मदिवस के मौके पर यह फैसला किया गया.

महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में आगरा नगर निगम कार्यकारिणी की 16वें अधिवेशन की बैठक हुई. इस बैठक में कार्यकारिणी के उपसभापति एवं पार्षद जगदीश पचौरी ने घटिया आजम खां मार्ग का नाम अशोक सिंघल मार्ग करने का प्रस्तवा रखा. इस प्रस्ताव पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई और उसे सर्व सम्मति से पास कर दिया. प्रस्ताव में कहा गया कि 27 सितंबर को सिटी स्टेशन रोड आगरा पर जन्मे अशोक सिंघल अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया. त्याग एवं बलिदान के प्रणेता रहे अशोक सिंघल की याद में उनके जन्म स्थान के पास घटिया आजम खां मार्ग के नाम को बदलकर अशोक सिंघल मार्ग रखा जाए.

इन सड़कों का भी नाम बदला
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में शमसाबाद रोड पर कहरई मोड़ चौराहा का नाम शहीद कौशल रावत कर दिया गया. शास्त्रीपुरम चौराहा का नाम भगवान चित्रगुप्त, किदवई पार्क से पुराने पोस्ट ऑफिस राजा मंडी मार्ग का नाम 1857 की लड़ाई के नायक व स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे के नाम पर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई. इसके अलावा संजय राय ने दीवानी चौराहा के समक्ष कांजी हाउस का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मवेशी गृह रखने का प्रस्ताव भी पास हो गया. जीवनी मंडी से बेलनगंज पंजाब नेशनल बैंक को जाने वाले मार्ग का नाम समाजसेवी एवं जाटव महापंचायत के सरपंच रहे देवी प्रसाद आजाद के नाम से रखे जाने एवं उनके नाम से एक विशाल गेट बनाए जाने के प्रस्ताव को भी इस बैठक में मंजूरी दी गई.

आगरा में चोरी आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सोमवार रात को चोरों ने नगला किशनलाल म...
28/09/2021

आगरा में चोरी
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सोमवार रात को चोरों ने नगला किशनलाल में एक घर को निशाना बनाया। यहां से 11 हजार रुपये की नकदी और करीब चार लाख रुपए के आभूषण पार कर लिए।
मंगलवार सुबह को जब परिवार के लोग जागे तो घटना की जानकारी हुई। एक चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों की तलाश में जुटी है।

एत्माद्दौला क्षेत्र में इस बार नगला किशनलाल में पंकेश के यहां चोरी हुई है। पंकेश एक फैक्टरी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे छत के रास्ते एक चोर उनके घर में घुसा, जबकि उसका दूसरा साथी बाहर खड़ा रहा। चोर ने कमरे में घुस कर अलमारी खोली। उसमें से सोने के दो हार, सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, चार अंगूठी, सोने की दो लौंग व करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और 11 हजार रुपए पार कर दिए।

सुबह हुई घटना की जानकारी
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी देर में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में चोर और उसके साथी के आने और जाने की तस्वीर कैद हो गई हैं।पीड़ित ने बताया कि चोर करीब चार लाख रुपए के आभूषण ले गए हैं। चोर उसके नए कपड़े और जूते भी पहन गया है।
रविवार रात को मोबाइल दुकान में चोरी
टेढ़ी बगिया स्थित सौ फुटा मार्ग पर रविवार रात को चोरों ने कालिंदी विहार निवासी सुरेश चंद गर्ग की मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ दिए। इसके बाद मोबाइल चोरी कर लिए। एक और दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। चोरी गए मोबाइल की कीमत 60 हजार रुपये बताई है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

शनिवार रात को भी हुईं वारदात
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में तीन दिन के अंदर चोरी की यह चौथी घटना है। इससे पूर्व बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात को दो घरों को निशाना बनाया था। ट्रांस यमुना में नर्स की मां और चाची को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी। कालिंदी विहार में बदमाशों ने सत्यवीर के घर में चोरी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की तलाश में जुटी है।

  आगरा, ताजनगरी में सोमवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर...
28/09/2021


