Vinod Chaudhary

Vinod Chaudhary Senior Journalist and Media Consultant

04/08/2025
03/08/2025
01/08/2025

किसी भी सुसभ्य व विकसित समाज के लिए स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। सुशिक्षित समाज अपने विकास की अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ा सकता है। इसी लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश ने शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किए हैं।

➖ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए प्रदेश में रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए ‘अटल आवासीय विद्यालय’ प्रारम्भ किए गए हैं। ये विद्यालय राष्ट्र निर्माण के वर्तमान अभियान में एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

➖ ‘अटल आवासीय विद्यालय’ में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक आवासीय सुविधाएं एवं सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

01/08/2025

श्री MYogiAdityanath जी के कुशल नेतृत्व में में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।

'मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय' में बच्चों को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जा रही है। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, डायनिंग हॉल, CCTV व ओपन जिम आदि की सुविधा है।

'मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय' में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जा रही है। यहां 1,500 छात्र क्षमता, 30 स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल लाइब्रेरी, कौशल विकास केंद्र, खेल मैदान आदि की सुविधा है।

01/08/2025
31/07/2025

Uttar Pradesh is powering youth-led enterprise through the CM YUVA Conclave and Expo 2025. With a goal of building 10 lakh young entrepreneurs, the state launched UP Mart, signed 17 MoUs, and enabled ₹2,751 crore in loans for 68,000 youth. Enterprise, inclusion, and scale in action.

30/07/2025

‘सीएम युवा उद्यमी स्कीम’ हमारे युवाओं को अब नौकरी लेने ही नहीं बल्कि नौकरी देने का सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक माध्यम बनाती है: श्री MYogiAdityanath जी

I Mission Rojgar UP

29/07/2025
29/07/2025

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ पुलिस अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है: श्री MYogiAdityanath जी

| UP Police

29/07/2025

बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नहीं बल्कि हमारी धरोहर भी है। हमारी जैव विविधता, पारिस्थितिक संतुलन और प्राकृतिक गरिमा का प्रतीक है।

आइए, 'अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस' पर हम सभी इस शानदार और गौरवशाली पशु के संरक्षण और संवर्धन में सहयोग का संकल्प लें।

#बाघ_दिवस

Address

Agra
282004

Telephone

+919412254800

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod Chaudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod Chaudhary:

Share