Taj Gaurav

Taj Gaurav We are a News Agency from the city of Taj Agra. Sharad Sharma is the Editor in Cheif.
(1)

आगरा के शमसाबाद में होटल में युवक की पिटाई के मामले में विहिप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस ने क...
11/08/2025

आगरा के शमसाबाद में होटल में युवक की पिटाई के मामले में विहिप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पहले गिरफ्तार किया फिर जेल भेजा और बाद में रिहा कर दिया जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश है। संगठनों ने पुलिस पर धोखा देने का आरोप लगाया है और थाने के घेराव की चेतावनी दी है।

शमसाबाद के होटल में युवती के साथ पकड़े गए युवक को पीटने का मामला बढ़ता जा रहा है।युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तीन विहिप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।उन्हें छुड़ाने के लिए शनिवार शाम से नौ घंटे तक पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह थाना शमसाबाद में धरने पर बैठे रहे।

शांति भंग की कार्रवाई कर छोड़े जाने का आश्वासन मिलने पर पूर्व विधायक और समर्थक थाने से उठ गए। मगर, रविवार को तीनों आरेापितों को जेल भेज दिया गया। जानकारी होने पर कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। इसके बाद शाम को पुलिस परवाना लेकर जेल पहुंची और तीनों युवकों को रिहा करा दिया गया। पुलिस की इस कार्यशैली से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को इसको लेकर थाने के घेराव की तैयारी शुरू हो गई हैं।

शमसाबाद स्थित डीपी होटल में छह अगस्त को एक महिला के साथ युवक के पकड़े जाने पर हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने उससे मारपीट कर दी थी। मारपीट का वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने होटल संचालक की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया।

शनिवार को पुलिस ने इस मामले में गुलबापुरा सिकतरा के रहने वाले विष्णु, बाकलपुर के कन्हैंया और ऊंचा के रहने वाले कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी होते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। शाम छह बजे पूर्व विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह भी थाने पहुंच गए।

आगरा में पूर्व पालिका अध्यक्ष के बेटे राहुल चक ने शिक्षिका पर लोहे की राड से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।...
11/08/2025

आगरा में पूर्व पालिका अध्यक्ष के बेटे राहुल चक ने शिक्षिका पर लोहे की राड से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि संबंध टूटने के बाद से राहुल और उसका परिवार उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है।

संबंध खराब होने के बाद फिरोजाबाद के टूंडला के पूर्व पालिका अध्यक्ष राम बहादुर चक के पुत्र राहुल चक ने आगरा की शिक्षिका और उसके परिवार का रहना दूभर कर दिया है। किराएदार को मकान दिखाने जाने के दौरान आरोपित ने अपने साथी के साथ शिक्षिका के ऊपर हमला कर दिया।

मारपीट में शिक्षिका के सिर,कंधे पर चोट आई है और कान का पर्दा फट गया है। आरोप है कि ताजगंज थाना जाते समय भी आरोपित ने रास्ते में राेक कर मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

पीड़िता न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली है और सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका एक मकान ताजगंज के कहरई में है। एक छात्र को मकान किराए पर देने के लिए वह 24 जुलाई को मकान पर गई थीं। वहां राहुल चक आ धमका। गालीगलौज करते हुए अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर लोहे की राड से उसे बुरी तरह पीटा। उनके सिर,कंधे पर चोट आई और कान का पर्दा फट गया।

लोहे की रॉड से हमले में शिक्षिका के कान का पर्दा फटा,दो पर मुकदमा
पीड़िता ने 112 पर काल कर पुलिस बुलाई तो आरोपित उनका पर्स छीन कर धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस के कहने पर जब वह थाना ताजगंज जाने लगी तो आरोपित ने अपने साथी सत्यम के साथ रास्ते में रोक लिया। मुकदमा दर्ज कराने पर जिंदा जमीन में गाड़ने की धमकी देने लगा।

आगरा के कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव में इस बार 250 फीट लंबा मिथिला महल आकर्षण का केंद्र होगा। यह महल लोहे के ढांचे पर ब...
11/08/2025

