Instant Comedy

Instant Comedy राधे राधे

03/06/2023

I've received 900 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

12/05/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

10/05/2023

फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था।

जय हो महाराणा_प्रताप की 🙏❤
जय रजपूताना 🙏❤

👑क्षत्रियों की आन बान शान राजपूतों की स्वाभिमान महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धाओं ने भारत की धरती पर जन्म लेकर क्षत्रियों...
09/05/2023

👑क्षत्रियों की आन बान शान राजपूतों की स्वाभिमान महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धाओं ने भारत की धरती पर जन्म लेकर क्षत्रियों के स्वाभिमान को बढ़ाया है गर्व होता है हमें आप जैसे योद्धाओं ने हमारी क्षत्रिय योनि में जन्म लेकर हमारी अपने स्वाभिमान को बढ़ाया है आपके जयंती पर शत-शत नमन करते हैं ।।
जय हो महाराणा की ❤🙏

08/05/2023

जय माँ भवानी ❤🙏
जय रजपूताना ❤🙏

08/05/2023

नाम - कुँवर प्रताप जी (श्री महाराणा प्रताप सिंह जी)
जन्म - 9 मई, 1540 ई.
जन्म भूमि - कुम्भलगढ़, राजस्थान
पुण्य तिथि - 29 जनवरी, 1597 ई.
पिता - श्री महाराणा उदयसिंह जी
माता - राणी जीवत कँवर जी
राज्य - मेवाड़
शासन काल - 1568–1597ई.
शासन अवधि - 29 वर्ष
वंश - सुर्यवंश
राजवंश - सिसोदिया
राजघराना - राजपूताना
धार्मिक मान्यता - हिंदू धर्म
युद्ध - हल्दीघाटी का युद्ध
राजधानी - उदयपुर
पूर्वाधिकारी - महाराणा उदयसिंह
उत्तराधिकारी - राणा अमर सिंह

अन्य जानकारी -
महाराणा प्रताप सिंह जी के पास एक सबसे प्रिय घोड़ा था,
जिसका नाम 'चेतक'🐎 था।

महाराणा प्रताप सिंह जी के पास रामप्रसाद नाम का हाथी भी था वो हाथी इतना समझदार व ताकतवर था की उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के कई हाथियों को मार गिराया था।

राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह उदयपुर,
मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे।

वह तिथि धन्य है, जब मेवाड़ की शौर्य-भूमि पर मेवाड़-मुकुटमणि
राणा प्रताप का जन्म हुआ।

महाराणा का नाम
इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिये अमर है।

महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी सम्वत् कॅलण्डर
के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती
है।

महाराणा प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-

1... महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत🏇 दुश्मन सैनिक को काट डालते थे।

2.... जब इब्राहिम लिंकन💂🏻 भारत दौरे पर आ रहे थे तब उन्होने
अपनी माँ से पूछा कि हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर
आए| तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि
हल्दी घाटी से एक मुट्ठी धूल लेकर आना जहाँ का राजा अपनी प्रजा के प्रति इतना वफ़ादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ” लेकिन बदकिस्मती से उनका वो दौरा रद्द हो गया था | “बुक ऑफ़
प्रेसिडेंट यु एस ए ‘किताब में आप यह बात पढ़ सकते हैं |

3.... महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था|

कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था।

4.... आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान
उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं |

5.... अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी|
लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर दिया |

6.... हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे और
अकबर की ओर से 85,000 सैनिक युद्ध में सम्मिलित हुए |

7.... महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक 🐎का मंदिर भी बना हुआ है जो आज भी हल्दी घाटी में सुरक्षित है |

8.... महाराणा प्रताप ने जब महलों का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारो लोगों ने भी घर छोड़ा और दिन रात राणा कि फौज के लिए तलवारें बनाईं|
इसी
समाज को आज गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में गाढ़िया लोहार कहा जाता है|
मैं नमन करता हूँ ऐसे लोगो को |

