All100 News

All100 News My All100 News

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏ALL100NEWS परिवार आज अत्यंत शोकाकुल है।हमारे प्रिय चैनल हेड श्री जोगेंद्र उर्फ़ प्रताप सिंह जी के आक...
27/10/2025

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
ALL100NEWS परिवार आज अत्यंत शोकाकुल है।
हमारे प्रिय चैनल हेड श्री जोगेंद्र उर्फ़ प्रताप सिंह जी के आकस्मिक निधन ने हमें गहरे दुःख में डाल दिया है।

वे न केवल एक कुशल पत्रकार थे, बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे।
उनका समर्पण, नेतृत्व और सादगी हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

उनकी स्मृति में, ALL100NEWS प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि चैनल की आय का 10% हिस्सा
उनके बच्चों की शिक्षा व पालन-पोषण के लिए समर्पित किया जाएगा।
यह हमारे साथी के प्रति सम्मान और उनके परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी का छोटा प्रयास है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति दें।
🙏 शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

— ALL100NEWS परिवार
(A Unit of Nation Eye News)


27/10/2025

ALL100NEWS परिवार का श्रद्धांजलि और सहयोग संकल्प 🙏

हमारे चैनल के प्रिय साथी और चैनल हेड
श्री जोगेंद्र उर्फ़ प्रताप सिंह जी के आकस्मिक निधन ने हमें गहरे दुःख में डाल दिया है।
उनका योगदान, समर्पण और नेतृत्व हमेशा ALL100NEWS परिवार के लिए प्रेरणा रहेगा।

उनकी स्मृति में और उनके परिवार के प्रति अपने उत्तरदायित्व के रूप में,
ALL100NEWS प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि चैनल की आय (Revenue) का 10% हिस्सा
उनके बच्चों की शिक्षा एवं पालन-पोषण के लिए समर्पित किया जाएगा।

यह हमारा सम्मान, हमारा वचन और हमारे साथी के परिवार के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।

🙏 श्रद्धांजलि सहित — ALL100NEWS परिवार

20/10/2025

“अयोध्या दीपोत्सव पर बोले फतेहाबाद विधायक छोटे लाल वर्मा – दीपों की रौशनी में झलकता है रामराज्य का आदर्श”

अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर फतेहाबाद विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा कि यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि आज देश में “रामराज्य” की झलक योगी-मोदी सरकार के प्रयासों में दिख रही है।
अयोध्या की भव्यता और आस्था का यह दीपोत्सव पूरे भारत को एकता और संस्कार का संदेश दे रहा है।










13/10/2025

LIVE: कुंवर हरिवंश सिंह जी ने कानपुर यात्रा को लेकर कही बड़ी बात | अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

---

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह जी ने फेसबुक लाइव के दौरान अपनी कानपुर यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया।
उन्होंने संगठन की भावी रणनीति, समाज की एकता और 2027 के चुनावी समीकरणों पर खुलकर बात की।
पूरा लाइव देखें और जानें — क्या कहा कुंवर हरिवंश सिंह जी ने कानपुर यात्रा के उद्देश्य को लेकर।

📍 स्थान: आगरा
🎙️ कार्यक्रम: बोल भारत बोल | ALL100NEWS
🎥 होस्ट: राहुल चौहान डायरेक्टर

#कुंवरहरिवंशसिंह #अखिलभारतीयक्षत्रियमहासभा

Address

Ukarra Road Kolakkha
Agra
282001

Telephone

+917078911490

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All100 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All100 News:

Share