आगरा के कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव में इस बार 250 फीट लंबा मिथिला महल आकर्षण का केंद्र होगा। यह महल लोहे के ढांचे पर बनेगा और वाटरप्रूफ होगा जिससे बारिश में भी सुरक्षित रहेगा। 80 कारीगरों द्वारा निर्मित इसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। भूमि पूजन विधि विधान से किया गया जिसमे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। महिला समिति भी आयोजन में सक्रिय है।

कमला नगर में सजने जा रहे पारंपरिक जनकपुरी महोत्सव में इस वर्ष एक नया आकर्षण जुड़ने जा रहा है। जनक महल के स्थान पर ब्लाक बी के शिवम पार्क में आयरन स्ट्रक्चर पर 250 फीट लंबा और 125 फीट ऊंचा ‘मिथिला महल’ तैयार किया जाएगा।

इसे केमिकल से पूरी तरह वॉटरप्रूफ बनाया जाएगा, जिससे वर्षा से महल और मंच सुरक्षित रहेगा और विराजमान प्रभु स्वरूपों को पानी की बूंदें छू भी नहीं पाएंगी। करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसे कोलकाता के 80 कारीगर तैयार करेंगे। रविवार को महल का इसका भूमि पूजन किया गया।

आगरा के डौकी में यमुना नदी में उफान आने से तनौरा और नूरपुर गांव के लगभग 100 किसानों की फसलें डूब गईं। गोकुल बैराज से पान...
11/08/2025

आगरा के डौकी में यमुना नदी में उफान आने से तनौरा और नूरपुर गांव के लगभग 100 किसानों की फसलें डूब गईं। गोकुल बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा ही नीचे है। धनिया बाजरा और गोभी जैसी फसलें नष्ट हो गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

डौकी के गांव तनौरा व नूरपुर में यमुना अब किनारे पर बसे लोगों को डराने लगी है। रविवार शाम सात बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से सवा फीट दूर था।गोकुल बैराज से 75, 467 क्यूसेक पानी छोड़ने पर यमुना में आए उफान से तलहटी में खड़ी 100 से अधिक किसानों की फसलें डूब गईं। खेतों के तालाब में तब्दील होने से किसान परेशान हैं।

यमुना में खतरे का निशान 495 फीट है। गोकुल बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद रविवार शाम सात बजे 493.9 फीट है।गांव तनौरा व नूरपुर के किसानों महेंद्र सिंह, टिंकू, सियाराम, रघुवर लाल, छोटू, लोकेंद्र सिंह, बंटू, विशंभर, नेम सिंह व हरदयाल समेत 100 से अधिक किसानों की फसलें डूब गईं।

ग्वालियर के एक कारोबारी से आगरा के होटल में 80 लाख की ठगी हुई। ठगों ने रुपये दोगुने करने का लालच दिया। पीड़ित ने मुकदमा ...
11/08/2025

ग्वालियर के एक कारोबारी से आगरा के होटल में 80 लाख की ठगी हुई। ठगों ने रुपये दोगुने करने का लालच दिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमें हिमांशु गुप्ता समेत अन्य पर आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें नकली नोटों के रैकेट का संदेह है। ठगों ने नोटों की डाई होने का झांसा दिया था।

रुपये दोगुने करने का लालच देकर ग्वालियर के रियल एस्टेट कारोबारी से ठगों ने 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी की डील आगरा के होटल में हुई थी। आपस में झगड़ा करके आरोपित होटल से फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। ये अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। पहले भी जेल जा चुके हैं।

ग्वालियर के रामगढ़ डबरा निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मनीष शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसकी पहचान गोलू शर्मा संचालक स्टूडेंट डायरी एजूकेशन कंसल्टेंसी से थी जिसके यहां काम करने वाले क्लाइंट प्रदीप कुमार निवासी लसूड़िया मोहरी इंदौर से एक कॉलेज में एडमिशन को लेकर बात हुई थी।

