All100 News

All100 News My All100 News

11/10/2025

अब बोलेगा भारत! ‘बोल भारत बोल’ में होंगे कुंवर हरिवंश सिंह क्षत्रिय एकता और भारत निर्माण पर सीधी बात

“देश की आवाज़... समाज की बात...” लेकर आ रहा है ALL100NEWS का विशेष कार्यक्रम — ‘बोल भारत बोल’। इस बार होंगे खास मेहमान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, जो क्षत्रिय एकता, समाज और राजनीति पर रखेंगे अपने विचार। लाइव देखिए 12 अक्टूबर, शाम 8 बजे, सिर्फ़ ALL100NEWS पर।

10/10/2025

“आगरा पुलिस में भ्रष्टाचार पर बड़ा पर्दाफाश, 6 सस्पेंड और 2 बर्खास्त”

आगरा पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के आधार पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड और 2 बर्खास्त किए गए। विभाग ने कहा कि जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे पुलिस में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।


10/10/2025

फिरोजाबाद में रेलवे ब्रिज की शटरिंग गिरी, अफरातफरी मची — DM और SSP मौके पर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूण्डला थाना क्षेत्र में रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज की शटरिंग अचानक गिरने से देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है।

10/10/2025

एटा में रिश्वत कांड के बाद भड़के ग्रामीण, तहसील परिसर में धरना

एटा के बरई गांव में रिश्वत के आरोप में लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि लेखपाल को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। ग्रामीणों ने एंटी करप्शन टीम पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

10/10/2025

“त्यौहारों पर एटा पुलिस अलर्ट — ड्रोन से हो रही छतों की निगरानी, एसएसपी के निर्देश पर सख्त पहरा”

एटा में त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसएसपी के निर्देशन में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया गया। छतों की जांच कर संदिग्ध वस्तुओं और अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी की है।

10/10/2025

एटा मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ बड़ी मनमानी, दवा देने से इंकार — इलाज के लिए भटके परिजन!

एटा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही और मनमानी से मरीज परेशान हैं। हिंदू नगर निवासी राजू को दवा देने से मना कर दिया गया। बार-बार गुहार के बाद भी इलाज नहीं मिला। गरीब मरीजों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से अस्पताल परिसर में आक्रोश फैल गया है।

10/10/2025

एटा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की मनमानी से मचा हंगामा, ओपीडी में अफरातफरी,,

एटा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। समय पर ओपीडी में न पहुंचने पर प्रभारी डॉक्टर मोनू यादव ने जूनियर डॉक्टरों को अनुपस्थित घोषित कर दिया। इससे नाराज़ जेआरओ ने ओपीडी की कुर्सी छोड़ दी। डॉक्टरों की गैरहाज़िरी से मरीज परेशान हो गए और हंगामा काट दिया।

10/10/2025

फ़िरोज़ाबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा, कई मजदूर दबे — बचाव कार्य जारी,,

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला इलाके में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कई मजदूर मलबे में दब गए, जबकि कई घायल अवस्था में अस्पताल ले जाए गए। मौके पर पुलिस, प्रशासन, जीआरपी व एनसीआर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

10/10/2025

एटा में नेताजी की पुण्यतिथि पर सपा की विशाल साइकिल रैली, शहर गूंजा ‘नेताजी अमर रहें’ के नारों से!


एटा में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने निकाली भव्य साइकिल रैली। वीरामपुर कट से डांडा गंगनपुर तक निकली इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर ‘नेताजी अमर रहें’ और ‘अखिलेश यादव ज़िंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। रैली ने एकता का संदेश दिया।

10/10/2025

एटा में 10 दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू, मंत्री ने दीवाली पर अपनाने का आह्वान”

एटा जिला पंचायत परिसर में 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो ‘स्वदेशी मेला’ का भव्य उद्घाटन हुआ। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, संदीप सिंह ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों को मिलने वाले लाभ का आह्वान किया। कार्यक्रम में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

10/10/2025

“एटा: सबसे भ्रष्ट लेखपाल राजकुमार वर्मा गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई”

एटा में एंटी करप्शन टीम ने सबसे भ्रष्ट लेखपाल राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। शिकायत के अनुसार, वर्मा बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता था। यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश है।

09/10/2025

“करवाचौथ पर एटा बाजार में उमड़ी भारी भीड़, महिलाएं सोलह श्रृंगार में दिखीं खास”

एटा के बाबुगंज बाजार में करवाचौथ के मौके पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार में रौनक बिखेरी। मेंहदी, चूड़ियाँ, बिंदी और साज-सज्जा की दुकानों पर भारी भीड़ रही। बाजार रंगीन और जीवंत रहा, लेकिन यातायात प्रभावित हुआ। त्योहार की खुशियों ने पूरे इलाके को खास बना दिया।

Address

Ukarra Road Kolakkha
Agra
282001

Telephone

+917078911490

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All100 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All100 News:

Share