Seva Prakalp sansthan

Seva Prakalp sansthan अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध, आगरा

हिंदू साम्राज्य दिवस... भारत के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास का एक ऐसा क्षण जिस क्षण की संपूर्ण हिंदू समाज सालों साल प्रती...
09/06/2025

हिंदू साम्राज्य दिवस... भारत के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास का एक ऐसा क्षण जिस क्षण की संपूर्ण हिंदू समाज सालों साल प्रतीक्षा करता रहा। पराभूत मानसिकता से ग्रस्त आत्मविश्वासहीन हिंदू समाज में चेतना जगानेवाला वह क्षण था... ज्येष्ठ शुद्ध त्रयोदशी! जिस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज ने सर्वप्रथम हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर करोड़ों हिन्दुओं के जीवन में आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्ज्वलित की। आज भी संपूर्ण हिंदू समाज यह दिवस हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाता है, क्योंकि इसी पावन दिवस पर हिंदू समाज को शिवाजी महाराज के रूप में अपना राजा प्राप्त हुआ था।

संयोग की बात यह है कि हिंदू साम्राज्य दिवस इस वर्ष 9 जून को मनाया जा रहा है। यही वह दिवस जिस दिन जनजाति अस्मिता के महानायक भगवान बिरसा मुंडाने अपनी धर्म - संस्कृति परंपरा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह वर्ष बिरसा मुंडा के जन्म जयंती का 150 वा वर्ष भी है।
आज संपूर्ण हिंदू समाज इन दोनों महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है, जिनके कारण हिंदू के नाते हम जीवित है।

पावन हिंदू साम्राज्य दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रेरक स्मृति को शत शत वंदन।

सभी देशवासियों को नव संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्रि की की हार्दिक शुभकामनाएं।
30/03/2025

सभी देशवासियों को नव संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्रि की की हार्दिक शुभकामनाएं।

वनवासी कल्याण आश्रम आगरा एवं रुद्रपुर की बालिकाओ ने नोएडा स्थित JSS ACADEMY GROUND में ION contribution run 2025 द्वारा ...
23/03/2025

वनवासी कल्याण आश्रम आगरा एवं रुद्रपुर की बालिकाओ ने नोएडा स्थित JSS ACADEMY GROUND में ION contribution run 2025 द्वारा कराई गयी 5KM , 10KM मैराथन में भाग लिया। जिसमे आगरा से ज्योतिमा राभा, रिप्सोंग लेप्चा, पेमा ओंगमू तमांग, अमोरबी चकमा, जोन्हुइली हलम, स्वाति रही।
साथ ही उनके श्री डालचंद जी (संगठन मंत्री , उत्तरखंड एवं पच्छिमी उत्तर प्रदेश ) एवं विकास अस्थाना मौजूद रहे।

सेवा प्रकल्प संस्थान उत्तराखंड एवं प उत्तर प्रदेश
#सेवाप्रकल्पसन्स्थानVanvasi Kalyan Ashram Agra
#वनवासी _ कल्याण _आश्रम


13/03/2025
बसंत पंचमी की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।🌻🌼
02/02/2025

बसंत पंचमी की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
🌻🌼

26/01/2025

रानी माँ गाइदिनल्यू की प्रेरक स्मृति को उनके जन्म दिवस के अवसर पर शत शत नमन। नारी शक्ति दिवस कि सभीको हार्दिक शुभकामनाएं।
Akhil Bharatiya Vanvasi Kalyan Ashram

एक राष्ट्र का चिंतन मन मेंकोटि कोटि जनता की जय होभारत जननी एक हृदय हो।गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
26/01/2025

एक राष्ट्र का चिंतन मन में
कोटि कोटि जनता की जय हो
भारत जननी एक हृदय हो।
गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

सेवा प्रकल्प संस्थान (वनवासी कल्याण आश्रम) के वार्षिकोत्सव का रविवार (22 दिसंबर 2024 ) को सूरसदन सभागार में आयोजन किया ग...
24/12/2024

सेवा प्रकल्प संस्थान (वनवासी कल्याण आश्रम) के वार्षिकोत्सव का रविवार (22 दिसंबर 2024 ) को सूरसदन सभागार में आयोजन किया गया। जिसमें नवीन मंगरानी एवं राज फरर्सिया वनवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पांडवों, कौरवों के युद्ध और धृतराष्ट्र के स्वार्थ पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से आज के समाज को आईना दिखाया गया कलाकारों में संघ के पौरुष जी और उनके साथियों ने नाटक अंधा युग के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष श्री विवेक मोहन अग्रवाल जी
मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र जी (प्रान्त प्रचारक, संघ )
कार्यक्रम मुख्य वक्ता श्री भगवान सहाय जी (राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम)
विशिष्ठ अतिथि C A नितेश गुप्ता जी।

https://www.youtube.com/live/W1h2d6K9Y-E?si=RSi03DtAdyMEkSsu

https://www.youtube.com/live/W1h2d6K9Y-E?si=RSi03DtAdyMEkSsu
22/12/2024

https://www.youtube.com/live/W1h2d6K9Y-E?si=RSi03DtAdyMEkSsu

सेवा प्रकल्प संस्थान वार्षिक उत्सव ll 22 Dec 2024 ll अखिल भारतीय वनवासी.......................................................................................

Address

Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seva Prakalp sansthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share