कारोबारी के चार लाख दोगुने करने के बाद की ठगी, गायब हुआ गैंग
प्रदीप ने झांसा दिया कि दिल्ली में एक हिमांशु गुप्ता नाम का उसका दोस्त है जिसपर पैसा दाेगुना करने की स्कीम है। उसके बाद प्रदीप ने उन व्यक्तियों से कराई जिन्होने अपने नाम हिमांशु गुप्ता और विशाल श्रीवास्तव एवं एक व्यक्ति ने अपना नाम तिवारी जी तथा एक अन्य ने दीपक सिंह बताया। 21 जुलाई को डबरा में मनीष के करीबी मोनू शर्मा के यहां सभी मिले और हिमांशु पांच लाख रूपये ले गया।

ग्वालियर के डबरा में दर्ज हुआ मुकदमा, ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
अगली मीटिंग ताजनगरी स्थित एक सितारा होटल में हुई जहां तिवारी जी और हिमांशु आये। यहां मनीष व राजेंद्र शर्मा पहुंचे तो यहां यह लोग बोले की जल्दी दूसरे सितारा होटल में चलो यहां दिक्कत है। पैसों को दो बैगों में शिफ्ट करो। दूसरे सितारा होटल के 355 नंबर कमरे में यह पूरी बात हुई जहां यह सभी झगड़ने का नाटक करने लगे।

दूसरे कमरे में मनीष व राजेंद्र को बैठा दिया और थोड़ी देर बाद देखा तो सभी नोटों भरे बैग सहित गायब हो चुके थे। मनीष के मुताबिक बैगों में 50 लाख रूपये थे। इस मामले में हिमांशु गुप्ता, अभिषेक,तिवारी जी व एक अन्य पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

एक कहानी यह भी: नकली नोटों का रैकेट संभव
चर्चा यह भी है कि पुलिस ने रियल स्टेट कारोबार के नाम पर रकम दोगुने का झांसा देना बताया है लेकिन मामला नकली नोट गैंग से जुड़ा है। ठगों ने यह झांसा दिया था कि उनके पास नोटों की डाई है जिससे वह जो पैसा फरियादी देगा उसी सीरियल नंबर के नोट छापकर देंगे। वहीं इसमें मनीष शर्मा काे फरियादी बनाया गया है जबकि पैसा कई पार्टनराें का भी था। पुलिस के पास फुटेज भी आरोपितों के आ चुके हैं।

07/08/2025

आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, थाना हरि पर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट का मामला ।
शाह मार्किट के बाहर भाजपा नेता पर चलाई गोली ।

आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, थाना हरि पर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट का मामला ।शाह मार्किट के बाहर भाजपा नेता पर चलाई गोली । भाजपा...
07/08/2025

आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, थाना हरि पर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट का मामला ।

शाह मार्किट के बाहर भाजपा नेता पर चलाई गोली ।

भाजपा नेता एवं हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर को सोहेल नामक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ जान से मारने की नीयत से चलाई गोली ।

बाल बाल बचे हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर ।

भाजपा नेता एवं हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर ने अपनी जान बचाने का पूरा किया प्रयास फिर भी गोली लगने से कान हुआ घायल ।

सोहेल और उसके दो साथियों द्वारा भाजपा नेता पर चलाई गोली से भाजपा नेता सुमित दिवाकर का कान और हाथ हुआ घायल ।

भाजपा नेता के ऊपर गोली लगने की सूचना पर भाजपा और हिंदूवादी कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे ।

घायल भाजपा नेता सुमित दिवाकर के मुताबिक पूर्व में दो पक्षों में हुए झगड़े में समझौता कराने को लेकर मुस्तफा क्वार्टर निवासी चाँद समझौते से नाराज भाजपा नेता सुमित दिवाकर से खुंदस मान बैठा था जिसको लेकर उसने अपने रिश्तेदार सोहेल , शाहरुख और राजा से भाजपा नेता पर जान से मारने की नीयत से चलबाई गोली ।

