
25/02/2023
आगरा। सिकंदरा स्थित श्री गेंदा लाल महेरे और एसकेडी कॉलेज में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। शुभारंभ महंत निर्मल गिरी, प्रबंधक मुकेश शर्मा और शिवानी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रबंधक मुकेश शर्मा और शिवानी शर्मा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गेंदालाल इंटर कॉलेज और एसकेडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया है। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।