
09/06/2025
हिंदू साम्राज्य दिवस... भारत के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास का एक ऐसा क्षण जिस क्षण की संपूर्ण हिंदू समाज सालों साल प्रतीक्षा करता रहा। पराभूत मानसिकता से ग्रस्त आत्मविश्वासहीन हिंदू समाज में चेतना जगानेवाला वह क्षण था... ज्येष्ठ शुद्ध त्रयोदशी! जिस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज ने सर्वप्रथम हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर करोड़ों हिन्दुओं के जीवन में आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्ज्वलित की। आज भी संपूर्ण हिंदू समाज यह दिवस हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाता है, क्योंकि इसी पावन दिवस पर हिंदू समाज को शिवाजी महाराज के रूप में अपना राजा प्राप्त हुआ था।
संयोग की बात यह है कि हिंदू साम्राज्य दिवस इस वर्ष 9 जून को मनाया जा रहा है। यही वह दिवस जिस दिन जनजाति अस्मिता के महानायक भगवान बिरसा मुंडाने अपनी धर्म - संस्कृति परंपरा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह वर्ष बिरसा मुंडा के जन्म जयंती का 150 वा वर्ष भी है।
आज संपूर्ण हिंदू समाज इन दोनों महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है, जिनके कारण हिंदू के नाते हम जीवित है।
पावन हिंदू साम्राज्य दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रेरक स्मृति को शत शत वंदन।