सोहेल ,शाहरुख और राजा भाजपा नेता के पीछे से गोली चलाकर हुए फरार ।

भारतीय जनता पार्टी के सहसंयोजक कार्य निर्माण विभाग में नियुक्त है सुमित दिवाकर ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित दिवाकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा ।

भाजपा नेता गोली कांड मामले का तत्काल प्रभाव में संज्ञान में आते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार पहुंचे जिला अस्पताल ।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित ।

रिपोर्ट = ताज गौरव न्यूज़ आगरा

आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के 100 दिन के कार्यकाल में 38 मुठभेड़ों में 70 अपराधी गिरफ्तार हुए। 43 अपराधी गोली लगने...
05/08/2025

आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के 100 दिन के कार्यकाल में 38 मुठभेड़ों में 70 अपराधी गिरफ्तार हुए। 43 अपराधी गोली लगने से घायल हुए जबकि एक की मौत हो गई। पुलिस ने 71 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की और 38 को जिला बदर किया। पुलिस कमिश्नर ने जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया है।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के सौ दिन के कार्यकाल में पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। इस अवधि में 38 मुठभेड़ में पुलिस ने 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से 43 अपराधी घायल हुए। वहीं सिकंदरा क्षेत्र में सराफा की हत्या व लूट में शामिल एक लुटेरे की जान चली गई।

पुलिस ने 71 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं 38 लोगों को जिला बदर किया। 8306 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा।

गोली लगने से 43 हुए घायल, एक की हुई मौत
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस व्यवस्था, जनता के बीच विश्वास और सहयोग को अधिक मजबूत करने का प्रयास है। शस्त्र अधिनियम के तहत 91 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस अवधि में पुलिस ने दो गैंग का पंजीकरण करने के साथ ही 3558 विवेचाओं का निस्तारण किया। खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 6055 व्यक्तियों पर कार्रवाई की।

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस व्यवस्था, जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और अधिक मजबूत किया जाएगा। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर रोकथाम और सुशासन प्राथमिकताएं हैं।

दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़
दुकान का शटर तोड़कर 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों से रविवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दोनों आरोपित घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 24 लाख रुपये कीमत के 77 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

चोरी की वारदात का पर्दाफाश
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता करके चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की रात अंतरराज्यीय गैंग ने जगदीशपुरा के अवधपुरी में स्थित एमके मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर 25 लाख कीमत के 81 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार रात बिचपुरी-पथौली मार्ग पर चोरों से जगदीशपुरा थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

आगरा के नटराज स्टेट में चोरी करने वाले आरोपी प्रभु उर्फ टंग्गा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लग...
05/08/2025

आगरा के नटराज स्टेट में चोरी करने वाले आरोपी प्रभु उर्फ टंग्गा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी ने चुराए गए जेवर दिल्ली के एक युवक को बेचे थे पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी के पास से चोरी के एक लाख रुपये और हथियार बरामद हुए हैं।

नटराज स्टेट में स्थित घर से चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गए। चुराए गए जेवर आरोपित ने दिल्ली के युवक को बेचे थे। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर रोड स्थित नटराज स्टेट में आठ जुलाई की चोर ने घर के ताले तोड़कर एक लाख रुपये व जेवर चोरी किए थे। पुलिस टीम चोर की तलाश में जुटी थी। मंगलवार रात जखौदा चौराहे पर सिकंदरा के काली मंदिर रुनकता के पास रहने वाले प्रभु उर्फ टंग्गा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित के पास से चोरी के एक लाख रुपये, तमंचा, पेचकस व प्लास बरामद किया गया। आरोपित ने पूछताछ में नटराज स्टेट में चोरी की बात कबूल की। चुराए गए जेवर उसने उत्तमनगर दिल्ली में रहने वाले युवक को 1.25 लाख रुपये में बेच दिए थे। जेवर खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ आगरा में चोरी, गैग्सटर, आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामले व अलीगढ़ में पांच मुकदमे दर्ज हैं। कुल 14 मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं।

आगरा कैंट स्टेशन पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक इमारत पर चढ़ गया और हंगामा किया। वह बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर कूदन...
05/08/2025

