GB news agra 24

GB news agra 24 (हर कदम आपके साथ)

02/12/2025

पिनाहट मानिकपुर और बाग के बीच बाइक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पुत्री पिता दोनों घायल हो गये सड़क पर गिर गयेजिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी पिनाहट मैं भर्ती कराया जानकारी के अनुसार निवासी साबिद थाना निवोहरा के रहने वाले हैं और अपनी पुत्री को बटेश्वर से हाथ में फैक्चर को दिखाकर अपने गांव साबिद जा रहे तभी तीन अज्ञात लोगों ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गंगाराम घायल हो गई

01/12/2025

लखनऊ - मालगाड़ी ने नीचे बैठ कर रोमांश करते वीडियो वायरल।

जान से खिलवाड़ कर मालगाड़ी के नीचे बैठ कर शुरू हुई अश्लील हरकतें।

प्रेमी कपल के रोमांश के बीच चल पड़ी मालगाड़ी, दोनों ने बचाई किसी तरह अपनी जान।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बताया जा रहा चारबाग रेलवे स्टेशन का।

29/11/2025


राजपुर चुंगी स्थित पन्ना पैलेस इलाके में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से दुखद मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना बंदूक की सफाई के दौरान हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के #पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की स्थिति बनी हुई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

#अजीबो_गरीब_मामला

28/11/2025

पत्नी दूसरे मर्द के साथ मुँह छिपकर शादी करने जा रही थी (कोर्ट मैरिज),पति ने पकड़ लिया धर्म पत्नी को

पिनाहट थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव रामनीक पुरा निवासी राघवेंद्र उर्फ़ रामू पुत्र धर्मेंद्र उम्र 35 वर्ष गुरुबार देर रा...
28/11/2025

पिनाहट थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव रामनीक पुरा निवासी राघवेंद्र उर्फ़ रामू पुत्र धर्मेंद्र उम्र 35 वर्ष गुरुबार देर रात शमशाबाद मे शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता था। नगला भरी के ग्राम प्रधान उदय सिंह परिहार ने बताया देर रात वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी बाह आगरा मार्ग पर दो साड़ आपस में लड़ रहे थे। तभी इसकी बाइक से वह टकरा गए पेट में सीग घुसने से गंभीर घायल हो गया पुलिस ने एम्बुलेंस से पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही अरनोटा चौकी इंचार्ज नीरज त्रिपाठी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर घटना की जानकारी परिजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया मृतक के पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

28/11/2025

यूपी #बलिया जिले में स्टेज गिरने से #दूल्हा– #दुल्हन सहित कई लोग नीचे #गिर गए, चोटें आई हैं
#अजीबो_गरीब_मामला

28/11/2025

#अजीबो_गरीब_मामला
#दिल्ली के 2 कपड़ा व्यापारी आज ब्रजघाट पहुंचे। वो चादर में बंद कथित लाश का अंतिम संस्कार करना चाहते थे। जब चादर खोली तो उसमें पुतला था। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने नौकर के नाम 50 लाख का बीमा कराया था। अब पुतले का अंतिम संस्कार करके उन्हें यहां से श्मशान घाट की रसीद मिल जाती। इस आधार पर वो क्लेम करके बीमे के 50 लाख रुपए पा जाते। दिल्ली के कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी, आशीष खुराना गिरफ्तार हैं।

हिन्दुस्तान
28/11/2025

हिन्दुस्तान

27/11/2025

पुलिस की गुंडई कमरे में कैद,वीडियो वायरल

26/11/2025

पिनाहट चम्बल प्लाटून पुल पर #बेल्डिंग का कार्य करते कर्मचारी #कर्मचारीओ के अनुसार 15 #दिसंबर तक आवागमन होगा शुरू

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक दर्जन से अभियुक्तों को बसई अरेला पुलिस ने किया गिरफ्तार , फर्जी विज्ञापन निकलवाकर लोगो ...
26/11/2025

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक दर्जन से अभियुक्तों को बसई अरेला पुलिस ने किया गिरफ्तार , फर्जी विज्ञापन निकलवाकर लोगो को नौकरी का प्रलोभन देकर करते थे ठगी .

भदरौली क़स्बा में सैनिक सुपरमार्ट का फीता काटकर शुभारम्भ करते पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर .इस दौरान संचाल...
26/11/2025

भदरौली क़स्बा में सैनिक सुपरमार्ट का फीता काटकर शुभारम्भ करते पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर .इस दौरान संचालक द्वारा स्वागत सम्मान किया गया .

Address

Agra

Telephone

+919457882251

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GB news agra 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GB news agra 24:

Share