Taj Gaurav

Taj Gaurav We are a News Agency from the city of Taj Agra. Sharad Sharma is the Editor in Cheif.
(1)

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के खिलाफ दर्ज ...
04/10/2025

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने एफआर लगा दी है। विवेचक ने मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताया है। डॉ. गौतम पर शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके नौकरी पाने का आरोप है। पुलिस अब डॉ. गौतम के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच कर रही है।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2373

आगरा की उटंगन नदी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 युवक डूबे जिसमें से सचिन बच निकला। सचिन ने बताया कि वे सब एक-दूसर...
04/10/2025

आगरा की उटंगन नदी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 युवक डूबे जिसमें से सचिन बच निकला। सचिन ने बताया कि वे सब एक-दूसरे का हाथ पकड़े अंदर गए थे लेकिन अचानक डूबने लगे। हादसे का कारण 20 से 25 फीट गहरा गड्ढा था जो अवैध खनन से बना था। डूबने वालों में तीन की मृत्यु हुई जबकि बाकी लापता हैं।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2372

आगरा में सदर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाना गाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। राजपुर चुंगी स्थित शर...
04/10/2025

आगरा में सदर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाना गाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। राजपुर चुंगी स्थित शराब के ठेके के पास गाना गाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं यमुना किनारे मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2373

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कुसियापुर में देवी विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में नहाते समय 11 युवक डूब गए। रे...
03/10/2025

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कुसियापुर में देवी विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में नहाते समय 11 युवक डूब गए। रेस्क्यू में देरी होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने खेरागढ़-बसई नवाब मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर मदद मिलती तो युवकों को बचाया जा सकता था। दुर्गा महोत्सव के तहत देवी मूर्ति स्थापित की गई थी विसर्जन के बाद हादसा हुआ।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2368

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक दबंग महिला द्वारा मंदिर से लौट रही मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप...
03/10/2025

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक दबंग महिला द्वारा मंदिर से लौट रही मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने डंडे से हमला किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता शांति देवी ने पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना दौरेठा क्षेत्र में हुई क्षेत्र में तनाव है।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2369

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज का आरोप लगा है जिसके चलते प्रोफ़ेसर अनुराग शुक्ला ने उनक...
03/10/2025

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज का आरोप लगा है जिसके चलते प्रोफ़ेसर अनुराग शुक्ला ने उनके खिलाफ लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार डॉ. गौतम ने एम.ए. में कम अंक प्राप्त किए और फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके नौकरी प्राप्त की। यह भी आरोप है कि उन्होंने अंकों को संशोधित किया और रिकॉर्ड गायब कराए।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2370

दवा माफिया विजय गोयल और उसके मैनेजर नरेंद्र शर्मा पर पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है जिसके चलते वे एक साल तक जेल स...
03/10/2025

दवा माफिया विजय गोयल और उसके मैनेजर नरेंद्र शर्मा पर पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है जिसके चलते वे एक साल तक जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। मेरठ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर शासन की स्वीकृति के बाद यह कार्रवाई हुई। पुलिस आयुक्त और डीएम ने कमेटी के सामने कार्रवाई का समर्थन किया। विजय गोयल पर नकली दवाइयों का कारोबार करने का आरोप है।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2371

आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आउटसोर्सिंग फर्म मेसर्स अग्रवाल एंड कंपनी के कार्यकाल विस्तार पर सवाल उठाए हैं। उन्...
03/10/2025

आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आउटसोर्सिंग फर्म मेसर्स अग्रवाल एंड कंपनी के कार्यकाल विस्तार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नगरायुक्त से जवाब मांगा है कि कैसे बिना ई-निविदा के कार्यकाल बढ़ाया गया। वायरल पत्रों में वित्तीय अनियमितताओं स्वीकृत सीमा से अधिक भुगतान और भर्ती पर भी सवाल उठाए गए हैं। मेयर ने जेम पोर्टल के नियमों का पालन न करने पर भी आपत्ति जताई है।
https://tajgaurav.com/detail-news.php?id=2367

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज का आरोप लगा है जिसके चलते प्रोफ़ेसर अनुराग शुक्ला ने उनक...
02/10/2025

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज का आरोप लगा है जिसके चलते प्रोफ़ेसर अनुराग शुक्ला ने उनके खिलाफ लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार डॉ. गौतम ने एम.ए. में कम अंक प्राप्त किए और फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके नौकरी प्राप्त की। यह भी आरोप है कि उन्होंने अंकों को संशोधित किया और रिकॉर्ड गायब कराए।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आरोपों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ लोहामंडी थाने में प्रोफेसर अनुराग शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतों के आधार पर एसटीएफ भी जांच कर रही है। दर्ज कराए गए मुकदमे में उनके पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज व जाति प्रमाण पत्र से नौकरी में भर्ती होने का आरोप है।

आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनुराग शुक्ला ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम ने पीसी बागला कॉलेज, हाथरस से वर्ष 1990 में एमए (अंग्रेजी) तृतीय श्रेणी में पास किया। उच्च प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए आवेदन में द्वितीय श्रेणी की अंकतालिका लगाई गई।

डॉ. अनुराग शुक्ला ने दी पुलिस को तहरीर

प्रतापगढ़ के रहने वाले डॉ. अनुराग शुक्ला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि डॉ. गौतम की नियुक्ति उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 20 के तहत हुई थी। शिकायत के अनुसार, डॉ. गौतम ने 1990 में सेठ पी.सी. बागला महाविद्यालय, हाथरस से अंग्रेजी में एम.ए. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया था, जिसमें उन्हें 1000 में से केवल 471 अंक मिले थे।

