Jan Darpan Times

Jan Darpan Times Jan Darpan TImes's is a daily e - hindi newspaper, we are newly for this atmoshphere and we try to up

कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है.. यह बात तब साबित हुई जब आगरा से वायरल हुआ ये वीडियो लोगों के सामने पहुंचा यह वायरल वीडियो आ...
24/09/2025

कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है.. यह बात तब साबित हुई जब आगरा से वायरल हुआ ये वीडियो लोगों के सामने पहुंचा यह वायरल वीडियो आगरा के पागलखाने का बताया जा रहा है जहां वहां तैनात कर्मचारी का चिलम फूंकते का वीडियो सामने आया है। एक जानकारिनमें सामने आया है कि वहां मौजूद पानी के टैंक में भी बियर की खाली कैन मिली है। आप खुद सोच सकते हैं कि जब किसी संस्थान के कर्मचारी मरीजों की देखभाल छोड़कर नशे में डूबे होंगे तो वहां मौजूद मरीजों का क्या होगा और वो भी उन मरीजों का जिनका मानसिक संतुलन हिनखराब हो वायरल हुए वीडियो के बाद ये मामला, अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद चिलम फूंकते तीनों कर्मचारी बर्खास्त, निदेशक बोले– “जांच हुई, कार्रवाई की” इस तरह की घटना पर क्या है आपकी राय .. comment जरूर करें

24/09/2025

बाजार में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, आग लगने के इससे पहले भी सामने आ चुकी हैं कई घटनाएं.. आगरा के थाना कमला नगर के श्रीराम चौक की बताई जा रही घटना।

आगरा। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही आज ताजनगरी में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में महेंद्र श्रीवास्तव,...
22/09/2025

आगरा। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही आज ताजनगरी में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में महेंद्र श्रीवास्तव,आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के आदेश अनुसार नवरात्रि के त्यौहार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन पर मिलावट से बचाने के लिए खाद्य टीमों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए।
जिसमें खास तौर पर व्रत में उपयोग किए जाने वाली सामग्री कुट्टू का आटा,साबूदाना,सेंधा नमक,समां का चावल,मखाना,नारियल बुरादा आदि खाद्य उत्पादों का जब्तीकरण, जांच हेतु नमूना, संकलन किया गया।
टीम ने सबसे पहले ऑनलाइन स्टोर जैसे ब्लिंकिट स्टोर,
राधे राधे गुप्ता, अजीत फूड प्रोडक्ट आदि प्रतिष्ठानों से नमूना संकलन एवं सीजर की कार्यवाही की गयी। संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

22/09/2025

इंदौर में 17 साल से सेवा कर रहे कांस्टेबल संतोष चौधरी की मौत जहरीले साँप के काटने से हो गई।

साँप पकड़ने और उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के दौरान हादसा हुआ। इलाज के बावजूद वे बच नहीं सके..

Indore Meri Jaan

22/09/2025

सुश्रुत हॉस्पिटल से अवैध वसूली मामले में सामने आया IMA
बताते चलें कि फतेहाबाद रोड स्थित सुश्रुत हॉस्पिटल से अवैध वसूली के आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा शाखा ने भारतीय किसान यूनियन (ओनु) के एक पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

आईएमए का आरोप है कि बीते कई दिनों से संबंधित पदाधिकारी हॉस्पिटल प्रबंधन पर दबाव बनाकर अवैध रूप से धन वसूल रहा है। इस संदर्भ में आईएमए आगरा ने खुलकर विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर आज आईएमए पदाधिकारियों इकट्ठे हुए और जमकर नारेबाजी की ओर ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा क्षेत्र को डराने-धमकाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मुद्दे को लेकर शहर के डॉक्टर्स और चिकित्सा संस्थानों में रोष व्याप्त है। आईएमए ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आगामी दिनों में सामूहिक विरोध प्रदर्शन या आंदोलन का रास्ता अपना सकता है।

विजय सारस्वत बच्चों और किशोरों के लिए आधार कार्ड पर बड़ा फैसला: अब बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह होगा मुफ्तकेंद्र सरकार ने ...
21/09/2025

विजय सारस्वत
बच्चों और किशोरों के लिए आधार कार्ड पर बड़ा फैसला: अब बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह होगा मुफ्त

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा बदलाव किया है। अब बच्चों और किशोरों के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पहले इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता था, लेकिन नए नियम के तहत यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त कर दी गई है।

यह नियम 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की आयु वर्ग के बच्चों पर लागू होगा। सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है, जिससे बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

👉 कैसे कराएं आधार बायोमेट्रिक अपडेट

1. सबसे पहले नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।

2. पता आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar मोबाइल एप से ढूंढ सकते हैं।

3. आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म भरकर जमा करें।

4. केंद्र पर फिंगरप्रिंट स्कैन और आईरिस स्कैन के जरिए बायोमेट्रिक अपडेट किया जाएगा।

📌 सरकार का यह कदम बच्चों और अभिभावकों को आर्थिक राहत देगा और आधार अपडेट प्रक्रिया को और आसान बनाएगा।

युवाओं में अधिक स्ट्रेस से बढ़ रही हाइपरटेंशन की समस्या, जीवन शैली में बदलाव और व्यायाम करने से मिलेगा लाभ... के साथ कई ...
20/09/2025

युवाओं में अधिक स्ट्रेस से बढ़ रही हाइपरटेंशन की समस्या, जीवन शैली में बदलाव और व्यायाम करने से मिलेगा लाभ... के साथ कई नवीन पद्धतियों पर दूसरे दिन भी हुई चर्चा

युवाओं में अधिक स्ट्रेस से बढ़ रही हाइपरटेंशन की समस्या, जीवन शैली में बदलाव और व्यायाम करने से मिलेगा लाभ... के साथ ....

20/09/2025

आगरा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, भाजपा पदाधिकारियों संग सेवा पखवाड़े कि की समीक्षा। विकास भवन में पंचायत विभाग की समीक्षा, डिप्टी सीएम योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा।

एकलव्य स्टेडियम में नमो मैराथन, रविवार सुबह सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत दौड़ में भाग लेंगे।

19/09/2025

शुक्रवार को अग्रवन में राजा जनक राजेश अग्रवाल और महारानी सुनैना अंजू अग्रवाल के द्वारा बड़हार की दावत का हुआ आयोजन, माता जानकी के साथ प्रभु राम के दिव्य दर्शन से मिथिलावासी हुए धन्य.. जयकारों के साथ छायाचित्र लेने की मची होड़

हाइपरटेंशन साइलेंट किलर की निभा रहा भूमिका, हृदय, किडनी और ब्रेन फैलियर के बढ़ रहे मरीज
19/09/2025

हाइपरटेंशन साइलेंट किलर की निभा रहा भूमिका, हृदय, किडनी और ब्रेन फैलियर के बढ़ रहे मरीज

हाइपरटेंशन साइलेंट किलर की निभा रहा भूमिका, हृदय, किडनी और ब्रेन फैलियर के बढ़ रहे मरीज on September 19, 2025 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps  ....

Address

Agra
91

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Darpan Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Darpan Times:

Share