02/12/2025
पिनाहट मानिकपुर और बाग के बीच बाइक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पुत्री पिता दोनों घायल हो गये सड़क पर गिर गयेजिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी पिनाहट मैं भर्ती कराया जानकारी के अनुसार निवासी साबिद थाना निवोहरा के रहने वाले हैं और अपनी पुत्री को बटेश्वर से हाथ में फैक्चर को दिखाकर अपने गांव साबिद जा रहे तभी तीन अज्ञात लोगों ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गंगाराम घायल हो गई