आजाद समाज पार्टी बाह विधानसभा

  • Home
  • India
  • Agra
  • आजाद समाज पार्टी बाह विधानसभा

आजाद समाज पार्टी बाह विधानसभा मोहित गौतम
विधानसभा मीडिया प्रभारी बाह
आजाद समाज पार्टी कांशीराम

11/06/2025

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति के दो दिवसीय अध्ययन दौरे पर चंडीगढ़ में।

11/06/2025

जवानों का अपमान: भाजपा का राष्ट्रवाद सिर्फ भाषणों तक सीमित।

"ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान की 118 चौकियाँ तबाह करने वाले बीएसएफ जवानों को भारतीय रेलवे ने जर्जर ट्रेन थमा दी!शर्मनाक और चिंताजनक।

अमरनाथ यात्रा ड्यूटी के लिए तैनाती पर जा रहे BSF के 1200 जवानों को ऐसी खस्ताहाल ट्रेन दी गई जिसमें खिड़कियाँ टूटी थीं, दरवाजों में छेद थे, टॉयलेट जर्जर, फर्श पर कॉकरोच और सीटों पर गंदगी भरी थी। यह ट्रेन महीनों से इस्तेमाल नहीं हुई थी — और ऐसे में अपने देश की रक्षा के लिए जा रहे जवानों को उसमें भेजने की तैयारी थी!

बीएसएफ जवानों ने इस अपमानजनक स्थिति के खिलाफ आवाज उठाई और ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर दिया। विरोध के चार दिन बाद रेलवे को दूसरी ट्रेन देनी पड़ी।

यही वह BSF है, जिसकी वीरता पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खुद गर्व जताया था। फिर भी उन्हीं जवानों को यात्रा के नाम पर "सजा" जैसे हालात में भेजा जा रहा था!

मैं प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से पूछना चाहता हूँ क्या यही है "जय जवान" का असली मतलब? क्या यही है "राष्ट्र सेवा" का इनाम?

हम बीएसएफ के जवानों के साथ खड़े हैं।
उनकी गरिमा, सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं।
देश की सुरक्षा करने वालों को, देश में सम्मान मिलना चाहिए।

Amit Shah
Ashwini Vaishnaw



#पहलगाम_हमला

#देशमांगेजवाब

11/06/2025

महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता आंदोलन के योद्धा रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

11/06/2025

कबीरा कुंआ एक हैं पानी भरैं अनेक।
बर्तन में ही भेद है, पानी सबमें एक।।
समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन-जागृति पैदा करने वाले महान समाज सुधारक, भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक, महान कवि "संत कबीर दास" जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाए।

11/06/2025
07/06/2025

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ शहर में वर्षों से बसे सिख समाज के साथ हो रहा भेदभाव अब असहनीय हो चला है। पुलिस लाइन, बैकुंठ नगर, जमालपुर, डोरी नगर जैसे क्षेत्रों में स्थित प्रमुख गुरुद्वारों की सड़कें टूटी हुई हैं, कीचड़ और गड्ढों से भरी हैं। नगर कीर्तन, प्रभात फेरी और त्योहारों पर न तो सफाई होती है, न लाइटिंग, न सुरक्षा। क्या स्मार्ट सिटी योजना में गुरुद्वारों की कोई जगह नहीं?

प्रकाश पर्व, वैसाखी, होला मोहल्ला या गुरु पर्व—कभी भी नगर निगम रोशनी और सजावट का कार्य नहीं करता, जबकि अन्य धर्मों के त्योहारों पर पूरे शहर को सजाया जाता है। यह दोहरा रवैया सिख समाज की आस्था और पहचान के प्रति प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करता है।

धार्मिक प्रतीकों का अपमान
ट्रैफिक पुलिस द्वारा पगड़ीधारी युवकों व कटार धारकों का चालान काटना सिख धर्म की मान्यताओं का अपमान है। क्या धार्मिक प्रतीकों को अपराध समझा जा रहा है?

सिख महिलाएं और बच्चे भी नहीं सुरक्षित
महिलाओं ने बताया कि स्कूटर चलाते समय भी बिना वजह रोका जाता है और चालान थमा दिया जाता है। छोटे बच्चे जो पगड़ी पहनते हैं, उन्हें भी तिरछी नजरों से देखा जाता है।

साफ-सफाई और व्यवस्था की जिम्मेदारी भी समाज पर

गुरुद्वारों के बाहर लगे कूड़े के ढेर, सीवर का पानी बहता हुआ, और त्योहारों पर नगर निगम की अनुपस्थिति—सब समाज के लिए शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। आखिर क्यों हर बार वॉलंटियर ही व्यवस्था संभालें?

सिख समाज कह रहा है:

"हम टैक्स भी देते हैं, वोट भी, फिर सुविधाओं में भेदभाव क्यों?"
"धार्मिक आयोजन के दौरान पुलिस नदारद रहती है और अराजक तत्व घुस आते हैं।"
"हमारी पगड़ी और कटार आस्था है, अपराध नहीं।"

यह कोई एक समाज की नहीं, यह भारत की विविधता और धर्मनिरपेक्षता की अस्मिता का सवाल है।

हम Government of UP से मांग करते हैं:

1. सभी प्रमुख गुरुद्वारों की सड़कों की तत्काल मरम्मत हो।

2. गुरुपर्व, वैसाखी आदि पर शहर में प्रकाश और सजावट की समान व्यवस्था की जाए।

3. ट्रैफिक पुलिस को सिख धार्मिक प्रतीकों के संबंध में संवेदनशीलता की ट्रेनिंग दी जाए।

4. नगर कीर्तन व धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा और स्वच्छता की गारंटी सुनिश्चित हो।

5. सिख समाज की आवाज़ को भी मुख्यधारा की योजनाओं में समान भागीदारी दी जाए।

"दस गुरुओं की महान परंपरा का सम्मान करो, सिख समाज को अदृश्य मत बनाओ।"

Chief Minister Office Uttar Pradesh
MYogiAdityanath

07/06/2025

ईद-उल-अजहा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।

#ईदउलअजहा2025

ा_2025

06/06/2025
06/06/2025

श्री गुरु रविदास सभा यू.ए.ई. - दुबई के सौजन्य में..
परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती के उपलक्ष में "भव्य आयोजन" में नगीना सांसद, एड. चंद्रशेखर आजाद जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगे।

📅 07 जून 2025, शनिवार
⏰ दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
📍अहदाफ स्पोर्ट्स क्लब, LLC अल कोज़, दुबई

06/06/2025

Address

Agra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आजाद समाज पार्टी बाह विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share