
24/09/2025
कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है.. यह बात तब साबित हुई जब आगरा से वायरल हुआ ये वीडियो लोगों के सामने पहुंचा यह वायरल वीडियो आगरा के पागलखाने का बताया जा रहा है जहां वहां तैनात कर्मचारी का चिलम फूंकते का वीडियो सामने आया है। एक जानकारिनमें सामने आया है कि वहां मौजूद पानी के टैंक में भी बियर की खाली कैन मिली है। आप खुद सोच सकते हैं कि जब किसी संस्थान के कर्मचारी मरीजों की देखभाल छोड़कर नशे में डूबे होंगे तो वहां मौजूद मरीजों का क्या होगा और वो भी उन मरीजों का जिनका मानसिक संतुलन हिनखराब हो वायरल हुए वीडियो के बाद ये मामला, अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद चिलम फूंकते तीनों कर्मचारी बर्खास्त, निदेशक बोले– “जांच हुई, कार्रवाई की” इस तरह की घटना पर क्या है आपकी राय .. comment जरूर करें