
24/08/2024
कैप्स किंडरगार्टन स्कूल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित कैप्स किंडरगार्टन स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। नन्हे बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेश-भूषा में सजधज कर स्कूल पहुंचे। इस दौरान शिवांश, श्रेया, समयुक्ता सिंह राठौड़, कृष्णा, अनिका मिश्रा, ख्याति, पृथ्विश चौधरी ने भगवान श्री कृष्ण और राधा स्वरूप में सभी का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी प्रस्तुत की।
छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। वहीं विद्यालय की इंचार्ज आम्रपाली सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है ।
इस दौरान नर्सरी क्लास की टीचर निशा सिंह, रीता पांडेय, अनु सक्सेना, रेखा शर्मा, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह, श्रुति शाक्य, रुपाली कक्कड़, स्वाति सिंघल, निशि, राजा शर्मा, अभिषेक त्यागी, उत्कर्षा अरोड़ा, अमन श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।