03/02/2024
आगरा अब स्मार्ट बाईसाइकिल से करेगा सैर, शेयरिंग सिस्टम का शुभारंभ.
आगरा स्मार्ट सिटी के नागरिक अब बाईसाइकिल के जरिए आगरा की सैर करेंगे। शुक्रवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ ट्राइडेंट तिराहा स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट पर शहर के पहले बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया।
महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर, पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय पहल है। इससे स्मार्ट तरीके से लोग शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक बाईसाइकिल के जरिए जा सकेंगे। इसके अन्तर्गत कुल 1000 इलेक्ट्रिक साइकिल संचालित की जायेगी एवं शहर के विभिन्न स्थलों पर 100 चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें कालेज, स्कूल, मार्केट प्लेस, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐतिहासिक इमारतों, सरकारी संस्थानों एवं बड़े होटलों को जोड़ा जाएगा।
उक्त साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकता है। इन साइकिलों में तीन स्पीड मोड अन्तर्निहित है, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा होगी। ये साइकिलें बैट्री से संचालित होगी। साइकिल में लगी बैट्री को स्वैप भी किया जा सकता है। बैट्री के फुल चार्ज होने पर एक बार में अधिकतम 40 कि.मी की दूरी तय की जा सकेगी। इन साइकिलों में जी.पी.एस. लगी होंगी एवं इन्हें एप से संचालित व ऑन/ऑफ किया जायेगा। उक्त साइकिलों का उपयोग एप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर किया जा सकता है। ये साइकिलें जियोफेंस्ड पर आधारित है, जिससे इनकी चोरी किया जाना सम्भव नहीं है। उक्त साइकिलों को चलाने के लिये सदस्यता भी ली जा सकती है।
एक साल की सदस्यता - 1000 रुपए
तीन महीने की सदस्यता - 300 रुपए
एक माह की सदस्यता - 150 रुपए
टूरिस्ट कार्ड प्रतिदिन - 50 रुपए
ताज कोरिडोर टू-वे पास - 15 रुपए