आगरा, ताजनगरी में सोमवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 51 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 53 से कम था।
हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता अच्छी और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी में संतोषजनक स्थिति में रही। शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन स्थित मानीटरिंग स्टेशन सोमवार को बंद रहे, जिससे वहां वायु गुणवत्ता की स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग व आवास विकास में हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।

शहर में कहां कितना रहा एक्यूआइ

स्टेशन, रविवार, सोमवार

संजय प्लेस, 42, 46

मनोहरपुर दयालबाग, 36, 43

आवास विकास, 54, 59

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 19, 56, 33

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 4, 26, 11

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 22, 16

ओजोन, 7, 39, 28

अति सूक्ष्म कण, 17, 63, 45

धूल कण, 17, 70, 43

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साड, 6, 12, 8

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 4, 1

सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 10, 10

ओजोन, 6, 14, 11

अमोनिया, 4, 6, 5

अति सूक्ष्म कण, 18, 152, 43

धूल कण, 18, 87, 39

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 40, 18

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 4, 16, 8

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 10, 8

ओजोन, 1, 1, 1

अमोनिया, 4, 10, 7

अति सूक्ष्म कण, 19, 123, 60

धूल कण, 34, 83, 53

अगरा मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार !!!मेट्रो परियोजना टीम ने निर्माण शुरू होने के महज 10 महीने में 100 पिलर्स का निर्माण पूरा कर...
28/09/2021

अगरा मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार !!!
मेट्रो परियोजना टीम ने निर्माण शुरू होने के महज 10 महीने में 100 पिलर्स का निर्माण पूरा कर लिया।
पियर्स, जिन्हें आमतौर पर पिलर्स के नाम से जाना जाता है, मेट्रो के यू-गर्डर्स के लिए मुख्य सपोर्ट स्ट्रक्च र हैं।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, पियर्स का समय पर निर्माण इंगित करता है कि परियोजना को सटीकता समयबद्ध तरीके से निष्पादित किया जा रहा है पूरी परियोजना को अत्यधिक सुरक्षा, सटीकता के साथ निश्चित समय सीमा के भीतर निष्पादित किया जाएगा।

ताज ईस्ट गेट स्टेशन फतेहाबाद रोड से चलने वाले प्रायोरिटी स्ट्रेच के 3 किमी एलिवेटेड सेक्शन के लिए 100 पियर्स हैं।

कॉरिडोर का पहला स्टेशन - ताज ईस्ट गेट - आकार में आना शुरू हो चुका है जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन के लिए कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म तक निर्माण कार्य शुरू होने के साथ-साथ कॉनकोर्स एरिया के लिए डबल टी-गर्डर पहले से ही लगाए जा रहे हैं।

बसई मेट्रो स्टेशन का कॉनकोर्स बीम भी डाला गया है स्टेशन क्षेत्र का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन लगभग 7 दिसंबर, 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

इसके उद्घाटन की तारीख से केवल 10 महीनों में, मेट्रो परियोजना टीम ने 29.4 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के लिए 616 पाइल, 120 पाइल कैप 102 पियर पूरे किए हैं, जो ताज ईस्ट गेट से लेकर सिकंदरा तक का मार्ग है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

  आगरा में आई जी रेंज नवीन अरोरा ने सट्टेबाजो पर कसा शिकंजा,फरार क्रिकेट सट्टेबाज पर घोषित हुआ इनाम,एसएसपी आगरा ने घोषित...
28/09/2021



आगरा में आई जी रेंज नवीन अरोरा ने सट्टेबाजो पर कसा शिकंजा,

फरार क्रिकेट सट्टेबाज पर घोषित हुआ इनाम,

एसएसपी आगरा ने घोषित किया 20 हजार का इनाम

क्रिकेट का बड़ा सट्टेबाज है योगेश गुप्ता उर्फ योगेश दवाई ,

ऑपरेशन शिकंजा के तहत की गई कार्रवाई,

कमलानगर थाने में दर्ज है सट्टेबाज के खिलाफ मुकदमा कमलानगर थाना क्षेत्र का मामला,

आई जी के सख्त तेवर से सट्टेबाजों में हड़कंप...

Address

Agra
282002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agra ki Taza Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agra ki Taza Khabar:

Share