Tnf Today

Tnf Today Daily Hindi Newspaper & Digital Media company

भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की है। प्रधानमंत्...
16/08/2025

भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इसकी घोषणा की।

यह मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है। इसका लक्ष्य वर्ष 2035 तक देश के सभी अहम ठिकानों – सामरिक क्षेत्रों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों – को एक अभेद्य सुरक्षा कवच प्रदान करना है।

‘मिशन सुदर्शन चक्र’ के तहत भारत अपना पूरी तरह स्वदेशी एयर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम विकसित करेगा। यह प्रणाली इज़राइल के आयरन डोम की तर्ज पर बनाई जाएगी, जो दुश्मन के मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस मिशन से भारत की रक्षा क्षमता और सामरिक मजबूती में ऐतिहासिक इजाफा होगा।

नई दिल्लीः एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को उनके हालिया प...
12/08/2025

नई दिल्लीः एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को उनके हालिया परमाणु हमले के संकेत वाली टिप्पणी पर कड़ी आलोचना की है। ओवैसी ने मुनीर के बयानों को ‘निंदनीय’ करार देते हुए कहा कि वह ‘सड़कछाप आदमी’ की तरह बोल रहे हैं।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह बयान अमेरिका से दिया गया, जो भारत का रणनीतिक साझेदार है, और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना और उनके डीप स्टेट से लगातार खतरे को देखते हुए भारत को अपना रक्षा बजट बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हम हर स्थिति के लिए तैयार रहें।”

ओवैसी के इस बयान से भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर राजनीतिक बहस और तेज हो गई है।

भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल (Electoral College) की सूची को अंतिम रू...
31/07/2025

भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल (Electoral College) की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के लगभग दो हफ्ते बाद सामने आया है।

आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक प्रेस नोट साझा करते हुए जानकारी दी कि सूची को राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के अनुसार वर्णानुक्रम (A से Z) में क्रमबद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, "स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"

धनखड़ ने पांच साल के कार्यकाल के पूर्व दो वर्ष पूरे होने से पहले ही पद छोड़ा, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो भी नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा, उसे पूर्ण पाँच वर्षीय कार्यकाल मिलेगा, न कि केवल शेष अवधि।

अब चुनाव आयोग द्वारा सूची अंतिम रूप दिए जाने के बाद, जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों और रेलवे क्षेत्र से...
31/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों और रेलवे क्षेत्र से जुड़े कुल छह अहम निर्णय लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इनमें दो फैसले किसानों के हित में और चार फैसले रेलवे से संबंधित हैं।

किसानों से जुड़े प्रमुख फैसले
बैठक में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के तहत 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान 1920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी गई। इससे योजना का कुल बजट बढ़कर 6520 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अंतर्गत,

50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों की स्थापना की जाएगी ताकि कृषि उत्पादों के संरक्षण और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सके।

100 NABL मान्यता प्राप्त खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी, जिससे खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन के मानकों में सुधार होगा।
इन दोनों योजनाओं के लिए क्रमशः 1000 करोड़ और 920 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा, जल्द ही अभिरुचि पत्र (Expression of Interest) जारी किए जाएंगे ताकि इच्छुक इकाइयां इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकें।

30/07/2025

देखिए क्या हुआ जब आगरा पहुंची महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , नेताओं में लग गई पैर छूने की होड...
पैर छूने की परंपरा पुरानी है...
हम भी छुएंगे पैर

नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट का आज लॉन्च होने जा रहा है...
30/07/2025

नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट का आज लॉन्च होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक मिशन शाम 5:40 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
NISAR सैटेलाइट विशेष रूप से पृथ्वी की विस्तृत निगरानी के लिए तैयार किया गया है। यह मिशन न केवल भारत, बल्कि पूरे ग्रह पर नजर रखने की क्षमता रखता है, जो इसे अब तक के सबसे उन्नत पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों में से एक बनाता है।

