09/01/2024
आगरा में नेत्रहीन बच्चों ने राम धुन बजाकर मधुर भजन गाकर 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपना उत्साह और खुशी जाहिर की है , आगरा के सुर कुटी महाकवि सूरदास की तापो भूमि के विद्यालय में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्रों ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है । हारमोनियम और ढोलक के साथ नेत्रहीन बच्चों भगवान श्री राम के मधुर भजन गाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं , विद्यालय के नेत्रहीन बच्चे तन की आंखों से तो रामलाल के दर्शन नहीं कर सकते पर मन की आंखों से भगवान राम के दर्शन और स्पर्श करने की बात कह रहे हैं । सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे प्रभु राम आने वाले हैं जैसे मधुर संगीतमय भजनों के साथ नेत्रहीन बच्चे सुर कुटी में भगवान श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव बना रहे हैं ।