Tnf Today

Tnf Today Daily Hindi Newspaper & Digital Media company
(1)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो ग...
15/07/2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और निमोनिया से पीड़ित थे।

धीरज कुमार ने 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी क्लासिक फिल्म से लेकर लोकप्रिय टीवी शोज़ 'ओम नमः शिवाय' और 'अदालत' तक अपने अभिनय और निर्माण से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
परिवार के करीबी मित्र अजय शुक्ला ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को तेज बुखार, सर्दी और खांसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया, जहां मंगलवार सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया।

धीरज कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

एक्सिओम-4 मिशन की सफलता के साथ भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ सुरक्षित पृथ्वी पर...
15/07/2025

एक्सिओम-4 मिशन की सफलता के साथ भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए हैं। 18 दिनों की इस अंतरिक्ष यात्रा का समापन अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर हुआ, जहां उनका स्पेसक्राफ्ट समुद्र में लैंड हुआ। यह मिशन भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि इससे इसरो के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन को नई गति मिलेगी।

शुभांशु शुक्ला के अनुभव को गगनयान के लिए अहम माना जा रहा है, लेकिन इस सफलता के बीच दलित प्रतिनिधित्व को लेकर बहस भी छिड़ गई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में शुक्ला के चयन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जो ज्ञान उन्होंने अर्जित किया है, वो देशवासियों के साथ साझा करें, यह मानवता के लिए लाभकारी है। लेकिन अब समय है कि अंतरिक्ष अभियानों में दलित और ओबीसी समुदायों को भी प्रतिनिधित्व मिले। पहले जब राकेश शर्मा गए थे तब हालात अलग थे, लेकिन अब समय बदल चुका है।"

उदित राज ने यह भी कहा कि शुभांशु शुक्ला किसी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नहीं चुने गए, ऐसे में सामाजिक न्याय के संदर्भ में चयन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार होना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी से मिशन की सफलता के साथ-साथ समावेशिता पर भी बहस शुरू हो गई है।

हैदराबाद सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किय...
14/07/2025

हैदराबाद सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि इस बार वे INDIA गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, "अब एकतरफा मोहब्बत नहीं होने वाली है। बिहार की जनता को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद थे।"

INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे गरीबों और वंचितों की आवाज़ बनने की कोशिश कर रहे थे। "वे चाहते हैं कि बिहार के लोग उनके गुलाम बनें। हम भी बीजेपी को हराना चाहते हैं और बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे," उन्होंने कहा।

ओवैसी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नागरिकता निर्धारण गृह मंत्रालय का काम है, न कि चुनाव आयोग का। "यह एनआरसी को पिछले दरवाजे से लागू करने जैसा है," उन्होंने आरोप लगाया।
उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर चिंता जताई और पूछा कि ECI किस अधिकार से नागरिकता तय कर रही है। "चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था अगर सूत्रों के हवाले से संवाद कर रही है, तो यह बेहद शर्मनाक है," ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा।
अख्तरुल ईमान द्वारा तीसरे मोर्चे की बात का समर्थन करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता के सामने अब तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है। "मांझी, वंचित, AIMIM जैसे दल मिलकर वंचितों का सशक्त मंच बन सकते हैं," उन्होंने संकेत दिए।
बिहार में नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, और ओवैसी के इस बयान से सियासी समीकरणों में नया मोड़ आता दिख रहा है।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर शिक्षा विरोधी रवैया ...
14/07/2025

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर शिक्षा विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। सोमवार को एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां लाखों बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, वहीं हजारों स्कूल या तो बंद हो चुके हैं या फिर बेहद जर्जर हालत में हैं। इसके उलट राज्य में शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर 1.93 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं, जबकि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर क्रमश: 3,872 और 8,714 पद रिक्त हैं। इसके बावजूद, सरकार ने अभी तक इन पदों को भरने की कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रयागराज जिले में 633 स्कूल ऐसे हैं जो खतरनाक घोषित किए जा चुके हैं और गिरने की कगार पर हैं। वहीं, कई विद्यालयों में केवल एक शिक्षक पूरे स्कूल को संभालने को मजबूर है। संजय सिंह ने इसे बेहद शर्मनाक और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।

नई दिल्ली। भारत अब औद्योगिक आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है, खासकर रेयर अर्थ एलिमेंट्स (दुर्लभ खनिजों) ...
12/07/2025

नई दिल्ली। भारत अब औद्योगिक आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है, खासकर रेयर अर्थ एलिमेंट्स (दुर्लभ खनिजों) के क्षेत्र में। लंबे समय से इस सेक्टर पर चीन का वर्चस्व रहा है, जिसने हाल ही में इन खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके जवाब में भारत ने रणनीतिक पहल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी को मजबूती दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों और हाई-टेक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ मिनरल्स का भरोसेमंद सप्लायर बनेगा। यह साझेदारी दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे भारत इस क्षेत्र में चीन पर अपनी निर्भरता कम कर सकेगा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में अपनी भूमिका मजबूत कर पाएगा। #