साक्षात्कार के लिए 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य थे
​आरोप है कि उस समय साक्षात्कार के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य थे, जबकि डॉ. गौतम के अंक इससे काफी कम थे। इस कमी को पूरा करने और साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के लिए, उन्होंने कथित तौर पर 20 मई 1995 को तहसील सादाबाद, मथुरा से खुद को जाटव जाति का बताते हुए एक फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया और उनका चयन सामान्य वर्ग में हो गया।

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से मथुरा के एक लेखपाल को एक युवती के साथ पकड़ा। लेखपाल ने युवती को रिश्तेदा...
02/10/2025

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से मथुरा के एक लेखपाल को एक युवती के साथ पकड़ा। लेखपाल ने युवती को रिश्तेदार बताया लेकिन पुलिस पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा। युवती के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई जिसके बाद लेखपाल पर शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई और युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया। मामला मथुरा से जुड़ा है।
सिकंदरा क्षेत्र में रुनकता के पास स्थित एक कमरे से पुलिस ने लेखपाल को युवती के साथ पकड़ा। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है। वहीं युवती को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

युवती के साथ पकड़ा गया लेखपाल, शांतिभंग की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार हाईवे पर रुनकता के पास स्थित एक ढाबे के पीछे कमरे बने हुए हैं। इन कमरों को बिना किसी आईडी के अवैध तरीके से लोगों को घंटों के हिसाब से दिया जाता है। ढाबे के पीछे बने एक कमरे में युवक व युवती के संदिग्ध परिस्थिति में होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो मथुरा में रहने वाला लेखपाल बाहर आया।
पुलिसकर्मियों से उलझ गया था लेखपाल
लेखपाल पुलिसकर्मियों से उलझ गया। सफाई देते हुए कहा कि रिश्तेदार युवती की तबीयत खराब है। आराम करने के लिए वह कमरे में रुके हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों हाथ-पैर जोड़ने लगे। दोनों को पुलिसकर्मी थाने लेकर आए। पूछताछ में दोनों ने खुद को मथुरा का रहने वाला बताया।

युवती के घर आता था लेखपाल
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवती के स्वजन का जमीन से जुड़ा मामला मथुरा के लेखपाल के पास पहुंचा था। इससे लेखपाल का युवती के घर आना-जाना हो गया। इससे युवती और लेखपाल के बीच दोस्ती हो गई। युवती के शिकायत नहीं करने पर लेखपाल के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की। वहीं युवती को स्वजन के हवाले कर दिया।

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक दबंग महिला द्वारा मंदिर से लौट रही मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप...
02/10/2025

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक दबंग महिला द्वारा मंदिर से लौट रही मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने डंडे से हमला किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता शांति देवी ने पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना दौरेठा क्षेत्र में हुई क्षेत्र में तनाव है।
थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में मां-बेटी के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। मंदिर से पूजा कर घर लौट रही मां-बेटी को दबंग महिला ने रास्ते में रोक लिया और डंडे से हमला कर मारपीट की।

इस दौरान पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

पूजा कर लौट रहीं मां-बेटी से दबंग महिला की मारपीट

पीड़ित महिला शांति देवी ने आरोप लगाया कि थाने में तहरीर देने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने कई बार उनकी तहरीर बदलवाई। देर शाम जाकर पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत दर्ज की। शांति देवी का कहना है कि इससे पहले भी दबंग महिला द्वारा उनके साथ मारपीट की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कुसियापुर में देवी विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में नहाते समय 11 युवक डूब गए। रे...
02/10/2025

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कुसियापुर में देवी विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में नहाते समय 11 युवक डूब गए। रेस्क्यू में देरी होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने खेरागढ़-बसई नवाब मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर मदद मिलती तो युवकों को बचाया जा सकता था। दुर्गा महोत्सव के तहत देवी मूर्ति स्थापित की गई थी विसर्जन के बाद हादसा हुआ।

खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुसियापुर निवासी युवक देवी विसर्जन करने के बाद ऊंटगन नदी में नहाने उतर गए। इसी दौरान नदी में तेज़ बहाव और गहराई अधिक होने से 11 युवक डूब गए।

रेस्क्यू अभियान में देरी होने से गुस्साए ग्रामीणों ने खेरागढ़ से बसई नवाब जाने वाले मार्ग पर डूंगरवाला के पास जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय पर मदद पहुंचती तो युवकों को तुरंत बाहर निकाला जा सकता था।
गांव कुसियापुर में दुर्गा महोत्सव के तहत देवी मूर्ति स्थापित की गई थीं। गांव के महिला-पुरुष धूमधाम से देवी मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ऊंटगन नदी पर पहुंचे थे। देवी मूर्ति विसर्जन के बाद गांव के युवक ऊंटगन नदी में नहाने लगे। इसी बीच एक के बाद एक 11 डूबे गहराई अधिक होने के कारण नदी में डूब गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गंभीर हालत में तीन युवकों को बाहर निकला। आनन फानन में उन्हें एसएन मेडिकल कालेज आगरा भेजा गया।

दोपहर करीब दो बजे हुए हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। दो घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम के मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्सा ग्रामीणों ने खेरागढ़ से बसई नवाब जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Address

Agra
282001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taj Gaurav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taj Gaurav:

Share