
28/09/2021
आगरा : 11 वीं के छात्र ने दी पुलिस को लूट की सूचना, रात में पांच घंटे दौड़ती रही पुलिस |
आगरा में पुलिस कंट्रोल रूम पर रविवार रात नौ बजे एक छात्र ने फोन कर कहा कि वह 11वीं में पढ़ता है। पिता की परचून की दुकान से साइकिल पर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे 10 हजार रुपये लूट लिए। यह सूचना मिलने के बाद ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने छात्र से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस पर उसने घटना एक स्कूल के बाहर होना बताई। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी देखने शुरू तो छात्र ने घटनास्थल राजपुर चुंगी से जाने वाले सुनसान रास्ते पर बताया। यह इलाका सदर में आता था। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने साइकिल के बारे में पूछा तो छात्र ने बताया कि साइकिल बदमाशों ने तोड़कर फेंक दी। इसके बाद कहा कि साइकिल दोस्त के घर है। पुलिस ने उसके दोस्त के घर जाकर देखा तो साइकिल ठीक हालत में थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो छात्र ने फर्जी लूट सूचना देने की बात स्वीकार की। छात्र ने बताया कि पिता रुपये देने से मना करते हैं, इसलिए पिता से रुपये लेने के लिए लूट की कहानी बनाई। छात्र की झूठी सूचना पर रात दो बजे तक पुलिस को दौड़ना पड़ा। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि छात्र ने अपनी गलती मान ली है। छात्र को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है।