आगरा कैंट स्टेशन पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक इमारत पर चढ़ गया और हंगामा किया। वह बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा था। जीआरपी आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने उसे उतारने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे बाद उसे समझाकर नीचे उतारा गया। युवक अपना नाम नहीं बता पा रहा है पुलिस उसके परिवार की जानकारी जुटा रही है।

कैंट स्टेशन की बिल्डिंग पर मंगलवार सुबह एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया। बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। युवक को ऊपर चढ़ा देख वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

जीआरपी, आरपीएफ, फायर ब्रिगेड के साथ रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और युवक को उतारने के प्रयास किए। करीब दो घंटे बाद उसे समझाकर उतारा गया। पूछताछ में युवक अपना नाम नहीं बता पा रहा है। पुलिस उसके स्वजन के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा में एडीए की अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे। वे फिरोजाबाद में पीएम आवास योज...
04/08/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा में एडीए की अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे। वे फिरोजाबाद में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पत्र वितरित करेंगे और अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का शहर में तीन घंटे बीस मिनट का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग करेंगे। मुख्यमंत्री शहर में तीन घंटे 20 मिनट तक रहेंगे।

वह सर्किट हाउस में टाउनशिप की लांचिंग के साथ फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का वितरण और कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री करेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

36 वर्ष बाद एडीए लाया है टाउनशिप
एडीए 36 वर्षों के बाद ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप अटलपुरम विकसित कर रहा है। इसकी लांचिंग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय मिलने का इंतजार एडीए द्वारा किया जा रहा रहा था।

शहर में मंगलवार को तीन घंटे 20 मिनट तक रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद रविवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस व मंडलायुक्त कार्यालय में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। वहां चल रही तैयारी देखने के साथ उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्षा की संभावना को देखते हुए सर्किट हाउस के मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जाएगा। इस अवसर पर एक छोटी सभा भी कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे: खेरिया एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर से आगमन
दोपहर 2:10 बजे: सर्किट हाउस में आगमन
दोपहर 2:10 से 3:40 बजे: सर्किट हाउस में टाउनशिप की लांचिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का वितरण और योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
दोपहर 3:45 बजे: मंडलायुक्त कार्यालय में आगमन
दोपहर 3:45 से 5 बजे तक: आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
शाम 5:20 बजे: खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से लखनऊ प्रस्थान

आगरा के वरिगवां बुजर्ग निवासी दो छात्र गोविंदा और जितिन जगनेर जाते समय किबाड़ नदी में डूब गए। साइकिल से रपट पार करते समय ...
04/08/2025

आगरा के वरिगवां बुजर्ग निवासी दो छात्र गोविंदा और जितिन जगनेर जाते समय किबाड़ नदी में डूब गए। साइकिल से रपट पार करते समय संतुलन बिगड़ने से वे नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बचाव कार्य किया लेकिन दोनों छात्रों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

सोमवार सुबह वरिगवां बुजर्ग निवासी दो लड़के घर से जगनेर के लिये निकले थे, जगनेर वरिगवां बुजुर्ग मार्ग पर किबाड़ नदी पर बनी रपट पर साइकिल से निकले रहे दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और नदी के बहाव में बह गए। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों छात्रों को बाहर निकाल लिया, लेकिन छात्रों की जान नहीं बचा सके। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

गोविंदा पुत्र राजू 15 व जितिन पुत्र तारा मंगलवार को सुबह नौ बजे घर से साइकिल लेकर जगनेर के लिए निकले थे, दोनों छात्र जगनेर कस्बे के अलग−अलग विद्यालय में अध्ययनरत है। रास्ते में किबाड़ नदी की रपट पर दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और किबाड़ नदी के तेज बहाव में बहने लगे। छात्रों की चीख सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने छात्रों को बचाने के लिये रेस्क्यू किया। लगभग तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सीएचसी पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि दोनों बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Address

Agra
282001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taj Gaurav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taj Gaurav:

Share