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में उनके ...
11/07/2025

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक गैर-संज्ञेय (Non-Cognizable) अपराध दर्ज किया गया है। यह मामला विधायक निवास स्थित कैंटीन में एक कर्मचारी के साथ कथित मारपीट को लेकर दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर की गई है। वायरल वीडियो में संजय गायकवाड़ को कैंटीन कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए साफ देखा जा सकता है।
विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को भी देने जा रही है। फिलहाल इस मामले में विधायक गायकवाड़ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा शिंदे गु...
11/07/2025

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा शिंदे गुट के नेता और राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

इस वायरल वीडियो में शिरसाट अपने घर के भीतर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्हें एक बड़े बैग के पास बैठा देखा जा सकता है, जिसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई प्रतीत हो रही हैं। वह अपने बेडरूम में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं और पास में एक कुत्ता व एक अन्य सूटकेस भी दिखाई दे रहा है।

यह वीडियो सामने आने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। हालांकि अभी तक संजय शिरसाट या शिंदे गुट की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामला तूल पकड़ता देख अब यह अपडेट स्टोरी तेजी से विकसित हो रही है।

10/07/2025

मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ आगरा
आसमान से बरसी आफत...
डूब गया इन्फ्रास्ट्रक्चर !

कनाडा के दक्षिणी मैनिटोबा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो प्रशिक्षण विमानों की हवा में टक्कर हो गई, जिसमें दो ट...
10/07/2025

कनाडा के दक्षिणी मैनिटोबा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो प्रशिक्षण विमानों की हवा में टक्कर हो गई, जिसमें दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। मृतकों में भारतीय मूल के छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश भी शामिल हैं। हादसा स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां विमानों का मलबा रनवे से करीब 400 मीटर की दूरी पर मिला।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रीहरि के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। दूतावास ने जानकारी दी कि वह शोक संतप्त परिवार, पायलट ट्रेनिंग स्कूल और स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क में है और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

भारतीय राज्य केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने अपने बिजनेस पार्टनर तलाल महदी की हत्या के मामले ...
10/07/2025

भारतीय राज्य केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने अपने बिजनेस पार्टनर तलाल महदी की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है। खबरों के मुताबिक, 16 जुलाई को उन्हें फांसी दी जाएगी, और फिलहाल वे यमन की एक जेल में बंद हैं।

यमन में दी जाने वाली मौत की सजा बेहद कठोर मानी जाती है। इस फैसले के बाद कई मानवाधिकार संगठनों और भारतीय संगठनों ने सजा टालने या माफ कराने की अपीलें की हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।
फांसी के बाद उनके शव को भारत लाए जाने की संभावना पर भी चर्चाएं चल रही हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय दूतावास के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालांकि, यदि शव को भारत नहीं भेजा गया, तो स्थानीय इस्लामी परंपराओं के अनुसार यमन में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा — जिसमें शव को धोना, नमाज-ए-जनाज़ा और दफन की प्रक्रिया शामिल है।
यह मामला न सिर्फ कानूनी बल्कि कूटनीतिक और मानवीय चिंता का विषय भी बन गया है, और भारत सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की जा रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को लेकर चल रही कार्यवाही में सुप...
10/07/2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को लेकर चल रही कार्यवाही में सुप्रीम कोर्ट की मौखिक टिप्पणी पर संबंधित पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, शीर्ष अदालत में जब इस फिल्म की रिलीज को चुनौती दी गई, तो न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और मौखिक रूप से टिप्पणी की, "फिल्म को रिलीज होने दें"।
यह टिप्पणी उस समय आई जब हत्या के एक आरोपी के वकील ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग से मुकदमे की निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है।

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं को निर्देश दिया कि वे याचिकाकर्ताओं यानी फिल्म पर रोक लगाने की मांग करने वालों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करें। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी है।
गुरुवार को, मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की खंडपीठ ने भी सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मौखिक टिप्पणी का उल्लेख करते हुए सभी वकीलों से स्पष्ट करने को कहा कि क्या शीर्ष अदालत ने फिल्म की रिलीज की 'अनुमति' दी है या नहीं।
अब यह देखना अहम होगा कि हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को किस रूप में लेता है और फिल्म की रिलीज पर कोई अंतिम आदेश पारित करता है या नहीं।

गुजरात के वडोदरा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब करीब 40 साल पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे क...
10/07/2025

गुजरात के वडोदरा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब करीब 40 साल पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे के वक्त कई वाहन पुल से गुजर रहे थे, जो सीधे नदी में जा गिरे। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह पुल लंबे समय से जर्जर था और स्थानीय लोग लगातार इसकी मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही भारी पड़ गई। खास बात यह है कि यह पुल इस्तेमाल करने से टोल टैक्स बचता था और 30 से 35 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाती थी, इसलिए भारी ट्रैफिक लगातार इस पर बना रहता था।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को पहले ही चेताया था कि पुल की हालत खतरनाक है, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अब राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि जब खतरे के संकेत पहले से मौजूद थे, तो समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
मौके पर NDRF और राहत दल जुटे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है।

Address

Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tnf Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tnf Today:

Share