06/02/2025
मीना पंचायत में माननीय पटेलों द्वारा पारित बिल l
1. दहेज बंद करो, देना है तो हो-हल्ला मत करो l
2. किसी भी प्रोग्राम में पहरावनी बंद करो, हाँ जो वेश मंगवाए है उनको इकठ्ठे देदो हम बाद में उनको उड़वा लेंगे l
3. लड़का और ल़डकि को अकेले मैं दिखाओ, जिससे बाद मैं कुछ हो गया तो कहने को मौका मिल जाएगा कि हमसे तो बिना कुछ पूछे ही रिस्ता कर लिया था l
4. जन्मदिन मत मनाओ, हाँ उसके नाम पर सात दिन रामायण की रामायण बिठा लो और पंडितों को जीवो दो l पुन्य मिलेगा l
5. नचनियो अश्लील रील ना बनाए, अगर बना दी तो कोई नहीं हम उसको लाइक कर के व्यू बड़ा देंगे ताकि उसका विश्वास बढ़े l
6.यात्राओं,अंधविश्वास पर रोक करो, हाँ गांव में उगाई करवा के मंदिर बनवा सकते हो l
7.युवाओं को नशे से प्रतिबंध करे, हाँ बस खुद के बेटे पर नजर
ना रखे l
8.टीका प्रथा में सिमित व्यक्ती ही पहुचे, लेकिन टीका लेके पहुचे जरूर l
9. अब शादियाँ दिन में ही होंगी, ताकि हम लोग लोग पूरे दिन अच्छे से रुक कर उसमें कमियां निकाल सके ,कि धूप में खाना खिला दिया, कूलर एसी , नहीं लगाई हमारे लिए l
10. D.J बंद करो, ताकि शादी कम और तिये की बैठक ज्यादा लगे l
11.न्योता को whatsapp से भेंजो , लेकिन आड़ू के पादु ,लवरडूंऔ के साडूं सबको भेजो l कम लोगों को सेड किया तो सामाजिक नहीं कहेंगे आपको l
12. मौत पर कपड़े मत ले जाओ, लेकिन दाग मे, तिये में, बारहवे में भूगगा भर के पहुचे l
13. मृत्यु पर गंगा स्नान बाद पहरावनी मत करो l लेकिन दो
बोलेरो भर के गंगा का पुण्य लेके आओ जरूर l
14. शादियों में अतिशबाजी ना करे, क्युकी माननीय पटेल सहाब गुपचुप लेनदेन कर के हुक्का पीने में डिस्टर्ब होते है l
15. ये नियम सिर्फ गरीब और आम आदमी पर लागू है l बाकी जुते वाले, पैसे वाले, और माननीय पटेल वर्ग का इन नियमों से कोई लेना देना नहीं है l
बुरा लगे तो माफ़ करना लेकिन वास्तविकता यही है l