हालांकि इसरो ने पहले भी रिसोर्ससैट और रीसेट जैसे उपग्रहों को लॉन्च किया है जो पृथ्वी की निगरानी करते हैं, लेकिन उनकी क्षमताएं मुख्यतः भारतीय क्षेत्र तक ही सीमित थीं। वहीं NISAR का दायरा वैश्विक है, जो जलवायु परिवर्तन, भूकंप, हिमनदों की गति, वनों की कटाई और अन्य भौगोलिक गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगा।

बांग्लादेश के रंगपुर ज़िले के गंगाचड़ा उपज़िला स्थित अलदादपुर बालापाड़ा गांव में शनिवार रात और रविवार को सांप्रदायिक तना...
30/07/2025

बांग्लादेश के रंगपुर ज़िले के गंगाचड़ा उपज़िला स्थित अलदादपुर बालापाड़ा गांव में शनिवार रात और रविवार को सांप्रदायिक तनाव भड़क गया, जब पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में कई हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाया गया।
घटना के बाद कई पीड़ित परिवारों ने भय के चलते अपने घर छोड़ दिए। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है और हिंदू समुदाय के 22 में से 19 परिवार अब भी अपने घरों में ही हैं। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि जिन घरों को हमलावरों ने क्षतिग्रस्त किया है, उनकी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी।
इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ साइबर सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
हालांकि, घरों पर हुए हमलों के संबंध में अब तक किसी भी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस बीच ज़िला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने मंगलवार को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए बनाए जा रहे आठ उन्नत फास्ट पेट्रोल वेसल्स (FPVs...
29/07/2025

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने मंगलवार को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए बनाए जा रहे आठ उन्नत फास्ट पेट्रोल वेसल्स (FPVs) में से पांचवें जहाज 'अटल' (ATAL) का सफलतापूर्वक जलावतरण किया।

'अटल' नामक इस जहाज का औपचारिक उद्घाटन शिल्पा अग्रवाल ने रोजी अग्रवाल (आईडीएएस, पीआईएफए) और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर आईसीजी के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें आईजी सुधीर साहनी, टीएम, डीडीजी (M&M) भी शामिल थे, मौजूद रहे।
यह गश्ती जहाज पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और निर्मित किया गया है, जो ICG की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप है। इसकी मुख्य भूमिका समुद्री सीमाओं की निगरानी, विशेष आर्थिक क्षेत्रों की सुरक्षा, मत्स्य संरक्षण और द्वीपीय इलाकों में तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त, 'अटल' का उपयोग तस्करी व समुद्री डकैती की रोकथाम और खोज एवं बचाव अभियानों में भी किया जाएगा।

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर एक नई फिल्म की घोषणा की गई है। यह मामला अभी भी कई सवालों और रहस्यों से घि...
29/07/2025

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर एक नई फिल्म की घोषणा की गई है। यह मामला अभी भी कई सवालों और रहस्यों से घिरा हुआ है, और अब राजा रघुवंशी का परिवार इस दर्दनाक घटना को पर्दे पर लाने जा रहा है। उनका मानना है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी।

फिल्म का शीर्षक 'Honeymoon in Shillong' रखा गया है, जो इस केस की जटिलताओं और उस मर्डर मिस्ट्री की ओर इशारा करता है जो हनीमून के दौरान घटित हुई। बताया जा रहा है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों को झकझोर देगी बल्कि न्याय की उस लड़ाई को भी सामने लाएगी जो राजा के परिवार ने अब तक लड़ी है।

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराकर बड़ी सफलता हासिल की है। 'ऑप...
29/07/2025

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराकर बड़ी सफलता हासिल की है। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में की गई इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी सुलेमान शाह उर्फ फैजल जट समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस जटिल ऑपरेशन में सेना की 4 पैरा स्पेशल फोर्स और 24 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ियों ने निर्णायक भूमिका निभाई। गृह मंत्री अमित शाह ने आज संसद में इस मुठभेड़ पर आधिकारिक बयान प्रस्तुत किया।

25/07/2025

छात्राओं का धर्मांतरण कराने वाले अब्दुलों के प्रति खौला खून!

24/07/2025

हिंदू लड़कियों “सावधान”! इस तरह हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फसाते हैं लव जिहादी !

Address

Agra
Agra
283125

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tnf Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tnf Today:

Share