9.... हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहाँ जमीनों में तलवारें पाई गई।
आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 में हल्दी घाटी में मिला था |

10..... महाराणा प्रताप को शस्त्रास्त्र की शिक्षा "श्री जैमल मेड़तिया जी" ने दी थी जो 8000 राजपूत वीरों को लेकर 60,000 मुगलो से लड़े थे। उस युद्ध में 48000 मारे गए थे
जिनमे 8000 राजपूत और 40000 मुग़ल थे |

11.... महाराणा के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था |

12.... मेवाड़ के आदिवासी भील समाज ने हल्दी घाटी में
अकबर की फौज को अपने तीरो से रौंद डाला था वो महाराणा प्रताप को अपना बेटा मानते थे और राणा बिना भेदभाव के उन के साथ रहते थे|
आज भी मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ राजपूत हैं तो दूसरी तरफ भील |

13..... महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक🐎 महाराणा को 26 फीट का दरिया पार करने के बाद वीर गति को प्राप्त हुआ | उसकी एक टांग टूटने के बाद भी वह दरिया पार कर गया। जहाँ वो घायल हुआ वहां आज खोड़ी इमली नाम का पेड़ है जहाँ पर चेतक की मृत्यु हुई वहाँ चेतक मंदिर है |

14..... राणा का घोड़ा चेतक भी बहुत ताकतवर था उसके
मुँह के आगे दुश्मन के हाथियों को भ्रमित करने के लिए हाथी
की सूंड लगाई जाती थी । यह हेतक और चेतक नाम के दो घोड़े थे|

15..... मरने से पहले महाराणा प्रताप ने अपना खोया
हुआ 85 % मेवाड फिर से जीत लिया था । सोने चांदी और
महलो को छोड़कर वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमे |

16.... महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7’5” थी, दो म्यान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में।
जय माँ भवानी ❤🙏
जय रजपूताना ❤🙏

07/05/2023

आपसी मतभेद ही रजपूतों की सबसे बड़ी कमजोरी है
एकता ज़रूरी है
जय माँ भवानी ❤🙏
जय रजपूताना ❤🙏

06/05/2023

राजपूत समाज का भोलापन मान लो या सबसे बड़ी कमी कि हमारा समाज पैसे वाले की, समाज के स्वार्थी ठेकेदारों की, क्षत्रिय राजपूत संगठनों की (जो राजनीति से प्रेरित हो) और नेता मंत्रियों के गुलामो और चापलूसों के बहकावे और दिखावे में आकर उनकी की सुनता है, मानता है और उनके बिना कुछ सोचे समझे उनके पीछे पीछे चलता है। जिसके कारण ना तो समाज का उत्थान हो पा रहा है और ना ही एकजुटता
ऐसा तब तक होता रहेगा जब तक युवा खुलकर सामने नही आएंगे और राजपूत समाज की कमान अपने हाथों में नही लेगे क्योंकि युवाओं में निडरता, निर्भीकता और साहस होता है किसी की चापलूसी करने का गुण नही होता है क्योंकि उन्हें किसी कुर्सी या किसी पद का लालच नही होता है।
क्षत्रिय कुँवर अनिल गौड़
कट्टर राजपूताना विचारधारा

जय रजपूताना 🙏 ❤
जय माँ भवानी 🙏❤

04/05/2023

*॥ जय श्री महाकाल ॥*

*मुस्कान*
*हृदय की मधुरता को दर्शाती है...*
*शांति*
*बुद्धि की परिपक्व ता को दर्शाती है..*
*और मनुष्य मे इन दोनों का होना !*
*एक मनुष्य की संपूर्णता को दर्शाता हैं.... !!*

🚩 *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय*🚩

03/05/2023

इस लिए ठाकुर से दुशमनी नहीं दोस्ती करो

जय माँ भवानी ❤🙏
जय रजपूताना ❤🙏

Address

Agra

Telephone

+919315440996

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Instant Comedy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category