Hamaro Agra

Hamaro Agra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hamaro Agra, Digital creator, Agra.

HAMARO AGRA के OFFICIAL पेज पर आपका स्वागत है
Explore Best Places from your Phone📱
Cuisine | Events | Cafes | Local Businesses
DM/Email for Paid Promotions
Mail Us:- [email protected]

हर हर महादेव 🔱 ❤️
13/07/2025

हर हर महादेव 🔱 ❤️

12/07/2025

स्पेशल दही भल्ले मटके वाली पापड़ी चाट, वृंदावन में रुक्मणी विहार के कॉर्नर पर किस किस ने खाई है 😱😍

कभी-कभी ही मिलती है, पर दिल में हमेशा बस जाती है – Hocco की Aamchi Ice Cream।
10/07/2025

कभी-कभी ही मिलती है, पर दिल में हमेशा बस जाती है – Hocco की Aamchi Ice Cream।

09/07/2025

वायरल आइसक्रीम आपने खाई क्या 😍😍❤️

28/06/2025

आगरा में भमरोली कटरा फतेहाबाद रोड पर ये भाई मटके में एसे एसे स्वादिष्ट गोलगप्पे के पानी के फ्लेवर खिला रहे हैं जिसको खाकर सच में मजा ही आ गया। क्या आपने इनके गोलगप्पे खाये अभी तक 😍😍❤️😱😱

क्या आपने इनके गोलगप्पे खाए हैं 😋😋 40 साल, एक ही स्वाद — न पानी बदला, न बाबा का प्यार। पेड़ के पत्ते में परोसी वो सादगी,...
27/06/2025

क्या आपने इनके गोलगप्पे खाए हैं 😋😋 40 साल, एक ही स्वाद — न पानी बदला, न बाबा का प्यार। पेड़ के पत्ते में परोसी वो सादगी, जो आज भी दिल जीत लेती है। दयालबाग की असली पहचान!”

24/06/2025

जब इरादे मजबूत हों, तो कोई काम छोटा नहीं होता — फराह में बेड़ई कचौड़ी जलेबी का स्वाद को सबके दिलों तक क्या आपने खाई इनकी बेड़ई कचौड़ी 😋😍😋😍

23/06/2025

🌟 SUPER STAR ⭐️ OF THE YEAR – SEASON 10 🌟
🎤💃 Dance & Singing Show 💃🎤

📣 Presented by:
G.G. Medical Institute and Research Centre

🎭 Organized by:
एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था
EKTA DANCE ACADEMY

🎉 Celebrity Guest:
Himanshu Sharma
(Fame: Dance Plus Pro, HipHop India, Winner – Breezer)

👩‍💼 Organizer: Mrs. Ekta Jain (Harsh)



🎁 Exciting Rewards & Benefits:
🏆 Cash Prize – ₹31,000/-
🎁 Gift Hampers for Top 6 Ranks (1st to 6th)
🏅 Trophies for 1st, 2nd & 3rd Positions
📜 Certificates for All Participants
📸 Media Coverage & Special Recognition



📋 Competition Categories

🎤 Singing:
• Junior
• Senior

💃 Dance:
• Junior Solo
• Senior Solo
• Duet
• Trio
• Group



💰 Registration Fees:
🎵 Singing – ₹500 (Junior & Senior)
💃 Dance –
• Solo (Junior & Senior) – ₹500
• Duet/Trio/Group – ₹2000

✅ Registrations Now Open!
📞 For Info & Registration:
8218061317 | 8077768084

🚀 Don’t miss this chance to shine on stage!
Bring your voice, your moves, and your dreams – and become the next
🌟 SUPER STAR OF THE YEAR – SEASON 10! 🌟

22/06/2025

आगरा का बेस्ट लक्ज़री ढाबा यहाँ एक बार आ गए तो बार बार आना चाहोगे 😋😋

22/06/2025

“पहले का जीवन सादा जीवन और प्राकृतिक परिवेश से जुड़ा हुआ था, जहाँ लोग शुद्ध वायु में सांस लेते थे और प्रकृति की गोद में सुकून पाते थे। जीवन में शांति, संतोष और अपनापन था। लेकिन आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी ने हमें उस आनंद से दूर कर दिया है, जहाँ अब समय कम है और तनाव अधिक।”

जामुन का पेड़ और खोया बचपनगाँव के कोने में खड़ा वो जामुन का पेड़,जिसकी छांव में कट जाता था सारा दिन बेफिकर, बेखट.न घड़ी ...
21/06/2025

जामुन का पेड़ और खोया बचपन

गाँव के कोने में खड़ा वो जामुन का पेड़,
जिसकी छांव में कट जाता था सारा दिन बेफिकर, बेखट.

न घड़ी की फिक्र, न पढ़ाई का डर,
बस पेड़ पर चढ़ना, और जामुन तोड़ना हर पहर।

हँसी की गूंज, पैरों की धमधम,
कभी झगड़ा, कभी दोस्ती, कभी मिल के खाए नमक-सनम।

कपड़ों की जेबें भरी होतीं जामुन से,
और होंठ — रंग जाते बैंगनी उस मीठे रस से।

माँ की डांट भी मिलती थी, पर लगता था मज़ा,
क्योंकि उस बचपन की मस्ती का न था कोई साजा।

पर अब…

वही पेड़ अब भी खड़ा है चुपचाप,
ना बच्चे, ना शोर, ना कोई हँसी की झलक, ना झांप।

बच्चे अब मोबाइल में खो गए हैं,
वो उंगलियाँ जो पेड़ पर चढ़ती थीं, अब स्क्रीन पर दौड़ती हैं।

जामुन अब भी गिरती हैं हर दिन नीचे,
पर उठाने वाला कोई नहीं, बस मिट्टी में मिल जाती हैं धीरे-धीरे।

वो पेड़ आज भी इंतज़ार करता है,
शायद कोई फिर आए… कोई फिर से हँसे, कोई फिर से लिपट जाए।



शायद एक दिन हम फिर लौटें उस छांव में,
और बचपन की वो मिठास फिर से जी जाए।

20/06/2025

गोकुल रमणरेती आने वालों के लिए खुशखबरी 😍😍😍😱😱😱

Address

Agra

Telephone

+915222288869

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamaro Agra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share