25/09/2022
📌*सराहनीय कार्य जनपद फिरोजाबाद दिनाकं 25-09-2022*
♦️◾*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा लूट / डकैती की योजना बनाते हुये 03 अभियुक्तों को चोरी के 04 मोबाइलों एवं लूट / डकैती में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित किया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोर-लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25-09-2022 को चैकिंग सदिंग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान सत्य नगर की पुलिया के पास से 03 अभियुक्तों 1.मुकुल गोस्वामी 2. सचिन गोस्वामी 3. नितिन गोस्वामी को चोरी के 04 अदद मोबाइल व चोरी के लिये प्रयोग मे लिये जाने वाले औजार एक अदद लोहे सब्बल एक हथौडा दो रिन्च लोहा एक छैनी लोहे की एक अदद आरी मय ब्लैड 12 चोबीयो के गुच्छा के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदशगी (04 मोबाइल) के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना उत्तर पर 804/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 व हथियार/औजार से लैस होकर लूट व डकैती के लिये प्रयास करने के लिये अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 803/22 धारा 398/401 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा लूट / डकैती की योजना बनाते हुये 03 अभियुक्तों को चोरी के 04 मोबाइलों एवं लूट / डकैती में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार करने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी जानकारी*